[रजिस्ट्रेशन] बिहार विधवा पेंशन योजना 2024: हर माह मिलेंगे 400 रूपये ऐसे करें आवेदन ऑनलाइन आवेदन, Status, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड: समाज कल्याण विभाग, बिहार विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहाँ से प्राप्त करें। विधवा महिलायों की आर्थिक मदद के लिए बिहार सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना (Widow Pension Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश सरकार विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 400 रूपये हर माह प्रदान करेगी। इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए इस लेख में दी गयी जानकारी को अच्छे से पढ़े।
बिहार विधवा पेंशन योजना 2024 (Bihar Vidhwa Pension Yojana)
यदि आप भी बिहार की एक विधवा महिला और गरीब परिवार से है तो बिहार सरकार आपको हर माह ₹400 रूपये की पेंशन देगी। सालना पुरे ₹4080 रूपये देगी बिहार सरकार। यदि आप भी इस पेंशन योजना का लाभ पाना चाहती है तो इस लेख में दी गयी जानकारी के अनुसार आवेदन करें।
बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन और पाए 400 रूपये पर माह। इस लेख के माध्यम से आप Bihar Vidhwa Pension Yojana || Status || List || आवेदन फॉर्म आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। बिहार राज्य की गरीब विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने “विधवा पेंशन योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 400 रूपये की हिसाब से धन राशि दी जाती है। यह राशि वार्षिक रूप में दो किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। पहली क़िस्त अप्रैल से सितम्बर और दूसरी क़िस्त अक्टूबर से मार्च माह के बीच में प्रदान की जाती है।
Bihar Vidhwa Pension Yojana 2024 – Highlights
योजना का नाम | बिहार विधवा पेंशन योजना |
योजना लांच की | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार राज्य की गरीब विधवा महिलाएं |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | serviceonline. bihar.gov.in |
विधवा पेंशन योजना बिहार के लिए पात्रता/ योग्यता (Eligibility)
- आवेदक महिला बिहार राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला पति, माता-पिता और बेटे के बिना विधवा महिला होनी चाहिए।
- आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- परिवार की वार्षिक कुल आय 60 हजार रूपये से नहीं होनी चाहिए।
[MVPY रजिस्ट्रेशन] बिहार वृद्धजन पेंशन योजना
बिहार विधवा पेंशन योजना लाभ और उद्देश्य
- इस योजना के अंतर्गत विधवा महिला को 400 रूपये प्रति माह दिए जाएंगे।
- विधवा महिलाओं की आर्थिक स्थित में सुधार लाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
- पेंशन का लाभ लेकर महिलाएं किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
- पति की मृत्यु पर विधवा महिला अपना जीवन व्यापन अच्छे से कर सकती है।
Also Read: बिहार आंगनबाड़ी भर्ती 2024 Worker, Helper, Supervisor Jobs Apply Now!
विधवा पेंशन योजना बिहार के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Also Read: बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पंजीकरण!
बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो अभी करें ऑनलाइन आवेदन। ऑनलाइन आवेदन करें के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आवेदक लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं (RTPS and Other Services) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन दें >> समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ >> सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन के विकल्प को चुने।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दें और जरुरी दस्तावेज़ अपलोड कर दें।
- अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट अवश्य करवा लें।
- इस प्रकार आप बिहार विधवा पेंशन योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बिहार विधवा पेंशन स्टेटस / Application Status कैसे देखें?
बिहार विधवा पेंशन आवेदन स्थित / application status का पता करने के लिए आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर नागरिक अनुभाग>> आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपको Application Reference Number / OTP / Application Details और कॅप्टचा कोड दर्ज करने के बाद आप अपने आवेदन स्थिति का पता कर सकते है।
Direct Links – बिहार विधवा पेंशन योजना 2024
विधवा पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | यहाँ क्लिक करें |
बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक | यहाँ क्लिक करें |
Official Website | यहाँ क्लिक करें |
Download Mobile App | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
FAQs – Bihar Vidhwa Pension Yojana 2024
प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? उत्तर: इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी गयी है। |
प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन स्कीम हेल्पलाइन की जानकारी कहाँ देखें? उत्तर: Widow Pension scheme हेल्पलाइन Email ID: serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in |
प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान कब किया जाएगा? उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 6-6 माह की दो किस्तों के रूप में भुगतान की जाएगी। पहली क़िस्त अप्रैल से सितम्बर तक और दूसरी क़िस्त अक्टूबर से मार्च माह के बीच में जारी की जाएगी। |
प्रश्न: Bihar Widow Pension Scheme आवेदन कहाँ करें? उत्तर: विधवा पेंशन योजना के लिए आप लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर सकते है। ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपना आवेदन फॉर्म विकास अधिकारी, पंचायत समिति (गांव आवेदक) एवं शहरी एरिया का आवेदक अपना आवेदन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते है। |
प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना में कितनी राशि मिलेगी? उत्तर: विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 400 रूपये हर माह दिए जाएंगे। |
प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना लिस्ट / List कैसे देखें? उत्तर: विधवा पेंशन योजना बिहार लिस्ट / List देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट जाँच करें। |
For any query about Bihar Vidhwa Pension Yojana || Bihar Widow Pension Application Status || Vidhwa Pension List etc ask by leaving comment below.
meri maap ko vidhava pension q nahi aa Raha hai
Widow pension maatr 400 rupees milta h esse kya hoga sir
vidhava penson bihar link ka sa hai sar
sar vidhava penson bihar link kab chalu hoga and hoga to send kar dejeye sar link
dear sar bihar ka idaraghahi pesan or samajik pesan or vikalak pesan ka lik chahiy sar
dear sar samaji peasn or iara gadi ka lik chahie sar kipaya kar iya jay
SIR ABHI SERVICE PLUS PAR SOCIAL PENSION KA OPTION HATA DIYA GYA HAI YE PHIR KAB TAK LIVE HOGA
vidhwa pension apply kaise kare online
bidhva pensan yojana ka said kaya hai
If a lady is already getting old age pension in Bihar can she apply for widow pension also ?
Only one pension at a time.
mera vidhava pensin