Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Sonu Sood Wiki Biography [सोनू सूद जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, पत्नी, फिल्म, नेटवर्थ]

Sonu Sood Wiki Biography in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद के बारे में बात करेंगे। सोनू सूद जीवन परिचय, सोनू सूद की जाति और धर्म क्या है? सोनू सूद कहां के रहने वाले है? नेटवर्थ कितनी है? अभी उम्र कितनी और परिवार में कौन-कौन है? Sonu Sood Film Career, आदि की जानकारी साझा करेंगे।

Sonu Sood Wiki Biography in Hindi | सोनू सूद जीवन परिचय

सोनू सूद बायोग्राफी: भारतीय फिल्मों के महान अभिनेता सोनू सूद को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हिंदी से लेकर तमिल और तेलुगु सभी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से शानदार योगदान देने वाले सोनू सूद ना सिर्फ एक उम्दा कलाकार है बल्कि साथ ही साथ को एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी लोगों के सामने आ चुके हैं।

Sonu Sood Wiki Biography
Sonu Sood Wiki Biography | सोनू सूद जीवन परिचय

कोरोना महामारी के दौरान हम सब ने देखा कि सोनू सूद ने किस तरह गरीब और जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की। ऐसे ही रियल लाइफ हीरो सोनू सूद की पूरी जीवनी (Sonu Sood Wiki Biography) के बारे में इस लेख में आपको डिटेल में बताने वाले हैं। सोनू सूद के जन्म से लेकर उनके कैरियर और उनके परिवार तक की सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Highlights of Sonu Sood Wiki Biography [सोनू सूद जीवन परिचय]

नामसोनू सूद
जन्मदिन30 जुलाई 1973
गृहनगरमोगा, पंजाब, भारत
पिता का नामशक्ति कपूर सूद (Entrepreneur)
माता का नामसरोज सूद
बहनेमोनिका सूद (बड़ी) व मालविका (छोटी)
पत्नी (Wife)सोनाली सूद
बच्चे (Children)
ईशान सूद और आयन सूद
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशामॉडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता और समाज सेवक
जातिजाट
धर्महिंदू
हाइट (Height)1.88 मीटर
वेट (Weight)78 KG
शौककिक बॉक्सिंग, गिटार बजाना
सोनू सूद की पहली फिल्मKallazhagar
संपत्ति / नेटवर्थ130 करोड़ (Approx.)
एक फिल्म की फीस2 करोड़
स्कूल (School)सैक्रेड हार्ट स्कूल मोगा, पंजाब
कॉलेज (College)यशवंतराव चौहान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर
पढ़ाईबैचलर ऑफ इंजीनियरिंग
वर्तमान स्थानमुंबई

सोनू सूद का प्रारंभिक जीवन | Sonu Sood Early Life Span

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 के दिन पंजाब के मोगा में हुआ था। सोनू सूद के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन थी। सोनू सूद के पिता का नाम शक्ति सूट था और वह एक एंटरप्रेन्योर और थे। दुर्भाग्य से सोनू सूद के पिता का निधन साल 2016 में हो चुका है। सोनू सूद की माता का नाम सरोज सूद था और वह स्कूल में शिक्षिका रह चुकी थी। सोनू सूद की माताजी भी अब इस दुनिया में नहीं है और साल 2007 में ही उनका स्वर्गवास हो गया था।

सोनू सूद की पत्नी, परिवार | Sonu Sood Wife, Family

बता दे कि सोनू सूद की एक बड़ी बहन है जिसका नाम मोनिका है और दूसरी बहन का नाम मालविका (छोटी) है जो वर्ष 2019 से पंजाब की राजनीति में सक्रिय है।। सोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली है। सोनू सूद की पत्नी सोनाली मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है। सोनू ने सोनाली से साल 1996 में ही शादी कर ली थी और शादी के बाद दोनों के दो बेटे हुए, जिनका नाम ईशान और अयान है।

Sonu Sood Education | सोनू सूद कहां तक पढ़े हैं?

