एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024: MP Swarojgar Online Form: MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2024 | एमपी स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी लाभ, पात्रता आदि की जानकारी यहां इस लेख के माध्यम से पढ़े। MP Swarojgar Yojana in Hindi. दोस्तों आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जिसे राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जैसा की आप सभी देख पा रहे की हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण देश की आर्थिक व्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” का शुभारम्भ किया है। जिससे युवा वर्ग को शिक्षित होने के साथ-साथ अपने कौशल को निखारने का भी प्रोत्साहन मिलेंगा।
एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024: MP Swarojgar Yojana
यह योजना मध्य प्रदेश के युवाओं को अपने कारोबार को शुरू करने और आगे बढ़ाने के लिए ऋण की सुवधा प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से सरकार युवा वर्ग को ऋण प्रदान करेंगी जिससे युवा वर्ग अपने रूचि के अनुसार उद्योग को शुरू सकते है। इस योजना के माध्यम से युवा वर्ग को नौकरी के पीछे भागने की बजाय अपना ही उद्योग स्थापित करने का प्रोत्साहन दिया जाता है। इस “MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana” को मध्य प्रदेश सरकार ने 1 अगस्त 2014 को शुरू किया था। इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नागरिक उठा सकते है।
इस योजना से राज्य सरकार बेरोजगारी की दर में गिरावट लाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। इस योजना के कारण प्रदेश के नागरिक आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनेंगे और उन्हें अपने उद्योग के प्रति जिम्मेदारी का अहसास होगा जिससे वह अपने काम को लगन से कर सकेंगे। आज हम आपको एमपी स्वरोजगार योजना के मुख्य सब्सिडी लाभ, पात्रता, उद्देश्य, आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज, और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि की जानकारी नीचे इस लेख में दी गयी है।
Highlights of MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2024
योजना का नाम | एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना |
लांच की गई | मध्य प्रदेश सरकार |
योजना कब शुरू हुई | 01 अगस्त 2014 |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | मध्य प्रदेश के नागरिकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना |
परियोजना लागत | ₹50000 से 1000000 रुपए |
वर्ष | 2024 |
योजना में संशोधन किया गया | 16 नवंबर 2017 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन |
ऑफिसियल वेबसाइट | msme. mponline. gov.in |
एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 का उद्देश्य
इस योजना योजना को शुरू करने का उद्देश्य यही है की सभी वर्गों के नागरिकों को स्वरोजगार की तरफ आकर्षित करना है जिससे मध्य प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ हो सके और युवा वर्ग आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें। युवा वर्ग को रोजगार के अवसरों के लिए भटकना न पड़े। इस योजना में युवा वर्ग को सरकार द्वारा ऋण प्रदान किया जायेंगा जिससे युवा वर्ग अपना उद्योग स्थापित करके अपना जीवनयापन अच्छे से कर सकेंगे।
एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
इस स्वरोजगार योजना के से जुड़े लाभ और विशेषताओं की जानकारी नीचे प्रदान की गई है:
- इस योजना सबसे बड़ी विशेषता यहीं है की युवा वर्ग को स्वरोजगार की तरफ आकर्शित करने के लिए शुरू किया गया है।
- इस योजना से प्रदेश के नागरिकों को ऋण उनके रोजगार को खोलने के लिए मिलेगा, ताकि वो पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दे सके।
- इस योजना के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेंगा और राजस्व भी प्राप्त होगा।
- मध्य प्रदेश राज्य की बेरोजगारी के दर में भी गिरावट आएगी।
- इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग प्राप्त कर सकते है।
- प्रदेश के युवा वर्ग इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनेंगे और दुसरो के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
You May Also Likes
WCD MP Anganwadi Bharti 2024 ऑनलाइन आवेदन !
(रजिस्ट्रेशन) मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2024
(आवेदन) मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024
एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 का लाभ कौन-कौन उठा सकता है? पात्रता की शर्तें
- सबसे पहले आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक कम से कम पाचंवी पास होना चाहिए।
- आवेदन करता की उम्र 18 से 45 के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- इसके इलावा आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था आदि से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल एक बार ही उठाया जा सकता है।
Important Documents Required for MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट या पांचवी कक्षा का रिपोर्ट कार्ड
- आय का प्रमाण पत्र
एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रियाः-
- आवेदक द्वारा एम्प ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में अव्सय्क सहपत्रों सहित ऑनलाइन आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में प्रस्तुत करना होगा।
- सभी प्राप्त आवेदन पंजीबद्ध किया जाएंगे। पूर्ण / अपूर्ण आवेदन की सूचना 15 दिनों के अंदर आवेदक को जानकारी दे दी जाएगी।
- आवेदक द्वारा प्रस्तावित गतिविधि की जनरल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (सामान्य परियोजना प्रतिवेदन) तैयार कर आवेदन के साथ सलंग्न की जावेगी।
एमपी स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कए जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक निचे दिया गया है।
- जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा और वहाँ आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद इस योजना से संबंधित कई विभाग खुलकर सामने आयेंगी, आपकी जिस विभाग में रूचि है उस विभाग पर क्लिक करें।
- यदि आप नये आवेदनकर्ता है तो आपको रजिस्ट्रेशन/sign up पर क्लिक करना होंगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर sign up पर करना होंगा जिसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होंगा।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- इसके बाद आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएगा और इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Also Read: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024: डाकघर बचत खाता योजना क्या है? और कैसे करें आवेदन? लाभ और ब्याज दर की जानकारी
एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन स्टेटस / आवेदन स्थिति
आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने आवेदन स्थिति का पता लगा सकते है। लॉगिन करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन ID और पासवर्ड की सहायता से कर सकते है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट जा कर पता कर सकते है।
Direct Links for MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2024
MP Swarojgar Online Form | Click Here |
Our Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Download Our Mobile App | Click Here |
इस प्रकार आज हमने इस लेख के द्वारा “एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” के बारें में आपको विस्तार से जानकारी दी जो आपको पसंद आयी होगी।
FAQs – एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024
प्रश्न: एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन पत्रों का निराकरण कब और कैसे किया जाएगा? उत्तर: सभी संबंधित विभागों में प्राप्त आवेदन पत्र 30 दिन के अंदर योजनान्तर्गत गठित विभागीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाएंगे। |
प्रश्न:मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना के लिए ऋण और सब्सिडी का लाभ कब दिया जाएगा? उत्तर: प्रकरण स्वीकृति के 15 दिनों के अंदर बैंक द्वारा ऋण वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। |
प्रश्न: एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 का लाभ लेने के लिए क्या करें? उत्तर: सबसे पहले इस योजना के लिए पात्रता शर्तो की जाँच करे और यदि आप इसके लिए पत्र है तो समय रहते जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की जानकारी ऊपर दी गयी है। |
प्रश्न: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है? उत्तर: ऑफिसियल वेबसाइट https://msme.mponline.gov.in/ |
यदि आप एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024: MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2024 | एमपी स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन | MP Swarojgar Online Form || मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी लाभ से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।
कॉन्स्टेबल का फॉर्म भरना है
मैं मुखमंत्री युवा रोजगार मैं फॉर्म भर रहा इस फॉर्म मेरे द्वारा दी गई जान कारी सही है
No 1 hai
Sir website nhi chal rahe
It’s working properly, please check again.
mahoday isme CGFMU charges kya hai aur kya ye charge bank dwara har saal liya jata hai kay ye charge bank dwara sahi hai lena
सर मैन मुदा यह है कि कोटेशन का जहा भी कोटेशन की बात करे तो परसेंट की बात करते है या तो पूरा सामान वही से लो या फिर 10% दो की बात आती है सिर्फ सामान से व्यापार तो नही होता उसके लिए कुछ और भी सेटअप चाहिए
Sir Ji
MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana Me 2019-20 Me Loan Milgya He Par Uski Subsidy Ki Koi Jankari Nahi Mill Paa Rahi He Sir Ji Pleas Kya App Bata Sakte He Subsidy Kab Tak Mill Jayegi Sir Ji PLeas Kucha Gaidens Dijye
सर जी नमस्कार सर हमे आटोपार्ट्स में खुद का व्यवसाय शुरू करना है सर हमे लगभग 30 से 40 हजार का शुरू में खर्चा है
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से हमे ऋण मिल सकता है क्या अगर मिल सकता है तो उसमें सब्सिडी कितनी मिलेगी और बैंक को वापस कैसे कर सकते है किस्तो में कर सकते है क्या
ब्याज ऋण कितना होगा अगर 40 हजार मिल सकते है तो किस्तो के साथ 40 हजार ही जमा करना पड़ेगा और सरकार द्वारा सब्सिडी कितनी मिलेगी और ऋण कोनसे बैंक से मिल सकता है
Konsa bank hai
Men diraidri krna janta hun 30 brsh ka anubhw he mere pas hmv.lmv.laisens he kya srkar mere anubhw &laisen ke adhr pr nokri .ya sorojgar degi me gari chaLna chata hun is eskim ke teht desh .sewa swamko rojga krna mera uddesh he kya mera koi marg drshn krega dnyabad
Sir I want to start my own business. Last one year se main jobless hoon. Mere credit card ka settlement hua tha. Ab main bahut tensed hoon. Kahi job nahi lag rahi hai. Now I decided to start my own business. For that I would like to apply for mukhyamantri Swarozgar Yojna loan. Kya mujhe mil jaye loan if there is settlement.
sir loan kitne dey me mil jata hai or me sahar me rahta hu par mere firend ke gao me bijnish suri karana hhai kya mere ko loan milega
सर मे इस योजना के लिए किस बैक के पास लोन के लिए जान होगा हमारे क्षेत्र की सभी बैंक मना करती है हम किसी प्रकार से डिफाल्टर भी नही है मे पापड़ बनाने की मशीन लगा रही हु मे शिक्षीत भी हु
सर इस योजना मे मार्जिन कितनी मिलेगी सरकार से या नही क्योकि बैंक को मार्जिन मनी देनी पड़ेगी
मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना में सब्सिडी कितनी है
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सब्सिडी कितनी है और सब्सिडी लोन अमाउंट पर है या ब्याज पर है
chori chora mandira Bazar jila gorakhpur moti mandir road Ward number 11 mujhe mukhymantri swaraj yojana se dhan chahie humko loan chahie is loan se Ham apne parivar ko jivan vyarth kar saken main bahut Mera jugaad hun he mukhymantri mahoday Ham per Daya Karen
Side band he kab chalu hogi
Sir balaghat jele me swarojgar Yojana kab calu hogi ji 2022 me
I think yes. Confirm it from authority office.
Jaise ki humne 5 lakh ka loan liya h to kitns biyaaz legega aur kaise Chukana hota h
ईस विभाग के सारे पोर्टल एक साल से बंद है आवेदन कैसे करें
No its working
Sir Ji
Kya Aap Bata Sakte Ho 2019-20 Me Jo Loan Huwa He Uski Subsidy Kab Tak Aayegi Sir Mujhe Bank Se Koi Jankari Nahie Mill Rahi He Please Sir Ji
सीएम हेल्पलाइन जो आपके द्वारा बनाया गया है पब्लिक की परेशानियों समस्याओं का निराकरण के लिए उसने बैठने वाले और पब्लिक से बात करने वाले हैं और पर कार्रवाई करने वाले सभी छोटे बड़े अधिकारी सभी जीवित है या मर चुके हैं क्योंकि सीएम हेल्पलाइन में समस्या का निराकरण सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं ऐसा लग रहा है कोई मैंने 2 अक्टूबर 2020 को सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेंट किया था जिसका क्रमांक 1233 1210 हाय जोकि पूरा एक साल हो गया है समस्या का समाधान किए शिकायत को बंद कर दिया गया है तो मुझे ऐसा लगा की करो ना कॉल मी सभी अधिकारी एक साथ मर गए इसीलिए मेरी समस्या का समाधान नहीं हो पाया और मेरी शिकायत को बंद कर दिया गया क्या ऐसा ही है ऐसा हमने सोचा है यदि सही है तो भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ओम शांति