Telegram Group Click Here
Download Our Mobile App Click Here

PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, नई लिस्ट, Jan Arogya List PDF

PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन || Ayushman Bharat Yojana Form || पीएम जन अयोग्य योजना आवेदन फॉर्म || आयुष्मान भारत योजना नई लिस्ट || PM Jan Arogya List PDF || आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड || PM ayushman yojana list available for users. भारत सरकार समय-समय पर कई ऐसी योजनाओं को शुरू करती आ रहा है जिससे लोगों के जीवन में सुधार आ सके और उन सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ऐसी योजना को शुरू किया है जिससे गरीब तथा पिछड़ें परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आर्थिक रूप से एक स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा जिससे पांच लाख का बीमा होंगा जिसमें कम से कम 1350 बीमारियों का बिलकुल मुफ़्त में इलाज होंगा। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस के दिन छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले से शुरू की थी और इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस के दिन 25 सितम्बर 2018 को पूरे भारत देश में लागू कर दी गयी थी। इस योजना का संचालन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

Contents show

आयुष्मान भारत योजना 2023: रजिस्ट्रेशन शुरू | लाभार्थी नई सूची

आयुष्मान भारत योजना या जन अयोग्य योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को सलाना पांच लाख का बीमा दिया जायेगा, जिसके माध्यम से वो सभी 05 लाख रुपये तक मुफ़्त में 1350 बीमारियों के लिए अपना इलाज करवा सकते है। आज हम इस लेख में से जुड़ी सभी जानकारियों को आपके सामने रखेंगे जिसमें कि Ayushman Bharat Yojana के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, लाभार्थी सूची और इसके लिए किस प्रकार आवेदन किया जाये? आदि की जानकारी इस लेख में प्राप्त करें।

जन अयोग्य योजना में कम से कम 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान भारत योजना को एक और नाम से जाना जाता है जो “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” है। इस योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल (पैनल) में होने वाले के खर्चों का वहन केंद्र सरकार करेगी।

yushman Bharat Yojana Registration List

केन्द्र सरकार अब आयुष्मान योजना के दायरें को बढ़ाने का निर्णय किया है साथ ही हेल्थ केयर के बजट को बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को सरकारी अस्पताल में दाखिला और उसके बीमारी के खर्चो को कवर किया जायेंगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को अपने नजदीकी CSC केन्द्र में जाकर संपर्क करना होंगा।

Highlights of Ayushman Bharat Yojana 2023

योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
योजना शुरू की गयी पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा
योजना की घोषणा की गई 14 अप्रैल 2018
पूरे देश में लागू की गई 25 सितम्बर 2018
लाभार्थी देशवासी
उद्देश्य 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य

गरीब वर्ग के जो परिवार आर्थिक तंगी के चलते अपने बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते है उनके लिए यह आयुष्मान भारत योजना काफी मददगार साबित हो रही है। इस योजना में लाभार्थी को सलाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है जो उसके परिवार के किसी भी सदस्य की बीमारी के खर्च को कवर करेंगा। इससे गरीब वर्ग के लोग भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकेंगे। और बीमारियों पर होने वाले खर्च से बच सकेंगे।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 के लाभ और विशेषताएं

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जन आरोग्य योजना के बहुत लाभ है जिनमें से कुछ की जानकारी नीचे दी गई है:

  • प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना के अन्तर्गत लगभग 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेंगा।
  • इस योजना में लाभार्थी को पांच लाख का स्वास्थय बीमा प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना में दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्चा सरकार द्वारा प्रदान किया जायेंगा।
  • इस योजना में लगभग 1350 बीमारियों को शामिल किया गया है, जिसकी सूची नीचे दी गई है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगे।
  • इस योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को बीमारी के चलते कोई भी खर्चा करने की जरूरत नहीं है। इस बीमा से उनके बीमारी का खर्च सरकार कवर करेंगी।

You May Also Likes

[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 Register Now!

[रजिस्ट्रेशन] e Shram Card Registration

[PMSYM] प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: डाकघर बचत खाता योजना

[PMMVY] प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

[पंजीकरण] इंदिरा गांधी पेंशन योजना

[PMJAY] प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज़

  • परिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर

Ayushman Bharat Yojana के अन्तर्गत आने वाले रोगों की लिस्ट

प्रोस्टेट कैंसर बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
Skull Based Surgery डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
टिश्यू एक्सपेंडर एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट घुटना बदलना, etc

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले रोगों की लिस्ट [Not Covered under Ayushman Scheme]

ओपीडी फर्टिलिटी संबधित प्रक्रिया
अंग प्रत्यारोपण ड्रग रिहैबिलिटेशन
कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया व्यक्तिगत निदान

आयुष्मान भारत योजना पात्रता (ग्रामीण क्षेत्र के लिए ABY पात्रता)

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के लिए पात्रता की जानकारी इस प्रकार है:

  • कच्चा मकान, परिवार में किसी व्यस्क का ना होना (16 – 59 साल), परिवार में कोई दिव्यांग हो, परिवार की मुखिया महिला हो, भूमिहीन व्यक्ति, आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से हो और दिहाड़ी मजदूर करने वाले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इसके इलावा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले दान या भीख मांगने वाले, बेघर व्यक्ति, निराश्रित, आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

शहरी क्षेत्र के लिए आयुष्मान भारत योजना पात्रता / योग्यता की शर्तें

  • पेंटर, वेल्डर, कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, राजमिस्त्री, प्लंबर, कुली, सिक्योरिटी गार्ड, भार ढोने वाले मजदूर, और अन्य कामकाजी व्यक्ति।
  • इसके इलावा भिखारी, घरेलू काम करने वाले, कूड़ा बीनने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, सड़क पर काम करने वाले, मोची, फेरी वाले, और अन्य कामकाजी व्यक्ति।
  • हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले, टेलर, स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, ड्राइवर, दुकान पर काम करने वाले, रिक्शा चालक, आदि पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकते है।

मोटे तोर पर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए पात्रता / योग्यता की जानकारी ऊपर दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

APL आयुष्मान भारत योजना 2023 के लिए पात्रता की जाँच कैसे करें?

दोस्तों यदि आप भी आयुष्मान भारत योजना के लिए अपने आपकी पात्रता की शर्तों की जाँच करना चाहते तो आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। इससे यह पता चल जायेगा की आप आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र है की नहीं? तो इसके लिए नीचे दी गयी जानकारी को पढ़े और steps को फॉलो करें:

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप आपको APY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होमपेज के Menu Bar में “AM I Eligible” का विक्लप दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा। यह विक्लप होमपेज पर टॉप bar में दिखेगा।
  • इसके बाद नया पेज खेलगा वहां आपको मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज कर, Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
  • मोबाइल OTP सत्यापन के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे – पहले में आपको राज्य को चुनना होगा और दूसरे विकल्प में आपको तीन श्रेणियाँ मिलेगी उसमें आप अपने मोबाइल नंबर, राशन कार्ड या अपने नाम से खोज सकते है। इन तीनों श्रेणियों में से कोई एक चुने और जानकारी दर्ज कर आगे बढ़े।
  • अब आपके अनुसार दी गयी जानकारी के आधार पर आप आयुष्मान भारत योजना में अपने नाम खोज सकते है।
  • इसके इलावा दूसरा तरीका यह है की आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से सभी जरूरी दस्तावेज़ उपलब्ध करा आयुष्मान भारत योजना के लिए जाँच करा सकते है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और कहाँ करायें?

यदि आप भारत देश के निवासी है और गरीब वर्ग से है तो आप आयुष्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आयुष्मान ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गयी है:

  • जो लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उसको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होंगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इसकी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक जानना जरूरी है।
  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र (CSC) में जाना होंगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति / फोटोकॉपी जमा करानी होंगी।
  • इसके बाद CSC एंजेट उन छायाप्रति को असली दस्तावेजों से सत्यापन करेंगा जिसके बाद आपका पंजीकरण करेगा और आपको पंजीकरण संख्या प्रदान करेगा।
  • आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के पंजीकरण के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डेन कार्ड मिल जायेंगा। यह तभी मिलेगा जब आप इस योजना के लिए योग्य होंगे और सही से आवेदन किया है।
  • गोल्ड कार्ड मिलने पर आपका पंजीकरण सफल हो जायेंगा। इसके बाद आप आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकेंगे।

Direct Links – PMJAY Ayushman Bharat Yojana Form 2023

आयुष्मान भारत योजना नाम देखें (Search) यहाँ क्लिक करें
Ayushman Bharat Yojana Form 2023 यहाँ क्लिक करें
Official Website https://pmjay.gov.in/
PM-JAY Hospital Performance
यहाँ क्लिक करें
PMJAY De-empaneled Hospitals
यहाँ क्लिक करें
Hospital Empanelment Module
यहाँ क्लिक करें
Join Us on Telegram Click Here
Health Benefit Packages यहाँ क्लिक करें
Claim Adjudication यहाँ क्लिक करें
State/UTs at a Glance यहाँ क्लिक करें

आयुष्मान भारत योजना नई लिस्ट || PM Ayushman Yojana list 2023 कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना नई लिस्ट देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इसकी जाँच करनी होगी। यदि आप भी PM Ayushman Bharat List 2023 कैसे देखें? के बारे में खोज रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है। पीएम जन अयोग्य योजना सूची में अपना नाम देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सर्वप्रथम PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इसके बाद होमपेज पर “Am I Eligible” का विकल्प जोकि Top Main Menu के अंदर दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर, कॅप्टचा कोड दर्ज करें और Generate OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • OTP का सत्यापन करें और अगले विकल्प में अपना राज्य चुने।
  • राज्य चुनने के बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, राशन कार्ड से, लाभार्थी नाम से आयुष्मान भारत योजना में अपने नाम की स्थिति का पता कर सकते है।

FAQs – आयुष्मान भारत योजना 2023, आयुष्मान भारत योजना नई लिस्ट 2023 PDF

प्रश्न: आयुष्मान भारत योजना लिस्ट कहाँ से प्राप्त करें?

