Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

डॉ प्रमोद सावंत: जीवनी, आयु, शिक्षा, पत्नी, नेटवर्थ, बायोग्राफी, राजनीतिक जीवन

डॉ प्रमोद सावंत: जीवनी, आयु, शिक्षा, पत्नी, प्रमोद सावंत नेटवर्थ, प्रमोद सावंत बायोग्राफी, प्रमोद सावंत राजनीतिक जीवन – Dr. Pramod Sawant Biography in Hindi available here. दोस्तों आज आपको गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके प्रमोद सावंत के बारे में जानकारी देने जा रहे है। प्रमोद पी सावंत जो गोवा के 13वें मुख्यमंत्री रूप शपथ ले चुके है। डॉ. प्रमोद सावंत बीजेपी पार्टी के नेता है। गोवा के जनप्रिय मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया था। प्रमोद सावंत को रात को दो बजे राजभवन में आयोजित समारोह में गोवा के राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गोवा राज्य के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी। आज हम प्रमोद सावंत जीवन परिचय, Pramod Sawant Wife, शिक्षा, जीवनी और इनके राजनैतिक जीवन के बारें में प्रकाश डालेंगे।

डॉ प्रमोद सावंत जीवनी || प्रमोद सावंत बायोग्राफी

सबसे पहले हम डॉ प्रमोद सावंत के व्यक्तिगत जीवन, जन्म, शिक्षा आदि की जानकारी देंगे। और इसके बाद हम इनका राजनीति में करियर और गोवा के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर के बारे में जानेंगे। चलो आओ दोस्तों अब डॉ प्रमोद सावंत जीवनी पर रोशनी डाले।

वर्ष 2022 में डॉ प्रमोद सावंत जी ने एक बार फिर से गोवा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके है।

प्रमोद पी सावंत व्यक्तिगत जीवन, जन्म, शिक्षा

व्यक्तिगत जीवनः- प्रमोद सांवत का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बिचोलम, गोवा, भारत में हुआ था। इनका पूरा नाम प्रमोद पांडुरंग सावंत हैं। इनके पिता का नाम पांडुरंग सावंत और माता का नाम पद्मिनी सावंत है। प्रमोद ने महाराष्ट्र के कोल्हापूर से गंगा एजुकेशन सोसायटी से आयुर्वेदिक चिकित्सा में स्नातक प्राप्त किया है। इसके अलावा प्रमोद पी सावंत ने पुणे के तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय से सोशल वर्क में भी स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और भी बहुत कुछ किया है प्रमोद सावंत ने जैसे कि मेडिको-लीगल सिस्टम का भी अध्ययन किया है। प्रमोद सावंत नेता होने के साथ-साथ एक किसान भी है और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रैक्टिशनर है। सावंत ने एक चिकित्सक के रूप में भी सेवा दे चुके है।

Pramod Sawant Biography in Hindi
Pramod Sawant Biography in Hindi

Pramod Sawant Wife [प्रमोद सांवत पत्नी]

इनकी पत्नी का नाम सुलक्षणा सावंत है जो पेशे से रसायन शास्त्र की शिक्षिका है। जोकि कोलम की श्री शांतादुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाती है और साथ में बीजेपी महिला मोर्चा की गोवा ईकाई की अध्यक्ष भी है।

Overview of Pramod Sawant Biography in Hindi

पूरा नाम डॉ. प्रमोद पांडुरंग सावंत
जन्मतिथि 24 अप्रैल 1973 (मंगलवार)
जन्म स्थान बिचोलिम, गोवा, भारत
आयु 48 वर्ष
गृहनगर संकुएलिम, गोवा
पिता का नाम पांडुरंग गोविंद सावंत
माता का नाम पद्मिनी सावंत
पत्नी का नाम सुलक्षणा सावंत (शिक्षिका और राजनेत्री)
बच्चे बेटा- ज्ञात नहीं, बेटी- पार्थिव सावंत
भाई/बहन बहन- नाम ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता
  • आयुर्वेद, चिकित्सा और सर्जरी चिकित्सा में स्नातक
  • मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क में स्नातकोत्तर की डिग्री
कॉलेज/विश्वविद्यालय
  • गंगा एजुकेशन सोसाइटी, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, कोल्हापुर
  • तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, पुणे
व्यवसाय किसान, डॉक्टर और राजनीति
जाने जाते हैं गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
राशि वृषभ (Taurus)
जाति क्षत्रिय मराठा
शौक/अभिरुचि क्रिकेट खेलना, बैडमिंटन खेलना, पढ़ना, और यात्रा करना
पसंदीदा चीजें राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह
कार संग्रह मारुति-सुजुकी वैगन-आर, टाटा टिपर ट्रक
धन/संपत्ति संबंधित विवरण 2.78 करोड़ रूपये
सम्‍पर्क नंबर (Contact Number) 9422635922, 9765599920
पता कोथंबी पाले, बिचोलिम गोवा
ई-मेल [email protected]

डॉ प्रमोद सावंत शारीरिक संरचना

लम्बाई (लगभग) से० मी०- 169
मी०- 1.69
फीट इन्च- 5’ 7”
भार/वजन (लगभग) 65 कि० ग्रा०
बालों का रंग काला
आँखों का रंग भूरा

प्रमोद सावंत राजनीतिक करियर

राजनीतिक जीवन: प्रमोद पी सावंत मनोहर पर्रिकर को अपना गुरू मानते है। इनका कहना है कि प्रमोद सावंत को राजनीति में लाने वाले मनोहर पर्रिकर जी है। सावंत जी एक उदार व्यक्ति है जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है और गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करते है।

