Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

विराट कोहली बायोग्राफी, जीवन परिचय, रिकार्ड्स, नेटवर्थ, Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली बायोग्राफी: रिकार्ड्स, परिवार, पत्नी, जीवनी, आयु, नेटवर्थ, जीवन परिचय. Virat Kohli Biography in Hindi – Caste, Centuries, Career, Wife, Family, Height, etc details are available for our readers. विराट कोहली क्रिकेट खेल की दुनिया के एक बहुत ही अच्छे खिलाडी है। वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है और उनके नाम कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के रिकार्ड्स है। आज हम उन्हीं के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

Virat Kohli Biography in Hindi: विराट कोहली बायोग्राफी, जीवन परिचय

विराट भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विराट कोहली बहुत ही प्रभावशाली और होनहार क्रिकेटर है जो भारतीय क्रिकेट टीम का बैकबोन कहे जाते है। विराट कोहली अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने और टीम इण्डिया का नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। विराट दायें हाथ (Right Hand) के बल्लेबाज है और उसके साथ-साथ एक अच्छे फील्डर भी है। आओ अब बिना किसी देर के विराट कोहली जीवन परिचय / जीवनी के बारे में जाने।

विराट कोहली बायोग्राफी, जीवन परिचय, रिकार्ड्स, नेटवर्थ, Virat Kohli Biography in Hindi
विराट कोहली बायोग्राफी, रिकार्ड्स, नेटवर्थ, Virat Kohli Biography in Hindi

Virat Kohli Birth, Caste, Family (विराट कोहली का जन्म, जाति, परिवार की जानकारी)

प्रारभिंक जीवनः विराट कोहली का जन्म 05 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है जो पेशे से अपराधिक वकील है और इनकी माता का नाम सरोज कोहली है जो एक गृहिणी है। विराट कोहली का एक भाई जिसका नाम विकास कोहली है और एक बहन भी है जिसका नाम भावना कोहली है। विराट कोहली जब तीन साल के थे तभी इन्होनें बैट को हाथ में ले लिया था। इसके बाद इनकी रूचि क्रिकेट में ज्यादा दिखाई देने लगी और क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने लगे। अपने संतान की रूचि क्रिकेट में देखकर विराट कोहली के माता-पिता ने इनको क्रिकेट की तैयारी करने का प्रोत्साहन दिया। विराट कोहली क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध क्रिकेटर कोच राजकुमार शर्मा के पास जाया करते थे।

Overview of Virat Kohli Biography – Family, Wife, Career, Networth

पूरा नाम (Name)विराट कोहली
अन्य नाम (Nick Name)चीकू, रन मशीन
नाम का मतलब (Meaning of Name)बहुत बड़ा
जन्म (Date of Birth)5 नवम्बर 1988
जन्मस्थान (Birthplace)दिल्ली, इंडिया
आयु (Age)34 Years
पिता (Father Name)स्वर्गीय प्रेमजी कोहली
माता(Mother Name)सरोज कोहली
पत्नी (Wife Name)अनुष्का शर्मा (बॉलीवुड अभिनेत्री)
विवाह तिथि (Marriage Date)11 दिसंबर 2017
बच्चे (Children)बेटी (वामिका कोहली)
बहन (Sister)भावना कोहली (ज्येष्ठ)
भाई (Brother)विकास कोहली (ज्येष्ठ)
अलंकृत नाम (Decorate Name)विरुष्का
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
पता (Address)डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव, हरियाणा
स्कूल (School)
  • विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  • सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली
कॉलेज(College)
शिक्षा (Educational Qualification)बारहवीं
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)भारतीय
धर्म(Religion)हिन्दू
जाति(Caste)खत्री, पंजाबी
खास दोस्त (Best Friend’s)रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स
मुख्य टीम (Major Team)इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिलचस्पी (Hobbies)वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
बुरी आदत (Bed Habits)ड्रिंकिंग
कोच (Coach/Mentor)राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल (Batting Style)राईट-हैण्ड बेट्समेन
अंतर्राष्ट्रीय खेल की शुरुआत
  • वनडे (एकदिवसीय): 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में
  • टी-20– 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में
  • टेस्ट– 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में
कुल सम्पति/ नेटवर्थ (Net Worth)$127 Million (Approx. 1060 Crores)
सैलरी (Salary)Rs. 48 Crores

विराट कोहली की शिक्षा (Education)

विराट कोहली की शुरूआती शिक्षा दिल्ली के ’विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल’ से हुई। पढ़ाई में इनका ध्यान कम ही था क्योंकि ये अपना सारा ध्यान क्रिकेट में दिया करते थे। इसी के चलते इन्होंने केवल 12वीं तक ही शिक्षा प्राप्त की। विराट कोहली जब नौ साल के थे तब ही इनके पिता ने इनका दाखिला क्रिकेट स्पोर्टस क्लब में करा दिया ताकि यह क्रिकेट की बारीकियों को अच्छी तरह से समझ सकें और खेल सकें। 12वीं की शिक्षा पूरी करनें के बाद विराट कोहली ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर केन्द्रित किया।

अटल बिहारी वाजपेयी जीवनी: Biography in Hindi

[लता मंगेशकर] Lata Mangeshkar Biography in Hindi

Dr. APJ Abdul Kalam Biography, शिक्षा, करियर, जीवन परिचय, पुरस्कार, Net Worth

विराट कोहली की पत्नी (Virat Kohli Wife Name, Marriage)

शादी (Marriage): विराट कोहली ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी 11 दिसम्बर 2017 को इटली के टस्कनी स्थित आलीशान रिजॉर्ट में की थी। अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया हैं और इनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई है। विराट और अनुष्का की एक बेटी है जिसका नाम वामिका कोहली है। वामिका कोहली का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के समय फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब वह फिर से फिल्मों में अपनी वापसी करेंगी।

Virat Kohli Cricket Career (क्रिकेट में करियर)

  • सबसे पहले हम विराट के करियर की बात तो वर्ष 1998 में जब West Delhi Cricket Academy को गठित किया था तब विराट कोहली उसका हिस्सा थे। वो अपने कोच और मेंटर राजकुमार शर्मा की देख रेख में क्रिकेट मैच की तैयारी करते थे।
  • इसके बाद वर्ष 2002 में इन्होंने दिल्ली Under – 15 टीम के साथ अपना डेब्यू किया और Polly Umrigar Trophy और अगली ट्रॉफी के लिए टीम का अहम हिस्सा रहे।
  • फिर साल 2003-04 में इनका चुनाव दिल्ली अंडर-17 टीम में चयन Vijay Merchant Trophy के लिए हुआ और इन्होंने इस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाए।
  • इसके बाद 18 वर्ष की उम्र में विराट ने First Class Cricket में अपना डेब्यू किया। उनका मैच तमिल नाडु (Delhi Vs Tamil Nadu) क्रिकेट टीम से था इसमें सिर्फ 10 बना पाए।
  • जुलाई 2006 में वो अंडर-19 टीम का हिस्सा बने और इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया की तरफ से क्रिकेट खेलने गए। और भारत ODI (वन डे) और टेस्ट सीरीज दोनों जीते।
  • 18 दिसम्बर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण करीब एक महीने तक बिस्तर पर रहने के बाद इनके पिता की मृत्यु हो गयी। जिससे इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने बताया कि मेरे पिता मेेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थे जिनके जाने के बाद विराट कोहली पूरी तरह से टूट गये थे। जब इन्होनें क्रिकेट टीम में दाखिला लिया तभी इन्हें 2 मैचों में हारना भी पड़ा था। लेकिन वह इस हार से टूटे नहीं बल्कि इस हार का डटकर मुकाबला किया और लगातार खुद को बेहतर साबित करने के लिए विराट ने खुब मेहनत की। मेहनत के दम पर विराट कोहली ने एक मैच में 116 रन बनायें। यही से विराट कोहली की सफलता शुरू हो जाती है।
  • फिर वर्ष 2007 में Inter-State T20 Championship में 179 रन बनाने के साथ इस चैंपियनशिप के highest run-scorer रहे।
  • वर्ष 2008 को विराट कोहली के करियर का turning point माना जाता है क्योंकि इसी साल इनको Under-19 Cricket World Cup विजेता टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया और RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL) टीम द्वारा $30000 में ख़रीदा गया। और इसी साल इन्होंने अपना अंतराष्ट्रीय खेल में डेब्यू किया था।
  • इसके बाद विराट कोहली ने कभी अपने क्रिकेट करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इन्होंने Tri- Series श्रीलंका के साथ होने वाले मैच में गौतम गंभीर की जगह खेले और फिर वर्ष 2009 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह जोकि चोट की वजह से बाहर हो गए थे उनकी जगह विराट कोहली को खेलने का मौका मिला।
  • फिर वर्ष 2010 में बांग्लादेश के साथ ODI टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर को आराम दिया गया और फिर से कोहली को मौका मिला।
  • अगले साल 2011 में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में ही सतक (100 रन) बनाए। साल 2011 में होने वाले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपनी मेहनत से अपना स्थान बना लिया था। वन डे इंटरनेशनल मैच में इन्होनें अपना छठां स्थान पर बैटिंग करना शुरू कर दिया।
  • विराट ने अपना टेस्ट मैच डेब्यू वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ Kingston में किया था लेकिन इसमें वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए। वो केवल पांच इनिंग में केवल 76 रन ही बना पाए थे।
  • साल 2015 के वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए थे।
  • वहीं वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच सीरीज में छह बार 200 रन (Double Century) बनाने वाले पहले खिलाडी बने और 2818 रन बनाकर इंडिया की तरफ से एक साल में सबसे ज्यादा रन (Highest in Calendar Year from Team India) बनाने वाले खिलाडी बने।
  • अगस्त 2018 में विराट कोहली को ICC Test Ranking में 1st ranking मिली और इसके साथ वर्ष 2018 में तीन सतक लगा कर भारतीय टीम के पहले कप्तान बन गए थे जिन्होंने ऐसा करनामा किया।
  • साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप semi – final मैच में New Zealand से हार गयी।
  • फिर साल 2021 में ICC World Test Championship Final में New Zealand से हार गयी और भारतीय टीम टूर्नामेंट से भर हो गयी।
  • साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप semi – final मैच में New Zealand से हार गयी।
  • फिर साल 2021 में ICC World Test Championship Final में New Zealand से हार गयी और भारतीय टीम टूर्नामेंट से भर हो गयी।
  • वर्ष 2022 में विराट कोहली ने एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Awards Won by Virat Kohli (विराट कोहली को मिले पुरस्कार)

पुरस्कारः- विराट कोहली ने अपने अच्छे प्रदर्शन से कई पुरस्कार अपनी झोली में डाले है। इस सफलता को प्राप्त करने के लिए विराट कोहली को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जिन पुरस्कारों से वह सम्मानित हुए है वह इस प्रकार है

Famous Awards:

  • 2011–2020 : Sir Garfield Sobers Trophy (ICC Men’s Cricketer of the Decade)
  • 2012: ICC ODI Player of the Year Award, People Choice Award for Favorite Cricketer 
  • 2013 : Arjun Award for Cricketer
  • 2017 : Padamshree Award, CNN-IBN India of the Player
  • 2017: Sir Garfield Sobers Trophy (ICC Cricketer of the Year)
  • ICC ODI Player of the Year in 2012, 2018
  • 2019 – ICC Spirit of Cricket
  • ICC ODI Team of the Year in 2012, 2014, 2016 (captain), 2017 (captain), 2018 (captain), 2019 (captain)
  • ICC Test Team of the Year in 2017 (captain), 2018 (captain), 2019 (captain)
  • ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade in 2011–2020
  • ICC Men’s Test Team of the Decade in 2011–2020 (captain)
  • ICC Men’s T20I Team of the Decade in 2011–2020
  • 2011–12, 2013–14, 2018–19 CEAT International Cricketer
  • 2011–12, 2014–15, 2015–16, 2016–17, 2017–18: Polly Umrigar Award for International Cricketer of the Year
  • 2016, 2017, 2018 – Wisden Leading Cricketer in the World
  • Barmy Army – International Player of Year in 2017, 2018

विराट कोहली अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू

  • वनडे डेब्यू- 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू- 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू- 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ

Virat Kohli Stats – Run, Wickets, Highest Score

  • Virat Kohli Batting Summary
FormatMatchesInningsRunsHighest Score100s50s
Test991687962254*2728
ODI254245121691834362
T20I9587322794*029
FC13121610211254*3436
List A288278136111834770
T2032430710204113575
  • Virat Kohli Bowling Summary
FormatMatchesInningsBallsRunsWickets
Test9911175840
ODI254486416654
T20I95121461984
FC131256433383
List A288557057264
T20324444546618

इस प्रकार आज हमने विराट कोहली के जीवनी के बारें में बताया। आशा करते है कि आपको यह बायोग्राफी अच्छी लगेंगी। अगर आपको इनसे संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है तो आप हमसे उसे साझा कर सकते है। साथ ही नीचे दिये कमेंट बाक्ॅस में अपने विचार लिख सकते है। इसलिए कृप्या करके इस बायोग्राफी को अंत तक पढ़े।

[Join Us on Telegram for New Updates]

Big Achievements by Virat Kohli Year by Year & Records (रिकार्ड्स)

YearAchievement
2008Won the 2008 U-19 World Cup
2008ODI Debut against Sri Lanka
2008Joined Royal Challengers Bangalore
2010T20I Debut against Zimbabwe
2011Won the 2011 ICC World Cup
2011Test debut against West Indies
2012Vice-captain of Indian ODI team
2012ICC ODI Player of the Year
2013No 1 batsman in ODI rankings
2014Man of the Tournament at 2014 ICC World Twenty20
2014Appointed Test captain
2015Played in the 2015 ICC World Cup
2016Man of the Tournament at 2016 ICC World Twenty20
2017ICC Cricketer of the Year
2017Appointed as the ODI captain
2018Rajiv Gandhi Khel Ratna
2018Became the fastest ODI batter to achieve 10000 ODI runs.
2019Captained India to semi-final of 2019 World Cup
2022Completed 100 Test matches for India
2022Scored his first T20 International Century

FAQs – विराट कोहली बायोग्राफी व अन्य रोचक जानकारियाँ

प्रश्न: क्या विराट कोहली सोशल मीडिया पर एक्टिव है?

उत्तर: जी हां, विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इनके फॉलोवर्स मिलियन्स में है और सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम में है जो कि 100 मिलियन्स से भी उपर है।

प्रश्न: क्या विराट ड्रिंकिंग करते हैं?

उत्तर: हां।

प्रश्न: विराट कोहली smoking करते हैं क्या?

उत्तर: ज्ञात नहीं।

Question: What is the Virat Kohli Net worth in Indian Rupees?

Answer: Virat Kohli Net Worth is Rs.1060 Crores rupess Approx ($127 Million Dollars).

Question: What is the Virat Kohli Wife Name?

Answer: Anushka Sharma famous Bollywood actress.

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

1 thought on “विराट कोहली बायोग्राफी, जीवन परिचय, रिकार्ड्स, नेटवर्थ, Virat Kohli Biography in Hindi”

  1. विराट कोहली के जीवन की रोचक जानकारी के लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment