Telegram Group Click Here
Download Our Mobile App Click Here

कन्या सुमंगला योजना 2023: आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status

कन्या सुमंगला योजना 2023: आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status Available @mksy.up.gov.in. योगी सरकार ने “उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023” के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है| जैसा की आप सभी को पता है यूपी सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” की अधिसूचना जारी कर दी है। यह योजना “UP Govt Scheme for Girl Child” के लिए शुरू की गयी है| इस योजना की घोषणा बजट 2019-20 में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़की / बालिका के जन्म से लेकर उसके विवाह तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

Contents show

MKSY UP उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 पंजीकरण शुरू

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उसके जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना के तहत एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्राप्त होगा।

यदि आप भी “कन्या सुमंगला योजना 2023” के बारे में विस्तृत जानकारी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल में आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पंजीकरण फॉर्म, कन्या सुमंगला योजना Status, कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म, कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा, msksy MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana Beneficiary List PDF,  इत्यादि की जानकारी पा सकते है।

UP Kanya Sumangala Yojana

Summary of UP Kanya Sumangala Yojana 2023

योजना का नाम MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY)
विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
योजना का नाम हिंदी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
उद्देश्य उत्तर प्रदेश की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाना।
बजट 1200 करोड़ रुपए
Year 2023
किस्ते 6
Scheme Launched Date 25 October, 2019
Yojana Status
Active
Official website https://mksy.up.gov.in

Eligibility Criteria: MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023-24

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता शर्ते की जानकारी निचे दी गयी है:

  • निवासी: आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। (Domicile Required)
  • इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं।
  • वार्षिक आय: आवेदक या उसके परिवार की कुल आय 03 लाख या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जुड़वाँ बेटियां: यदि किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियां हुई है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है। इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा, दो जुड़वा बेटियां और एक एकल बेटी।
  • गोद ली गयी: यदि कोई परिवार अनाथ बच्चियों को गोद लेता है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है। और इसके साथ परिवार की दो और लड़कियाँ भी कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकते है। इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता: UP Berojgari Bhatta Form!!

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • अभिभावक पहचान पत्र (Parents ID Card)
  • निवास पता प्रूफ (Address Proof)

MKSY UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश के निवासी “MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023” का लाभ पाने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की जानकारी निचे उपलब्ध है:

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले जरुरी दस्तावेजों का इंतजाम कर ले और Kanya Sumangala yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए (Direct Link निचे दिया गया है)।
  • इसके बाद होम पेज पर “Citizen Service Portal” पर क्लिक करे और इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आपके सामने खुल जाएगा और “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
  • अब आपको ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की – उम्मीदवार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता – पिता का नाम, आधार नंबर, इत्यादि की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद के OTP आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, OTP दर्ज करने के बाद आप का ऑनलाइन पंजीकरण पूरा हो जाएगा| इसके बाद आप को User ID और password मिले जाएगा।
  • अब आपको MSKY Portal पर Login करना होगा और कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ अपलोड कर “Submit” पर क्लिक करें। और अंत में इसकी एक फोटोकॉपी लेना ने भूले।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

जी हाँ, आप कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन के लिए निचे दी गई जानकारी को पढ़ें:

  • ऑफलाइन आवेदन फॉर्म खण्ड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। उक्त आधिकारिक सभी आवेदक जिला परिवीक्षा अधिकारी को ऑनलाइन फीड करने हेतु अग्रसारित करेंगे।
  • विभिन्न अधिकारियों से प्राप्त सभी ऑफलाइन आवेदनों को जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा जनपद लॉगिन से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके बाद ऑफलाइन माध्यम से भरे गए आवेदन फॉर्म के संबंध में आगे की कार्यवाही ऑनलाइन ही होगी।
    डाक के द्वारा भजे गए प्रार्थना पत्र किसी भी अवस्था में स्वीकार नहीं होंगे।
  • आवेदन फॉर्म कन्या सुमंगला पोर्टल / खण्ड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते है।

कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के स्तर इस प्रकार है:

इस योजना को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया, जिनका विवरण इस प्रकार है:

प्रथम श्रेणी इस श्रेणी के अंतर्गत जिन कन्याओं का जन्म 01 अप्रैल 2019 या उसके पश्चात हुआ हो, इस योजना का लाभ ले सकते है।
द्वितीय श्रेणी इस श्रेणी में उन बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा जिनका एक वर्ष के अंदर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चूका हो और उनका जन्म 01 अप्रैल 2018 से पूर्व न हुआ हो।
तृतीय श्रेणी तृतीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो।
चतुर्थ श्रेणी चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो।
पंचम श्रेणी पंचम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो।
षष्टम श्रेणी षष्टम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक -डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो।

कन्या सुमंगला योजना से सम्बंधित सबसे मत्वपूर्ण जानकारी

कई माता-पिता हमसे पूछ रहे हैं की उनकी लड़की बड़ी हो चुकी, उन्होंने पहले इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया। क्या अब कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन किया जा सकता हैं? तो हमारा जवाब होगा हाँ, क्योंकि आवेदक किसी भी श्रेणी में आवेदन कर सकता हैं। अच्छे से समझने के लिए निचे पढ़े:

जैसा की आपको पता है इस योजना को कुल 6 श्रेणियों में बांटा गया है। प्रत्येक श्रेणी का लाभ प्राप्त करने के लिए पृथक रूप से आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थी पात्र होने पर किसी भी श्रेणी में सीधे आवेदन कर सकते है। आवेदन की गयी श्रेणी के बाद की किसी श्रेणियों में पात्र होने पर उनका लाभ अनुमन्य होगा। उदाहरण के लिए यदि आवेदक प्रथम 2 श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश पूर्व आवेदन नहीं कर पाया तो अब वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा 1 में प्रवेश के समय प्राप्त होने वाले लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का लाभ / धनराशि

  • पहली किश्त कन्या के जन्म के समय राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • दूसरी किश्त कन्या के टीकाकरण के लिये दी जाएगी।
  • कक्षा 6 मे प्रवेश लेने पर 3,000 रुपये की राशि कन्या के खाते में डाले जाएंगे।
  • कक्षा 8 मे प्रवेश लेने पर 5,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • हाईस्कूल (10th) पास करने पर 7,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • इण्टरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास करने पर 8,000 रुपये बालिका के खाते में डाले जाएंगे।
  • कन्या के 21 वर्ष पूर्ण करने पर उसकी शादी के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2023: 53000+ ICDS UP Anganwadi Bharti 2023!

Important Links – UP Kanya Sumangala Yojana 2023

आवेदन फॉर्म | Direct Apply Online Link Click Here
Citizen Notification Click Here
Kanya Sumangla Yoajana (MKSY) Application Form
Click Here
Official website Click Here

FAQs – MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY) 2023

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है क्या?

उत्तर: हाँ, इसके लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है| इसके लिए आपको ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ खंड विकास अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना Status कैसे देखें?

उत्तर: आपके आवेदन फॉर्म की स्थिति जाने के लिए आपको MKSY की वेबसाइट पर Login कर प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब आएगा?

उत्तर: इस योजना का पैसा छः श्रेणियों में आएगा| सबसे पहले कन्या के जन्म पर, दूसरी श्रेणी कन्या के टीकाकरण पर, श्रेणी 3 – कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर – 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर – 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत – 3000 रूपये की धनराशि और श्रेणी 6 इसके बाद हाईस्कूल (10th) पास करने पर 7,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे और इण्टरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास करने पर 8,000 रुपये बालिका के खाते में डाले जाएंगे।

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना list कब जारी की जाएगी?

उत्तर: MKSY लाभार्थी लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच कर सकते है।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन प्रत्येक श्रेणी के लाभ पाने के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के तोर पर यदि आवेदक प्रथम श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पता तो वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा प्रथम में प्रवेश के समय इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।

Note: To get more information about MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY) 2023, Status, Application Form, List, etc details please visit official website. 

154 thoughts on “कन्या सुमंगला योजना 2023: आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status”

  1. Sir meri beti 1.6 yr ki hai uske tikakarn complete hai uski 1 kist 2000 rs August me aaye hain to abhi 2nd kist tikakarn wali kitne time ke bad aayenge

    Reply
    • APKO HAR EK STEP KE LIYE ONLINE APPLY KARANA HOGA EK BAAR ACCOUNT ME PAISA AA JANE K BAAD APKO NEXT STEP ME ONLINE APPLY KARANA HAI TABHI AGLA STEP KA PAISA APKO MILEGA

      Reply
  2. सर मेरी बेटी एक वर्ष की है मेरे एक लड़का और एक लड़की है तो मैं सुमंगला योजना में आवेदन अपनी बेटी का कर सकते हैं कि नहीं।

    Reply
  3. सर मेरी बेटी कक्षा सात मैं है तो मैं सुमंगला योजना में आवेदन अपनी बेटी का कर सकते हैं कि नहीं।

    Reply
    • Mujha bhi reply kro is question ka

      Reply
    • Sir joke teen bacche ho wo bhi apply kr skte hai

      Reply
  4. name correction ka koi option hai kaya

    Reply
  5. Sher Mari ladki ki umaR 17th December 2011 ka hai ab kya is yojana ka labh milaga

    Reply
    • Sir kya graguyat ladki ish yojna ka labh ley sakti hai basey to aapki 6 shiredi k antergat hum bhi ish seva ka labh utha saktey hai

      Reply
      • Sir humne 12th kiya h lekin ghar aarthik tangi ke karan kuch nhi kar pa rahe h sir ky iska labh humko mil sakta hai 🙏please sir

        Reply
        • 2nd kist ke liye form farna hoga aur tika ka pdf submit karna hoga tab aayega

          Reply
      • Ha, aapki ladaki class 6 me hogi tabhi

        Reply
    • Humne augest mein online karvaye the form lekin abhi tak Paisa Nahin a Raha Paisa kab tak aaega sar

      Reply
  6. Or sir har month paise aayege ya phir ek baar hi ek saal mei , jese 12 pass krne parr ek baar hi paise milege ya phir har month aayege

    Reply
  7. Sir isme likha hai ki 12 pass out ko 8000 rs. Milege , par meri beti ko sirf 5000 hi mile hai , tou 8000 galat likha hai kya?

    Reply
  8. Kya ye yojna shadi ky liy bhi from bhar sakty h graduation hony baad may is yojna ky benifit ly sakti hu. Kya

    Reply
    • सर मेरे पास चार बच्ची है तो दो बच्ची का आवेदन कर सकता हूँ कि नहीं ?

      Reply
      • Sar mere pass ek baki hai Jo teen mahine ki kya Labh hamen bhi milega Labh lene ke liye kya karna hoga

        Reply
  9. सर मेरी वेटी कक्षा 6 मे सरकारी स्कूल में
    पढ़ती है
    मेरे दो लड़के एक लड़की हैं तो मैं सुमंगला
    योजना में आवेदन अपनी वेटी का कर
    सकते हैं कि नहीं

    Reply
    • jay chandra ji aap yah farm aply nhi kar sakte hai han ek chhej hai yadi apka koi bachha judwa hai to to teeno ka farm bhara ja sakta hai

      Reply
  10. SIR
    KUCH BETIYO KA ONLINE KARTA HU TO JAB BIRTH CERTIFICATE YA TIKAKARAN UPLOAD KARNE KO AATA HAI TAB NOT ELIGIABLE LIKH KAR AATA HAI USKA KYA SAMADHAN HAI PLEASE HELP

    Reply
    • सर मेरे खाता मे पहली किस्त 1400 और दूसरी किस्त 2000 की आई है , लगभग 3 महीने के अंतराल में मेरी लड़की 2 वर्ष की हो गई है । अब वहां से कह रहे है । की पैसा वापस करना होगा । क्या करे सर मै पैसा वापस करने को तैयार हूं । अगर ऐसा होता है।तो

      Reply
  11. 21 year poore hone pr 2 lakh milenge ye galat h.

    Reply
  12. Sir mere 2 Betiya h real pheli h 12th
    Me or Dusri h 8th me h to sir hamm
    Benefit Udha sakte h kya

    Reply
      • Thanks
        Oske liye kya kya documents jama krane padenge
        Reply me plz

        Reply
      • मेरी बेटी 1 कक्षा मे है अब पैसे लेने के लिये क्या करना होगा. Document . Online पहले से complete हैं..

        Reply
    • Thanks
      Oske liye kya kya documents jama krane padenge
      Reply me plz

      Reply
  13. Sar Meri beti 3 sal ki ho gai hai iska han naam M2K primary School mein likhva Diya hai To is yojana ke paat rahegi i

    Reply
  14. Meri daughter dob is 10.05.2019 but is samay registration karne par wo not eligible dikha raha. Ab mujhe kya karna chahiye. Pls suggest your instruction.

    Reply
  15. Ye kaisi yojna h labh ager ladkiyo ko dena h
    Parivar me bacche kitne bhi
    2 ladkiya to form bhar hi sakti h
    Matlab jha jaya bacche h unki koi help hi nhi kr rha
    Kya vo ladkiya padhna nhi chahti hogi kya

    Reply
  16. sumangla yojana awadan karne ke baad dobara print le sakte he plz

    Reply
    • क्या जो बेटियाँ का जन्म १८से५०अविवाहित हैं क्या सरकार मुख्य मंत्री सुमंगला योजना का लाभ नहीं देती यदि नही देती तो क्या नही देती क्या वो माँ बेटी नहीं है क्या वो भारत में नहीं जन्म है या वो बेटी वोटर नहीं देश की यह बेईमानी सरासर हैं बेटी तो बेटी होती खास तौर पे जो अविवाहित और उम्र दराज है सरकार पक्षपात करती है

      Reply
      • Arre maa’m govt itna hi bahut de rhi hai baki to kuchh bhi nhi diye

        Reply
  17. Sir hum do sister h or ek chota bhai h kya hum dono sister nhi bhr skte kanya sumangla yojna 2021 ka form

    Reply
  18. Sir/madam.. meri beti 9 saal ki hai kya mai aply kar sakta hoon..
    Please me riply

    Reply

Leave a Comment