[रजिस्ट्रेशन] राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024: ssp.rajasthan.gov.in Apply Online- Rajasthan Social Security Pension Yojana | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े और ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। Rajssp Application Form | Rajssp Application Status (आवेदन स्थिति/स्टेटस) आदि पता करने सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट के इस पेज प्राप्त कर सकते है। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के जरुरतमंद नागरिकों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत विधवा, निराश्रित बुजुर्ग, तलाकशुदा महिलाएं, विकलांग व्यक्ति, वृद्ध लोग आदि को हर माह पेंशन प्रदान करने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।
(ssp.rajasthan.gov.in) राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024
Rajasthan Social Security Pension Yojana 2024: इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार राज्य के पिछड़ा और गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान का लाभ अलग-अलग रूप में प्रदान किया जाता है जैसे – मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, आदि।
यह योजना सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए है। इसमें गरीब लोगों आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। पेंशन की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। लाभार्थी को पेंशन योजना का लाभ उसकी उम्र और पात्रता के हिसाब से दी जाएगी।
Highlights of Rajasthan Social Security Pension Scheme 2024
योजना का नाम | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य के बुजुर्ग, विधवा, निराश्रित नागरिक, तलाक़शुदा, विकलांग आदि |
वर्ष | 2024 |
योजना का प्रकार | पेंशन स्कीम |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssp. rajasthan. gov.in |
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पात्रता/योग्यता शर्तें
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएँ और पेंशन स्कीम चलाई जाती है, पात्रता और योग्यता शर्तों की जानकारी निचे पढ़े – स्कीम वाइज
- इन सभी योजनाओं के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024
|
राजस्थान मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2024
इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य की निराश्रित विधवा ,तलाकशुदा ,परित्यक्ता महिलाओं को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के लिए आवेदन हेतु महिला की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तय की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 500 रूपये से 1500 रूपये हर माह पेंशन के तोर पर प्रदान करेगी।
|
राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 2024यह पेंशन योजना प्रदेश के विकलांग लोगों के लिए शुरू की गयी है। इस योजना का लाभ 40% या इससे अधिक शरीर से विकलांग आवेदकों को दिया जाएगा। राजस्थान दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ प्राकृतिक रूप से कद में छोटे (बोने) और किन्नर भी इस पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है। परिवार की वार्षिक आय 60000 रूपये से अधिक नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि की जानकारी इस प्रकार है:
|
लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 2024
|
Also Read:
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन हेतु कौंन-कौंन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
- आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता
- पता (Address Proof)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?
इस योजना के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले ई-मित्र और SSOID पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा या आप अपने नजदीकी ई-मित्र या पब्लिक SSO केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 ऑफलाइन आवेदन फॉर्म और प्रक्रिया
यदि आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े:
- सबसे पहले आप नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना होगा।
- वहाँ से आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म मिलने के बाद उसमें पूछी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ सलंग्न / अटैच कर दें।
- अब आवेदन फॉर्म को सब डिविजनल ऑफिस या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के ऑफिस में जमा करवा दें।
- इसके बाद यह आवेदन फॉर्म सत्यापन के लिए तहसीलदार के पास भजा जाएगा और सफलतापूर्वक सत्यापन के बाद लाभार्थी को पेंशन दी जाएगी।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें?
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2024 के लिए आवेदन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन पता कर सकते है, पेंशन स्टेटस पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले https://ssp.rajasthan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होमपेज खुलने के बाद आपको “Reports” के ऑप्शन main menu bar में दिखेगा, उसको ओपन करे।
- अब आपको “Pensioner online status” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको “Application Number और कैप्चा कोड दर्ज करें और Show Status के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको अपनी पेंशन स्टेटस का पता चल जाएगा।
Rajssp पोर्टल पर कैसे करें लॉगिन?
- इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद आपको होम पेज पर लॉगिन ऑप्शन दिखेगा।
- अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
बेनेफिशरी रिपोर्ट || राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें?
लाभार्थी सूची की जानकारी देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स के लिए फॉलो करें:
- सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “Reports” के विकल्प को main menu से चुने।
- अब “बेनेफिशरी रिपोर्ट” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जिलेवार सूची खुलेगी। अब आपको अपने जिले, ब्लॉक, पंचायत, वार्ड नंबर आदि की जानकारी के माध्यम से लाभार्थी सूची प्राप्त कर सकते है।
[Join Us on Telegram For Latest Updates in Hindi]
FAQs – Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2024
प्रश्न: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान से सम्बंधित कहाँ शिकायत करें? उत्तर: यदि आपको राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 से सम्बंधित को शिकायत है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के Reports>>Pension Complaint विकल्प को चुन, अपना एप्लीकेशन नंबर, नाम और कैप्चा कोड दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। |
प्रश्न: राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या हैं? उत्तर: इस योजनाए के अंतर्गत राजस्थान राज्य के वृद्धजन, विकलांग और विधवा तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन की सुविधा देना है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर पढ़े। |
प्रश्न: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? उत्तर: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको SSOID पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या किसी नजदीकी SSO केंद्र के माध्यम से आप अपना आवेदन करा सकते है। |
प्रश्न: राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी पेंशन योजनाएँ शामिल की गयी है? उत्तर: इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा चार पेंशन योजनाओं को शामिल किया गया है जो इस प्रकार है:
|
For any query related to Rajasthan Social Security Pension Scheme 2024 ask by leaving a comment below.
किसी सरकारी कर्मचारी के माता पिता को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना का लाभ मिल सकता है क्या
vidva pensil apply kar bani hai Shanti devi ki
मेरी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद हो गई है
Complaint it.
Mere Sadi ke pass nhi mile me konsa form bharu
Sar namashkar sar meri mame ki pensan band ho gae vidhva
Sarvat weds Ramesh Chand sikri cak no 1 mobael nambar 98281****
क्या राजकिय कर्मचारी कि पत्नी वृद्धावस्था पेंशन कि पात्र हैं
Nhi h ji Rajasthan me pati patni dono me agar koi ak sarkari nokari h h us pr dipend family bi nhi le skti h
मेरी पेंशन चालू करवानी हैं किसके पास जाना है
Pension ka form bharwana
पेशन बधवानी है
SATAYAPAN KASH KAR
मैं पेंशन बंद करवाना चाहता हूं तो मुझे क्या करना होगा।
Please tell me.
aapko samaaj kalyan office/pension office
me jakar application deni hai ppo no. aur bank passbook lekar jana hai
मुझे मेरी पेंशन चालू करवानी है
e mitra per Jana hai form e mitra per printed hai. yearly verification e mitra se karwaye. pension close hetu reasons-. 1.death hone per. 2. Furzy hone per. 3. increase of sources of income.
My majdut
फॉर्म आप किसी भी ईमित्र से भर सकते है। राजस्थान मे कही भी ईमित्र लाईसेंस हेतू
Bilkul bar sakte ho
Please Madat me
मैं समेलन भाग लेना चाहता हूं फोन कैसे पढ़ना पड़ेगा
Rajssp
फॉर्म कैसे भरें प्लीज हेल्प मी
Meri help
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन