Telegram Group Join Now
YouTube Channel Check Here
Mobile App Download Click Here

[रजिस्ट्रेशन] हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट

[रजिस्ट्रेशन] हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट: Haryana Mukhymantri Parivar Samriddhi Yojana अभी करें ऑनलाइन आवेदन और पाए इस योजना का लाभ। MMPSY Scheme Haryana Registration Apply Online Here! हरियाणा सरकार द्वारा एक बार फिर से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत कर दी है। कोरोना काल में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 6000 रूपये सालाना राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। योग्य और पात्र आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी CSC सेंटर और सरल केंद्रों पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरवा सकते है। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023 से संबंधित और जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023 [रजिस्ट्रेशन शुरू]

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023 का लाभ वहीं लें सकते है जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है और उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये से काम है। इस योजना के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना भी होना चाहिए। BPL बीपीएल परिवारों का अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

Sarkari Yojana

MMPSY 2023 Registration Started: Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana 2023 Haryana Online Registration Started Again. Eligible candidates can register for MMPSY Yojana 2023 Haryana Online by visiting near by CSC Centre or fill through Saral Portal.

Also Read: WCD Haryana Anganwadi Bharti 2023 हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती 2023 अभी करें ऑनलाइन आवेदन!

Highlights of Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana 2023

योजना का नाम मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के परिवार
योजना का लाभ सालाना 6000 रूपये की आर्थिक मदद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना के लिए पंजीकरण शुरू हुआ
15 मई 2021
आधिकारिक वेबसाइट cm-psy.haryana.gov.in/#/

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023 रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण

इस MMPSY 2023 Haryana योजना के लिए आवेदन हेतु फैमिली आईडी होनी जरुरी है। फैमिली आईडी के माध्यम से आप इस योजना के लिए किसी भी CSC सेंटर और सरल पोर्टल के माधेम से रजिस्टर करा सकते है। यदि आपके पास फैमिली ID नहीं है तो वह भी अटल सेवा केंद्र पर बनवा बनवा सकते है।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए आवेदन हेतु निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले MMPSY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद होम पेज पर “Operator Login” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको CSC आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद “Apply Scheme” के बटन पर क्लिक करें।
  • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को चुने और फॅमिली आईडी के माध्यम से आगे बढ़े।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को पूरा भरे और जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करें।
  • इस तरह आप हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते है।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना स्टेटस | लिस्ट

इस योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको MMPSY आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर पता कर सकते है। आपको CSC सेंटर या सरल पोर्टल पर लॉगिन करें और अपने आवेदन की ताज़ा स्थिति जान सकते है। यदि आपका आवेदन किसी कारण से accept नहीं होता है तो आप उस कारण को दूर कर या कमी को पूरा कर फिर से आवेदन जमा करा सकते है।

MMPSY Scheme के तहत पेंशन योजनाएं

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित योजनाओं लाभ लें सकते है:

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना
  • प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना
  • प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ

इस योजना के तहत श्रेणी वार पात्र लाभार्थी और उनके लाभ की जानकारी के लिए और आगे पढ़े:

  • श्रेणी 1: आयु 18 से 40 वर्ष तक – 4 विकल्प
विकल्प 1 पहले विकल्प में 6000 रूपये की धनराशि 2000 रूपये की  3 किश्तों में वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
विकल्प 2 लाभार्थी परिवार द्वारा नामित सदस्य को शामिल होने के 5 साल बाद 36,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
विकल्प 3 60 वर्ष की आयु होने पर, लाभार्थी को मासिक आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच पेंशन का लाभ मिलेगा।
विकल्प 4 परिवार के निर्वाचित सदस्यों को 15,000 रूपये से 5 साल बाद 30,000 रूपये एक लाभार्थी बीमा कवर का विकल्प चुन सकता है जिसमें राज्य सरकार प्रीमियम का भुगतान करेगी।
  • श्रेणी 2:  आयु 40 से 60 वर्ष तक – 2 विकल्प
विकल्प 1 2,000 रूपये की 3 किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रूपये
विकल्प 2 5 साल बाद 36,000 रूपये

FAQs – हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023

प्रश्न: हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के लिए आप किसी भी CSC सेंटर और सरल पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है।

प्रश्न: MMPSY Yojana Haryana 2023 के लिए आवेदन कब शुरू हुए?

उत्तर: प्रदेश सरकार हरियाणा द्वारा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2021 से फिर से शुरू कर दिए है।

प्रश्न: हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023 ऑनलाइन आवेदक कहाँ करें?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन सरल पोर्टल या CSC सेंटर के माध्यम से कर सकते है। आधिकारिक वेबसाइट: https://cm-psy.haryana.gov.in/#/

प्रश्न: हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पंजीकरण की आखरी तारीख क्या हैं?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन 10 जून 2021 तक आमंत्रित किया गए हैं।

प्रश्न: हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर क्या हैं?

उत्तर: इस योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नम्बर 18002000023 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

For more details about Haryana Mukhymantri Parivar Samriddhi Yojana 2023 visit the official website.

Telegram Group Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

56 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट”

  1. the website is showing just one error from yesterday: – “Internal Server Error”. What is the solution to this problem? plz tell me

    Reply
  2. Showing message internal server error from yesterday, where i get this solution as today is last date, urgent solution needed.

    Reply
  3. Server error show ho rha h last date 31 may rhegi ya bdagi. Website ka errors ki problem Ko jaldi solve kra.
    Family I’d say bank account linking ma bhi problem as rhi h

    Reply

Leave a Comment