Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? Credit and Debit Meaning in Hindi

क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? Credit and Debit Meaning in Hindi: दोस्तों आज के इस डिजिटल ज़माने में हम सब बैंक खाते का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करते ही है चाहे वो UPI से पेमेंट करना हो या बैंक खाते में पैसे जमा करना या निकालना हो। हम सभी को बैंक खाते की जरूरत रहती है। अब हम उसमे देखते है की क्रेडिट और डेबिट लिखा रखता है? इसका क्या मतलब है? इसका सही मतलब बहुत कम लोग जानते है। तो दोस्तों आज हम इसी के बारे में इस लेख माध्यम से आपको बताएंगे।

क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है?

Credit or debit ka kya matlab hota hai: आप में से अधिकतर लोगों का किसी न किसी बैंक में अकाउंट तो अवश्य होगा। आप जब भी अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करते या निकालते होंगे तब आपको आपके फोन के मैसेज बॉक्स में क्रेडिट और डेबिट का मैसेज आता होगा। बहुत सारे लोगो को इसका हिंदी अर्थ समझ में नहीं आता।

आप भी यदि क्रेडिट और डेबिट में अंतर नहीं समझ पाते हैं तो हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए कारगर होगा। इस लेख के माध्यम से क्रेडिट और डेबिट का क्या मतलब होता है? क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं, इन सारी जानकारियों को सरलता पूर्वक समझाया गया हैं।

क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? Credit and Debit Meaning in Hindi
क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? Credit and Debit Meaning in Hindi

क्रेडिट का अर्थ क्या होता है? Credit Meaning in Hindi 

क्रेडिट का साधारण सा अर्थ जमा करना होता हैं। आप जब भी अपने बैंक अकाउंट में कोई राशि जमा करते है तो वह क्रेडिट कहलाता हैं।

साधारण शब्दों में जब कोई आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता है तो उसे क्रेडिट कहते है। इसके अलावा आपके पैसे पर जब ब्याज बढ़ेगा तो उसे भी क्रेडिट शब्द से दर्शाया जाता है।

डेबिट का अर्थ क्या होता है? Debit Meaning in Hindi 

डेबिट का साधारण सा अर्थ अपने बैंक अकाउंट में जमा किए गए पैसों का निकासी करना होता हैं। जब भी आप बैंक एटीएम या इस तरह के किसी भी स्थान से पैसा निकालेंगे या पैसा लेंगे तो इसे डेबिट कहा जाता है।

सरल भाषा में कहा जाए तो जमा किए गए राशि को किसी कार्यवश अकाउंट से निकालना यानी खर्च करना डेबिट कहलाता हैं।

क्रेडिट और डेबिट का बैंक में इस्तेमाल कब करते है?

जब आपके अकाउंट में पैसा आता है तो उसे क्रेडिट (Credit) कहा जाता है जब आपके बैंक अकाउंट से पैसा जाता है तो उसे डेबिट (Debit) कहा जाता है।

क्रेडिट शब्द का इस्तेमाल बैंक में हम पैसा जमा करने के लिए करते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेजता है तो आपको मोबाइल पर मैसेज आता है जिसमें क्रेडिट लिखा होता है। मतलब आपके अकाउंट में जब भी पैसा आएगा या आपके अकाउंट में जब भी पैसा जमा होगा तो उस राशि को क्रेडिट शब्द से संबोधित किया जाता है।

ठीक उसी तरह जब आपके बैंक से पैसा कम होगा तो उसे डेबिट कहा जाता है। जब आप अपने बैंक से पैसा निकाल लेंगे या किसी दूसरे व्यक्ति को अपने मोबाइल से पैसा भेजेंगे तब आपको डेबिट का मैसेज आएगा क्योंकि आपके अकाउंट से पैसा कम हो रहा है।

डेबिट कार्ड की सहायता से आप बैंक में नकद निकासी, जमा शेष जानकारी, मूल्य वर्धित सेवाएं, जैसे चौबीसों घंटे एटीएम निधि अंतरण फंड ट्रांसफर इत्यादि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप व्यापारियों को विश टर्मिनल और ऑनलाइन के माध्यम से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 [नई ब्याज दर] Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

क्रेडिट और डेबिट कार्ड क्या होता है?