राजनीति में अच्छी रूचि और ज्ञान के कारण 2008 में सांगली से इलेक्शन लड़ने के लिए प्रस्ताव आया। जिसके लिए इन्होनें अपनी डॉक्टरी को छोड़ा और सांगली के लिए कांग्रेस के अपोजिट चुनाव लड़ा और लेकिन इस चुनाव में वो हार गये। इसके बाद वर्ष 2012 में दुबारा से चुनाव लड़ा और वह जीत गये। इसके बाद 2017 में भी चुनाव लड़ा और प्रमोद सावंत अच्छे वोटों के मार्जिन से जीत गए। इनके काम को देखकर ही इनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी और यह साथ गोवा लोकसभा के स्पीकर भी रह चुके है।

प्रमोद सावंत एक बार फिर से गोवा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके है। डॉ प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से मुख्यमंत्री चुने गए है और इन्होंने वर्ष 2022 लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है।

प्रमोद सावंत के शौक (पसंदीदा चीजे)

सावंत को शौकों में मुख्यतः क्रिकेट खेलना, बेडमिंटन खेलना, पढ़ाई करना और यात्रा करना पसंद है। इनके पंसदीदा राजनेता नरेन्द्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, और अमित शाह है।

You May Also Likes

‘भारत रत्‍न’ अटल बिहारी वाजपेयी जीवनी: Biography in Hindi, उपलब्धियां, जीवन परिचय

[लता मंगेशकर] Lata Mangeshkar Biography in Hindi: आयु ,परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय

योगी आदित्यनाथ बायोग्राफी: जीवन परिचय, उम्र, पत्नी का नाम, शिक्षा, राजनीतिक जीवन, नेटवर्थ

मोहित रैना बायोग्राफी: वाइफ, हाइट, आयु, परिवार, नेटवर्थ [Mohit Raina Biography in Hindi]

गोवा के मुख्यमंत्री बनने का सफर

खबरों की माने तो जब गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर जी के बीमार होने की खबर आयी तो डॉ प्रमोद पी सावंत ने अक्टूबर 2018 को आरएसएस के संचालक मोहन भागवत जी से मुलाकात की अपने मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी को मोहन भागवत के सामने रखा। मनोहर पर्रिकर जी का इनको राजनीति में लाने का बहुत बड़ा हाथ था और मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सांवत पहली पसंद थे।

इसी बात से पता चलता है कि मुख्यमंत्री की शपथ लेते समय प्रमोद सावंत ने कहा था कि राजनीति में वह केवल मनोहर पर्रिकर की वजह से आये है और वह इनके गुरू भी है। गोवा में स्पीकर से मुख्यमंत्री बनने का श्रेय प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर को देते है। बीजेपी से जुड़े लोग कहते है कि डॉ प्रमोद सावंत की वफादारी ऐसी है कि इन्होनें अपने व्यक्तिगत इच्छाओं को राजनीति से हमेशा दूर रखा।

डॉ प्रमोद सावंत के जीवन से जुडी कुछ रोचक जानकारियां

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत बीजेपी के एक ऐसे अकेले विधायक है जो आरएसएस कैडर से हैं। गोवा के कोटोंबी के रहने वाले प्रमोद सावंत बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए है। इनके पिता पांडुरंग सावंत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भारतीय जनसंघ और भारतीय मजदूर जनसंघ के सक्रिय सदस्य रह चुके है। मुख्यमंत्री बनने से पहले यह पार्टी के प्रवक्ता और विधान सभा के स्पीकर थे। 2017 में जब गोवा में बीजेपी की सरकार आयी तो सावंत को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया।

डॉ प्रमोद सावंत का कहना है कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरा सबसे बड़ा कार्य यह है कि मुझे अपने सभी सहयोगियों के साथ स्थिरता के साथ आगे बढ़ना है और गोवा राज्य के सभी अधूरे कामों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सावंत ने कहा कि मनोहर पर्रिकर जैसे काम तो नहीं कर पाउंगा लेकिन उनके जैसे बनने की कोशिश पूरी करूंगा।

[Join Us on Telegram for Latest Updates]

FAQs डॉ प्रमोद सावंत जीवनी || प्रमोद सावंत बायोग्राफी

प्रश्न: प्रमोद सावंत कहां के रहने वाले है?

उत्तर: प्रमोद सावंत गोवा के रहने वाले है। इनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को बिचोलम, हुआ था।

प्रश्न: प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री कब और कैसे बने?

उत्तर: मार्च 2019 में गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर जी के निधन के बाद, प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister of Goa) के रूप में शपथ दिलाई गयी थी। प्रमोद सावंत को रात 2 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी थी।

प्रश्न: प्रमोद सावंत पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर: प्रमोद सावंत पत्नी का नाम सुलक्षणा सावंत है जो पेशे से रसायन शास्त्र की शिक्षिका है।

प्रश्न: प्रमोद सावंत नेटवर्थ कितनी है?

उत्तर: Pramod Sawant Networth – 2.78 करोड़ रूपये (लगभग)।

इस प्रकार आज हमने आपको गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत के बारें में बताया। यदि आपको प्रमोद सावंत बायोग्राफी पंसद आये तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

1 thought on “डॉ प्रमोद सावंत: जीवनी, आयु, शिक्षा, पत्नी, नेटवर्थ, बायोग्राफी, राजनीतिक जीवन”

Leave a Comment