Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

कन्या सुमंगला योजना 2024 आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status

कन्या सुमंगला योजना 2024 आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status Available @mksy.up.gov.in. योगी सरकार ने “उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024” के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है| जैसा की आप सभी को पता है यूपी सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” की अधिसूचना जारी कर दी है। यह योजना “UP Govt Scheme for Girl Child” के लिए शुरू की गयी है| इस योजना की घोषणा बजट 2019-20 में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़की / बालिका के जन्म से लेकर उसके विवाह तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

Contents hide
1 MKSY UP उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 पंजीकरण शुरू

MKSY UP उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 पंजीकरण शुरू

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उसके जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना के तहत एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्राप्त होगा।

यदि आप भी “कन्या सुमंगला योजना 2024” के बारे में विस्तृत जानकारी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल में आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पंजीकरण फॉर्म, कन्या सुमंगला योजना Status, कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म, कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा, msksy MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana Beneficiary List PDF,  इत्यादि की जानकारी पा सकते है।

कन्या सुमंगला योजना | UP Kanya Sumangala Yojana

Summary of UP Kanya Sumangala Yojana 2024-25

योजना का नाम MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY)
विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
योजना का नाम हिंदी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
उद्देश्य उत्तर प्रदेश की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाना।
बजट 1200 करोड़ रुपए
Year 2024
किस्ते 6
Scheme Launched Date 25 October, 2019
Yojana Status
Active
Official website mksy.up. gov.in

Eligibility Criteria for MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2024

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता शर्ते की जानकारी निचे दी गयी है:

UP Kanya Sumangala Yojana Eligibility Criteria
UP Kanya Sumangala Yojana Eligibility Criteria
  • निवासी: आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। (Domicile Required)
  • इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं।
  • वार्षिक आय: आवेदक या उसके परिवार की कुल आय 03 लाख या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जुड़वाँ बेटियां: यदि किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियां हुई है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है। इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा, दो जुड़वा बेटियां और एक एकल बेटी।
  • गोद ली गयी: यदि कोई परिवार अनाथ बच्चियों को गोद लेता है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है। और इसके साथ परिवार की दो और लड़कियाँ भी कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकते है। इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता: UP Berojgari Bhatta Form!!

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • अभिभावक पहचान पत्र (Parents ID Card)
  • निवास पता प्रूफ (Address Proof)

MKSY UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश के निवासी “MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2024 | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024” का लाभ पाने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की जानकारी निचे उपलब्ध है:

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले जरुरी दस्तावेजों का इंतजाम कर ले और Kanya Sumangala yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए (Direct Link निचे दिया गया है)।
  • इसके बाद होम पेज पर “Citizen Service Portal” पर क्लिक करे और इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आपके सामने खुल जाएगा और “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
  • अब आपको ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की – उम्मीदवार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता – पिता का नाम, आधार नंबर, इत्यादि की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद के OTP आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, OTP दर्ज करने के बाद आप का ऑनलाइन पंजीकरण पूरा हो जाएगा| इसके बाद आप को User ID और password मिले जाएगा।
  • अब आपको MSKY Portal पर Login करना होगा और कन्या सुमंगला योजना 2024 के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ अपलोड कर “Submit” पर क्लिक करें। और अंत में इसकी एक फोटोकॉपी लेना ने भूले।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

जी हाँ, आप कन्या सुमंगला योजना 2024 के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन के लिए निचे दी गई जानकारी को पढ़ें:

  • ऑफलाइन आवेदन फॉर्म खण्ड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। उक्त आधिकारिक सभी आवेदक जिला परिवीक्षा अधिकारी को ऑनलाइन फीड करने हेतु अग्रसारित करेंगे।
  • विभिन्न अधिकारियों से प्राप्त सभी ऑफलाइन आवेदनों को जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा जनपद लॉगिन से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके बाद ऑफलाइन माध्यम से भरे गए आवेदन फॉर्म के संबंध में आगे की कार्यवाही ऑनलाइन ही होगी।
    डाक के द्वारा भजे गए प्रार्थना पत्र किसी भी अवस्था में स्वीकार नहीं होंगे।
  • आवेदन फॉर्म कन्या सुमंगला पोर्टल / खण्ड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते है।

कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के स्तर इस प्रकार है:

इस योजना को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया, जिनका विवरण इस प्रकार है:

UP Kanya Sumangala Yojana Ka Paisa Kab Kab Aata hai
UP Kanya Sumangala Yojana Ka Paisa Kab Kab Aata hai
प्रथम श्रेणी इस श्रेणी के अंतर्गत जिन कन्याओं का जन्म 01 अप्रैल 2019 या उसके पश्चात हुआ हो, इस योजना का लाभ ले सकते है। [लाभ- 2000 रूपये]
द्वितीय श्रेणी इस श्रेणी में उन बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा जिनका एक वर्ष के अंदर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चूका हो और उनका जन्म 01 अप्रैल 2018 से पूर्व न हुआ हो। [लाभ- 1000 रूपये]
तृतीय श्रेणी तृतीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]
चतुर्थ श्रेणी चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]
पंचम श्रेणी पंचम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]
षष्टम श्रेणी षष्टम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक -डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]

कन्या सुमंगला योजना से सम्बंधित सबसे मत्वपूर्ण जानकारी

कई माता-पिता हमसे पूछ रहे हैं की उनकी लड़की बड़ी हो चुकी, उन्होंने पहले इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया। क्या अब कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन किया जा सकता हैं? तो हमारा जवाब होगा हाँ, क्योंकि आवेदक किसी भी श्रेणी में आवेदन कर सकता हैं। अच्छे से समझने के लिए निचे पढ़े:

जैसा की आपको पता है इस योजना को कुल 6 श्रेणियों में बांटा गया है। प्रत्येक श्रेणी का लाभ प्राप्त करने के लिए पृथक रूप से आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थी पात्र होने पर किसी भी श्रेणी में सीधे आवेदन कर सकते है। आवेदन की गयी श्रेणी के बाद की किसी श्रेणियों में पात्र होने पर उनका लाभ अनुमन्य होगा। उदाहरण के लिए यदि आवेदक प्रथम 2 श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश पूर्व आवेदन नहीं कर पाया तो अब वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा 1 में प्रवेश के समय प्राप्त होने वाले लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का लाभ / धनराशि

  • पहली किश्त कन्या के जन्म के समय राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • दूसरी किश्त कन्या के टीकाकरण के लिये दी जाएगी।
  • कक्षा 6 मे प्रवेश लेने पर 3,000 रुपये की राशि कन्या के खाते में डाले जाएंगे।
  • कक्षा 8 मे प्रवेश लेने पर 5,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • हाईस्कूल (10th) पास करने पर 7,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • इण्टरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास करने पर 8,000 रुपये बालिका के खाते में डाले जाएंगे।
  • कन्या के 21 वर्ष पूर्ण करने पर उसकी शादी के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 Apply for 53000+ Posts!

Important Links – UP Kanya Sumangala Yojana 2024

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म | Direct Apply Online Link Click Here
Citizen Notification Click Here
Kanya Sumangla Yoajana (MKSY) Application Form
Click Here
ICDSUP website Click Here

FAQs – MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY) 2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है क्या?

उत्तर: हाँ, इसके लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ खंड विकास अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना Status कैसे देखें?

उत्तर: आपके आवेदन फॉर्म की स्थिति जाने के लिए आपको MKSY की वेबसाइट पर Login कर प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब आएगा?

उत्तर: इस योजना का पैसा छः श्रेणियों में आएगा। सबसे पहले कन्या के जन्म पर, दूसरी श्रेणी कन्या के टीकाकरण पर, श्रेणी 3 – कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर – 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर – 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत – 3000 रूपये की धनराशि और श्रेणी 6 इसके बाद हाईस्कूल (10th) पास करने पर 7,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे और इण्टरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास करने पर 8,000 रुपये बालिका के खाते में डाले जाएंगे।

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना list कब जारी की जाएगी?

