Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 आवेदन फॉर्म, Online Form अभी करें आवेदन!

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 आवेदन फॉर्म, पात्रता, Online Form अभी करें आवेदन: एप्लीकेशन PDF अभी डाउनलोड करें! Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Application Form अभी करें आवेदन और पाए 51 हजार रूपये तक की आर्थिक मदद। नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा “राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना” की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ गरीब और बीपीएल (BPL) परिवार की बेटियों के बलिक होने पर और उनकी शादी करवाने पर उपहार स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यदि आप भी राजस्थान के स्थाई निवासी है और बीपीएल परिवार से है तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना पात्रता और एप्लीकेशन फॉर्म से सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 पंजीकरण

Rajasthan Beti Vivah Yojana: कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के अंतर्गत लड़की की शादी के लिए राजस्थान सरकार 31,000 रूपये, बालिका के 10वीं पास करने पर 41,000 रूपये और स्नातक / डिग्री करने पर प्रदेश सरकार 51,000 रूपये की धनराशि सहायता के तोर पर प्रदान करेगी। इस योजना का क्रियान्वय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE) राजस्थान द्वारा किया जाता है। योग्य आवेदन इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Vivah Anudan Yojana

Highlights of Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024

योजना का नामराजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024
विभाग का नामसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE)
लाभार्थीBPL परिवार या अनुसूचित जाति/ जनजाति की कन्याएं
योजना का उद्देश्यगरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800-180-6127 (Toll Free Number)
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://sje.rajasthan.gov.in

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना Apply Online!

Eligibility: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना पात्रता/ योग्यता शर्तें

यदि आप भी कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के लिए आवेदन करने की सोच रहे तो निचे दी गयी पात्रता शर्तों को अवश्य पढ़े:

  • सबसे पहले आवेदन राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल परिवार की प्रथम दो कन्याओं को ही दिया जा सकता है।
  • आवेदक के पास BPL राशन कार्ड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि का प्रमाण पत्र होना चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर पाएगा।
  • आवेदक करता के पास आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स भी जरुरी है।
  • परिवार की वार्षिक आय 50000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके अलावा भामाशाह कार्ड होनी भी आवश्यक है।

कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान 2024 लाभ/ अनुदान राशि

प्रदेश सरकार इस योजना के लिए योग्य आवेदकों निम्नलिखित राशि अनुदान के रूप में प्रदान करेगी:

  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की कन्याओं के विवाह के लिए राज्य सरकार 31 हजार रूपये (Rs.31,000/-) की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • यदि बालिका द्वारा 10वीं कक्षा पास कर ली है तोह उसके विवाह के सहयोग के रूप में 41 हजार रूपये (Rs.41,000/-) की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • ग्रेजुएट/स्नातक कर चुकी कन्याओं के विवाह के लिए 51 हजार रूपये (Rs.51,000/-) की आर्थिक मदद प्रदेश सरकार करेगी।

नोट: अनुदान राशि की जानकारी बजट सत्र में की गयी घोषणा के आधार पर दी गयी है।

Also Read: Rajasthan Anganwadi Bharti 2024: महिला सुपरवाइजर, सेविका, सहायिका भर्ती आवेदन फॉर्म!

राजस्थान कन्या सहयोग योजना के लिए आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज़

इस योजना के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट-साइज फोटो (Passport-size Photo)
  • विवाह प्रमाण पत्र (Marriage certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age certificate)
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप राजस्थान कन्या विवाह योजना / कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले “मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन फॉर्म” PDF फाइल डाउनलोड करें (एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक निचे उपलब्ध है)।
  • इसके बाद इसके प्रिंटआउट निकलवा लें।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेजों की कॉपी इसके साथ सलंग्न / अटैच कर दे।
  • अब भरें हुए आवेदन फॉर्म को सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE) के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करा दें।
  • इस प्रकार आप राजस्थान कन्या विवाह योजना / कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Online Form || Apply Online

कन्या विवाह सहयोग योजना के लिए बेटी के विवाह के एक माह से पहले या उसके 15 दिन बाद तक आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारी द्वारा इसका निस्तारण 15 में करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र (यदि विवाह हो चूका है तो) तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सलंग्न करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क करें।

Also Read: राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन

Direct Links – Rajasthan Kanya Vivah Sahyog Yojana 2024

कन्या विवाह सहयोग योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
SJE Rajasthan Official Websiteयहाँ क्लिक करें
Download Mobile Appयहाँ क्लिक करें
Join Us on Telegramयहाँ क्लिक करें

FAQs – राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024

प्रश्न: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना क्या हैं?

उत्तर: राजस्थान कन्या विवाह सहयोग योजना – गरीब BPL परिवार की या SC/ST परिवार की 18 वर्ष के आयु के बाद विवाह करने पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

प्रश्न: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर जाँच करें।

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के अंतर्गत कितना अनुदान दिया जाता है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु के बाद बालिका के विवाह के लिए 31000 रूपये, 10वीं पास के बाद विवाह करने पर 41000 रूपये और ग्रेजुएशन / स्नातक डिग्री करने के बाद विवाह के लिए 51000 रूपये की आर्थिक मदद की जाती है।

प्रश्न: क्या राजस्थान कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

उत्तर: हाँ, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क करें।

इस योजना से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर के हमसे पूछ सकते। राजस्थान की सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

98 thoughts on “राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 आवेदन फॉर्म, Online Form अभी करें आवेदन!”

  1. Dear sir/mam
    Maine kanya vivah shyog form bhrne k liye sare jruri document bnava liye h pr inko bnvate bnvate kafi time lggya h or ab shadi ko 6 mhine se jayada time ho chuka h to kya e- mitr pr ab mna krrhe h ki y submit ni hoga form to kya aap bta skte h ki kyun ni hoga hume in paiso ki bahot jrurt h y mere pitag ne kahin se paise lekr shadi ki to ab to vapas bhi to krne h .

    Reply
  2. सर मेरा नेम अंतोदय कार्ड में है, क्या हमको लाभ मिल सकता हे। ये बीपीएल से नीचे आता है।
    कृपया बताने की कोशिश करें

    Reply
  3. लड़का लड़की दोनो का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है क्या??

    Reply
    • केवल bpl परिवार की sc st महिला के लिए ही ये योजना है या sc st वर्ग की सभी पुत्रियों के लिए

      Reply
  4. sadhi के कितने दिन बाद तक भर सकते है इस फॉर्म को

    Reply
  5. jati prman patr online wala jaruri h kya or aavedak ka mul niwasi rajasthan ka h lekin pihar mp ka h , jati prman mp ka h wo bhi aavedan kr sakta h kya

    Reply
  6. sar mera naam Sharafat Ali hai kotra chhavni jila Udaipur Rajasthan ka Rahane wala hun Maine Sahyog Rashi ka form jama kiye Hain Magar abhi tak Paisa nahin mila hye

    Reply
  7. BPL नही है लेकिन अनुसूचित जाति से क्या मिल सकता है लाभ

    Reply

Leave a Comment