सोनू सूद की प्राथमिक पढ़ाई मोगा के ही एक स्थानीय स्कूल से पूरी हुई। प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद सोनू सूद ने पंजाब छोड़कर महाराष्ट्र के नागपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित यशवंतराव चौहान इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की।

Also Read: मुकेश खन्ना बायोग्राफी, पत्नी जीवन परिचय, नेटवर्थ, परिवार

सोनू का फिल्मी कैरियर | Sonu Sood Film Career

Sonu Sood Film Career: सोनू सूद को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था। इसलिए अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सोनू सूद अपने इस शौक को पूरा करने के लिए मुंबई दौड़े चले आए। लेकिन शुरुआती दौर में पहचान नहीं होने के कारण सोनू सूद को काफी ज्यादा स्ट्रगलिंग का सामना करना पड़ा। उस समय बॉलीवुड में तो इन्हें कोई काम नहीं मिला लेकिन साल 1999 में तमिल फिल्म Kallazhagar में सोनू सूद को पहला मौका मिला।

यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके साथ ही इस फिल्म से सोनू सूद की पहचान में भी कुछ खास इजाफा नहीं हुआ। लेकिन साल 2001 में जब सोनू सूद में बॉलीवुड की फिल्म शहीद-ए-आजम में काम किया तब सोनू सूद की किस्मत का सिक्का चमक गया। इस फिल्म के माध्यम से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद सोनू सूद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह बॉलीवुड में रहते हुए ही सफलता की अनेक सीढ़ियां चढ़ते चले गए।

उन्होंने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। साल 2016 में जब सोनू सूद के पिता शक्ति सूद का निधन हुआ था उनके पिता के निधन के बाद ही सोनू सूद ने पिता के नाम पर शक्ति सागर प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की।

Also Read: विराट कोहली बायोग्राफी, जीवन परिचय, रिकार्ड्स, नेटवर्थ

Sonu Sood Movies List with Character Name

YearSonu Sood Movie NameSonu Sood Character Name
2022AcharyaBasava
2022Samrat PrithvirajChand Bardai
2022ThamilarasanTBA
2022FatehTBA
2021Alludu AdhursGaja
2019KurukshetraArjuna
2019Devi 2Cameo Appearance
2019Abhinetri 2Cameo Appearance
2019SitaBasavaraju
2018PaltanMaj. Bishen Singh
2018SimmbaDurva Ranade
2017Kung Fu YogaRandall
2016SaagasamBittu
2016XuanzangHarsha
2016Ishq PositiveCameo appearance
2016DeviRaj Khanna
2016AbhinetriRaj Khanna
2016Tutak Tutak TutiyaRaj Khanna
2014EntertainmentArjun
2014AagaduDamodar
2014Happy New YearJagmohan Prakash (Jag)
2013Shootout at WadalaDilawar Imtiaz Haksar
2013R… RajkumarShivraj Gurjar
2013Ramaiya VastavaiyaRaghuveer
2013BhaiJames
2012MaximumInspector Pratap Pandit
2012Uu Kodathara? Ulikki Padathara?Phanindra Bhupathi
2012JulaiBittu
2012Madha Gaja RajaUnknown
2011ShaktiMukthar
2011TheenmaarSudhir
2011Bbuddah… Hoga Tera BaapACP Karan Malhotra
2011DookuduNayak
2011VishnuvardhanaAdhishesha
2011KandireegaBhavani
2011OstheBoxer Daniel
2010DabanggChhedi Singh
2009ArundhatiPasupathi
2009Dhoondte Reh JaaogeAryan
2009AnjaneyuluBada
2009Bangaru BabuRajendra
2009Ek NiranjanJohnny Bhai
2009City of LifeBasu/Peter Patel
2008Jodhaa AkbarPrince Sujamal
2008Mr MedhaviSiddharth
2008Singh Is KinngLakhan ‘Lucky’ Singh
2008Ek Vivah Aisa BhiPrem Ajmera
2006AshokK K
2006Rockin’ MeeraPrince
2005SheeshaRaj
2005ChandramukhiOomayan
2005SuperSonu
2005SiskiyaanDr. Vishwas
2005AthaduMalli
2005Aashiq Banaya AapneKaran Oberoi
2005Divorce: Not Between Husband and WifeSiddharth Joshi
2004Netaji Subhas Chandra Bose: The Forgotten HeroLt. Col Shah Nawaz Khan
2004Mission MumbaiCapt. Rajeev Singh
2004YuvaGopal Singh
2003Ammayilu AbbayiluRakesh
2003Kovilpatti VeeralakshmiRajiv Mathur
2003Kahan Ho TumKaran
2002RajaBhavani
2002Shaheed-E-AzamBhagat Singh
2002Zindagi Khoobsurat HaiMuraad
2001MajunuHeena’s brother
2000Hands Up!Tuglak
2000Sandhitha VelaiSandeep
1999NenjinileGangster
1999KallazhagarSoumya Narayanan (Priest)