उत्तर: MKSY लाभार्थी लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच कर सकते है।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन प्रत्येक श्रेणी के लाभ पाने के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के तोर पर यदि आवेदक प्रथम श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पता तो वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा प्रथम में प्रवेश के समय इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।

सवाल: कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

जवाब: यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, जिसकी विस्तृत जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सवाल: कन्या सुमंगला स्कीम के तहत कितने रूपये मिलेंगे?

जवाब: इस योजना के अंतर्गत 15 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता उत्तर प्रदेश सरकार देती है।

Note: To get more information about MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY) 2024, Status, Application Form, List, etc details please visit official website. 

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

166 thoughts on “कन्या सुमंगला योजना 2024 आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status”

  1. गुड मोर्निगं सर – मेरी बेटी की मदद करों पिलिज सर गरीब घर की हूँ ।

    Reply
  2. कन्या सुमंगला योजना मुझे भी ऑनलाइन करना है सर मेरी मदद करें

    Reply
    • Firstly you fill the form ….then apply to offline or online this is your choice …then your form is almost correct …you get profits of Kanya sumangla..

      Reply
  3. क्या खाता संख्या बदल सकते हैं..आवेदन के पश्चात… यदि हाँ तो कैसे..??

    Reply
    • I think yes you can change. You need to write a application to official authority (Means from your This Scheme Started) and need to provide documents of policy for proof purpose.

      Reply
    • Final hone ke baad profile per jaker account chane option per click karna ha aur fir apna account number dal dena hai fir submit ker dena hai

      Reply
  4. बैंक खाता कैसे अपडेट किया जाता है सुमंगला योजना में केवल आईएफसी कोड चेंज करना है

    Reply
  5. My name is=chandani kumari my father name is=jagam lal ram At+post=shekhpura p.s=bhargama distte=araria pin cod=854334

    Reply
  6. Me class 11th me pad rhi hu ky me is yojana ka labh le skti kyuki mere father leaver ke pecent h Meri padai ka kharcha thik se nhi nikal pata

    Reply
  7. सर मैं हाई स्कूल पास है सर मदद करो प्लीज सर फोन नंबर 99184***** क्या करना चाहिए सर बता देना

    Reply
    • महोदय आपको विदित हो की कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पहले तो आपको केवल दो ही बच्चे रहना चाहिए अगर उससे ज्यादा बच्चे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे और दूसरी चीज अगर आप ने आवेदन करवाया हो तो उस पर साफ साफ स्पष्ट अक्षरों में लिखा है की जन्म पर ₹2000 रुपए उसके बाद टीकाकरण पूर्ण होने पर 1 वर्ष के पश्चात ₹2000 रुपए फिर कक्षा एक में एडमिशन के बाद ₹2000 रुपए फिर कक्षा 6 में ₹3000 रुपए फिर कक्षा 9 में ₹3000 रुपए निर्धारित किए गए हैं यदि आप इस योजना के अंतर्गत आती है तो आपको इसका लाभ अवश्य मिलेगा

      Reply
  8. नसरूद्दीन मेरी पहेली किसत अ चुकी है और दूसरी कब आएगी अगसत मे आई थी

    Reply
  9. Sir main sumangla Yojana Mein wife ka account na hone ke Karan Apna account number de diya tha jismein yah log Bata rahe hain ki Mere A/C Mein 2000 ₹ bhej diya Gaya Hai per Mere account mein nahin aaya hai
    Kya kru
    Please halp

    Reply
  10. सर मेरे नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है 2 बार ओटीपी आती भी मगर जन सेवा केंद्र वाला कह रहा है कि आपके नंबर पर यूजर आईडी नहीं आ रहा है

    Reply

Leave a Comment