Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

(केइरा नाइटली) Keira Knightley Wiki Biography, Age, Height, Weight, Husband

Keira Knightley Wiki Biography: She is a British actress and model.  She appeared in lots of famous movies such as Pirates of the Caribbean, Jack Ryan: Shadow Recruit, The Imitation Game, and Pride & Prejudice. She grew in Richmond, London. Today in this article we are going to discuss about the Keira Knightley Movies, Age, Height, Weight, Husband, Boyfriend, Net Worth, etc. 

Keira Knightley Wiki Biography | केइरा नाइटली बायोग्राफी

Keira Knightley Biography in Hindi: हॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में अपना योगदान दे चुकी केइरा नाइटली को साल 2005 में दो बड़े अवार्ड से नवाजा गया था। जिसमें उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अकैडमी अवॉर्ड के साथ-साथ बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्डन ब्लॉक अभिनेत्री के रूप में भी चुना गया था।

Keira Knightley Wiki Biography, Family, Net Worth, Movies

इसके ठीक 2 साल बाद ही फिर एक बार उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल के लिए BAFTA अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं बल्कि फोर्ब्स की मैगजीन में साल 2008 में Keira Knightley को हॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में दूसरे क्रमांक पर चुना था। यह बात इसलिए भी खास थी क्योंकि वह एक गैर अमेरिकी अभिनेत्री थी। तो दोस्तों आये अब जानते है केइरा नाइटली जीवन परिचय के बारे में वो भी हिंदी में:

केइरा क्रिस्टीना नाइटली बायोग्राफी | Keira Knightley Biodata

नाम (Full Name) केइरा क्रिस्टीना नाइटली
जन्म (Birthday) 26 मार्च 1985 (आयु 38)
जन्म स्थान (Birthplace) लंदन, इंग्लैंड
शिक्षा (Education) टेडिंग्टन स्कूल और ईशर कॉलेज
पेशा (Profession) हॉलीवुड अभिनेत्री
जीवनसाथी (Husband) जेम्स राइटन 
बच्चे (Children) 2
पिता (Father’s Name) विल नाइटली
माता (Mother’s Name) शरमन मैकडोनाल्ड
First Movie Innocent Lies (1995)
पुरस्कार (Awards) 24
नेटवर्थ/ Net Worth  $80 Million

Keira Knightley Physical Appearance

Height
  • 170 cm
  • 1.70 m
  • 5’6″ ft
Weight 54kg
Body Measurement 32-23-33
Chest Size 32 inches
Waist Size 23 inches
Hips Size 33 inches
Hair Colour Dark Brown
Eye Colour Dark Brown

Keira Knightley Early life 

26 मार्च 1985 के दिन लंदन के टेडिंगटन में जन्मी केइरा नाइटली हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। इसके साथ ही वह एक स्टेज आर्टिस्ट, वॉइस आर्टिस्ट और मॉडल भी रह चुकी है। कियारा नाइटली को एक्टिंग की रंगीन दुनिया का तोहफा उनके पिता की तरफ से मिला था।

केइरा नाइटली  के पिता मशहूर टेलीविजन एक्टर विल नाइटली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियारा नाइटली के पिता अंग्रेजी कुल के हैं और उनकी मां स्कॉटिश है। कियारा नाइटली के एक बड़े भाई के जिनका नाम कैलेब (Caleb Knightley) है।

Isha Malviya Actress Biography

Keira Knightley Education (स्कूली शिक्षा)

केइरा नाइटली की स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने अपने पैतृक गांव रिचमंड से स्टैंनली जूनियर स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की।

इसके बाद उन्होंने टेडिंगटन स्कूल का रुख किया और फिर उच्चस्तरीय पढ़ाई के लिए Esher Sixth Form College, Thames Ditton, England में दाखिला लिया। आगे चलकर संयोग से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से अपना संबंध जोड़ दिया।

बचपन में ही उन्होंने सबसे पहले आफ्टर जूलियट नाम के एक शो में परफॉर्म किया था। यह नाटक उनकी मां के द्वारा ही लिखा गया था। इसके अलावा उन्होंने अपने एक टीचर के द्वारा लिखे गए यूनाइटेड स्टेट्स नाम के एक शो में भी परफॉर्म किया था।

School Education Teddington School, Teddington, United Kingdom
College Esher Sixth Form College, Thames Ditton, England
Education Qualification Graduate

Keira Knightley Family Details

Father’s Name Will Knightley
Mother’s Name Sharman Macdonald
Brothers Caleb Knightley
Sisters None
Marital Status Married (4 May 2013)
Husband Name James Righton (Musician)
Daughters Edie (2015), Delilah (2019)
Sons None
Boyfriends/ Affairs
  • Del Synnott (Actor)
  • Rupert Friend (Actor)
  • Jamie Dornan (Model and Actor)
  • James Righton (Musician)

Keira Knightley Movies, Awards, Career (फिल्में और अवॉर्ड्स)

अगर बात की जाए केइरा नाइटली के फिल्मी करियर की तो उन्होंने साल 1999 में Star Wars Episode I: The Phantom Menace इस हॉलीवुड मूवी में Sabe की भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2001 फिल्म ‘द होल’ में फ्रांसिस ‘फ्रेंकी’ ऐल्मौंड स्मिथ की भूमिका निभाई थी।

बता दें कि इस फिल्म के लिए कियारा नाइटली को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू के लिए एम्पायर अवार्ड के लिए मनोनीत किया गया था। उसके बाद साल 2002 में कियारा ने थंडरपैंट्स (Thunderpants) फिल्म में संगीत स्कूल के छात्र की भूमिका निभाई।

इसके बाद उन्होंने 2003 में ब्लॉकबस्टर फिल्म Pirates of the Caribbean: The Curse of the Black Pearl में एलिजाबेथ स्वेनन का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश अभिनेत्री के लिए एम्पायर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

इसके साथ ही इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए सैटर्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इसी साल कियारा को फिल्म लव एक्चुअली में जूलियट के कीरदार में भी देखा गया था। इसके बाद 2004 में फिल्म किंग आर्थर में गुइनेवरे के किरदार के लिए उन्हें फिर एक बार सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश अभिनेत्री के लिए एम्पायर अवार्ड से नवाजा गया।

बाद में 2005 में आई फिल्म द जैकेट में उन्होंने जैकी का किरदार निभाया। इसी साल फिल्म डोमिनोज़ में उन्हें डोमिनोज़ हार्वे के किरदार में भी देखा गया।

इस साल की उनकी सबसे सफल फिल्म प्राइड & प्रिज्युडिस रही जिसमे उन्हें एलिजाबेथ बेनेट के किरदार में देखा गया था। Keira Knightley के जिंदगी की सबसे सफल फिल्म इसलिए रही क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्हें कुल 6 अवॉर्ड्स अलग-अलग कैटेगरी में दिए गए। जिसमें सबसे पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए अकेडमी अवार्ड था।

फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए गोल्डेन ग्लोब अवार्ड – मोशन पिक्चर ड्रामा और फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सैटेलाइट अवार्ड – मोशन पिक्चर संगीतमय या हास्य और फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए एम्पायर अवार्ड फिर इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ब्रॉडकास्ट फ़िल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड और फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए शिकागो फ़िल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया।

इसके बाद 2006 में फिर एक बार अपने सीक्वल के साथ प्रदर्शित हुई फिल्म Pirates of the Caribbean: Dead Man’s Chest में एलिजाबेथ स्वेन का किरदार कियारा नाइटली ने निभाया जिसके लिए उन्हें फिर एक बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए एम्पायर अवार्ड दिया गया।

बाद में 2007 इसी फिल्म का आखिरी हिस्सा Pirates of the Caribbean: At World’s End प्रदर्शित किया गया जिसमें फिर एक बार कियारा नाइटली को एलिजाबेथ स्वेन के किरदार में देखा गया।

इसके बाद इसी साल फिल्म ऐटोंमेंट में कियारा नाइटली ने सीसिलिया टेलिस का किरदार निभाया और यह फिल्म भी उनके जीवन की सफल फिल्मों में से एक रही। जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए एम्पायर अवार्ड, प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए BAFTA अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड, मोशन पिक्चर ड्रामा और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सैटेलाइट अवार्ड – मोशन पिक्चर ड्रामा से सम्मानित किया गया।

इसके बाद 2008 में आई फिल्म द एड्ज ऑफ़ लव में कियारा नाइटली को वेरा फिलिप्स का किरदार निभाते हुए देखा गया। और फिर इसी साल फिल्म द डचेस में उन्होंने जोर्जियन कैवेंडिश का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ब्रिटिश इंडिपेंडेंट फ़िल्म अवार्ड और पसंदीदा स्त्री मूवी स्टार के लिए पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से नवाजा गया।

इसके बाद साल 2009 में फिल्म द कंटीन्युइन्ग ऐंड लैमनटेबल सागा ऑफ़ द स्युसाइड ब्रदर्स में उन्होंने द फेयरी का किरदार भी बखूबी निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिर साल 2010 में फिल्म लंदन बोलवर्ड में लिलियन पॉलमर, फिल्म नेवर लेट मी गो में रुथ और फिल्म लास्ट नाइट में उन्हें जोआना रीड ऐसे सभी किरदारों का बखूबी अभिनय करते हुए देखा गया।

Sonu Sood Biography, Net Worth

Keira Knightley Films | Movies List

Year Movies Name
1995 Innocent Lies
1996 The Treasure Seekers
1999 Star Wars: Episode I – The Phantom Menace
2001 Deflation
The Hole
Princess of Thieves
2002 Thunderpants
Pure
Bend It Like Beckham
The Seasons Alter
New Year’s Eve
2003 Pirates of the Caribbean: The Curse of the Black Pearl
Love Actually
Gaijin
2004 King Arthur
2005 The Jacket
Pride & Prejudice
Domino
2006 Pirates of the Caribbean: Dead Man’s Chest
2007 Pirates of the Caribbean: At World’s End
Atonement
Silk
2008 The Edge of Love
The Duchess
2009 The Continuing and Lamentable Saga of the Suicide Brothers
2010 Never Let Me Go
Maze
Last Night
Steve
London Boulevard
2011 A Dangerous Method
2012 Seeking a Friend for the End of the World
Anna Karenina
2013 Once Upon a Time
Begin Again
2014 Jack Ryan: Shadow Recruit
Laggies
The Imitation Game
2015 Everest
2016 Collateral Beauty
2017 Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales
2018 Colette
The Nutcracker and the Four Realms
2019 Official Secrets
Berlin, I Love You
The Aftermath
2020 Misbehaviour
Silent Night

Keira Knightley TV Shows List

Year TV Show Name
1993 Screen One
1995 The Bill
A Village Affair
1996 The Treasure Seekers
1998 Coming Home
1999 Oliver Twist
2001 Princess of Thieves
2002 Doctor Zhivago
2007 Robbie the Reindeer in Close Encounters of the Herd Kind
2011 Neverland
2017 Red Nose Day Actually

Virat Kohli Biography, Net Worth

FAQs – Keira Knightley Biography in Hindi

Q1: Keira Knightley की सबसे अच्छी फिल्म कौन सी है?

Ans: Pirates of the Caribbean: At World’s End और Pirates of the Caribbean: Dead Man’s Chest को इनका सबसे बेहतर फिल्म मना जाता है।

Q2: Keira Knightley के पिता का नाम क्या है?

Ans: कियारा नाइटली के पिता मशहूर टेलीविजन एक्टर विल नाइटली है।

Q3: What is the Keira Knightley Age?

Ans: Keira का जन्म 26 मार्च 1985 को हुआ था और उस हिसाब से इनकी वर्तमान आयु 38 साल है।

Q4: What is the Keira Knightley Net worth in Indian Rupees?

Ans: $80 million (Approx 656 Cr in India Rupees). 

Join Us on Telegram for Regular Updates

सारांश

इस पूरे लेख में हमने आपको हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा नाइटली की जीवनी के बारे में संपूर्ण जानकारी डिटेल में दी है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए काफी रोचक साबित होगी। इसलिए इस मशहूर अभिनेत्री के बारे में यह रोचक जानकारी पाने पर जितना ज्यादा हो सके से शेयर जरूर करिएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

Leave a Comment