Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /srv/users/serverpilot/apps/icdsupweb/public/index.php:1) in /srv/users/serverpilot/apps/icdsupweb/public/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Uttarakhand – ICDSUPWEB.ORG https://icdsupweb.org Anganwadi Bharti Tue, 26 Mar 2024 10:27:34 +0000 en-US hourly 1 https://i0.wp.com/icdsupweb.org/wp-content/uploads/2020/09/ICDS-Small-Logo.png?fit=32%2C27&ssl=1 Uttarakhand – ICDSUPWEB.ORG https://icdsupweb.org 32 32 186471635 उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024: edistrict.uk.gov.in रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन https://icdsupweb.org/uttarakhand-berojgari-bhatta-form/ https://icdsupweb.org/uttarakhand-berojgari-bhatta-form/#comments Tue, 26 Mar 2024 06:03:47 +0000 https://icdsupweb.org/?p=4146 Read more

]]>
उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024: edistrict.uk.gov.in रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन || उत्तराखंड रोजगार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म  || rojgar.uk.gov.in registration || Uttarakhand Employment Registration Form – Status details also available here. राज्य सरकार उत्तराखंड प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी योजना लेकर आया है। जिसके माध्यम से प्रदेश के बरोजगार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। दूसरी योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाता है। 

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024 || Uttarakhand Employment Registration @eservices.uk.gov.in

मित्रों अपने भारत देश की बात करें तो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। और यह संख्या तेजी से बढ़ी रही है तो इसी संबंध में उत्तराखंड की सरकार एक योजना लेकर आई है जो है “उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना 2024” और दूसरी योजना “उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण” है। पहले हम बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं:

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?

इस योजना के तहत उन युवा व युवतियों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा, जो शिक्षित होते हुए भी उन्हें किसी प्रकार की रोजगार या नौकरी नहीं मिली है। उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।

इसमें ₹500 प्रतिमाह बारहवीं पास अभ्यार्थियों को, ₹750 प्रतिमाह ग्रेजुएट (स्नातक) कर चुके अभ्यार्थियों को और ₹1000 प्रतिमाह पोस्ट ग्रेजुएट (विधि स्नातक) कर चुके अभ्यार्थियों को भत्ता स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण | UK Berojgari Bhatta Yojana

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण योजना क्या हैं?

Uttarakhand Employment Registration Scheme के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इसमें राज्य सरकार को भी प्रदेश की बेरोजगारी की समस्या का अच्छे से पता चल जाएगा और वह आने वाले समय में उत्तराखंड प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकेगी। इसके लिए रोजगार पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। इसमें राज्य सरकार एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए पंजीकरण करने का मौका दे रही है और उनको विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली नौकरी के अवसर देना है।

Highlights of Uttarakhand Berojgari Bhatta 2024

योजना के नाम “उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता” और “उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण”
योजना के प्रकार राज्य सरकार की योजना
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी प्रदेश के बेरोजगार युवा
योजना के उद्देश्य रोजगार के अवसर देना और वित्तीय सहायता देना
बेरोजगारी भत्ता राशि
  • बारहवीं पास : 500 रूपये प्रतिमाह
  • ग्रेजुएट (स्नातक) : 750 रूपये प्रतिमाह
  • पोस्ट ग्रेजुएट : 1000 रूपये प्रतिमाह
ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in

तो आगे बढ़ते हैं और समझते हैं Uttarakhand Berojgari Bhatta 2024 के लिए आवेदन हेतु क्या मानदंड (Criteria) रहने वाली है? भत्ते को प्राप्त करने के लिए।

Also Read: उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2024: UK Free Laptop Yojana Registration

[Eligibility] उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024: पात्रता या योग्यता की शर्तें 

अभ्यार्थियों को उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए इन मानदंडों (Criteria) का होना जरूरी है:-

  • 25 वर्ष न्यूनतम उम्र और 35 वर्ष अधिकतम उम्र अभ्यार्थी की होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ही इस भत्ता के लिए आवेदन कर सकते है।
  • अभ्यर्थी न्यूनतम 12th पास होने चाहिए।
  • कोई सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी करने वाले अभ्यार्थी को इस भत्ता का लाभ नहीं मिलेगा।
  • 05 लाख रुपए से कम वार्षिक आय अभ्यर्थी के परिवार की होनी चाहिए।
  • 02 वर्ष तक अभ्यर्थी को भत्ता का लाभ प्राप्त होगा।
  • वैसे अभ्यार्थी जो रोजगार कार्यालय में 4 साल से Registered है,उन्हीं को बेरोजगारी भत्ता का लाभ प्राप्त होगा।

तो आइए पता करते हैं कैसे आप उत्तराखंड रोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कैसे करें?

यदि आप उत्तराखंड राज्य के स्थाई निवासी है और रोजगार की तलाश कर रहे तो यह योजना आपके लिए है। आप वेबसाइट edistrict.uk.gov.in registration or eservices.uk.gov.in || रोजगार पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और नया पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसमें आपको “New Job Seekers” के विकल्प को चुने पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए संपर्क किया जाएगा। आप लॉगिन कर भी आवेदन स्थिति का पता कर सकते है।

उत्तराखंड सेवायोजन विभाग पंजीकरण

यदि आप भी उत्तराखंड निवासी है और अभी तक आपको कोई रोजगार नहीं मिला है तो आप उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के अंतर्गत पंजीकरण करा सकते है और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकते है।

उत्तराखंड सेवायोजन विभाग पंजीकरण | Uttarakhand Berojgari Bhatta Scheme Registration

उत्तराखंड सेवायोजन विभाग ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कराए?

सबसे पहले आपको उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट E-Services पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर आपको सेवायोजन विभाग – List Of Services का विकल्प मिलेगा।

वहां आपको सेवायोजन विभाग >> रोजगार पंजीकरण>> Apply Now के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको Required Documents List मिलेगी जिसमें एप्लिकेंट फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा), उच्चतम शैक्षणिक योग्यता अंकपत्र देना होगा। इसके इलावा स्थानीय पता का प्रमाण (यदि अन्य जनपद में अधिवास हो), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ सकती है।

इसके बाद Apply Now बटन एक बार फिर से क्लिक करे और आगे बढ़े।

उसके बाद आपको होमपेज पर Citizen Login का विकल्प मिलेगा वहां आपको Login करना होगा यदि आप नए है तो निचे SignUp के विकल्प को चुन कर रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते है।

Uttarakhand E-Services Citizen Login

नई रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी, नाम, जिला, पता, लिंग, तहसील, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करनी है। इस प्रकार आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Uttarakhand Berojgari Bhatta New Registration Form

फिर आपको होमपेज पर Citizen Login पेज पर फिर से आना है और लॉगिन करने के बाद आपको रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना है।

इस प्रकार आप उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

कैसे करें उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024 के लिए Online Registration?

  1. पहले आपको उत्तराखंड की रोजगार के ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर visit करना है।
  2. यहां आने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करना है।
  3. फिर यहां आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा और वहां एक option “New Job Seekers” होगा वहां आपको क्लिक करना है।
  4. अगला वेबपेज आपसे आपका जिला और रोजगार कार्यालय के बारे में पूछेगा तो आप select करके आगे बढ़े।
  5. फिर आप कैप्चा code fill कर दे।
  6. इसके बाद submit करके क्लिक कीजिये तो आपको एक नए वेब पेज पर बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा।
  7. तो Registration Form Fill करके security code डालने के बाद अपना user name और password create कर लें।

Uttarakhand बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  • अभ्यार्थी का पहचान पत्र
  • अभ्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभ्यार्थी का आधार कार्ड
  • Personal बैंक अकाउंट नंबर
  • Personal मोबाइल नंबर
  • अभ्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र
  • 12वीं, स्नातक, विधि स्नातक का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र(Birth Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र(Incom Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate)

Also Read:

Uttarakhand Berojgari Bhatta Application Form

Offline Process: तो अब बात करते हैं कैसे आप इसका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आप उत्तराखंड रोजगार भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पीडीएफ लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  2. इसके बाद पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल ले। प्रिंटआउट वाले आवेदन फॉर्म में अपनी Details सही-सही Fill कर दें।
  3. इसके बाद जो भी हमने Documents बताए हैं जैसे अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित और भी सभी आवश्यक Documents साथ में Attach कर दें।
  4. फिर इसे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर जमा कराएं।

Direct Links for UK Berojgari Bhatta 2024 Registration

UK Berojgari Bhatta Registration Form Click Here
उत्तराखंड रोजगार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Link1, Link 2
Our Website यहां क्लिक करें
Join Us on Telegram यहां क्लिक करें

FAQs – उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024 || UK Employment Registration

प्रश्न: उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना का क्या लाभ?

उत्तर: उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024 योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ₹500 रूपये प्रतिमाह बारहवीं पास को, वहीं ₹750 प्रतिमाह ग्रेजुएट (स्नातक) कर चुके युवाओं को और ₹1000 रूपये प्रतिमाह पोस्ट ग्रेजुएट (विधि स्नातक) कर चुके अभ्यार्थियों को बेरोजगारी भत्ते के रूप में दो वर्षों के लिए प्रदान करेगी।

प्रश्न: उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण योजना का क्या लाभ?

उत्तर: Uttarakhand Employment Registration Yojana के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे। राज्य सरकार पंजीकृत बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार के मौके देगी। रोजगार पाने के लिए उनको कही भटकने के जरूरत नहीं होगी।

प्रश्न: रोजगार पंजीकरण उत्तराखंड के लिए कहाँ आवेदन करें?

उत्तर: Uttarakhand Rojgar Registration के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट edistict.uk.gov.in or eservices.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

प्रश्न: उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024 आवेदन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें?

उत्तर: आप उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन फॉर्म rojgar.uk.gov.in आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। Direct डाउनलोड लिंक हमने पहले ही उपलब्ध करा दिया है।

निष्कर्ष (Conclusion): उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2024

तो दोस्तों, जैसा कि मैंने उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी मुख्य तथ्य को यहां समझाने का प्रयत्न किया है, जैसे :- बेरोजगारी भत्ता क्या है? यह भत्ता किन्हे प्रदान की जाएगी?, आप इस भत्ते का लाभ कैसे ले सकते हैं?, Online or Offline दोनों तरीके से आप रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ? और कौन-कौन से Documents की आवश्यकता है इत्यादि। इसलिए मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी और आपको इससे सहायता मिली होगी। धन्यवाद, इसे अपना प्यार दें।

For any query about Uttarakhand Berojgari Bhatta Form || UK Employment Registration ask by leaving a comment below.

]]>
https://icdsupweb.org/uttarakhand-berojgari-bhatta-form/feed/ 7 4146
UTET Online Form 2023 उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन https://icdsupweb.org/utet-teacher-eligibility-test/ https://icdsupweb.org/utet-teacher-eligibility-test/#comments Thu, 21 Sep 2023 04:08:35 +0000 https://icdsupweb.org/?p=2675 Read more

]]>
UTET Online Form 2023 उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन: यूटीईटी पात्रता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू बहुत जल्द होंगे। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने यूटीईटी 1 और 2 परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इच्छुक आवेदक परीक्षा के सभी मानदंडों की जाँच कर, नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है।

उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 [UTER Online Form 2023]

The Uttarakhand Board of Secondary Education (UBSE) is going to release the notification about to Uttarakhand Teacher Eligibility Test – UTET 2023 on __ 2023. This notificationis to be released at board website i.e. ubse.uk.gov.in. Interested and eligible aspirants who are willing to appear for UTET 2023 Examination, can register online by visiting the official website. The application form submission last date is __/__/2023. Further information of UTET Online Form 2023 Eligibility, Exam Dates, Fee, and other information available below.

