Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status: UP Vidhwa Pension Yojana 2024 List, Apply Online Direct Links Given below on this web page. यूपी सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत सालाना 6000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 का लाभ पाना चाहते है तो अभी ऑनलाइन आवेदन करें। राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के कल्याण और मदद के लिए समय – समय पर योजनाएं चलाई जाती है। इनमें से एक “विधवा पेंशन योजना या पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान योजना” भी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे विधवा महिला के बैंक अकाउंट में ट्रासंफर कर दी जाती है। ताकि कोई बिचौलिया इन्हे परेशान न कर सके।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024: sspy.up.gov.in online registration

Vidhwa Pension Yojana UP: यूपी सरकार ने “महिला विधवा पेंशन योजना” की शुरुआत विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए की है ताकि वो भी अपना जीवनयापन अच्छे से कर पाए। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाली विधवा महिलाओं को दिया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष निर्धारित की गयी है।

राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी विधवा पेंशन स्कीम उन महिलाओं के लिए शुरू की गयी है जिनके पति की किसी कारण वश मृत्यु हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी महिलाओं को 500 रूपये हर माह पेंशन के तर पर प्रदान करेगी ताकि वे सभी महिलाएं अपना गुजारा अच्छे से कर सके।

UP Vidhwa Pension Scheme

Highlights of UP Vidhwa Pension Yojana 2024-25

योजना का नामउत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना
विभाग का नामराज्य कल्याण विभाग, यूपी
लाभार्थीविधवा महिलाएं
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
आर्थिक सहायता राशि500/- रूपये हर माह
Application StatusAvailable
Official Helpline Number1800 419 0001
Official websitesspy-up.gov.in

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 आवेदन हेतु निर्धारित मानक / योग्यता

  • आवेदक विधवा महिला उत्तर प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आय विवरण: आवेदिका एंव उसके परिवार की वार्षिक आय सीमा समस्त स्रोतों से 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए| अन्यथा आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदिका राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन का लाभ ने ले रही हो| आप केवल एक ही योजना / पेंशन का लाभ पा सकते है।

Also Read: कन्या सुमंगला योजना: आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana – Apply Now!!

SSPY UP विधवा पेंशन योजना के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड ,मतदाता पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • Residence Proof (Domicile)

SSPY UP उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? यदि आप भी उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (sspy-up.gov.in) को खोले (Direct लिंक निचे उपलब्ध है)।
  • इसके बाद निराश्रित महिला पेंशन >> ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करे।

UP Vidhwa Pension Scheme Application Form

  • अब आप को महिल कल्याण विभाग, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन हेतु आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आप को जिला, निवासी, नाम, लिंग, श्रेणी, पति का नाम, पूरा पता, तहसील, मोबाइल नंबर, बैंक का विवरण, आय का विवरण, दस्तावेज अपलोड – पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, जन्म तिथि / आयु प्रमाण पत्र, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र अदि की जानकारी भरे।
  • अंत में Security कोड भरे और “Submit” बटन पर क्लिक करें। आप का आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा और इसकी फोटोकॉपी जरूर लें।

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता: UP Berojgari Bhatta Form

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना, लिस्ट

[New] यूपी राशन कार्ड How to Apply: UP Ration Card List BPL/APL New List

[पंजीकरण] उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना, स्टेटस, लाभ, UP Bhagya Laxmi Yojana

Direct Link – UP Vidhwa Pension Online Form 2024

Join Us on Telegram
Subscribe YouTube Channel
Online Application FormClick Here
Official Websitesspy-up.gov.in

SSPY UP यूपी विधवा पेंशन योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ प्रदेश की विधवा गरीब महिलाओं का दिया जाएगा।
  • विधवा पेंशन स्कीम के तहत 500 रूपये हर माह सहायता राशि के तोर पर दी जाएगी।
  • राज्य सरकार जररूरतमंद आर्थिक रूप से गरीब महिलाएं आर्थिक सहायता पा सकेंगे और अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकेंगे।

UP Vidhwa Pension Yojana List 2024

उत्तर प्रदेश विधवा महिला पेंशनर सूची की जानकारी आप ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाना होगा| इसके बाद निराश्रित महिला पेंशन पर जाये और इसके बाद पेंशनर सूची पर क्लिक करें। अब आपको जिला >> विकासखंड >> ग्राम पंचायत का चयन करें और पेंशनर सूची में अपने नाम की जाँच कर लें। Download UP Vidhwa Pension Yojana List 2024 of Beneficiaries from official portal.

UP Vidhwa Pension Status 2024

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के माध्यम से जाँच कर सकते है। इसके लिए आपको निराश्रित महिला पेंशन >> आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा। लॉगिन ID आप को महिला विधवा पेंशन योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त मिली होगी। Check UP Vidhwa Pension Status 2024 online from SSPY UP Official website through login.

FAQs – UP Widow (Vidhwa) Pension Scheme 2024

प्रश्न: उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के तहत हर महीने कितनी राशि दी जाएगी?

उत्तर: विधवा पेंशन योजना UP 2024 के तहत हर माह 500 रूपये दी जाएगी।

प्रश्न: क्या में उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में पा सकती हूँ?

उत्तर: हाँ, उत्तर प्रदेश सरकार निराश्रित महिला पेंशन योजना का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ही डालती है। इस विषय में आप अपने बैंक में जाकर पता कर सकते है।

प्रश्न: UP विधवा पेंशन योजना Status कैसे जाँचे?

उत्तर: उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना की स्तिथि पता करने के लिए आप को एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल – sspy-up.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

प्रश्न: UP विधवा पेंशन योजना सूची 2024 कहाँ से प्राप्त करें?

उत्तर: आप UP Vidhwa Pension Yojana List 2024 अधिकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है| लिंक ऊपर दिया गया है।

यदि आप के दिमाग में भी उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 || यूपी विधवा पेंशन योजना – कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर के पूछ सकते है। और अधिक ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

150 thoughts on “उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status”

  1. Sir ji Mari maa ki vidwa painsion 1.5 sal se nahi AA Rahi hai kirpa kar ke use calu karne ki kirpa kare jo ki mathura se he or unka nam he smt Sangeeta Sharma wo late Om prakash Sharma

    Reply
  2. MERI MAA KA VIDHVA PENSION NAHI AA RAHA HAI ABHI LAGBAG ME 2 SAAL HOV PAHALE FROM BHARA GAYA HAI ABHI TAK KUCH PATA NAHI CHALA .
    ABHI TAK EK BHI PAISA NAHI AAYA HAI

    Reply
  3. सर जी मेरी सासु जी की विधवा पेंशन शुरू करवाना हे माननीय वह मथुरा U.P में रहते हे। तो किसी अधिकारी का नंबर मिल जाए जिससे उनकी पेंशन शुरू हो सके।।।
    दीपक सोनी

    Reply
  4. mai berojgari bhatta form nahi fill kr pa raha hu maine sewayojna pe apni id bhi bana rakhi hai fir bhi koi payment nahi aa rahi hai kya kru

    Reply
  5. मेरी विकलांग पेंशन नहीं आ रही है मैं क्या करूं मेरा मोबाइल नंबर 97597***** UNIQUE DOSABILITY ID UP04106198200274***

    Reply

Leave a Comment