Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Namita Thapar Net Worth, Biography, Career, जीवन परिचय, परिवार

Namita Thapar Biography: Namita Thapar Net Worth, Namita Thapar Career, नमिता थापर जीवन परिचय और पति का नाम, परिवार आदि से जुडी जानकारी। शार्क टैंक इंडिया टीवी शो में बनी जज नमिता थापर कौन है? यदि ये सवाल आपके दिमाग में भी घूम रहा है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। क्योंकि आज के इस लेख में हम नमिता थापर बायोग्राफी और उनके जीवन से जुडी रोचक जानकारियां इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे है।

Namita Thapar Net Worth || Biography || Career (नमिता थापर बायोग्राफी)

नमिता थापर एक भारतीय Entrepreneur है जो कि भारत की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक (CEO) है और साथ ही प्रसिद्ध टेलीविजन बिजनेस रियेलिटी शो “शार्क टैंक इंडिया सीजन 1“ की जज है। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स पुणे, महाराष्ट्र में स्थित एक भारतीय वैश्विक दवा कंपनी है जिसका संचालन भारत की प्रभावशाली और व्यवसायी महिला नमिता थापर कर रही है। नमिता थापर कॉर्पोरेट जगत में एक जानी मानी हस्ती है। जो कि “शार्क टैंक इंडिया Season 1, 2“ TV Show की जज में एक निवेशक के रूप में उभरी है।

नमिता थापर जीवन परिचय: प्रारभिंक जीवन, जन्म, शिक्षा

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता सतीश रमनलाल मेहता एक सफल बिजनेसमैन है जो कि Emcure Pharmaceuticals (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स कंपनी) के संस्थापक है और इनके छोटे भाई समित मेहता एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के अध्यक्ष R & D है। नमिता थापर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पुणे के एक स्कूल से की और स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ विश्वविद्यालय से B.Com की डिग्री को हासिल किया और साथ ही ICICI से चार्टर्ड अकाउंटेंट की। इसके बाद नमिता थापर ने ड्यूक विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैरोलिना अमेरिका से MBA की डिग्री को भी प्राप्त किया।

Namita Thapar Biography Net Worth
Namita Thapar Biography

Namita Thapaer Husband Name (पति का नाम)

नमिता थापर की शादी एक सफल बिजनेसमैन विकास थापर (Vikas Thapar) से हुई और इनके दो बेटे है जिनका नाम जय थापर और वीर थापर है।

Also Read:

Overview of Namita Thapar Biography

Real Name Namita Thapar 
Profession Entrepreneur 
Date of Birth 21 March 1977 
Birth Place Pune, Maharashtra, India 
Age (as in 2022) 45 Years 
Nationality Indian 
Home Town Pune, Maharashtra, India 
Family Details 
  • Father: Satish Mahta
  • Mother: Not Known
  • Sister: Not Known
  • Brother: Not Known
Married StatusMarried
Husband NameVikas Thapar
ChildrenTwo (Son: Vir Thapad and Jai Thapar)
Religion Hinduism 
Address Mumbai, Maharashtra, India 
School NameNot Known (From Pune)
College 
  • Pune University in Commerce (B.Com)
  • Fuqua School of Business at Duke University (MBA)
Educational Qualification Post Graduate 
Active Years 1999-Present 
Debut TV Show: Shark Tank India (2021) 
HobbiesTraveling and Reading Books.
Net WorthApprox 600 Crore Rupees.

Namita Thapar Physical Stats

Weight 56 Kg 
Figure Measurement 35-29-36 
Eye Colour Brown 
Hair Colour Brown 

Namita Thapar Career (नमिता थापर का करियर)

नमिता थापर भारत आने से पहले अमेरिका में ग्लैक्सो और गाइडेंस के लिए विभिन्न वित्तीय भूमिकाओं में काम किया। श्रीमति नमिता थापर Young Entrepreneurs Academy USA की फ्रेंचाइजी Incredible Ideas Limited की संस्थापक और CEO है जो कि भारत में मिडिल और हाईस्कूल की छात्राओं के लिए नवीन उद्यमिता (Latest Entrepreneurship) की शिक्षा उपलब्ध करवाती है। जिनमें इनके मुख्य शहर पुणे, मुंबई, दिल्ली चेन्नई और अहमदाबाद है। यह Finolex Cables Limited के बोर्ड सदस्य के रूप में भी काम करती है और Young Presidents Organization की सदस्य भी है।

