Telegram Group Join Now
YouTube Channel Check Here
Mobile App Download Click Here

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023: SC/ST/OBC Parman Patra ऑनलाइन आवेदन

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023: SC/ST/OBC Jaati Parman Patra ऑनलाइन आवेदन यहाँ देखें: UP Caste Certificate SC/ST/OBC Apply Online | यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ हमारी वेबसाइट पर देखें। यूपी वासियों के लिए बहुत अच्छी ख़बर है, राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू कर दी है। आप घर बैठे ही उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पात्र 2023 ऑनलाइन आवेदन SC / ST / OBC सर्टिफिकेट कर सकते है। जाति प्रमाण पत्र राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया जाता है। यूपी राज्य का निवासी जो भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (SC, ST, OBC) के लिए सर्टिफिकेट बनवाना चाहता है वह इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकता है।

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पात्र 2023: SC/ST/OBC Certificate

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते है तो आप भी घर बैठे – बैठे जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ मिलेगी। जाति प्रमाण पत्र एक जरुरी दस्तावेज़ है जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रस्तुत करना पड़ता है उसके बाद ही आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। इस प्रमाण पत्र का सबसे बढ़ा लाभ आरक्षण का है।

Also Read: उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र 2023 UP Birth Certificate Online Registration- Apply Now!

[रजिस्ट्रेशन] UP Caste Certificate Online Registration [SC/ST/OBC] Link

ऑनलाइन आवेदक के लिए आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

नोट: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े।

UP Birth Certificate Form

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

क्या आप भी UP Jaati Parman Patra 2023-24 Apply online: SC/ST/OBC Caste Certificate बनवाना चाहते हैं? तो यहाँ निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन पत्र जारी होने के बाद आप उसे आधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड भी कर सकते है:

  • जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए: [Official Website Link For Registration]
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के ऑप्शन को चुने।
  • अब आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी देनी होगी और इसके बाद अपनी लॉगिन ID और पासवर्ड प्राप्त करें जोकि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आपके रजिस्टर्ड/ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • अब होम पेज पर लॉगिन करें और “जाति प्रमाण पत्र” के विकल्प को चुनें जोकि “सेवा चुनें” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दिखेंगी।
    जाति प्रमाण पत्र का विकल्प चुनने के बाद आपके सामने “Application Form” खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की आवेदक का नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, आदि की जानकारी दर्ज कराए।
  • आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी की जाँच करें और अपने फॉर्म को सबमिट कर दे। अंत में इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ताकि बाद में उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र स्टेटस/ स्थिति जान सके।
  • इस प्रकार आप घर बैठे ही उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपका जाति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद आपको आपके पंजीकृत मोबाइल पैर message भी भेजा जाएगा।

यदि आप ने अभी तक अपना जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा है तो इस वेबसाइट पर दी गयी जानकारी से आप उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2023: UP Berojgari Bhatta Form!

eSathi यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 के लिए दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पता (Address Proof ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, etc

Candidate need to provide the above documents at the time of Online Registration Process of Caste Certificate (रजिस्ट्रेशन).

eSathi: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े:

  • जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने जिले की तहसील में जाना होगा। अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जरूर लेकर जाए।
  • वहाँ से आपको जाति प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र लेना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान से भरनी होगी।
  • अब आपको जरुरी दस्तावेजों को सलंग्न (अटैच) करना होगा (जो आपको बताये गए है)।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म तहसील में जमा करा दे। इस प्रकार आप अपना जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन माध्यम से बनवा सकते है।

Also Check: कन्या सुमंगला योजना क्या है और कैसे करें आवेदन? यहाँ देखें!

FAQs – UP Caste Certificate Apply Online 2023

प्रश्न: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र स्टेटस (Status) की जाँच कैसे करें?

उत्तर: इसके लिए आपको eSathi पोर्टल या आधिकारिक वेबसाइट लॉगिन करना होगा। उसके बाद ही अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति / स्टेटस की जाँच कर सकते है।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023 से सम्बंधित जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?

उत्तर: इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो इस प्रकार है: Phone Number- 0522-2304706, Email Id- [email protected] पर आप सम्पर्क कर सकते है।

प्रश्न: क्या हम जन सेवा केंद्र (CSC Center) के माध्यम से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है?

उत्तर: जी हाँ, आप किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रश्न: क्या में यूपी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर: जी हाँ, इसके लिए आप अपने जिले की तहसील में अपना आवेदन फॉर्म भर के अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदक कैसे करें?

उत्तर: जाति प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी हमारे इस लेख में पहले ही दे दी गयी है।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र कौन से विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है?

उत्तर: जाति प्रमाण पत्र राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की है आप eSathi के माध्यम से आवेदक कर सकते है जिसका लिंक इस प्रकार है: http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx

प्रश्न: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर: जाति प्रमाण पत्र बनने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपको यूपी जाति प्रमाण पत्र  2023 | उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023 SC ST OBC Certificate बनवाने में कोई परेशानी हो रही तो आप निचे कमेंट कर हमसे जानकारी प्राप्त कर सकते है। Download UP Caste Certificate Online from Official Website – Direct Link already shared above. UP Jaati Parman Patra Download link given above.

Telegram Group Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

43 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2023: SC/ST/OBC Parman Patra ऑनलाइन आवेदन”

  1. मेरा सर्टिफिकेट ऑफलाइन 2010 का बना हुआ ह क्या मुझे किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए उसे ऑनलाइन करना ज़रूरी है अगर ज़रूरी है तो किस अधिसूचना के तहत ज़रूरी है!

    Reply
  2. सर उत्तर प्रदेश में उरांव जाति का जाति प्रमाण पत्र बन सकता है

    Reply
  3. सर मेने अपना sc जाती प्रमाण पत्र 2-3 बार आनलाइन आवेदन कराया है पर वो हर बार cancel हों जाता है सेम यही दिक्कत मेरे पापा के साथ हो रही है इसी प्रकार में किसी iti college में admission भी नहीं ले पा रहा हूं।।सर इसी बजह से में कोई सरकारी। योजना का लाभ उठाने में असमर्थ हु।। जेसे स्कूल की तरफ से स्कोलर सीप लेने में।।

    Reply
  4. जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परिवार मे किसका जाति प्रमाण पत्र लगता हैं किसका नही कृपया मार्ग दर्शन करे

    Reply
  5. Sir mere pass up kaa cast cirtificat hai main Maharashtra main hu ab RTE MAIN APLY KIYA HAI YAHA CHALEGA CIRTIFICATE OR MERE PASS APPLICATION NUMBUR NAHI MAIN CIRTIFICATE ID SE ONLINE KAISE DEKH SAKTA HU PLEASE BATAYE

    Reply
  6. Sir, my wife birth place is delhi & we live in ghaziabad up since 17 years after marriage. Now she required obc caste certificate. But in up lekhpal says he will issue certificate only with husband name while every where certificate demand with father name. Bcoz caste define by birth. How can I get certificate with father name. Now we have no document in delhi. So they also not issue certificate without any documents.pls guide

    Reply
  7. सर में यूपी से हूं और हमारा कार्य आतिशबाजी का है हम आतिशबाजी बनाते थे लेकिन सर हमारी कोई कास्ट रजिस्टर्ड नही है,हमको अपनी कास्ट रजिस्टर्ड कराने के लिए किया करना पड़ेगा
    ,,,Aatishbaz,,,, करानी है
    Plz help me

    Reply
    • सर शादी के बाद क्या पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र बन जाएगा। सर कृपया करके मेरे शब्दों का जरूर दीजिए आपके बिना अत्््््

      Reply

Leave a Comment