Key Highlights of UTET Online Form 2023

Board Name Uttarakhand Board of Secondary Education
Exam Name Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2023
Date of Notification 2023
Application Status Available soon
Mode of Application Online
UTET Official website www.ubse.uk.gov.in

UTET 2023 Exam Dates

Events Tentative Dates
Notification Date Coming Soon
Online Registration Started 2023
Last Date to Apply Online 2023
Last Date for Fee Payment 2023
Exam Date 2023

UTET 2023 Eligibility in Hindi

  • यूटीईटी-1 परीक्षा: इसके लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड या बीटीसी) किया होना चाहिए, तभी वह इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • यूटीईटी-2 परीक्षा: आवेदक स्नातक या समकक्ष डिग्री के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड या बीटीसी कोर्स) किया होना चाहिए।
  • यूटीईटी परीक्षाओं की अन्य शैक्षिक योग्यताओं की जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच करें।

Application Fee – UTET Online Form 2023

For Single Paper:

  • For General/ OBC Category: Rs.600/-
  • For SC/ ST/ PH Candidates: Rs. 300/- 

For Two Papers:

  • For General/ OBC: Rs.1000/-
  • For SC/ ST/ PH Candidates: Rs. 500/- 

Also Read: CTET Online Form 2023

यूटीईटी 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आवेदक को सबसे पहले उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा [जिसका लिंक नीचे दिया गया है]।
  • वहाँ होमपेज पर आपको “New Registration (नया पंजीकरण करें)” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी गाइडलाइन्स और instructions का विकल्प खुल जाएगा। सारी जानकारी अच्छे से पढ़े और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़े।
  • ऑनलाइन पंजीकरण करे और जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी एप्लीकेशन फ़ी ऑनलाइन अदा कर दे और receipt को save कर लें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] UPTET 2023: यूपी टीईटी ऑनलाइन आवेदन 2023 Online Form

Direct Links of UTET Online Form 2023

UTET 2023 Notification Click Here
UTET Online Form 2023 Link
Click Here
Official Website ubse.uk.gov.in
Download Sarkari Naukri Mobile App Click Here
Join Us on Telegram Click Here

Also Read: PMJay Yojana 2023: Ayushman Bharat Yojana Registration!

FAQs – UTET Recruitment 2023 Notification

Question: What is the Exam Date of UTET 2023?

Answer: The UTET 2023 Exam Date is __ 2023 (Coming Soon) Two Shifts.

प्रश्न: उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए कब तक आवेदन किए जा सकते है?

उत्तर: UTET 2023 परीक्षा के लिए __/__/2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

प्रश्न: यूटीईटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 कहाँ से प्राप्त करें?

उत्तर: यूटीईटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न: क्या UTET 2023 परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है?

उत्तर: नहीं, इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते है।

Question: What is the application fee of UTET Online Form 2023?

Answer: The Application Fee for Single Paper is For General/ OBC Category: Rs.600/- and SC/ ST/ PH Candidates: Rs. 300/- . For Two Papers For General/ OBC Category: Rs.1000/- and SC/ ST/ PH Candidates: Rs. 500/- 

For any query related to UTET Online Form 2023 | उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन | ask by leaving a comment below.

]]>
https://icdsupweb.org/utet-teacher-eligibility-test/feed/ 1 2675
(अप्लाई) उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023: UK Free Laptop Yojana Registration, List https://icdsupweb.org/uttarakhand-free-laptop-yojana/ https://icdsupweb.org/uttarakhand-free-laptop-yojana/#comments Sun, 18 Jun 2023 12:37:41 +0000 https://icdsupweb.org/?p=3598 Read more

]]>
(अप्लाई) उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 | UK Free Laptop Yojana Registration | उत्तराखंड फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2023 | Uttarakhand Laptop Yojana 2023 Registration | List (लैपटॉप वितरण सूची). नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड फ्री लेपटॉप योजना के बारें में जानकारी देने जा रहे है। इस फ्री लैपटॉप स्कीम को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार उन मेधावी छात्रों को लेपटॉप उपलब्ध करवायेंगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। हम आपको (UK Free Laptop Scheme) योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और इसके लिए जरूरी दस्तावेजों आदि के बारे में बतायेंगे।

