Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi PDF, Exam Pattern (एसएससी एमटीएस सिलेबस हिंदी में)

SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi PDF- Exam Pattern (एसएससी एमटीएस सिलेबस हिंदी में) एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 का आयोजन October-November 2024 में होगा। इस परीक्षा के लिए हमने सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ssc mts bharti 2024 नोटिफिकेशन 27 जून, 2024 को जारी कर दिया है, जिसके बाद ही आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi – Exam Pattern

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले हमे उस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को समझना जरूरी है। इसके लिए हमने एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न 2024 की जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है:

SSC MTS Exam Pattern 2024 (एमटीएस एग्जाम पैटर्न 2024)

The SSC MTS Tier 1 Exam 2024 held from October-November 2024. कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS Tier 1 2024 की परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। इससे पहले यह परीक्षा 150 अंकों की होती थी लेकिन अब एसएससी ने प्रश्नों की संख्या को कम करके 100 कर दिया है।

  • कुल अंक: 100
  • भाषा: हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग (नकारात्मक) होगी।
  • परीक्षा का समय: 90 मिनट
  • इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट में Normalization (सामन्यकरण ) किया जायेगा।
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2525
जनरल इंग्लिश2525
गणित2525
सामान्य जागरूकता2525
योग100100

SSC Syllabus in Hindi

SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi PDF- (एसएससी एमटीएस सिलेबस हिंदी में)

अब हम SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi (एसएससी एमटीएस सिलेबस हिंदी में) विषय अनुसार आपके साथ साँझा करने जा रहे है। हर विषय के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी:

SSC MTS जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस 2024

एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस में अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंधों, अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से सम्बंधित आवेदक द्वारा समझने और उनके निपटारा करने की क्षमता का परीक्षण करना ही इस भाग का मुख्य कार्य है।

कथन और तर्क (statement and argument)नॉन वर्बल सीरीज (non verbal series)लॉजिकल रीजनिंग (logical reasoning)
अल्फाबेट रीजनिंग (alphabet reasoning)शब्दार्थ वर्गीकरण (semantic classification)शब्द निर्माण (word building)
विजुअल मेमोरी (visual memory)संख्या वर्गीकरण (number classification)वेन डायग्राम (Venn diagrams)
कारण प्रभाव (cause effect)आदेश और शब्द गठन (order and word formation)Coding and De-coding
नंबर सीरीज़ (number series) अर्थ संबंधी सीरीज (semantic series)सिलियोलिज्म रीजनिंग (syllogism reasoning)
स्पेस विजुअलाइजेशन (space visualization)आकृति पैटर्न- फोल्डिंग और पूर्णता (Shape Pattern – Folding and Completion)कैलेंडर (calendar), निर्णय लेना (decision making)
डेटा सफिशिएंसी (data sufficiency)समानता (Equality)
संबंध की अवधारणा (concept of relationship)आदेश और रैंकिंग (Order and Ranking)गिनती के आंकड़े (count figures)
एंबेडेड आंकड़े (Embedded data)आरेखण (Drawing)शब्दार्थ सादृश्य (semantic analogy)
Blood Relationदिशा और दूरी (direction and distance)प्रतीकात्मक संचालन (symbolic operation)
फिगरल एनालॉजी (figure analogs)भावात्मक बुद्धि (emotional intelligence)चित्रात्मक वर्गीकरण (pictorial classification)
चित्रात्मक सीरीज (pictorial series)क्यूब्स और पासा (cubes and dice)सीटिंग अरेंजमेंट (seating arrangement)
जजमेंट (Judgement)सामाजिक बुद्धिमत्ता (social intelligence)कथन निष्कर्ष (statement conclusion)
समानताएं और भेद (similarities and differences)असमानता (inequality)Problem-Solving
  • अंकगणितीय रीजनिंग और अलंकारिक वर्गीकरण (Arithmetic Reasoning and Rhetorical Classification)

SSC MTS English Syllabus 2024 अंग्रेजी भाषा सिलेबस

SSC MTS English Syllabus 2024 इस भाग में आवेदक की इंग्लिश भाषा पर कितनी पकड़ है उसकी जाँच होगी। इसमें अंग्रेजी भाषा की मूल बहुत बातें, grammar, sentence, vocabulary, antonyms, synonyms, और अन्य अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित प्रश्न होंगे:

SSC MTS Syllabus 2024 For English language – Topics Name

Fill in the BlanksAntonymsSpelling Error
Spot the errorSynonymsOne Word Substitution
Comprehension PassageIdioms and PhrasesGrammar Based Topics
Sentence ImprovementMisspelled wordsCloze Test

SSC MTS Syllabus 2024 for Mathematics- गणित सिलेबस

नंबर सिस्टम, LCF, HCFपूर्ण संख्या (whole numbers)भिन्न (Different), वर्गमूल (square root)
दशमलव (decimal)समय और कार्य (time and work)प्रतिशत (Percent)
समय और दूरी (Time and Distance)अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)औसत (Average), छूट (discount)
ब्याज (Interest), लाभ और हानि (Profit and Loss)मिश्र संख्या और मिश्रानुपात (Mixed Numbers and Mixed Ratios)सरल बीजगणित (simple algebra)
त्रिभुज (triangle), चतुर्भुज (quadrilateral), बहुभुज (polygon), वृत्त (Circle), गोलार्द्ध (hemisphere)त्रिकोणमितीय अनुपात (trigonometric ratio)
Prism, Cone, Cylinderसमांतर चतुर्भुज (parallelogram)degree and radian measurement
ऊंचाई और दूरी (height and distance)Tangent Lineबार डायग्राम और पाई चार्ट (bar diagram and pie chart)
आवृत्ति बहुभुज (frequency polygon)हिस्टोग्राम (histogram)

SSC MTS Syllabus 2024 for General Awareness सामान्य जागरूकता सिलेबस

सामान्य जागरूकता के विष में प्रश्न अभ्यर्थी के आसपास की वर्तमान घटनाओं की जानकारी, भूगोल, पर्यावरण की जानकारी, इतिहास, राजनीति, भारतीय सविधान, आर्थिक, वैज्ञानिक, खेल आदि से सम्बंधित जागरूकता की क्षमता का परीक्षण लिया जाएगा।

वर्तमान घटनाओं के ज्ञान (Current Affairs)इतिहास संस्कृति
भूगोलकिताबें और लेखकमहत्वपूर्ण योजनाएं
पड़ोसी देशों से संबंधितसामान्य राजनीतिखेल
भारतीय संविधानImportant DatesAwards
अर्थशास्त्रवैज्ञानिक अनुसंधान

SSC MTS Paper 2 Syllabus 2024

SSC MTS Paper 2 Syllabus 2024 में एक वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा होगी। इसमें टियर 1 पास कर चुके अभ्यर्थियों को संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल किसी भाषा में या अंग्रेजी में एक छोटा निबंध लिखना होगा। यह परीक्षा 50 अंकों के लिए होगी और 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल किसी भाषा में या अंग्रेजी में एक छोटा निबंधसमय – 30 मिनट50 अंक

SSC MTS Physical Test 2024 Details for Hawaldar PET and PST

EventFemaleMale
Walking1 km in 20 minutes1600 meters in 15 minutes
Cycling3 km in 25 minutes8 km in 30 minutes
Height152 cm157.5 cm
ChestNA76 cms (With 5 cms expansion)
WeightNA48 Kg

Direct Link for SSC MTS Syllabus 2024 PDF

Join Us on TelegramJoin WhatsApp Group
SSC MTS Syllabus 2024 PDFClick Here
Our WebsiteICDSUPWEB Home

FAQs – SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi PDF

प्रश्न: SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi PDF कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर: एसएससी एमटीएस सिलेबस हिंदी में डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न: SSC MTS 2024 Paper 1 परीक्षा कितने अंकों के लिए होगी?

उत्तर: एसएससी एमटीएस – Paper 1 2024 की परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी।

प्रश्न: SSC MTS Exam 2024 Date Paper 1 परीक्षा का आयोजन कब होगा?

उत्तर: SSC Calendar 2024 के अनुसार पेपर 1 परीक्षा का आयोजन October-November 2024 में होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

2 thoughts on “SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi PDF, Exam Pattern (एसएससी एमटीएस सिलेबस हिंदी में)”

Leave a Comment