PM WANI Yojana 2023: Free Wifi Registration, PM WANI Free Wifi Scheme Apply Online फ्री वाई-फाई वाणी योजना | पीएम फ्री वाई फाई लगवाने के लिए इस लेख में दी गयी जानकारी को पढ़े। डिजिटल इंडिया के बाद केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2020 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के नागरिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिसके माध्यम से नागरिक फ्री में वाई-फाई के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस योजना को पीएम वाणी योजना के नाम से जाना जाता है। आज हम PM WANI Yojana के उद्देश्य , विशेषताएं और आवेदन या पंजीकरण की जानकारी विस्तार से बतायेंगे।
PM WANI Yojana 2023: Free Wifi Scheme
आओ जाने अब पीएम वाणी योजना के बारें में:- केंद्र सरकार ने डिजिटल तकनीक के साथ वाई-फाई तकनीक का भी विकास करने की सोच रही है। आज के युग में इंटरनेट का चलन बहुत जोरो पे है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति आज रह नहीं सकता। इसलिए सरकार देश के नागरिकों को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही हैं। इस योजना के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाई जायेंगी। इस योजना के माध्यम से वाई-फाई में एक बहुत बड़ी क्रान्ति आयेंगी जिससे लोगों में व्यवसाय को बढ़ावा मिलेंगा और साथ ही रोजगारों के अवसर में बढ़ोत्तरी होगी।
पीएम वाणी योजना के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिक इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते है जिससे उन्हें बहुत सारी सुविधायें प्राप्त होंगी और व्यापार को बढ़ाने में सहायता मिलेंगी। जिससे लोगों की आय में वृद्धि होगी और लोगों की जीवनशैली में भी सुधार आएगा। यह योजना आज के युग में इंटरनेट की जरूरत को देखते हुए शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को इंटरनेट की सुविधा का लाभ मिल पायेंगा और साथ ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा भी देना है।
PM WANI Yojana: पीएम वाणी योजना के लाभ तथा विषेशतायें
- इस योजना का मुख्य लाभ नागरिकों में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
- इस योजना को एक दूसरे नाम से भी जाना जाता है जिसका नाम है प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव।
- इस योजना के अन्तर्गत वाई-फाई की सुविधा मुफ्त में दी जायेंगी।
- इस योजना से आय में वृद्धि होगीं और लोगों की जीवनशैली में भी सुधार आयेंगा।
- रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी।
- पीएम वाणी योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टीविटी सुनिश्चित की जायेंगी।
- इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केन्द्र खोले जायेंगे।
- इस योजना के लिए कोई भी आवेदन शुल्क या पंजीकरण नहीं होगा।
- सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलने के लिए सभी प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग से पंजीकृत करवाना जरूरी होगा।
You May Also Likes
[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 Registration: PM Awas New List Download नाम खोजें
PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, नई लिस्ट, Jan Arogya List PDF
[PMMVY] प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023: Matru Vandana Yojana Form
Ola Electric Scooter Delivery Date, Online Booking Status, Features, Price in India
Jio Scooty Online Booking, Launch Date, Price, Electric/ Petrol Scooter Features
PM-WANI Yojana 2023: Free Wifi Registration – Apply Online
पीएम वाणी योजना के लिए आवेदन कैसे करें? इस योजना में आवेदन करने के लिए अभी इंतजार करना होंगा क्योंकि अभी तक केंद्र सरकार आवेदन की तारीखों की घोषणा नहीं की गयी है और जल्द ही इस योजना की आवेदन प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। जैसे ही केंद्र सरकार इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया को बतायेंगी हम तुरन्त ही इस लेख के माध्यम से आपको इसकी जानकारी दे देंगे।
Direct Links for PM WANI Yojana Online Registration 2023
PM WANI Yojana Registration Link | Available Soon |
Official Website | Click Here |
Our Website | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
FAQs – PM WANI Yojana 2023 Free Wifi Scheme
अब हम आपको इस योजना से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर देगें जिससे आपको इस योजना के बारें में और अच्छी जानकारी मिल सकेंगी।
प्रश्न 1- पीएम वाणी योजना क्या है?
