राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023: अभी करे ऑनलाइन आवेदन और पाये 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023 Registration Started. राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते है। यदि आप भी राजस्थान राज्य में रहते है और स्वास्थ्य बीमा कराना चाहते है तो इस पेज पर दी गयी जानकारी अवश्य पढ़े। क्योंकि राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है और ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो चूका है।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 अभी करें आवेदन
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 01 मई 2021 से लागू हुई, हर परिवार को मिलेगा 05 लाख रूपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा। राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है और इसका लाभ 01 अगस्त 2021 से ले सकेंगे। |
Rajasthan मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के अंतर्गत राजस्थान के सभी परिवार 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ चुने हुए प्राइवेट और सभी सरकारी अस्पतालों में ले सकते है। इस योजना लिए आवेदन 31 मई 2021 (Extended) तक किये जा सकते है| इसके बाद अगले 3 महीनों तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा| चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं है| रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
Summary of Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan) |
उद्देश्य | हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान निवासी |
योजना का लाभ | 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान आवेदन की तारीख
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन दिनांक | Started |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख | __/ 2023 |
Benefit Started from | Effective From |
01 May, 2021 |
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Registration Last Date |
__/2023 |
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ और उद्देश्य
- राज्य के सभी सरकारी और सूचि में दिए गए प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रूपये तक का निशुल्क चिकित्सा सुविधा।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी 50 हजार रुपये और गंभीर बीमारी 4.50 लाख रुपये का निशुल्क उपचार।
- इस योजना के अंतर्गत बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध है।
- अस्पताल में भरते के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन के बाद तक का खर्चा / व्यय इस बीमा अंदर cover किया जायेगा।
- जो लोग पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पा रहे है उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है।
- राजिस्ट्रेनन शिविर ग्राम पंचायत के साथ-साथ गांव स्तर व शहरों में वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है।
- इस योजना के लिए पंजीकरण किसी भी ई-मित्र पर नि:शुल्क करवाया जा सकता है और इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी|
- लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा सके। लेकिन अच्छी बात ये है की इनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रीमियम
पात्र परिवारों को बीमा प्रीमियम के तोर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी इसके बाद ही वो इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते है| लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों का प्रीमियम राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा| परन्तु उन्हें इस योजना के लिए पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद ही वो सभी 5 लाख रूपये तक कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पा सकते है।
क्या सरकारी कर्मचारी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 का लाभ ले सकते है?
नहीं, राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है| उनके लिए प्रदेश सरकार जल्दी ही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) की तर्ज पर कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) लागू करने की तैयारी चल रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड – Aadhar Card
- बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof – Domicile)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
- राशन कार्ड
Also Read: [रजिस्ट्रेशन] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 Register Now!
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन सेक्शन में “Click Here” का ऑप्शन मिले गए उस पर क्लिक करें।
- अब आपको “Redirect to SSO” पर क्लिक करें| यदि आपके पास SSO ID है तो login करे अन्यथा Registration ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
- SSO ID के साथ लॉगिन करने के बाद आपको केटेगरी का चयन करना होगा: सिटीजन या उद्योग या गवर्नमेंट एम्पलाई, etc
- अब आपको पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा| इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी और
- इसके साथ – 2 सभी जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। इसके बाद अपने फॉर्म अच्छे से जाँच ले और submit बटन पर क्लिक करें।
- इसके एक प्रिंटआउट अवश्य ले। इस तरह आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर या ब्लॉक स्तर पर हो रहे पंजीकरण शिविर में जाना होगा।
- इसके बाद वहाँ पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन फॉर्म / पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति, इत्यादि जानकारी दर्ज कराए।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ लगये (Attach) करें।
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म + महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पंजीकरण शिविर में जमा करवा दें।
- इसकी एक receipt जरूर ले और एक reference नंबर भी प्राप्त होगा।
- इस तरह से आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करा सकते है।
How to Pay Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Premium?
Answer: Aspirants who are eligible to pay the premium must have to visit Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana official website and login with their Registration ID and password to pay the premium. At present no direct link is available on the official website without login.
How to check Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Status Online?
Answer: To check CM Chiranjeevi Yojana Status must have to Login with Registration ID and password to official website health.rajasthan.gov.in. After successfully login you can check the status of your application very easily.
