Telegram Group Click Here
Download Our Mobile App Click Here

[रजिस्ट्रेशन] बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023: KYP Kushal Yuva Program Yojana Bihar

[रजिस्ट्रेशन] बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023: KYP Kushal Yuva Program Yojana Bihar: Bihar Kushal Yuva Program 2023 के लिए अभी करे ऑनलाइन आवेदन और अपने Skills को बढ़ाने का मौका पाए ताकि निकट भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सके। हम आपको बता दे की बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। ऑनलाइन पंजीकरण कुशल युवा प्रोग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट www.skillmissionbihar.org पर किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक अपनी शिक्षा और योग्यता के अनुसार इस योजना के लिए आवेदक कर सकते है। कुशल युवा योजना आवेदन लिंक और इस प्रोग्राम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है।

Contents show

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू

दोस्तों आज भारत में बेरोजगारी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है जिसके कारण देश के युवाओ को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर सही तरीके से देखा जाये तो सबसे ज्यादा इस समस्या को बिहार और उसके पास के राज्यों के युवाओं को सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की समस्या है।

बिहार में स्किल्स मजदूर (Skilled Labour) की सबसे ज्यादा कमी है इसलिए बिहार सरकार ने राज्य के युवाओ के लिए एक नयी योजना शुरू की है जिसका नाम “बिहार कुशल युवा प्रोग्राम” है। इस प्रोग्राम में युवा स्किल्स के द्वारा युवाओं को एक नयी आशा की किरण मिली है जिससे उनका भविष्य सुधर सकता है।

Bihar Kushal Yuva Program Registration

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में कौन लाभान्वित हो सकता है ?

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य का निवासी ही उठा सकता है।
  • इस योजना के लिए 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण आवेदक कर सकता है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 योजना का उद्देश्य

जैसा की दोस्तों आप ने देखा होगी कई बार युवा और युवतियों द्वारा अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार से वंचित रह जाते है। इसी कारण बिहार सरकार ने ऐसे युवाओं को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी स्किल्स भी देना चाहते है ताकि युवा वर्ग अपने भविष्य को सुधर सकें। स्किल्स में मुख्यतः कंप्यूटर, कम्युनिकेशन और लाइफ स्किल्स की पढ़ाई कराई जाएँगी। अच्छे स्किल्स प्राप्त करने के बाद रोजगार के अवसर आसानी से मिल जाते है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के क्या – क्या फ़ायदे हैं?

  • बात करने की प्रक्रिया में विकास होता है।
  • भाषा हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी पकड़ आती है और साथ ही साथ बोलने और पढ़ने में विकास होता है।
  • कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के साथ साथ कई प्रोफेशनल स्किल्स में काम करना भी सिखाते है।
  • आवेदक को पर्सनालिटी डेवलपमेंट का ज्ञान होता है।

योग्यता: Bihar Kushal Yuva Program 2023 Eligibility

  • आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक बेरोज़गार होना चाहिए।
  • आवेदक 10वीं या 12वीं पढ़ा होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 15 से 25 तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 30 साल होना चाहिए।

आयु सीमा: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023

  • सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 15 से 25 साल है।
  • एससी एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 15 से 30 साल है।
  • ओबीसी के लिए आयु सीमा 15 से 28 साल है।
  • इस योजना में दिव्यांगों के लिए भी सोचा गया है उनकी उम्र 15 से 30 साल रखी गयी है।

You May Also Likes:

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 के पाठयक्रम

इस प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओ को तीन महीने का पाठयक्रम दिया जाता है जिसमे तीन विषय पढ़ाये जाते है। यह प्रोग्राम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्र से दिलाई जाती है। इन तीनो प्रोग्रामों को 240 घंटो में विभाजित किया गया है। जो इस प्रकार है:

  • कम्युनिकेशन स्किल्स -: इस स्किल्स में हिंदी और अंग्रेज़ी में बोलना और लिखना सिखाते है।
  • कंप्यूटर स्किल्स -: इस स्किल्स में कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक और प्रोफेशनल टूल्स को सिखाया जाता है | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी भी दी जाती है।
  • पर्सनालिटी  डेवलपमेंट -: इस स्किल्स में आवेदक को दुसरो और अपने प्रति व्यहार की समझ सिखाई जाती है। बातचीत के माध्यम से अच्छे रिश्ते बनाने की कला सिखाई जाती है।

Course Fee – Bihar Kushal Yuva Scheme 2023

  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार आवेदक से 1000 रुपये लेती है जो की कोर्स पूरा होने के बाद आवेदक को वापस मिल जाती है लेकिन कोर्स में पास होने पर ही आवेदक को पैसे मिलते है। जिसके लिए उसको एग्जाम देना पड़ता है।

बिहार कुशल युवा योजना 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता नंबर 
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/PWD)

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन प्रक्रिया 

  • इस प्रोग्राम में केवल दो ही क्लास के आवेदक अप्लाई कर सकते है। पहले 10वीं और फिर 12वीं। इन दोनों कक्षाओं के आवेदक को अलग अलग आवेदन करना पड़ेगा।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • आवेदक को  सबसे पहले बिहार की 7 निश्चय कार्यक्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहाँ जाने के बाद आपको “New Application registration” विकल्प को चुन, अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करना होगा।
  • इससे जारी होने वाले यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा आप लॉगिन कर इस प्रोग्राम में ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।
  • इसके बाद आवेदक को DRCC (DISTRICT REGISTER CUM COUNCELLING CENTER) में कॉउंसलिंग के लिए बुलाया  जाएगा।
  • दस्तावेजों को श्रम संसाधन मंत्रालय में भेजा जाएगा उसके बाद विभाग द्वारा ही दस्तावेजों को अच्छी तरह से देखने के बाद आवेदक को प्रवेश मिल पाएंगा।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा- KYP फॉर्म डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरे और उसके साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स की कॉपी अटैच कर दे और बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के सेंटर पर अपना KYP फॉर्म जमा कर दें।

Direct Links – बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 ऑनलाइन आवेदन

KYP Form PDF Download 10th || 12th
Bihar Kushal Yuva Program Registration Online Click Here
Official Website Click Here
Download Our Mobile App Click Here
Join Us on Telegram Click Here

FAQs – Bihar Kushal Yuva Program Registration 2023

अब हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएँगे जिससे आपको इस प्रोग्राम के बारें में जो भी दुविधा हो उसका पता चल जाएगा।

प्रश्‍न: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहाँ करें?

उत्तर: KYP बिहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की सम्पूर्ण जानकारी ऊपर दी गयी है।

प्रश्‍न: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में कितने पाठ्यक्रम है ?

उत्तर: इस प्रोग्राम में तीन पाठ्यक्रम है। कम्युनिकेशन स्किल्स, बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट

प्रश्‍न: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन करने के बाद क्या?

उत्तर: KYP प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को 60 दिनों के अंदर- अंदर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम 5 के बीच में सभी जरूरी दस्तवेजों के साथ DRCC पहुंच कर अपने दस्तवेजों का सत्यापन कराए। इसके बाद ही आप इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते है।

प्रश्‍न: क्या इस प्रोग्राम में कोई फीस भी है ?

उत्तर: जी, हां इस प्रोग्राम में 1000 रुपये फीस है।

प्रश्‍न: इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है ?

उत्तर: इस योजना का लाभ केवल बिहार में रहने वाले युवा वर्ग उठा सकते है।

Bihar Kushal Yuva Program in Hindi: इस प्रकार आज हमने आपको इस लेख के द्वारा इस प्रोग्राम में होने वाली सारी जानकारियां बता दी है। आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

4 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023: KYP Kushal Yuva Program Yojana Bihar”

  1. Ghar navtoliya thana. bihpur. p,. ghanadapur

    Reply
  2. अगर कोई लर्नर बिच में पढ़ाई छोड़ दे और बाद में फिर से kyp में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा

    Reply
  3. Subhash Kumar
    Class_12th
    Kyp session_4 october 2021
    Final year_4march 2022
    Finnal test in 60 presenteg
    Father name-vasudev singh
    Mother’s name-shanti Devi
    Aadhaar card-936517244***
    Bank Account number 35433338***

    Reply
  4. Sir kyp me humne 50% course pura kiya hai collage se , to kya ab dusre centre se complete kiya ja skta hai

    Reply

Leave a Comment