BhuNaksha Rajasthan – जैसे-जैसे नई नई टेक्नोलॉजी मिजाज हो रही है वैसे वैसे सरकारी दफ्तर में चक्कर मारने की मेहनत भी कम हो रही है। भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें? खेत/ जमीन नक्शा ऑनलाइन चेक करने की जानकारी इस लेख में मिलेगी। जैसे पहले लोग अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए सरकारी दफ्तर में जाकर आवेदन करते थे और कुछ दिन बाद उन्हें उनका नक्शा मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। बल्कि ऑनलाइन तरीके से ही आप अपने खेत का नक्शा घर बैठे बैठे चंद मिनटों में देख सकते हैं।
BhuNaksha Rajasthan: भू नक्शा राजस्थान घर बैठे चेक करें अपने खेत और अपनी जमीन का नक्शा
विशेष तौर पर राजस्थान में रहने वाले नागरिकों के लिए राजस्थान के राजस्व विभाग के द्वारा ऑनलाइन तरीके से यह सुविधा प्रदान की गई है। लेकिन कई लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होने के कारण जानते भी नहीं है कि ऑनलाइन तरीके से भू नक्शा कैसे देखा जाए? इसलिए हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं जिसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि Bhunaksha Rajasthan ऑनलाइन तरीके से कैसे देखें और उसे डाउनलोड कैसे करें।
राजस्थान भू नक्शा क्या होता है?
आमतौर पर हमने स्कूल में अपने देश का नक्शा राज्य का नक्शा या फिर पूरी दुनिया का नक्शा देखा हुआ होता है। लेकिन यह तो पूरे बड़े स्तर पर देखा जाने वाला नक्शा होता है। ठीक इसी प्रकार हम जिस जमीन पर रह रहे हैं या फिर हम जिस जमीन के मालिक हैं उस जमीन का भी एक विशेष नक्शा होता है। इस नक्शे को प्राप्त करने के लिए पहले सरकारी दफ्तरों में जाकर आवेदन करना पड़ता था।
Also Check:
सरकारी दफ्तरों में आवेदन करने के बाद कुछ दिनों के अंतराल पर मैन्युअल तरीके से नक्शा बनाकर आपके पास भेजा जाता था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी का विकास होने की वजह से भू नक्शा देखना हमारी उंगलियों का काम हो गया है। जी हां दोस्तों घर पर बैठे-बैठे उंगलियों के सहारे से ही हम अपने मोबाइल फोन पर अपनी जमीन का भू नक्शा आसानी से देख सकते हैं।
Bhunaksha Rajasthan: राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप राजस्थान में रहते हुए अपनी जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी –
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग की भू नक्शा वाली ऑफिशियल वेबसाइट bhunaksha.rajasthan.gov.in or apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। किसी भी वेब ब्राउज़र से आप इस वेबसाइट पर एंटर कर सकते हैं। वेबसाइट पर एंटर करते ही आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
- इस वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद अपने जिले का नाम एंटर करना होगा। उसके बाद अपनी तहसील का नाम भी चुनना पड़ेगा और अपने गांव का नाम सिलेक्ट करना पड़ेगा।
- इसके बाद वहां पर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको अपना खसरा नंबर डालकर सर्च करना होगा। खसरा नंबर आपकी जमीन का नंबर होता है जो डायरेक्ट सर्च करने में आपकी मदद करेगा।
- इसके बाद आपको अपने प्लॉट की इंफॉर्मेशन चेक करनी है और Nakal (नकल) के विकल्प को चुनना है। प्लॉट इनफार्मेशन में आपको जमीन के मालिक और जमीन पर विवरण को ठीक तरीके से चेक करना है और फिर आगे बढ़ना है।
- इसके बाद Show Report PDF विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जहां आप अपना भू नक्शा चेक कर सकते हैं। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी जमीन से संबंधित पूरा नक्शा और सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
- इसी के साथ वहां पर आपको प्रिंट करने या डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा। जहां से आप भी नक्शा प्रिंट भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप राजस्थान के किसी भी जिले में रहते हुए अपने जिले तहसील और गांव के नाम के साथ खसरा नंबर डालकर ऑनलाइन तरीके से अपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read:
सारांश (भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक करें)
तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको पूरे विस्तार से बताया कि राजस्थान में रहने वाले नागरिक अपना भू नक्शा ऑनलाइन तरीके (Bhu Naksha Rajasthan 2023) से कैसे चेक कर सकते हैं और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया आपको ठीक से समझ आ गई होंगी। इसलिए आप अन्य नागरिकों की मदद करने के लिए जितना ज्यादा हो सके इस लेख को शेयर करते रहिए।
FAQs: भू नक्शा राजस्थान खेत/ जमीन नक्शा डाउनलोड
Q1: राजस्थान भू नक्शा से कैसे अपनी जमीन का रिकॉर्ड निकाले?
Ans: राजस्थान राज्य के निवासी अपनी जमीन का रिकॉर्ड आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने गांव या वार्ड और जिले को चुन कर निकाल सकते है।
Q2: भू-नक्शा राजस्थान पोर्टल में कौन-को से मैप है?
Ans: इसमें आपको गूगल मैप और बिंग (Bing) मैप का विकल्प दिया गया है।
Q3: What is the official website of Bhu Naksha Rajasthan Portal 2023?
Ans: bhunaksha.rajasthan.gov.in or apnakhata.rajasthan.gov.in.