JioPhone Next: कीमत, ऑनलाइन बुकिंग, लॉन्च, फीचर्स यहां जाने हिंदी में
JioPhone Next: कीमत, ऑनलाइन बुकिंग, लॉन्च, फीचर्स यहां जाने हिंदी में: रिलायंस जिओ ने अपने JioPhone Next 4G Smartphone को 29 अक्टूबर 2021 के दिन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत महज 6499 रूपये है। यदि आप इस फोन को और कम रूपये में खरीदना चाहते तो मात्र 1999 रूपये खर्च कर आप इस फोन को अपना बना सकते है। इसके लिए 18 या 24 महीने की आसान किस्तों पर रूपये चुकाने का मौका दिया गया है। मतलब आप JioPhone Next को फाइनेंस भी करा सकते है।
आखिरकार इस साल दिवाली से पहले रिलायंस जिओ द्वारा JioPhone Next लॉन्च कर दिया है। आप इस फोन की दिवाली के दिन से महज 1,999 रूपये डाउनपेमेंट पर खरीद सकेंगे। इस 4G फोन की वास्तविक कीमत 6,499 रूपये है। इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा, जोकि किसी भी एंट्री लेवल या जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत में नहीं मिलेगा।
JioPhone Next: टॉप फीचर्स
512 जीबी की एक्सपेंडेबल मेमोरी
Jio Phone Next स्मार्टफोन में आपको 512 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी, जोकि शायद ही इस कीमत पर आने वाले किसी फोन में मिले। आमतौर पर एंट्री लेवल के स्मार्टफोन में 32 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। यदि स्मार्टफोन किसी ब्रांड का है तो आपको अधिकतम 128 जीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिल सकती है। तो इस प्राइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के मामले में जिओ फोन नेक्स्ट बहुत ही अच्छा है।
गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
Jio Phone Next में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गयी है, जोकि की इस कीमत में मौजूद स्मार्टफोन में शायद ही मिले, जबकि रिलायंस जिओ के Jiophone Next में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
32Gb Internal Storage
रिलायंस जिओ फोन नेक्स्ट में आपको 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, वहीं दूसरे एंट्री लेवल फोन में महज 8 या 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। लेकिन रिलायंस जियो के इस स्मार्टफोन में आपको 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है।
Jio phone next में आपको गूगल द्वारा डिज़ाइन किया गया प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम (Pragati OS) मिलेगा। जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल एंड्रॉइड द्वारा तैयार किया गया है जोकि एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है।
यदि आप एक नया 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते तो जिओ फोन नेक्स्ट एक अच्छा विकल्प हो सकता है, JioPhone Next की बुकिंग करने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें:
JioPhone Next बुक करने के लिए अपने नजदीकी रिलायंस जिओ मार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर में जाएं या जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट ववव. पर जाएं या Whatsapp पर 7018270182 नंबर पर “Hi” लिख कर भेजें।
इसके बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएंगे, उसके बाद आप जिओमार्ट रिटेल पर जा कर JioPhone Next कलेक्ट कर लें। पेमेंट करने के बाद इस स्मार्टफोन को लेजा सकते है।
Answer: The Reliance Jio Phone Next Price is Rs.6499 Only. Candidates can make downpayment of Rs.1999 to get this phone. EMI option is also available.
Question: What are the Jiophone next features?
Answer: जिओ फोन नेक्स्ट में पुराने जिओ फोन से बहुत अच्छे फीचर्स दिए गए है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है: इस 4G स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Display: 720 x 1440 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 5.45-इंच टचस्क्रीन एचडी डिस्प्ले है। Processor: Qualcomm Snapdragon QM-215 SoC, 512GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ 2GB RAM और 32GB Internal Storage , 3500mAh की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट, प्रगतिओएस, माइक्रोयूएसबी, 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट, गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब और अन्य सपोर्ट आदि फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है।
Question: How to do Jio Phone Next Booking?
Answer: Reliance JioPhone Next booking is going to open from 04 November 2021. Interested candidates can book online through Jio Mobile App, Jio Official Website, Whatsapp Option is also available. Otherwise candidates can purchase it from Reliance Jio Digital Mart also.
प्रश्न: रिलायंस जिओ फोन नेक्स्ट में कौन सा प्रोसेसर उपयोग किया गया है?
उत्तर: इस स्मार्टफोन में गूगल द्वारा डिजाइन किया गया Pragati Operating System का उपयोग किया गया है।
JioPhone Next: कीमत, ऑनलाइन बुकिंग, लॉन्च, फीचर्स आदि की जानकारी आपको कैसी लगी, हमको नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर लिखें। जिओ फोन नेक्स्ट के साथ आपका experience कैसा रहा, यह भी हमें कमेंट बॉक्स में लिखें।
Verry good jio phone my Life
कितने दिन तक मिलेगा
यह एक अच्छा विकल्प है
Very good phone
Sabse Achcha phone yah jio
Kya aap onlion biking kiyen hai
Ji ha
Best plan jio phone like me
Booking ke kitne din bad mileage
यह सही नहीं है