इसके अलावा नमिता थापर Fuqua School of Business and India Regional Advisory Board में बोर्ड सदस्य के रूप में काम करती है।

करियर की शुरुआत: वर्ष 2007 में अमेरिका से आने के बाद नमिता एमक्योर फार्मास्युटिकल्स से जुड़ गयी और सीएफओ के रूप में वित्त पोर्टफोलियो का प्रबंधन का काम शुरू किया और तब से नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals में M&A, IT, Global Compliance, HR और Domestic Marketing में अपना पूर्ण योगदान दिया। वह इस कंपनी के बोर्ड की कार्यकारिणी सदस्य है और वर्तमान में यह कंपनी भारत में अपना एक अलग दर्जा रखती है जो कि पूरे भारत में 15 प्रमुख चिकित्सीय संस्थानों में कम से कम 4000 चिकित्सा प्रतिनिधियों का प्रबंधन करती है।

नमिता थापर भारत में एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आई हैं और अपनी मेहनत से इस कंपनी और कई भारतीय बिजनेस को आगे बढ़ानें में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन सब कार्य के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है जो इस प्रकार है।

  • 2018 Economic Times 40 Under forty Award
  • 2018 Women Ahead list by Economic Times

Namita Thapar Net Worth (नमिता थापर नेट वर्थ / संपत्ति)

संपत्तिः- नमिता थापर एक सफल बिजनेस महिला है जिन्होनें बहुत ही कम उम्र में सफलता की ऊंचाईयों को छुआ है। इनकी कुल सम्पत्ति 2021 में लगभग 600 करोड़ रूपये है।

Emcure Pharmaceuticals Company Limited कंपनी के बारें में

Emcure Pharmaceuticals Company Limited भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है। एमक्योर के उत्पाद में टैबलेट, कैप्सूलऔर इंजेक्शन आदि शामिल है। कंपनी ने पुणे में रहते हुए दुनिया भर में परिचालन का विस्तार किया है। इसका टर्नओवर 6,000 मिलियन रूपये (750 मिलियन डॉलर) है। यह 70 देशों में मौजूद है और करीब 10000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का काम किया है।

[Join Us on Telegram for Latest Updates]

नमिता थापर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

नमिता थापर एक सक्रिय निवेशक है जो कि नये व्यावसायिक विचारों का अनुसरण करती है और साथ ही युवा वर्ग को आगे बढ़ने में सहायता करती है। नमिता थापर ने महामारी के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य पर “Uncondition Yourself with Namita Thapar“ नाम का एक यूटयूब चैनल शुरू किया था जिसका उद्देश्य प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना और महिलाओं के स्वास्थय से जुड़े कलंक और वर्जनाओं को तोड़ना है।

इसके अलावा नमिता थापर विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों जैसे Harvard Business School, Indian Institute of Management और ईटी महिला सम्मेलन FICCI में प्रमुख वक्ता रही है।

इस प्रकार आज हमने आपको Emcure Pharmaceuticals की सीईओ (CEO) श्रीमति नमिता थापर बायोग्राफी के बारें में बताया। उम्मीद करते है आपको इनके जीवन से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर पंसद आये तो शेयर जरूर करें और साथ ही कमेंट बॉक्स में अपने विचार को साझा करें।

FAQs – Namita Thapar Biography [नमिता थापर बायोग्राफी]

Question: What is the Namita Thapar Net Worth?

Answer: Emcure की CEO नमिता थापर की नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रूपये है।

प्रश्न: नमिता थापर का जन्म कब और कहाँ हुआ?

उत्तर: नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था।

Question: What is the Namita Thapar Husband Name?

Answer: Namita Thapar Husband Name is Vikas Thapar.

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

1 thought on “Namita Thapar Net Worth, Biography, Career, जीवन परिचय, परिवार”

  1. Hi ,Namita u r amazing and so beautiful..namita mera problem mere husband ko lagata hai mai business nahi kara sakungi…kucha karane nahi dete…mera no 976009*****…plz help me

Comments are closed.