सोनू सूद को मिले अवॉर्ड्स | Sonu Sood Achievements

ध्यान रहे कि सोनू सूद साल 1999 से लगातार अभी तक 35 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का दर्शन दे चुके हैं। इन सारी फिल्मों में हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सहित एक अंग्रेजी फिल्म भी शामिल है। सोनू सूद की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शूटआउट अट वडाला, दबंग, रमैया वस्तावैया, जोधा अकबर, आशिक बनाया आपने और आर राजकुमार जैसी फ़िल्में शामिल है।

सोनू सूद को पहला अवार्ड साल 2009 में मिला और यह अवार्ड उन्हें आंध्र प्रदेश राज्य की ओर से बेस्ट विलन परफॉर्मेंस के लिए दिया गया था। इसी साल सोनू सूद को फिल्म अरुंधति के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के ओर से भी नवाजा गया था।

इसके अलावा साल 2010 में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग में सोनू सूद ने विलेन के रूप में छेदी सिंह का दमदार किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलन केटेगरी का अप्सरा और आइफा अवार्ड दिया गया था।

साल 2012 में उन्हें एक तेलुगू फिल्म के लिए भी बेहतरीन विलेन के किरदार पर अवार्ड दिया गया था। यह सिम्मा अवार्ड के नाम से जाना जाता है।

Also Read: मोहित रैना बायोग्राफी: वाइफ, हाइट, आयु, परिवार, नेटवर्थ

समाज सेवा के लिए अवार्ड | Sonu Sood Socialist

सोनू सूद एक बेहतरीन एक्टर है और इसके लिए उन्हें कई सारे और तो मिल चुके हैं ही। लेकिन सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं बल्कि समाज सेवा के लिए भी सोनू सूद को सम्मानित किया जा चुका है। साल 2020 में कोरोनावायरस के दौरान लोगों की सेवा करने के लिए सोनू सूद को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत Special Humanitarian Action Award से सम्मानित किया जा चुका है। इस महामारी के दौरान जब बड़े-बड़े लोग अपने घरों में दीपक कर बैठे थे तब सोनू सूद ने बाहर निकल कर अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद की थी।

तभी उन्होंने साबित कर दिया था कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ के हीरो भी है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सोनू सूद अपनी एक चैरिटी भी चलाते हैं जिसका नाम soodcharityfoundation है।

अपने इस फाउंडेशन के माध्यम से सोनू सूद कई सारे जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम करते हैं। विशेष रुप से गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। सोनू सूद इस चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से अपनी मां के नाम पर सरोज सूद स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाते हैं।

सारांश – सोनू सूद जीवन परिचय

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मशहूर अभिनेता सोनू सूद की जीवनी (Sonu Sood Wiki Biography | सोनू सूद जीवन परिचय) के बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास किया। हमें उम्मीद है कि आसान भाषा में दी गई सोनू सूद की जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसलिए इस इस आर्टिकल को लाइक करिएगा और इस रियल लाइफ हीरो को और भी ज्यादा फेमस करने के लिए जितना ज्यादा हो सके इसे शेयर भी करिए।

Sonu Sood Wiki Biography FAQs

Q. सोनू सूद की जन्म कब और कहां हुआ?

Ans: सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा शहर में 30 जुलाई 1973 को हुआ।

Q. सोनू सूद किस धर्म से है?

Ans: हिन्दू धर्म से।

Q. सोनू सूद की जाति क्या हैं?

Ans: सोनू सूद जाट हैं।

Q. सोनू सूद की नेटवर्थ/ सम्पति कितनी है?

Ans: सोनू सूद के पास लगभग 130 करोड़ रूपये की सम्पति है।

Q. सोनू सूद की फाउंडेशन का क्या नाम है?

Ans: soodcharityfoundation

Q. सोनू सूद फाउंडेशन कांटेक्ट नंबर क्या हैं?

Ans: वहां आप मेल कर सकते हैं: supportus@soodcharityfoundation.org

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now