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023: लैपटॉप वितरण स्कीम

इस योजना के अन्तर्गत उत्तराखंड की राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के उन मेधावी छात्रों को फ्री लेपटॉप दिया जायेंगा जिन्होंने बाहरवीं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो। और इसके इलावा विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पढ़ता हो। इस फ्री लेपटॉप योजना में शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने वित्तीय वर्ष में इसके योजना के लिए डेढ़ करोड़ रूपये खर्च करने बजट तैयार किया है। प्रदेश में लगभग 12 लाख विद्यार्थी बाहरवीं कक्षा में पढ़ रहे है जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेंगा।

जो विद्यार्थी कक्षा दसवीं में पढ़ रहे है उनको भी उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 के अन्तर्गत बिलकुल फ्री में लैपटॉप प्रदान करेगी। जिस आवेदक को इस योजना का लाभ उठाना है वह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उत्तराखंड सरकार ने विद्यार्थियों को सहायता राशि भी प्रदान करने को कहा है जिससे आवेदक उस सहायता राशि से अपने मनपंसद का लेपटॉप ले सकता है।

Free Laptop Scheme Apply Online

Highlights of UK Free Laptop Yojana 2023

आर्टिकल उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023
योजना का नाम उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना
उद्देश्य छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन देना
योजना का लाभ छात्र/छात्राओं निःशुल्क लैपटॉप प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट  educationportal.uk.gov.in

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2023 के उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अपनी मजबूरियों के कारण शिक्षा से संबधित कुछ सुविधायें नहीं प्राप्त कर पाते है। जिसके कारण उनकी शिक्षा पूरी होने में समस्या आती है। इस समस्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने “Free Laptop Yojana Uttarakhand” को शुरू किया है। इस योजना में जिन विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80 % या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है उनको ही इस योजना का लाभ मिल सकेंगा।

Uttarakhand Laptop Yojana: फ्री लैपटॉप योजना की विशेषताएं

  • जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है उनको ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • जिन विद्यार्थियों की 10वीं व 12वीं कक्षा में 80 % या उससे अधिक नंबर हो वहीं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • सभी लेपटॉप में विडोंज 10 और साथ में 2 जीबी रैम होंगा।

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 के लिए पात्रता / योग्यता

  • इस योजना में आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • जो छात्र या छात्राएं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते है वही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • छात्रों के दसवीं या बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे उपर अंक होने चाहिए।
  • आवेदक विद्यार्थी अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा हो।
  • आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं।
  • सरकार फ्री लैपटॉप उन्हीं छात्रों को प्रदान करेगी जिनका नाम लाभार्थी सूची में होगा।

कन्या सुमंगला योजना

[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना || Application Form

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: डाकघर बचत खाता योजना

Google Task Mate App Working Referral Code Invitation Code

[PMSS] प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023

UKSSSC Patwari Lekhpal Online Form

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज़

मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के लिए आवेदन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अनिवार्य कर रखा हैं। जिसकी सूची नीचे दी गयी है:

आधार कार्ड मोबाईल नंबर आय प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र बैंक खाता हस्ताक्षर
10th/12th की मार्कशीट Email ID

Also Read About: यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन 2023: UP Free Laptop Yojana Online Form

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई 

UK Free Laptop Yojana: इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी हमने विस्तार पूर्वक नीचे उपलब्ध करा दी है। यदि आप लैपटॉप वितरण योजना उत्तराखंड के लिए आवेदन कर कर सकते तो इसकी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी को अवश्य पढ़े जोकि इस प्रकार है:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा।
  • इस होमपेज पर आपको “उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023” ऑनलाइन आवेदन के लिंक दिखाई देंगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा जिसमें आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक जैसे नाम, पिता का नाम, पता, मोबाईल नंबर, आदि भरना होंगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होंगा और इस प्रकार आप इस योजना में आवेदन करने में सफलता पा सकते है।

Direct Links for UK Free Laptop Yojana Registration 2023

Uttarakhand Laptop Yojana Registration Link Click Here (Available Soon)
Official Website https://uk.gov.in/
Our Website Click Here
Join Us on Telegram Click Here
Download Our Mobile App Click Here

उत्तराखंड लैपटॉप वितरण सूची || लाभार्थी सूची

उत्तराखंड सरकार लैपटॉप वितरण सूची / लाभार्थी सूची की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी। जिन विद्यार्थियों ने मुफ्त लैपटॉप स्कीम में आवेदन किया है वो अपना नाम आधिकारिक वेबसाइट पर लैपटॉप वितरण सूची / लैपटॉप वितरण योजना लाभार्थी सूची के जारी होने के बाद जाँच सकते है।

FAQs – Uttarakhand Free Laptop Yojana 2023

प्रश्न: उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 आवेदन हेतु क्या पात्रता या योग्यता हैं ?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा योग्यता निर्धारित की गयी हैं। जिसकी जानकारी इस प्रकार है:- सबसे पहले आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए, 10th /12th कक्षा में 80 % या इससे अधिक अंकों से पास हो, BPL या गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहा हों, आदि।

प्रश्न: उत्तराखंड फ्री लैपटॉप वितरण योजना कब शुरू की गयी ?

उत्तर: राज्य सरकार द्वारा 2019-20 शैक्षिक सत्र में इस योजना की घोषणा की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत कमजोर वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने 80 % या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वालो को निःशुल्क लैपटॉप वितरित करेगी।

प्रश्न: उत्तराखंड लैपटॉप वितरण योजना लाभार्थी सूची कहाँ देखें?

उत्तर: राज्य सरकार फ्री लैपटॉप वितरण योजना लाभार्थी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी। इसके बाद ही आप अपने नाम की जाँच कर पाएंगे।

Question: How to get benefit of UK Free Laptop Scheme 2023?

Answer: Eligible students can get the benefit of UK Free Laptop Yojana 2023 by applying online through Uttarakhand Govt Official website i.e. uk.gov.in.

Question: What is the helpline number for Uttarakhand Laptop Yojana Registration 2023?

Answer: Helpline Number 0135-2780483 For any query about this scheme candidates can contact this helpline number.

Note: Please visit Uttarakhand Govt official website for more information about Free Laptop Scheme Uttarakhand.

]]>
https://icdsupweb.org/uttarakhand-free-laptop-yojana/feed/ 25 3598
UKSSSC Patwari Lekhpal Online Form 2021: अभी करें 513 पदों के लिए आवेदन। https://icdsupweb.org/uksssc-patwari-lekhpal-bharti/ https://icdsupweb.org/uksssc-patwari-lekhpal-bharti/#comments Wed, 23 Jun 2021 10:11:18 +0000 https://icdsupweb.org/?p=1989 Read more

]]>
UKSSSC Patwari Lekhpal Online Form 2021: अभी करें 513 पदों के लिए आवेदन। Uttarakhand Lekhpal Bharti 2021 || UKSSSC Patwari Bharti 2021 Apply Online Total 513 Posts Notification Released. उत्तराखंड में निकली पटवारी और लेखपाल के 513 खाली पदों पर भर्ती। इच्छुक और पात्र आवेदक 22 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती 2021 आवेदक लिंक + नोटिफिकेशन + पात्रता + आवेदन की तिथि इत्यादि की जानकारी यहाँ हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

UKSSSC Patwari Lekhpal Recruitment 2021 Notification Released

ताजा जानकारी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल 513 पदों पर लेखपाल और पटवारी के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून से 05 अगस्त 2021 तक जारी रहेगी।

Great News!! Uttarakhand Subordinate Staff Selection Commission (UKSSSC) recently released the Patwari and Lekhpal Bharti Notification in June month. UKSSSC Patwari lekhpal Online Form 2021 process is going to begin from 22 June 2021. Interested candidates can find eligibility criteria and apply online direct links at below.

Sarkari Naukri Online Form

UKSSSC Patwari Lekhpal Vacancy 2021 Details

Name of Post Total Vacancy
Patwari 366 Posts
Lekhpal 147 Posts
Total 513 Posts

Also Read: आंगनवाड़ी भर्ती 2021 ताजा जानकारी यहाँ प्राप्त करें!

Important Dates- UKSSSC Patwari Lekhpal Online Form 2021

Activity Important Dates
Notification Date 17 June, 2021
Online Form Submission Starting Date 22 June, 2021
Last Date to Apply Online 05 August, 2021
Last Date to Pay Application Fee 07 August, 2021
Examination Date November, 2021

UKSSSC Patwari Bharti 2021: Lekhpal Eligibility Criteria (पात्रता / योग्यता)

Eligibility Patwari Lekhpal
Age Limit as on 01/07/2020 21 to 28 Years 21 to 35 Years
Educational Qualification Graduation Degree Graduation Degree

Application Fee- UK Patwari Lekhpal Vacancy 2021

  • For General/OBC – Rs.300/-
  • For SC/ST- Rs.150/-
  • Pay through Demand Draft, IPO or Online Mode.

Uttarakhand Patwari Salary || Lekhpal Salary

Post Name Salary in INR
UKSSSC Patwari Salary 2021 Rs. 29,200 to 92,300
UKSSSC Lekhpal Salary 2021 Rs. 29,200 to 92,300

UKSSSC Patwari Lekhpal Online Form 2021

How to Apply: Online Mode only. The eligible candidates can fill the Online Application form at UKSSSC official website i.e. sssc.uk.gov.in – Online Form link is given below.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा OTR (one Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप ने अभी तक OTR के लिए पंजीकरण नहीं किया है तो सबसे पहले OTR रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद ही पटवारी और लेखपाल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

Contact Details: OTR रजिस्ट्रेशन सम्बंधित सहायता के लिए आप यहाँ सम्पर्क कर सकते है: टोल फ्री नंबर 9520991172, Whatsapp no. 9520991174 पर अथवा chayanayog@ gmail.com

Also See: SSC GD Constable Bharti 2021 Apply Online!

Direct Links – Uttarakhand Patwari Lekhpal Bharti 2021 Apply Online

Recruitment Advertisement (विज्ञापन) यहाँ क्लिक करें
Online Form Link (आवेदन लिंक ) यहाँ क्लिक करें
Official Website sssc.uk.gov.in
Download Mobile App Click Here
Join Us on Telegram Click Here

UKSSSC Patwari Lekhpal  Physical (PET) Details

Race Kilometers (Km) Time
Male Patwari 7 Km 60 mins
Female Patwari 3.5 Km 35 mins
Male Lekhpal 9 Km 60 mins
Female Lekhpal 4.5 Km 35 mins

UKSSSC Patwari Lekhpal PST Details

Male

  • Height – 168 cm (relaxation of 5cm)
  • Chest – 84 cm (5cm relaxation)

Female

  • Height – 152 cm (relaxation of 5cm)
  • Weight – 45 Kg

FAQs – UKSSSC Lekhpal Patwari Bharti 2021

प्रश्न: UKSSSC पटवारी लेखपाल भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू होने जा रही है।

प्रश्न: UKSSSC Patwari Lekhpal Online Form 2021 आवेदन फीस कितनी हैं?

उत्तर: For General/OBC Rs.300/- and For SC/ST – 150/- and pay the application fee through Demand Draft, Online Mode.

प्रश्न: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी और लेखपाल के कितने पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है?

उत्तर: आयोग द्वारा कुल 513 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसमें पटवारी के 366 पद और लेखपाल 147 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है।

प्रश्न: उत्तराखंड पटवारी भर्ती 2021 के लिए कब तक आवेदन कर करें?

उत्तर: इस भर्ती के लिए पात्र आवेदक 05 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

For any query about UKSSSC Patwari Lekhpal Online Form 2021 – Notification ask by leaving a comment below in comment section.

]]>
https://icdsupweb.org/uksssc-patwari-lekhpal-bharti/feed/ 43 1989