FAQs राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023
प्रश्न: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए एंपैनल्ड हॉस्पिटल लिस्ट कहाँ से देखें?
उत्तर: सरकार द्वारा सभी एंपैनल्ड हॉस्पिटल लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा रखी है| आप हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रश्न: राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 के लिए आवेदन कि अंतिम तारीख किया है?
उत्तर: योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म __/__/ 2023 तक जमा करा सकते है।
प्रश्न: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है क्या?
उत्तर: हाँ, इसके संबंध में सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जो इस प्रकार है: 18001806127
प्रश्न: इस स्वास्थ्य योजना के तहत कितने तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा?
उत्तर: राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पांच लाख रूपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते है।
प्रश्न: Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan का प्रीमियम कितना है?
उत्तर: पात्र परिवार बीमा प्रीमियम के तोर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में भरना होगा।
प्रश्न: Chiranjeevi Yojana| मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रीमियम कैसे भरें?
उत्तर: इसका प्रीमियम आप ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर भर सकते है।
Please visit मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 || राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 || Rajasthan Chiranjeevi Yojana Official website to find more details. If you have any query then ask by leaving a comment below.
Mukhymantri chirenjivi swasthya Bima Yojana
Bima karaye
Dubara aavedn ki tarikh kab aayegi
Emergency mei cheeranjavi ka card jldi activate krana ho toh kya kare??
चिरंजीव योजना मोब
Mobali
Government servants ko bhi milega kya mobile phone
सरकारी नौकरी से रिटायर होने वाले को फोन फ्री में फोन मिलेगा क्या
Ye bataye ki yojna me shamil pariwar ke har vykti alag alag bima h.. per year ya sabka mila ke meximum 5 lakh h
Chiranjivi yojana mobile phone
क्या मैं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आंखो का आपरेशन लेसिक लेज़र (यानी चश्मा हटाने का ऑपरेशन) करा सकता हूं क्या । क्या ये लेजिक लेज़र आपरेशन योजना में शामिल हैं। कप्या मेरी सहायता करे।
Haa kal hi apne collecter se milo iPhone milega
maine ek policy banai chiranjeevi main jiska id no 0000-1111-6****
jiski policy ko renew maine 28-04-2022 ko kiya tha jiska payment id pay_JPUeS57pNF**** by card payment ia
jiska abhi tak na to koi refund kiya gana or na hi abhi tak policy ko renew kiya gaya
to payment process kese hua or kaha gaya
चिरंजीवी योजना ओनलाइन बैठे
Hi
हमको कब मिलेगा मोबाइल
Gramid shetr me rhate h tobhi 850 rupye de kr chiranjivi banvana padega kya plz reply
Nhi ase hi ho jayega .
Agr aapko rasan milta h to
Chirangivi
क्या चिरंजीवी बीमा योजना में सामान्य प्रसव और सिजेरियन प्रसव भी निजी अस्पताल में फ्री में हो सकता ह क्या
Chirangivi
Yes
Agr aap General category se belong krte ho to aapko 850 pay krna pdega
Applied online for renewal and the money got deducted (have a receipt) but 5 days later also does not show that it has been renewed .
Called the given helpline no. twice () but they redirect to 181 where it says they are not accepting any calls. Please help show directions as to where to go
मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना को renew केसे करे
Yojna ka labh sirf ot free kiya hai baki Sara medicine aur Sara test toh chargeable le rahein hai
First read the details carefully. If hospitals are charges for unnecessary things then u can complain about it.
kya chinjeevi yojna me phasemaker ke battery change ki ja sakti hi in mittle hospital ajmer me
Hard bukhar hone se dimag m jam Jana ,kidney fail hona
woman delivery possible in this plan????
mera rajistration nahi ho rha he
Bcz my sister is blood cancer pisent, I have registered today ,
Can start this yojna tomorrow morning in GOVT hospital,
Plz share your suggestions urgent basis
Yes Take registration slip with you and show to hospital.
Sir ji mere government dental hospital me black fungas se jabada nickal gaya hai kya aap koi help kar sakte hai 2,5lakh ka kharcha h is Yojana se implant ho jayega kiya
My father is state govt pensioner since 8/1998 due to lack of knowledge his registration has done in Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana instead of RGHS (pensioner). Now how to correct this problem, kindly guide us
Contact to official authority, otherwise right a mail about it.