Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Isha Malviya Wiki Biography, Age, Height, Weight, Boyfriend, Affairs, Photos

दोस्तों आज के इस लेख में हम मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में जन्मी एक्ट्रेस “Isha Malviya Wiki Biography, ईशा मालवीय बायोग्राफी, Isha Malviya Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Boyfriend, Affairs, Photos” आदि के बारे में आपके साथ जानकारी साँझा करेंगे।

Isha Malviya Wiki Biography [ईशा मालवीय जीवन परिचय]

Isha Malviya Wiki Biography – इस लेख में हम आपको मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस ईशा मालवीय के बारे में डिटेल में जानकारी बताने वाले हैं। ईशा मालवीय नाम की इस अभिनेत्री को आपने टेलीविजन के मशहूर टेलीविजन शो उडारियां Udaariyaan में देखा होगा। इस शो में ईशा मालवीय जैस्मिन का किरदार निभा रही है। वही ईशा मालवीय के साथ इस शो में अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी भी अभिनय कर रहे हैं।

ईशा मालवीय को बचपन से ही एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था। इसलिए 13 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कदम बढ़ा दिया था। अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करते-करते ईशा मालवीय स्वाभाविक रूप से इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई कि उन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं। आइए जानते हैं ईशा मालवीय के बारे में पूरी डिटेल जानकारी।

Isha Malviya Wiki Biography Photos

Highlights of Isha Malviya Biography in Hindi

पूरा नाम ईशा मालवीय
जन्म (Birthday) 2 नवंबर 2003
पिता का नाम (Father’s Name) आशीष मालवीय
माता का नाम (Mother’s Name) Unknow
पेशा मॉडल और एक्ट्रेस
जन्म स्थान होशंगाबाद, मध्य प्रदेश, भारत
हाइट (Height)  5′ 5″ फीट (लगभग)
वजन (Weight) 55 Kg (Approx)
आयु/उम्र (Age) 19 वर्ष
नागरिकता भारतीय
शैक्षणिक योग्यता शिक्षण रत
शौक डांस करना और फिल्में देखना
धर्म हिंदू
आंखों का रंग काला
बालों का रंग गहरा भूरा
Boyfriend Name Unknown
नेटवर्थ / Net Worth ₹3.5 Cr Approx
डेब्यू सीरियल उडारियां Udaariyaan (2021)
पुरस्कार (Awards)
  • मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड (2019)
  • मिस टीन आइकॉन इंडिया, भोपाल (2018)
  • मिस LNCT ओपन प्रतियोगिता (दूसरा स्थान; 2018)
  • मध्य प्रदेश के शान (2018)
  • मिस मध्य प्रदेश (2017

ईशा मालवीय प्रारंभिक जीवन | Isha Malviya Biography

2 नवंबर 2003 के दिन मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में जन्मी ईशा मालवीय बचपन से ही एक्टिंग के गुणों के साथ जन्मी थी। ईशा मालवीय का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उनके पिता आशीष मालवीय मध्यप्रदेश के ही शिक्षा विभाग में क्लरीकल की जॉब करते है। और उनकी माता सामान्य गृहिणी हैं। हालांकि पढ़ाई के मामले में ईशा थोड़ी कमजोर थी लेकिन 13 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। जिसके लिए साल 2018 में उन्हें पहली बार मिस टीन आइकन इंडिया 2018 मध्य प्रदेश किसान अवार्ड से नवाजा गया था।

Isha Malviya Height, Weight, Affairs, Figure

Height (Approx)
  • 5’5” Feets
  • 165 Cms
  • 1.65 m
Weight (Approx)
  • 55 Kgs
  • 110 lbs
Figure Measurement (Approx) 32-26-32
Affair Unkown

Also Read: Mohit Raina (Maha Dev) Biography in Hindi

Isha Malviya Educational Qualification

School Contai Model Institution, Madhya Pradesh
College/University NMV College in Hoshangabad, Madhya Pradesh
Last Qualification Unknown

Isha Malviya Achievements (उपलब्धियां)

ईशा मालवीय बायोग्राफी: जैसा कि हमने बताया ईशा मालवीय को मॉडलिंग का काफी शौक है, इसलिए उन्होंने बहुत ही कम उम्र से बहुत सारी मॉडलिंग और सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था। इनमें से कई सारी सौंदर्य प्रतियोगिता में उन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है। सबसे पहले उन्हें मध्य प्रदेश की शान 2018 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद ईशा मालवीय ने मिस LNTC ओपन प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान हासिल कर लिया था।

इसके बाद साल 2018 में ही उन्होंने माइल्स टीन आईकॉन इंडिया भोपाल अवार्ड 2018 पर भी अपना नाम दर्ज कर लिया था। इसके अलावा साल 2018 में आयोजित की गई मिस टीन इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता में ईशा मालवीय दूसरी रनर अप भी रह चुकी है। यह प्रतियोगिता साल 2019 में आयोजित की गई थी। सिर्फ टीवी सीरियल के माध्यम से ही नहीं बल्कि कई सारे वीडियो एल्बम के माध्यम से भी ईशा मालवीय को अलग पहचान मिली है।

Sonu Sood Biography, Family, Net worth

एक्टिंग में रूचि होने के कारण ईशा मालवीय को कई सारे गानों में भी अभिनय करने का मौका मिला। साल 2020 में उन्होंने ‘जिसके लिए’ इस म्यूजिक एल्बम में काम किया था। इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) द्वारा आवाज दी गई थी। ईशा मालवीय का यह गाना इतना ज्यादा फेमस हुआ कि इस गाने के ऊपर 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आज चुके हैं।

इसके अलावा साल 2021 में ईशा मालवीय को ‘तू मिले’ इस म्यूजिक एल्बम में भी देखा गया जो सोहेल खान द्वारा बनाया गया। इसके बाद साल 2021 में ही ईशा मालवीय ने ‘बम बम’ इस म्यूजिक एल्बम में भी अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने का काम किया।

ईशा मालवीय की जिंदगी का सबसे मशहूर सॉन्ग उन्होंने अक्टूबर साल 2021 में शूट किया। जिसका टाइटल है ‘लडेया ना कर’. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सॉन्ग पर अभी तक 7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। उनके सभी गानों में से यह अब तक का सबसे ज्यादा मशहूर गाना रह चुका है।

Also Read: मुकेश खन्ना बायोग्राफी, जीवन परिचय, नेटवर्थ, परिवार

Real Life of Isha Malviya

ईशा मालवीय जीवन परिचय: बता दे कि ईशा मालवीय खाने-पीने की भी काफी शौकीन है। जानकारी के मुताबिक उन्हें खाने में राजस्थानी व्यंजन काफी ज्यादा पसंद है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय काफी जादा एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों पर ही काफी ज्यादा फॉलोअर्स है। ईशा मालवीय आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती है।

अगर बात की जाए ईशा मालवीय के डांसिंग कैरियर की तो एक्टिंग के साथ-साथ बचपन से ही उन्हें डांसिंग का भी काफी शौक था। अपने इसी शौक को एक नया आयाम देने के लिए उन्होंने मशहूर डांस रियलिटी शो बूगी बूगी में भी पदार्पण किया था। जिसमें आगे चलकर वह शीर्ष 3 स्थान में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे चुकी थी। अक्सर ईशा मालवीय अपनी अलग-अलग डांस टेक्निक्स और मूव्स की वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर करती रहती है जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

जाहिर सी बात है जो शख्स एक्टिंग और मॉडलिंग के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल कर लेता है उसके जरिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग भी करवाती है। ऐसे में ईशा मालवीय भी इससे पहले हुडा ब्यूटी और मिलाग्रो ब्यूटी जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों में हिस्सा ले चुकी है। जो कि उनकी इनकम का एक सोर्स भी बना। सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट का विज्ञापन ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल उदारिया जो साल 2021 में शुरू हुआ था, उस सीरियल के माध्यम से भी ईशा मालवीय की अच्छी खासी इनकम हो जाती है। इसके अलावा उन्हें म्यूजिक एल्बम के माध्यम से भी काफी पैसा मिल चुका है।

Also Check: Snoop Dogg Biography, Net Worth

Join Telegram Group YouTube Channel Download Mobile App

Isha Malviya Wiki Biography FAQs

प्रश्न: ईशा मालवीय की सीरियल?

उत्तर: ईशा मालवीय ने उडारियां Udaariyaan नाम के टीवी सीरियल में काम कर चुकी है, जिसमें उन्होंने जैसमीन कौर संधू का किरदार निभाया है। इसके अलावा विवाह के म्यूजिक वीडियो में भी इन्होंने काम किया है।

प्रश्न: Isha Malviya के प्रचलित शो कौन से है?

उत्तर: ईशा ने Udaariyan, Swapnodana and Namak Issk Ka जैसे सीरीज से भी काफी प्रचलित है।

प्रश्न: Isha Malviya की उम्र कितनी है?

उत्तर: Isha Malviya का जन्म 2 नवंबर 2003 के दिन मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में हुआ था। उस हिसाब से इनकी वर्तमान आयु 19 साल है।

Question: What is the Isha Malviya Boyfriend Name?

Answer: Unknow. 

निष्कर्ष (ईशा मालवीय बायोग्राफी)

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको मशहूर एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर के साथ-साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ईशा मालवीय (Isha Malviya Biography) की जीवनी के बारे में पूरी डिटेल में बताया। सिर्फ 20 साल की उम्र में ही यह लड़की इतनी ज्यादा फेमस है तो सोच सकते हैं आने वाले समय में और कितनी ज्यादा फेमस हो जाएगी। अगर आप Isha Malviya Wiki Biography के बारे में इससे अलावा कुछ और जानते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए। इसके साथ ही अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो जितना ज्यादा हो सके इसे शेयर भी जरूर करिए।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

Leave a Comment