उत्तर – पीएम वाणी योजना एक वाई-फाई स्कीम है जो कि सरकार इस योजना के द्वारा ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई लगाने की अनुमति देगी। इसको इस्तेमाल करने के लिए लोगों को हॉटस्पॉट की सहायता लेनी पड़ेगी।
प्रश्न 2- क्या इस योजना का पंजीकरण करवाना जरूरी है और इसके लिए कोई आवेदन शुल्क देना होगा?
उत्तर – नहीं इस योजना का पंजीकरण करवाना जरूरी नहीं है और नहीं कोई आवेदन शुल्क देना जरूरी है।
प्रश्न 3- देश के नागरिकों को यह सुविधा किस प्रकार मिलेंगी?
उत्तर – इस योजना की सुविधा लोगों में कम्पनियों के द्वारा मिलेंगी जो कि कम्पनी अपनी एक एप बनायेंगी जिसके माध्यम से पीडीओ ऑफिस तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जायेंगी।
प्रश्न 4- PM WANI Free Wifi Scheme को शुरू करने का मुख्य कारण क्या है?
उत्तर – इस योजना को शुरू करने का मुख्य कारण यह है कि देश के ऐसे बहुत से क्षेत्र जहां इंटरनेट की सुविधा ना के बराबर है उन क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा को प्रदान करना है।
इस प्रकार आज हमने पीएम फ्री वाई-फाई वाणी योजना के बारे में जानकारी दी। आशा करते है आपको यह लेख पंसद आयेंगा। अगर पंसद आयें तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।
yes sir
Dear all प्रधानमंत्री वाईफाई योजना केंद्र सरकार की महत्वकांछी योजना है पीएम वाणी वाय फाई सरकारी योजना है पीएम वाणी का मुख्य उद्देश्य आम जनता सभी को PDO बनकर वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाना है इस योजना के माध्यम से अब पूरे प्रदेश में प्रत्येक नागरिक इंटरनेट से कनेक्ट हो सकता है जिससे कि उन्हें बहुत सारी सुविधाए प्राप्त होगी इस योजना के माध्यम से व्यापार करने में आसानी होगी जिससे कि लोगो को आय में वृद्धि होगी और जीवनशैली में सुधार होगा पीएम वाणी योजना सरकार द्वारा इंटरनेट की जरूरत को देखते हुए आरंभ किया गया है इस योजना के माध्यम से देश का हर नागरिक इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकेगा इस योजना का एक और उद्देश्य digital India को बढ़ावा देना भी है आप भी PDO बनकर इस योजना से जुड़ सकते हैं और एक नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। जैसे कि आप सभी को मालूम है कि एक समय में STD PCO बूथ रहता था जहा पर 5-10-20 में कूपन रिचार्ज किया करते थे ट्रेंड बदलते ही आज इस योजना के माध्यम से सस्ते इंटरनेट रिचार्ज प्लान सुविधा अपने क्षेत्र में ले सकते हैं
Parsaudaiker chhapia. Gonda. Up. 271313
Pm wai fai lena hai
मेरा नाम शाहनवाज़ खान है मैं। दिल्ली में रहता हूं मैंने 4 महीने पहले एक pdo स्कीम के साथ 11800 रु का एक डिवाइस खरीदा था जो कि छत पर लगाया था पर 4 महीने में
कोई भी खास फायदा नही मिला और अब तो डिवाइस की सर्विस भी बंद हो गयी पिच्छले 5 दिने से बंद पड़ा है जिससे लिए था न वो फ़ोन उठता है ना ही सर्वर चल रहा है और अपना आफिस भी बंद कर चुका है और वहां से भाग गया है क्या कोई मेरी हेल्प कर सकता है 20000 कि इन्वेस्टमेंट करवा के भाग गया और इनकम कुछ नही हुई कहा। जाऊं किस्से बात करूँ कुछ समझ नही आ रहा कोई बताये इसकी कंप्लेंट कहाँ होती है
शहनवाज भाई आप cm helpless no. पर कंटेंट करके देखो उससे फायदा होगा।
I take w fai conection .p m banj jogana
PM wani is central government scheme. You may file scheme releted complane before Priminister/or c dot and router releted complane bcfore consumer Forum.
I am interested…..
I am interested
Aggree