Credit Card Meaning in Hindi

  • क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आप पहले पैसा खर्च करते हैं और कुछ समय बाद में उस पेसों का भुगतान करते है। इसे बैंको के माध्यम से जारी किया जाता है। यह एक फाइनेंशियल कार्ड होता हैं। जब आपके पास में कैश न हो, तब हम क्रेडिट कार्ड के द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड में आपको एक निश्चित लिमिट दी जाती है। इसमें आपको जितना पैसा अपने शॉपिंग या अन्य किसी खर्च में इस्तेमाल किया उसको लौटना पड़ता है, यदि आप उसको तय समय तक नहीं लोटा पाते तो उस पर आपको ब्याज चुकाना पड़ता है। दोस्तों आपको बता दे की क्रेडिट कार्ड की पेनल्टी और ब्याज दर बहुत अधिक होती है। यह लगभग 40% ब्याज सालाना के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है।
  • क्रेडिट कार्ड में आपको EMI की सुविधा भी मिलती है और बहुत सारी शॉपिंग एप्प भी आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देती है।

Debit Card Meaning in Hindi

  • डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आप अपना पैसा किसी भी बैंक से निकालने का अवसर देता है। डेबिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और किसी भी एटीएम से अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकाल सकते हैं। डेबिट कार्ड आपके किसी न किसी बैंक अकाउंट से लिंक होगा लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा जरूरी नहीं होता। डेबिट कार्ड में पहले से ही निर्धारित पिन नंबर या पासवर्ड की सहायता से आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते हैं।
  • कुछ सैलरी अकाउंट और बिज़नेस अकाउंट पर डेबिट कार्ड के माध्यम से ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती हैं। जिसमे आप एक लिमिट तक ही पैसा निकल सकते हैं और बाद में आपको वह राशि वापिस लौटानी पड़ती हैं।
  • क्रेडिट कार्ड की तरह अब डेविड कार्ड से Debit Card EMI की भी सुविधा मिलती हैं। इसमें आपको पहले राशि खर्च करने के बाद पैसे किश्तों में चुकाने होते है।
  • दोस्तों डेबिट कार्ड को आप बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आपको एटीएम इस्तेमाल पर हर साल पैसे देने पड़ते है। डेबिट कार्ड की अच्छी बात यह है की आपको इसपर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता।

एटीएम (ATM) कार्ड और डेबिट (Debit) कार्ड में क्या अंतर होता है?

  • दोस्तों अक्सर हम डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में कंफ्यूज हो जाते है? और नहीं समझ पाते की इनमें क्या फर्क होता है। अक्सर हम समझते है की डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड दोनों एक ही होते है। लेकिन ऐसा नहीं है। एटीएम कार्ड से आप केवल एटीएम मशीन से ही अपने पैसे निकल सकते है, लेकिन इसमें आपको बिल पेमेंट, शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट से कई अन्य सुविधाएं नहीं मिलती।
  • दूसरी और डेबिट कार्ड से आप एटीएम मशीन से पैसे भी निकल सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है और अपने बिल की पेमेंट भी कर सकते है।
  • दोस्तों बैंक अब हमें ATM cum Debit Card देता है, जिससे हमें अब दोनों सुविधाएं मिलती है।

निष्कर्ष

आज सरल शब्दों में हमने आपको यह समझाने का प्रयास किया है कि क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? अगर दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप बैंक में पैसा आने और बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के वक्त इस्तेमाल होने वाले क्रेडिट और डेबिट शब्द का मतलब अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

कन्या सुमंगला योजना 2023

[Join Us on Telegram for New Updates]

FAQs – Credit and Debit Meaning in Hindi

प्रश्न: क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है?

उत्तर: क्रेडिट का मतलब आना या जमा होना। जब कभी भी आप अपने बैंक अकाउंट में कोई राशि जमा करते है तो वह क्रेडिट कहलाता हैं। दूसरी और डेबिट का मतलब कम होना या निकालना। जब भी आप बैंक अकाउंट से पैसे निकलते है वह डेबिट कहलाता है। जब भी आप बैंक एटीएम या अन्य किसी माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकलते है तो वह डेबिट कहा जाता है।

प्रश्न: ATM Card और Debit Card में क्या फर्क होता है?

उत्तर: एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों अलग – अलग होते है। एटीएम कार्ड से आप केवल एटीएम मशीन से अपने खाते में से पैसे निकल सकते है। वहीं दूसरी और डेबिट कार्ड से आप एटीएम मशीन से पसे भी निकल सकते है और ऑनलाइन शॉपिंग, अन्य पेमेंट में भी इस्तेमाल कर सकते है। बैंक अब हमें ATM cum Debit Card देता है, जिससे हमें दोनों सुविधाएँ मिलती है।

Debit Card Vs Credit Card Difference in Hindi?
  • क्रेडिट कार्ड एक तरह से बैंक की तरफ से (Pre Approved) एडवांस में दिया हुआ पैसा होता, जिससे हम शॉपिंग कर सकते है और बाद में हमें उसे वापिस चुकाना पड़ता है।
  • डेबिट कार्ड में ग्राहक अपने जमा किये हुए पैसे से ही खरीदारी कर सकता है या cash के रूप में पैसे निकलवा सकता है। इस पैसे को बाद में भुगतान की कोई जरूरत नहीं होती। यह एक तरह से रियल मनी या वास्तविक पैसा होता है।

Thanks for visiting our website. For any query about to क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है? Credit or debit ka kya matlab hota hai? ask by leaving a comment in below comment area.

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

Leave a Comment