Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

SSC MTS Bharti 2024 Apply Online एसएससी एमटीएस हवालदार भर्ती 8326 पदों पर नोटिफिकेशन जारी- अभी करे आवेदन

SSC MTS Bharti 2024 Apply Online एसएससी एमटीएस हवालदार भर्ती 8326 पदों पर नोटिफिकेशन Out अभी करे ऑनलाइन आवेदन आवेदन। SSC MTS Recruitment 2024 Notification Out on 27 June 2024. Check SSC MTS Havaldar Eligibility, Fees, Exam Date, and more details here. एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) वैकेंसी के विभिन्न पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS BHARTI  2024 के लिए पूरे भारत से स्थानीय निवासी महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। जो SSC MTS Recruitment 2024 की तैयारी कर रहे हैं, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

SSC MTS Bharti 2024 Notification Out (MTS, Havaldar 8326 Posts)

SSC MTS Havaldar Bharti 2024 New notification released on 27 June 2024. Total 8326 Posts Notification Out. Eligibility Criteria + Dates + How to Apply + Notification + Online form Link and many more details updated below.

एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा MTS और हवालदार पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना 37 जून 2024 को जारी की गयी है। उसके बाद योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। इसके इलावा SSC MTS Havaldar Bharti 2024 की परीक्षा का आयोजन Ocotber-November 2024 में आयोजित होंगे। SSC MTS Bharti के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को नीचे तक पूरा पढ़ें। आप SSC MTS Exam 2024 अधिसूचना भी देख सकते हैं।  आवेदन ऑनलाइन लिंक आदि के बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है, एसएससी एमटीएस अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

आप SSC MTS Exam 2024 के लिए ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और एसएससी एमटीएस परीक्षा अधिसूचना भी देख सकते हैं। SSC MTS Bharti 2024 का विवरण, अप्लाई ऑनलाइन लिंक आदि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

SSC MTS VACANCY 2024 Category Wise (पोस्ट विवरण)

पद का नामपदों की संख्या
MTS (Multi Tasking Staff)4887
Havaldar in CBIC and CBN3439
कुल संख्या8326

 Note: SSC MTS Vacancy 2024 – Post Wise details are updated.

SSC MTS Bharti 2024 Important Dates

Activity
Important Dates
Application Submission Dates27 June to 31 July 2024
Last Date for receipt of online applications31 July 2024
Online Fee Payment Last Date01 August 2024
Correct in Application16 to 17 August 2024
SSC MTS Exam Date 2024October/ November 2024

SSC Latest Recruitment Notification

Eligibility: SSC MTS Bharti 2024 पात्रता मानदंड

SSC MTS bharti 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC MTS 2024 के लिए 31 जुलाई 2024 से पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SSC MTS भर्ती 2024 पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवार के पास निम्नलिखित तीन योग्यताएं होनी चाहिए।

  1. राष्ट्रीयता (भारतीय)
  2. आयु सीमा
  3. शैक्षिक योग्यता

SSC MTS 2024 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

SSC MTS 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

  • शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit SSC MTS Vacancy 2024 आयु सीमा

एसएससी एमटीएस 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

  • For MTS: न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष | अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष
  • For Havaldar – 18 to 27 years.
  • As on 01 August 2024.

India Post Bharti 2024 Apply Online

SSC GD Constable Bharti 2024

[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 Registration

PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2024 रजिस्ट्रेशन

Free फ्री स्मार्टफोन योजना 2024 रजिस्ट्रेशन

SSC MTS Exam Pattern 2024 (Negative Marking)

SSC MTS 2024 Paper 1 में नेगेटिव मार्किंग 0.25 है। SSC MTS पेपर-I में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। SSC MTS Exam 2024 में, प्रत्येक सही answer के लिए 1 numbers  दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

  • एक सही उत्तर के लिए आवंटित अंक 1 अंक
  • गलत उत्तर के लिए अंक काटे गए 0.25 अंक
  • प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पूछे जायेंगे
  • Total Marks – 100 Marks

SSC MTS Paper-I Subjects

No. of Questions (Paper 1)

Maximum Marks (Paper 1)

General Intelligence & Reasoning2525
General English2525
Numerical Aptitude2525
General Awareness2525
Total100100

SSC MTS Syllabus 2024

SSC MTS जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, गणित और सामान्य जागरूकता से सम्बंधित सवाल पूछे जायेंगे। एसएससी MTS लिखित परीक्षा का योजन 100 अंकों के लिए होगा। सिलेबस की पूरी जानकारी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है:

SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi Detailed

SSC MTS 2024 फॉर्म भरते समय आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ नंबर (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
  • स्थाई पता
  • ईमेल आईडी
  • कक्षा 10वीं परीक्षा बोर्ड का नाम कक्षा 10वीं रोल नंबर
  • कक्षा 10वीं उत्तीर्ण वर्ष
  • वर्तमान शैक्षिक योग्यता स्तर
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर

SSC MTS Application Fee 2024

  • SSC MTS Application Fee is Rs.100/-
  • Candidates belongs to ST/SC/PWD/Female/Ex-Serviceman Category are exempted from application fee payment.

[icdsupweb.org Home]

SSC MTS Salary 2024

  • SSC MTS Salary Pay is as per band-1 (Rs.5200 – 20200) + Grade Pay Rs.1800.

SSC MTS Bharti 2024 Online Registration: ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

यदि आप SSC MTS Bharti 2024 notification के लिए आवेदन करने की सोच रहे तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर पाएंगे

  • सबसे पहले आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Registration now’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी, जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, पिता का नाम आदि। मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट नाउ पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर नेम और पासवर्ड का संदेश प्राप्त होगा।

SSC MTS Bharti 2024 Apply Online: ऑनलाइन आवेदन

एसएससी एमटीएस भर्ती  2024 में आवेदन के लिए दिए गए चरणों का पालन करें।

  • ऑनलाइन पंजीकरण के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट से बाहर आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • लॉगइन करने के बाद SSC MTS Recruitment 2024 के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें, इसके बाद दस्तावेजों को स्कैन करें।
  • अब passport साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का चयन कर भुगतान करें।
  • अब नीचे दिए गए ‘Submit Now’ के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

Direct Links – SSC MTS 2024 Online Form

Join Us on TelegramJoin WhatsApp Channel
SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi
Click here
SSC MTS 2024 NotificationClick Here
SSC MTS Online Form 2024Registration || Login
Official Websitessc.nic.in

FAQs – SSC MTS Bharti 2024 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Question: SSC MTS Bharti 2024 आधिकारिक अधिसूचना कब जारी की जाएगी?

Answer: SSC MTS 2024 आधिकारिक अधिसूचना 27 जून 2024 को जारी कर दी गयी है।

Question: SSC MTS Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Answer:  एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

Question: What is the SSC MTS Salary 2024?

Answer: SSC MTS Salary – Rs.5200 – 20200 (Pay Band 1) with Grade Pay of Rs.1800 per month.

Question: How many posts notification has released by Staff Selection Commission?

Answer: Total 8326 MTS, Havaldar Posts notification out on 27 June 2024.

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

10 thoughts on “SSC MTS Bharti 2024 Apply Online एसएससी एमटीएस हवालदार भर्ती 8326 पदों पर नोटिफिकेशन जारी- अभी करे आवेदन”

Comments are closed.