राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024: अभी करे ऑनलाइन आवेदन और पाये 25 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2024 Registration Started. राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते है। यदि आप भी राजस्थान राज्य में रहते है और स्वास्थ्य बीमा कराना चाहते है तो इस पेज पर दी गयी जानकारी अवश्य पढ़े। क्योंकि राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है और ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो चूका है।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 अभी करें आवेदन
राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना के अंतर्गत सालाना स्वास्थ्य बीमा कवर को बढ़ा कर 25 लाख रूपये कर दिया है वहीं दुर्घटना बीमा कवर को 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 01 मई 2021 से लागू हुई, हर परिवार को मिलेगा 25 लाख रूपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा। राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है और इसका लाभ 01 अगस्त 2021 से ले सकेंगे। |
Rajasthan मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के अंतर्गत राजस्थान के सभी परिवार 25 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ चुने हुए प्राइवेट और सभी सरकारी अस्पतालों में ले सकते है। इस योजना लिए आवेदन 2024 तक किये जा सकते है। इसके बाद अगले 3 महीनों तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं है। रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
Summary of Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2024
योजना का नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan) |
उद्देश्य | हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राजस्थान निवासी |
योजना का लाभ | 25 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | chiranjeevi. rajasthan.gov.in |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान आवेदन की तारीख
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन दिनांक | Started |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख | 2024 |
Benefit Started from | Effective From | 01 May, 2021 |
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Registration Last Date | 2024 |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ और उद्देश्य
- राज्य के सभी सरकारी और सूचि में दिए गए प्राइवेट अस्पताल में 25 लाख रूपये तक का निशुल्क चिकित्सा सुविधा।
- चिरंजीवी दुर्घटना बीमा कवर को 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत बीमारियों के 1798 प्रकार के पैकेजेज एवं प्रोसिजर्स उपलब्ध है। ।
- अस्पताल में भरते के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन के बाद तक का खर्चा / व्यय इस बीमा अंदर cover किया जायेगा।
- जो लोग पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पा रहे है उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है।
- राजिस्ट्रेनन शिविर ग्राम पंचायत के साथ-साथ गांव स्तर व शहरों में वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है।
- इस योजना के लिए पंजीकरण किसी भी ई-मित्र पर नि:शुल्क करवाया जा सकता है और इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी|
- लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा सके। लेकिन अच्छी बात ये है की इनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रीमियम
पात्र परिवारों को बीमा प्रीमियम के तोर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी इसके बाद ही वो इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते है| लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों का प्रीमियम राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा| परन्तु उन्हें इस योजना के लिए पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद ही वो सभी 5 लाख रूपये तक कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पा सकते है।
क्या सरकारी कर्मचारी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 का लाभ ले सकते है?
नहीं, राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है। उनके लिए प्रदेश सरकार जल्दी ही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) की तर्ज पर कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) लागू करने की तैयारी चल रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड – Aadhar Card
- बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof – Domicile)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
- राशन कार्ड
Also Read: [रजिस्ट्रेशन] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Register Now!
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन सेक्शन में “Click Here” का ऑप्शन मिले गए उस पर क्लिक करें।
- अब आपको “Redirect to SSO” पर क्लिक करें| यदि आपके पास SSO ID है तो login करे अन्यथा Registration ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
- SSO ID के साथ लॉगिन करने के बाद आपको केटेगरी का चयन करना होगा: सिटीजन या उद्योग या गवर्नमेंट एम्पलाई, etc
- अब आपको पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा| इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी और
- इसके साथ – 2 सभी जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। इसके बाद अपने फॉर्म अच्छे से जाँच ले और submit बटन पर क्लिक करें।
- इसके एक प्रिंटआउट अवश्य ले। इस तरह आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर या ब्लॉक स्तर पर हो रहे पंजीकरण शिविर में जाना होगा।
- इसके बाद वहाँ पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन फॉर्म / पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति, इत्यादि जानकारी दर्ज कराए।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ लगये (Attach) करें।
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म + महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पंजीकरण शिविर में जमा करवा दें।
- इसकी एक receipt जरूर ले और एक reference नंबर भी प्राप्त होगा।
- इस तरह से आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करा सकते है।
How to Pay Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Premium?
Answer: Aspirants who are eligible to pay the premium must have to visit Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana official website and login with their Registration ID and password to pay the premium. At present no direct link is available on the official website without login.
How to check Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Status Online?
Answer: To check CM Chiranjeevi Yojana Status must have to Login with Registration ID and password to official website health.rajasthan.gov.in. After successfully login you can check the status of your application very easily.
चिरंजीवी योजना के अंतर्गत लाभार्थी के इलाज में क्या-क्या सम्मिलित है?
इस स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निम्नलिखित चिकित्सा सुविधाएँ मिलेगी जिसमें – पंजीकरण शुल्क, भर्ती व्यय तथा नर्सिंग व्यय, शल्य चिकित्सा, बिस्तर व्यय, संवेदनाहरण विशेषज्ञ तथा डॉक्टर का परामर्श शुल्क, ऑक्सीजन, संवेदनाहरण, (Anaesthesia) रक्त, ओ.टी आदी का व्यय * दवाइयों का खर्च, एक्स-रे तथा जॉंच पर व्यय आदि, संचारी रोगो से अस्पताल के स्टाफ एवं मरीज के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण/उपायों पर होने वाला व्यय, योजना के अन्तर्गत चिन्ह्ति बीमारी (IPD Procedure) की चिकित्सा प्रंक्रिया से पूर्व 05 दिन तथा अस्पताल से छुट्टी के बाद के 15 दिन का परामर्श , जांच एवं दवाइयों के खर्च को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
FAQs राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024
प्रश्न: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए एंपैनल्ड हॉस्पिटल लिस्ट कहाँ से देखें?
उत्तर: सरकार द्वारा सभी एंपैनल्ड हॉस्पिटल लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा रखी है। आप हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रश्न: राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 के लिए आवेदन कि अंतिम तारीख किया है?
उत्तर: योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म __ 2024 तक जमा करा सकते है।
प्रश्न: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है क्या?
उत्तर: हाँ, इसके संबंध में सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जो इस प्रकार है: 18001806127 (Toll Free 181)
प्रश्न: इस स्वास्थ्य योजना के तहत कितने तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा?
उत्तर: राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पांच लाख रूपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते है।
प्रश्न: Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan का प्रीमियम कितना है?
उत्तर: पात्र परिवार बीमा प्रीमियम के तोर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में भरना होगा।
प्रश्न: Chiranjeevi Yojana| मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रीमियम कैसे भरें?
उत्तर: इसका प्रीमियम आप ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर भर सकते है।
Please visit मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 || राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 || Rajasthan Chiranjeevi Yojana Official website to find more details. If you have any query then ask by leaving a comment below.
jarmanpreet kaur pind chhina karma singh jila ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ sir dar gher jaswal tasil ajnala
MUJHE IS YOJANA TO JOINBIMA KARANA HAI
गरीब परिवार का साथ दे केंसर बिमारी हेतु श्रीमान मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
साहब
गांव खेजडीयाली तहसील चितलवाना जिला सांचौर आदुराम ऽ सोनाराम जाट आदुराम को पिछले 4 साल से केंसर का इलाज चल रहा है गरीब परिवार होने के कारण ज्यादा क़र्ज़ बढ़ा गया अब आदुराम कि कंडीशन बोत खराब है इस लिए
गरीब परिवार को सहायता देने का सहयोग करें
हमारी एक ही आवाज सहयोग करेगी गहलोत सरकार
Maine chirenji Yojana durghatna mein aavedan kiya tha uska koi reply nahin hua
SIR MAIN RENEW KARANA BHUL GAYA THA OR 1MOTNTH BAAD AAJ RENEW KARWAYA HAI AB 1 AUG 23 SE START HOGA AB KYA KIYA JA SAGTA HAI
Find a job
kya ye kwal BPL parivaron ke liye hi hai
सरकारी बैंक में नौकरी करने बाले एम्पलाई या सरकारी बैंक से रिटायर एम्पलाई इसमें शामिल हो सकते है या नहीं
I think no. Sarkari Karmchari isme add nhi ho sakte. Better option yahi hoga ki aap eski details notification main check kar le.
Chiranjeevi Yojana main 50,000 rs balance khatam ho Gaya he update kaise ho ga
क्यों
chirnjiv list nokha Katira
sir ji mujhe chiranjeevi card banvana hai meri halat kharab hai please
Check the eligibility, and apply for it.
सरकारी बैंक में नौकरी करने बाले एम्पलाई या सरकारी बैंक से रिटायर एम्पलाई इसमें शामिल हो सकते है या नहीं
My family registered first in May 2021 & renewed in May 2022.When should my family should renew in Chiranjeevi Yojna in 2023?
I think you can renew every year. Please read its instructions from the notification
Kya angyology chiranjeevi me samil h
Q. राजस्थान का निवासी यदि दिल्ली में नर्सिंग अधिकारी पद पर कार्यरत है, तो क्या वह तथा उसके परिजन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए योग्य हैं ?
Sir, मेरी chernjivi योजना hospital मे लागु होने से पहले ही हॉस्पिटल वालो ने 3700 rupee का मेडिसिन का बिल बना दिया।
अब उस पैमेंट को मे वापस कैसे प्राप्त कर सकता हूँ
chiranjeevi yojna bima
Chiranjeevi Bima Yojana mein gallbladder ka operation hota hai kya
प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन करें अभी तक नहीं मिला है
Silai machine lene ke krme
Parasmal
Chiranjeevi Yojana
मुझे डिजिटल सेवा मोबाइल योजना नहीं मिला है
Muje bhi chirn jivi card bnvana hao or form Registration krna hai
मूंजे चिरंजीवी कार्ड बनवाना है
Mukherjee chiranjeeviyojana
Mujhe chirjeevi yo jana
Ramesh Chand Bairwa
Main Mahaveer Prasad Rajasthan Kota jila ka Rahane wala hun
Berwa basti kuye ke pass tahsil pipliya jila Kota Geeta bai San off madan kushvaha ka chirenjivi Bima Yojana ke antargat 800 rupaye 8 sal bhar ke jama hote Hain iske antargat sal bhar Tak ilaaj free kiya jata hai
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन|
मेरे कोई कार्ड बनवाना है
Mujhhe chiranjivi yojana men apna nam judwana he
Please…jodne ki krpa karen
Name.Ramvilas
Adar no.345376419202
Village.baldewa ka pura Kherali dholpur Raj.
Mujhe bhi chirenjivi swasthya Bima Yojana ka Card banvana hai
Mujhe apna chiranjivi yojana men nam judwana he
Mujhe apna nam judbna h
बीमा अवधि 1 नवम्बर 2022 से 31 अक्टूबर 2023 हे स्लिप में
जन आधार bn चुका ह, आज 27 अक्टूबर 2022 है तो क्या चिरंजीवी योजना का लाभ मिल सकता हे कुछ इमरजेंसी ह दर्द ब्रदाश nhi होता पित्त की पथरी h
कुच बताए एडमिन
मुझे चिरंजीवी कार्ड बनवाना है नाम अजीत कुमार सर सेना
जिला भरतपुर तहसील वेयर
मुझे फेफड़ों में प्रॉब्लम है
Aap aaj hi apne pass k e Mitra pr jaye or Jan aadhar k sath apna ragistration krwaye
Agr aap journal catagory me aate h to 850 rs aapki fee hogi vrna free me hoga
Or 30 November tq aapka ragistration verify hoga agr health emergency h to turant apne district k adhikariyo se mil kr verify krwa skte h
Mujhe chiranjivi card banwana he name prakash malviya. Jhalra patan jila. Jhalawar rajasthan
Hy
चिरंजीव योजना योजना में बीमा करवाना है
I am ill
Cirn jivi kard
मैं एक बीमार व्यक्ति हूं मेरा चिरंजी कार्ड संत बनाएं
Me thairyid se pilot hu
मैं एक बीमार व्यक्ति हूं मेरा चिरंजी कार्ड संत बनाएं
Bima