Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024: UP Shadi Anudan Yojana Online Apply

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024: UP Shadi Anudan Yojana, पुत्री विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | कन्या विवाह, यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन फॉर्म और लाभ की जानकारी यहाँ देखें। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी में सहायता देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024 या कन्या विवाह अनुदान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म, पात्रता मापदंडों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी यहाँ हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इस लेख में हम पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। 

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024 आवेदन फॉर्म

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की आर्थिक सहायता देगी। यदि आप भी उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024, यूपी कन्या विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख में दी गयी जानकारी को पूरा अवश्य पढ़ें। राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश द्वारा इस योजना के अंतर्गत केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना आवेदन फॉर्म कब तक कर सकते है? इसके लिए आवेदक शादी के 90 दिन के अंदर आवेदन कर सकता है।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना | UP Shadi Anudan Yojana Registration

पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश क्या हैं? इसके लाभ और उद्देश्य?

  • जैसा की आप सभी को पता गरीब परिवार के लोगों को अपनी बेटी की शादी में बहुत जारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनमे सबसे बड़ी परेशानी उनकी आर्थिक स्थिति है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण लड़कियों का विवाह समय पर नहीं हो पाता। इसके लिए यूपी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए पुत्री विवाह योजना उत्तर प्रदेश की शुरुआत की है।
  • इस योजना के लिए पंजीकरण होने के बाद दंपत्ति को 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अपनी बेटी के विवाह के शगुन के तोर पर दी जाएगी। कन्या विवाह अनुदान योजना का लाभ / धन राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए लड़की की विवाह की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु कम से काम 21 वर्ष निर्धारित की गयी है।
  • अन्र्तजातीय विवाह हेतु 55,000/- रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • सामूहिक विवाह की स्थिति में कम से कम 11 जोड़ों के विवाह एक साथ एक स्थल पर आयोजित होने की दशा में यूपी सरकार 5,000/- रूपये प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

Also Read: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहाँ क्लिक करें!

मुख्य आकर्षण [Highlights] उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024

योजना का नामउत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024
लाभार्थी उत्तर प्रदेश की सभी शादी योग्य पात्र लड़कियाँ
योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 51,000 रूपये
किसने लांच कीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा
उद्देश्य जरूरतमंद को अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://shadianudan. upsdc. gov.in

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना पात्रता/ योग्यता

क्या आप भी यूपी विवाह अनुदान योजना 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी पात्रता/ योग्यता शर्तो को जानकारी अवश्य पढ़ें:

  • इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते है।
  • विवाह के समय लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष हो।
  • इस योजना के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकते है।
  • परिवार की वार्षिक आय 46080 रुपये (ग्रमीण क्षेत्र के लिए) और शहरी क्षेत्र के लोगों के परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Also Read: कन्या सुमंगला योजना: UP Kanya Sumangala Yojana Status, Apply Online Details Check Here!

पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • बैंक खाता
  • आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • यदि पुत्री गोद ली गई है, तो उससे सम्बंधित यथा प्रमाणित अभिलेख।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024 कैसे करे आवेदन?

यदि आप उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024 या कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश या पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश के लिए पात्र है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step1: सर्वप्रथम आपको विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा लिंक: shadianudan.upsdc.gov.in

Step 2: होमपेज खुलने के बाद आपको नया पंजीकरण के विकल्प चुनना होगा। इसके लिए अपनी जाति अनुसार क्लिक करें: सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक में से एक विकल्प चुनें।

Step3: इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।

Step4: पंजीकरण फॉर्म में आपको सभी जरुरी जानकारी अच्छे से दर्ज करनी होगी:

  • पुत्री की शादी की तिथि
  • जनपद, क्षेत्र, तहसील
  • पुत्री का फोटो
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का नाम
  • पुत्री का नाम
  • वर्ग जाति
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र संख्या
  • आवेदक के पिता या पति का नाम
  • आवेदक का लिंग
  • पुत्री के पिता का नाम
  • यदि आवेदक विद्या विकलांग है
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • शादी का विवरण
  • बैंक का विवरण
  • वार्षिक आय का विवरण

Step5: फॉर्म भरने के बाद जरुरी दस्तावेज़ इसके साथ सलंग्न / अटैच / अपलोड कर दें।

Step6: अब इसको सेव कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक कर पुत्री विवाह अनुदान योजना आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।

Step7: जमा किये गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य लें।

इस तरह आप यूपी विवाह अनुदान योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता : UP Berojgari Bhatta Form| Status Check!

Direct Links – UP Shadi Anudan Yojana Online Apply 2024

आवेदन हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दिशा निर्देशयहाँ क्लिक करें
सामान्य, SC, ST वर्ग के लिए दिशा निर्देश यहाँ क्लिक करें
अल्पसंख्यक वर्ग के लिए दिशा निर्देश यहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनवाएंयहाँ क्लिक करें
Official Websitehttp://shadianudan.upsdc.gov.in/

Also Read: UP Voter List 2024: यूपी मतदाता सूची जिलेवार लिस्ट PDF Download

FAQs – यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन फॉर्म 2024

प्रश्न: उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के आवेदन की स्थिति कैसे पता करें?

