Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Sonu Sood Wiki Biography [सोनू सूद जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, पत्नी, फिल्म, नेटवर्थ]

Sonu Sood Wiki Biography in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद के बारे में बात करेंगे। सोनू सूद जीवन परिचय, सोनू सूद की जाति और धर्म क्या है? सोनू सूद कहां के रहने वाले है? नेटवर्थ कितनी है? अभी उम्र कितनी और परिवार में कौन-कौन है? Sonu Sood Film Career, आदि की जानकारी साझा करेंगे।

Sonu Sood Wiki Biography in Hindi | सोनू सूद जीवन परिचय

सोनू सूद बायोग्राफी: भारतीय फिल्मों के महान अभिनेता सोनू सूद को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हिंदी से लेकर तमिल और तेलुगु सभी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से शानदार योगदान देने वाले सोनू सूद ना सिर्फ एक उम्दा कलाकार है बल्कि साथ ही साथ को एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी लोगों के सामने आ चुके हैं।

Sonu Sood Wiki Biography
Sonu Sood Wiki Biography | सोनू सूद जीवन परिचय

कोरोना महामारी के दौरान हम सब ने देखा कि सोनू सूद ने किस तरह गरीब और जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की। ऐसे ही रियल लाइफ हीरो सोनू सूद की पूरी जीवनी (Sonu Sood Wiki Biography) के बारे में इस लेख में आपको डिटेल में बताने वाले हैं। सोनू सूद के जन्म से लेकर उनके कैरियर और उनके परिवार तक की सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Highlights of Sonu Sood Wiki Biography [सोनू सूद जीवन परिचय]

नाम सोनू सूद
जन्मदिन 30 जुलाई 1973
गृहनगर मोगा, पंजाब, भारत
पिता का नाम शक्ति कपूर सूद (Entrepreneur)
माता का नाम सरोज सूद
बहने मोनिका सूद (बड़ी) व मालविका (छोटी)
पत्नी (Wife) सोनाली सूद
बच्चे (Children)
ईशान सूद और आयन सूद
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा मॉडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता और समाज सेवक
जाति जाट
धर्म हिंदू
हाइट (Height) 1.88 मीटर
वेट (Weight) 78 KG
शौक किक बॉक्सिंग, गिटार बजाना
सोनू सूद की पहली फिल्म Kallazhagar
संपत्ति / नेटवर्थ 130 करोड़ (Approx.)
एक फिल्म की फीस 2 करोड़
स्कूल (School) सैक्रेड हार्ट स्कूल मोगा, पंजाब
कॉलेज (College) यशवंतराव चौहान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर
पढ़ाई बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग
वर्तमान स्थान मुंबई

सोनू सूद का प्रारंभिक जीवन | Sonu Sood Early Life Span

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 के दिन पंजाब के मोगा में हुआ था। सोनू सूद के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन थी। सोनू सूद के पिता का नाम शक्ति सूट था और वह एक एंटरप्रेन्योर और थे। दुर्भाग्य से सोनू सूद के पिता का निधन साल 2016 में हो चुका है। सोनू सूद की माता का नाम सरोज सूद था और वह स्कूल में शिक्षिका रह चुकी थी। सोनू सूद की माताजी भी अब इस दुनिया में नहीं है और साल 2007 में ही उनका स्वर्गवास हो गया था।

सोनू सूद की पत्नी, परिवार | Sonu Sood Wife, Family

बता दे कि सोनू सूद की एक बड़ी बहन है जिसका नाम मोनिका है और दूसरी बहन का नाम मालविका (छोटी) है जो वर्ष 2019 से पंजाब की राजनीति में सक्रिय है।। सोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली है। सोनू सूद की पत्नी सोनाली मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है। सोनू ने सोनाली से साल 1996 में ही शादी कर ली थी और शादी के बाद दोनों के दो बेटे हुए, जिनका नाम ईशान और अयान है।

Sonu Sood Education | सोनू सूद कहां तक पढ़े हैं?

सोनू सूद की प्राथमिक पढ़ाई मोगा के ही एक स्थानीय स्कूल से पूरी हुई। प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद सोनू सूद ने पंजाब छोड़कर महाराष्ट्र के नागपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित यशवंतराव चौहान इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की।

Also Read: मुकेश खन्ना बायोग्राफी, पत्नी जीवन परिचय, नेटवर्थ, परिवार

सोनू का फिल्मी कैरियर | Sonu Sood Film Career

Sonu Sood Film Career: सोनू सूद को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था। इसलिए अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सोनू सूद अपने इस शौक को पूरा करने के लिए मुंबई दौड़े चले आए। लेकिन शुरुआती दौर में पहचान नहीं होने के कारण सोनू सूद को काफी ज्यादा स्ट्रगलिंग का सामना करना पड़ा। उस समय बॉलीवुड में तो इन्हें कोई काम नहीं मिला लेकिन साल 1999 में तमिल फिल्म Kallazhagar में सोनू सूद को पहला मौका मिला।

यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके साथ ही इस फिल्म से सोनू सूद की पहचान में भी कुछ खास इजाफा नहीं हुआ। लेकिन साल 2001 में जब सोनू सूद में बॉलीवुड की फिल्म शहीद-ए-आजम में काम किया तब सोनू सूद की किस्मत का सिक्का चमक गया। इस फिल्म के माध्यम से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद सोनू सूद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह बॉलीवुड में रहते हुए ही सफलता की अनेक सीढ़ियां चढ़ते चले गए।

उन्होंने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। साल 2016 में जब सोनू सूद के पिता शक्ति सूद का निधन हुआ था उनके पिता के निधन के बाद ही सोनू सूद ने पिता के नाम पर शक्ति सागर प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की।

Also Read: विराट कोहली बायोग्राफी, जीवन परिचय, रिकार्ड्स, नेटवर्थ

Sonu Sood Movies List with Character Name

Year Sonu Sood Movie Name Sonu Sood Character Name
2022 Acharya Basava
2022 Samrat Prithviraj Chand Bardai
2022 Thamilarasan TBA
2022 Fateh TBA
2021 Alludu Adhurs Gaja
2019 Kurukshetra Arjuna
2019 Devi 2 Cameo Appearance
2019 Abhinetri 2 Cameo Appearance
2019 Sita Basavaraju
2018 Paltan Maj. Bishen Singh
2018 Simmba Durva Ranade
2017 Kung Fu Yoga Randall
2016 Saagasam Bittu
2016 Xuanzang Harsha
2016 Ishq Positive Cameo appearance
2016 Devi Raj Khanna
2016 Abhinetri Raj Khanna
2016 Tutak Tutak Tutiya Raj Khanna
2014 Entertainment Arjun
2014 Aagadu Damodar
2014 Happy New Year Jagmohan Prakash (Jag)
2013 Shootout at Wadala Dilawar Imtiaz Haksar
2013 R… Rajkumar Shivraj Gurjar
2013 Ramaiya Vastavaiya Raghuveer
2013 Bhai James
2012 Maximum Inspector Pratap Pandit
2012 Uu Kodathara? Ulikki Padathara? Phanindra Bhupathi
2012 Julai Bittu
2012 Madha Gaja Raja Unknown
2011 Shakti Mukthar
2011 Theenmaar Sudhir
2011 Bbuddah… Hoga Tera Baap ACP Karan Malhotra
2011 Dookudu Nayak
2011 Vishnuvardhana Adhishesha
2011 Kandireega Bhavani
2011 Osthe Boxer Daniel
2010 Dabangg Chhedi Singh
2009 Arundhati Pasupathi
2009 Dhoondte Reh Jaaoge Aryan
2009 Anjaneyulu Bada
2009 Bangaru Babu Rajendra
2009 Ek Niranjan Johnny Bhai
2009 City of Life Basu/Peter Patel
2008 Jodhaa Akbar Prince Sujamal
2008 Mr Medhavi Siddharth
2008 Singh Is Kinng Lakhan ‘Lucky’ Singh
2008 Ek Vivah Aisa Bhi Prem Ajmera
2006 Ashok K K
2006 Rockin’ Meera Prince
2005 Sheesha Raj
2005 Chandramukhi Oomayan
2005 Super Sonu
2005 Siskiyaan Dr. Vishwas
2005 Athadu Malli
2005 Aashiq Banaya Aapne Karan Oberoi
2005 Divorce: Not Between Husband and Wife Siddharth Joshi
2004 Netaji Subhas Chandra Bose: The Forgotten Hero Lt. Col Shah Nawaz Khan
2004 Mission Mumbai Capt. Rajeev Singh
2004 Yuva Gopal Singh
2003 Ammayilu Abbayilu Rakesh
2003 Kovilpatti Veeralakshmi Rajiv Mathur
2003 Kahan Ho Tum Karan
2002 Raja Bhavani
2002 Shaheed-E-Azam Bhagat Singh
2002 Zindagi Khoobsurat Hai Muraad
2001 Majunu Heena’s brother
2000 Hands Up! Tuglak
2000 Sandhitha Velai Sandeep
1999 Nenjinile Gangster
1999 Kallazhagar Soumya Narayanan (Priest)

सोनू सूद को मिले अवॉर्ड्स | Sonu Sood Achievements

ध्यान रहे कि सोनू सूद साल 1999 से लगातार अभी तक 35 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का दर्शन दे चुके हैं। इन सारी फिल्मों में हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सहित एक अंग्रेजी फिल्म भी शामिल है। सोनू सूद की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शूटआउट अट वडाला, दबंग, रमैया वस्तावैया, जोधा अकबर, आशिक बनाया आपने और आर राजकुमार जैसी फ़िल्में शामिल है।

सोनू सूद को पहला अवार्ड साल 2009 में मिला और यह अवार्ड उन्हें आंध्र प्रदेश राज्य की ओर से बेस्ट विलन परफॉर्मेंस के लिए दिया गया था। इसी साल सोनू सूद को फिल्म अरुंधति के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के ओर से भी नवाजा गया था।

इसके अलावा साल 2010 में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग में सोनू सूद ने विलेन के रूप में छेदी सिंह का दमदार किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलन केटेगरी का अप्सरा और आइफा अवार्ड दिया गया था।

साल 2012 में उन्हें एक तेलुगू फिल्म के लिए भी बेहतरीन विलेन के किरदार पर अवार्ड दिया गया था। यह सिम्मा अवार्ड के नाम से जाना जाता है।

Also Read: मोहित रैना बायोग्राफी: वाइफ, हाइट, आयु, परिवार, नेटवर्थ

समाज सेवा के लिए अवार्ड | Sonu Sood Socialist

सोनू सूद एक बेहतरीन एक्टर है और इसके लिए उन्हें कई सारे और तो मिल चुके हैं ही। लेकिन सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं बल्कि समाज सेवा के लिए भी सोनू सूद को सम्मानित किया जा चुका है। साल 2020 में कोरोनावायरस के दौरान लोगों की सेवा करने के लिए सोनू सूद को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत Special Humanitarian Action Award से सम्मानित किया जा चुका है। इस महामारी के दौरान जब बड़े-बड़े लोग अपने घरों में दीपक कर बैठे थे तब सोनू सूद ने बाहर निकल कर अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद की थी।

तभी उन्होंने साबित कर दिया था कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ के हीरो भी है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सोनू सूद अपनी एक चैरिटी भी चलाते हैं जिसका नाम soodcharityfoundation है।

अपने इस फाउंडेशन के माध्यम से सोनू सूद कई सारे जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम करते हैं। विशेष रुप से गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। सोनू सूद इस चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से अपनी मां के नाम पर सरोज सूद स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाते हैं।

सारांश – सोनू सूद जीवन परिचय

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मशहूर अभिनेता सोनू सूद की जीवनी (Sonu Sood Wiki Biography | सोनू सूद जीवन परिचय) के बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास किया। हमें उम्मीद है कि आसान भाषा में दी गई सोनू सूद की जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसलिए इस इस आर्टिकल को लाइक करिएगा और इस रियल लाइफ हीरो को और भी ज्यादा फेमस करने के लिए जितना ज्यादा हो सके इसे शेयर भी करिए।

Sonu Sood Wiki Biography FAQs

Q. सोनू सूद की जन्म कब और कहां हुआ?

Ans: सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा शहर में 30 जुलाई 1973 को हुआ।

Q. सोनू सूद किस धर्म से है?

Ans: हिन्दू धर्म से।

Q. सोनू सूद की जाति क्या हैं?

Ans: सोनू सूद जाट हैं।

Q. सोनू सूद की नेटवर्थ/ सम्पति कितनी है?

Ans: सोनू सूद के पास लगभग 130 करोड़ रूपये की सम्पति है।

Q. सोनू सूद की फाउंडेशन का क्या नाम है?

Ans: soodcharityfoundation

Q. सोनू सूद फाउंडेशन कांटेक्ट नंबर क्या हैं?

Ans: वहां आप मेल कर सकते हैं: [email protected]

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

Leave a Comment