उत्तर: आयुष्मान भारत योजना नई लिस्ट / लाभार्थी सूची आप PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट से जाँच कर सकते है। सूची देखने की जानकारी ऊपर दी गयी है।

प्रश्न: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत आपको हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए कोई खर्च नहीं देना है। पैनल अस्पताल में आपको आयुष्मान मित्र मिलेगा। यहाँ से मरीज आयुष्मान योजना से संबंधित मदद ले सकता है और हॉस्पिटल की सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।

हॉस्पिटल में एक हेल्प डेस्क भी होता है जो दस्तावेज चेक करने, स्कीम में नामांकन के लिए वेरिफिकेशन में मदद करता है। इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी/पैनल में शामिल निजी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते है।

प्रश्न: आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे करें?

उत्तर: यदि आप आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करना चाहते तो आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र से आवेदन करवा सकते है।

प्रश्न: आयुष्मान भारत योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

उत्तर: Ayushman Bharat Toll Free Number 14555 / 1800111565

Postal Address: 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001

प्रश्न: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवायें?

उत्तर: आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी पांच लाख रूपये तक का बीमा कवर ले सकते है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज़ देने होंगे। इससे पहले अपना नाम लाभार्थी सूची में देख ले, तभी आप आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवा सकते है।

आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना || आयुष्मान भारत योजना || जन आरोग्य योजना से सम्बंधित दी गयी जानकारी आपको कैसे लगी? नीचे कमेंट कर हमे जरूर बताये। इस योजना से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

96 thoughts on “PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, नई लिस्ट, Jan Arogya List PDF”

  1. mera registion nhi ho rha he kya krna padega

    Reply
    • Read the instructions and eligibility. If you are eligible, then approach CSC center.

      Reply
  2. Meena
    Maddheshimage

    Ayushman Bharat

    Reply
  3. Name kamalesh. Umr 1/1/2003 mobile number adhar 6243 ,1540,6109 gram Nava tola myorpur sonbhad father name dayashankar.

    Reply
  4. Jinka ayushman card nhi apply hua hai kaise kre wo

    Reply
    • Mere pass joining later aaya hai ayousman Bharat mei training ke liye ₹12000 mang raha hai kya Karen

      Reply
  5. Ayushman card के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। Thank You…

    Reply
    • Ayushman card के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। Thank You…

      Reply
  6. Hamara bhi Ayushman card banva do
    Rajaram Bairwa villege devli lalsot Dausa Rajasthan,

    Reply
    • I want make Ayushman card

      Reply
  7. Please provide aayushman card due to Mere beta ko blood cancer h last 2019 ……. Please🙏🙏 Helf.

    Reply
  8. Mujhe bhi banvana hai ayushman card

    Reply
  9. भाई बहुत ही प्यारा पोस्ट है, आपने इस योजना के बारे में बहुत ही सरलता से बताया है. भाई ऐसे ही एक पोस्ट मैंने भी लिखने की कोशिस की है तो थोडा सा सपोर्ट करना भाई
    धन्यबाद.

    Reply
  10. मैं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए गांव का प्रधान तथा सचिव के पास जाते जाते तक चुकी हुं । कोई सुनने बाला नहीं है। किया करु मेरा लङका का मेंटल डिसटरव है।और मेरे पास पैसा भी नहीं है। कि मैं उसको देखा सकु और मेरा बिपियल सुची में नाम भी है। समझ में नहीं आ रहा किया करु आप ही बताईये मै किया करु कि मेरा आयुष्मान कार्ड बन सके

    Reply
    • ali uhsain pta siswa bazar

      Reply
    • आप अक काम कीजये नजदीकी कोई एमित्र सेण्टर पर जाए नही तो 181 पर सिकायत कर दो और कोई जानकरी चहिये तो हमे सम्पर्क करे दादा पोता एमित्र नागौर राजस्थान

      Reply
    • APP APNE GAV KI AASHA DIDI(SAHIYA) SE MILIYE WO APKA ISME PURA SAHYOG KARENGI……… I WISH MATA RANI APKE BETE KO JALD SE JALD THIK KRE ………….

      Reply
  11. Aayushman card ban hi ni ra h iska kyaa solution h jangarna list me name hi ni h jo ki 2011 me hui thi

    Reply
    • Make appeal through online mode. Lots of options are given by PMJAY official authority.

      Reply
  12. Mujhe aayushman Card banvana hai kaise Banega

    Reply
    • Mera naam Ayushman list me ade karna hai

      Reply

Leave a Comment