उत्तर: अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति पता करने के लिए आपको विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर आपको “आवेदन पत्र की स्थिति” जानने के लिए लिंक मिलेगा। वहाँ क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुलेगा, वहाँ लॉगिन ID के माध्यम से लॉगिन कर अपने आवेदन की स्थिति का पता करें।

प्रश्न: क्या एक परिवार में दो पुत्रियों के लिए विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश का लाभ लिया जा सकता है?

उत्तर: जी हाँ, दो पुत्रियों के पिता इस योजना के लिए पात्र है। और जानकारी के लिए पात्रता और योग्यता शर्तो को अवश्य पढ़ें।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ कौन-कौन लें सकता हैं?

उत्तर: इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी जो गरीब परिवार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग से संबंध रखते हो। योग्यता से सम्बंधित और जानकारी ऊपर पढ़ें।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2024 के लिए आवेदन कहाँ करें?

उत्तर: इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करा सकते है। जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

प्रश्न: कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश का लाभ कब मिलेगा?

उत्तर: इस योजना का लाभ पुत्री के विवाह के समय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, बशर्ते विवाह के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक और लड़के की उम्र 21 वर्ष हो।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024 आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसमें संशोधन कैसे करें?

उत्तर: यदि आप ने फाइनल सबमिट नहीं किया है तो आप अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक दिया गया है।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?

उत्तर: इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक शादी के 90 दिन के अंदर आवेदन कर सकता है।

यदि आप [रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024: UP Shadi Anudan Yojana, पुत्री विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | कन्या विवाह, यूपी शादी अनुदान योजना से सम्बंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

169 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2024: UP Shadi Anudan Yojana Online Apply”

  1. Dear Sir/Mam

    General category Ka Option Nahi Aa Raha Hai OBC, SC ,ST Ka Option Aa Raha hai. Mujhe Application Apply Karna Hai Plz Help Me. Plz Contact Me

  2. सर , मैं अन्य पिछड़ा वर्ग से हूं ।
    मैं अपनी पुत्री का विवाह करना चाहता हूँ
    मैं अपनी पुत्री के विवाह के लिये अनुदान लेना चाहता हूॅ।
    हम अनुदान के लिए कब आवेदन कर सकते है।
    आप कर्पिया कर हमें बता दीजिये फ़ोन करके /
    आपकी अति कर्पिया होगी

    नाम – अशोक
    ग्राम – सुभरी महराव , लखनौर मुस्त ,सहारनपुर – 247551,

    • Sir, my brother’s daughter is going to be married on 28.5.2023. My brother comes in low income category. He had no other source of income except 1 bigha land. Is he entitled to avail UP Shadi Anudan Yojana? Is, yes, what procedure he should follow to avail such facility? Please guide accordingly.
      Regards
      M S Thahur

  3. Im intastd Rajesh sharma contact number 971808***** form Ghaziabad Marige Ka lay boy fast MARIGE hit me 5’5″ gotr good braman Pandt

  4. Sir isme sc jaati ke form bharne ka link nhi mil rha hai kya SC ke liye ye yojna band kr di hai. Kripya baten

  5. Sir isme form bharne ke baad ammount transfer ke liye koi fee bhi lagti hai kya mujhe call aayi thi jisme unhone mujhe mere form ka WhatsApp pr screenshot bheza hai or call pr bola hai ki aakp 2250 rupay amount transfer fee bharni padegi tb 51000 aapke account me transfer ho jayega

  6. Up me Form bharne k bad kya kisi ko file charge bhi dena hota hai kya
    Mujse 3000rupye mange ja rahe hai
    Kripya jaldi madad keren

  7. सर जी मै अंत्योदय कार्ड धारक हु मेरी बहन का विवाह आखिरी फरवरी मे है मै कब तब आवेदन करू जिससे मुझे योजना का लाभ् मिल सके और सही समय पे मेरी मदद हो

  8. kya iske liye hum kisi ashikari se mil sakte hai ye koi helpline no. ho jisse hum baat krke apni saare confusion bta sake or help le sake

  9. सर , मैं अन्य पिछड़ा वर्ग से हूं ।
    मेरी पुत्री का विवाह 25 नवम्बर को है ।
    हम अनुदान के लिए कब आवेदन कर सकते हैं •

  10. विवाह हेतु अनुदान सामान्य वर्गों के लिये नहीं है क्यो कि पहले भी भरे जा चुके है आवेदन पत्र सामान्य वर्गों के लिये अब बेवसाईट पर सामान्य वर्गों का ऑपशन हटा दिया गया है क्या
    मैं सामान्य जाति से हूॅ और मैं अपनी पुत्री के विवाह के लिये अनुदान लेना चाहता हूॅ।

  11. Sir / Madam,

    2 Ladkiyon ki maa ki mritu ho chuki hai, pita nasha karta hai, dono ladkiyon aur ek ladke ko uske mama-mami paal rahe hein (kanoonan god nahi liya hai). Ek ladki shaadi ke layak ho gai hai. Rishta bhi teh kar diya gaya hai.

    Kya is stithi mein is yojna ke liye aavedan kar sakte hein, kaun kar sakta hai, kaise aur kya document lagane padenge.

    Kripya madad karen,
    Dhanyawad

    • Hi Mera bhai ko Saadi kar ni hai bhai me koi kami nhi hai achi salary hai up ke Hain ham koi Nasha nahin hai only ek ladki chahie Sundar .

  12. क्या यह फॉर्म शादी के 1 महीने पहले भर सकता हूँ?

      • सर , मैं अन्य पिछड़ा वर्ग से हूं ।
        मैं अपनी पुत्री का विवाह करना चाहता हूँ
        मैं अपनी पुत्री के विवाह के लिये अनुदान लेना चाहता हूॅ।
        हम अनुदान के लिए कब आवेदन कर सकते है।
        आप कर्पिया कर हमें बता दीजिये फ़ोन करके /
        आपकी अति कर्पिया होगी

        नाम – अशोक
        ग्राम – सुभरी महराव , लखनौर मुस्त ,सहारनपुर – 247551,

        • प्रश्न: उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?

          उत्तर: इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक शादी के 90 दिन के अंदर आवेदन कर सकता है।

  13. रिहा कुमारी 21/8/2022 पिता सुरेश कुमार मां प्रियांक देवी

  14. मेरी शादी 2 साल पहले मंदिर में की थी क्या मैं मंडी समिति अनुदान योजना उत्तर प्रदेश में शादी कर सकते हैं मंडी समिति में कर सकते हैं समाज मानने को तैयार नहीं है कि आपकी शादी हुई है इसलिए हम मंडी समिति से करना चाहते हैं और आर्थिक स्थिति बहुत गड़बड़ है गरीब परिवार से कृपया जवाब देना नीरज कुमार मसौली बाराबंकी जो के आधार कार्ड भी दादर लड़की के आधार कार्ड पर भी मेरा नाम पढ़ चुका है तो क्या

  15. मैंने अपनी बहन की शादी के लिए अनुदान के राजिस्टेसन् के सभी मानक पूरे किये उसके दो महीने बाद समाज कल्याण विमाग हरदोई में जाके पता किया की फाइल कहा तक पहुँची तो किसी बाबू ने बताया की ये स्कीम ही सरकार ने बन्द कर दी।
    कृपा सज्ञान में ले और उक्त कार्यवाही भी करें।

    • योजना बन्द नहीं थी अपितु कोरोना काल से ऐसी सभी योजनाओं को अग्रिम तिथि तक के लिए लम्बित कर दिया था

    • उदाहरण के लिए आपने किसी व्यक्ति से कहा कि भाई मुझे एक गिलास पानी पिला दीजिये तो आप यहाँ आवेदक हुए अर्थात जब किसी व्यक्ति/महिला द्वारा किसी योजना विशेष के लिए कोई प्रार्थना पत्र ( एप्लीकेशन ) दिया जाता है तो वह व्यक्ति/महिला आवेदक कहलाता है ।

      • ये क्षैत्रिय कार्यालय क्या होता है
        और कहां होता है

  16. आवश्यक प्रमाण पत्र kb में साइज काफी कम होने के कारण प्रमाण पत्र की जानकारियां अस्पष्ट हो जा रही है । इसका निदान कैसे करें?

  17. फॉर्म साइड पर जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लेना है या किसी अधिकारी के पास जमा करना है

    • आपको पैरवी करनी पड़ेगी,, ईमानदारी से पैसा आने की संभावना बहुत कम है,, आप इस मामले में सक्रिय एजेंट की नहीं मदद ले सकते हैं,, जो ऐसे कामों का जानकार हो,,

  18. श्री मान जी हमारी शादी को 3 साल गुजर चुके है लेकिन हमें कोई लाभ नहीं मिला क्या हम भी फार्म अप्लाई कर सकते है
    ” प्लीज सर जी कोई हेल्प करे!
    धन्यवाद सर जी

  19. Sir my sister name is Neha age 25 year the date of the marriage is 12 may please help give me helpline number please ?

  20. आय प्रमाणपत्र पिता के नाम से या पुत्री के नाम से बनेगा ।क्या पुत्री खुद आवेदक हो सकती है

    • आवेदक पिता ही होंगे,, उन्हीं के नाम से सारा डॉक्यूमेंट बनेगा

  21. kya shadi ke phle 90 dino ke ander form apply kr sakte h
    for example aaj date 14/2/2022 h aur kisi ki shadi 10/05/2022 ko h to kya hm shadi ke date se phle 90 dino ke ander form apply kr sakte h

    please tell me correct infomation

Comments are closed.