Sood Charity Foundation के द्वारा “सोनू सूद स्कॉलरशिप 2023“ छात्रवृति की शुरुआत की है जिसमें छात्र / छात्रों को ₹1 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यदि आप भी सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही छात्रवृति प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख में दी गयी “Sonu Sood Scholarship 2023 Eligibility Criteria” योग्यता की शर्तों को अच्छे से पढ़े और आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन करें।
Sood Charity Foundation Scholarship 2023 | सोनू सूद स्कॉलरशिप 2023
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब अपने फिल्मी करियर से ज्यादा सोशल हेल्प की वजह से फेमस हो गए हैं। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर एक्टर ने उन्हें अपने घर पहुंचाया और उसके बाद कई मजदूरों के रोजगार की भी व्यवस्था की है।
इतना ही नहीं अब तो सोनू सूद गरीब युवाओं को रोजगार दिलाने में भी मदद कर रहे हैं। जी हां, एक्टर सोनू सूद ने साल 2020 में ही गरीब बच्चों को बेहतर भविष्य दिलाने के लिए उनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है, जिसके तहत उन्होंने सोनू सूद स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। चलो आओ अब सूद चैरिटी फाउंडेशन स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जाने।
क्या है सोनू सूद स्कॉलरशिप 2023?
यह स्कॉलरशिप ऐसे परिवारों के बच्चों को दी जाती है, जिनकी सालाना इनकम 2 लाख रूपये से कम है तभी वो इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत मेडिसिन, इंजिनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जर्नलिज्म, रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइन्स, फैशन, बिजनेस स्टडीज आदि जैसे कोर्सेज शामिल हैं। जिसका खर्च “Sood Charity Foundation” के द्वारा वहन किया जाता है।
वहीं हम बात करें तो इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लाभार्थियों को Sood Charity Foundation द्वारा छात्रों का सारा खर्च जैसे की कोर्स की फीस, हॉस्टल फीस, बुक व पढ़ाई से सम्बंधित अन्य खर्चो का भी वहन इस फाउंडेशन द्वारा ही किया जाता है। बता दें कि इस स्कॉलरशिप का नामकरण उनके माँ यानि सरोज सूद के नाम पर रखा गया है। क्योंकि उनकी माँ बच्चों को स्कूल में पढ़ाती थी।
Also Read: Sonu Sood Net Worth, Biography, Family
सरोज सूद स्कॉलरशिप 2023 के अंतर्गत कौन- कौन से कोर्सेज आते हैं ?
सरोज सूद स्कॉलरशिप के अंतर्गत आप निम्नलिखित कोर्स के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं –
- Law
- Medical science
- Airlines and Tourism
- Education and Technology
- MBBS
- Computer Application
- Healthcare Science
- Agriculture
- Design and Innovation
- Management studies
- Hotel Management
अगर आप भी इन कोर्सेज को सोनू सूद स्कॉलरशिप के अंतर्गत करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी योग्यताएं हैं, जिसका आपके पास होना जरूरी है। तभी जाकर आप इन कोर्सेज में से किसी मनचाहे कोर्स के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
प्रोफेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति 2023 | सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
यदि आप सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता के लिए योग्य होना चाहिए –
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- इस छात्रवृति का लाभ सरकारी या प्राइवेट संस्था में पढ़ने वाले छात्रों / छात्राओं को दिया जायेगा।
- Income Criteria: आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- वे सभी छात्र जो ग्रेजुएशन, और कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स जैसे Hotel Management/ Law Courses/ Engineering/ Medical or Special Education, Computer Courses कर रहे हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वहीं जिन छात्रों ने हाल ही में 12 वीं कक्षा पास की है और किसी भी उच्च पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो वे भी सोनू सूद स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आपके पास ये सारी योग्यताएं हैं तो आप सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन हो सकता है कि आपके मन में ये सवाल आए कि इसके लिए आखिर आपको किन- किन जरूरी दस्तावेजों को जरुरत होगी और आप आवेदन कैसे करें तो उसे भी समझ लीजिए।
Medhavi National Scholarship 2023
सोनू सूद स्कॉलरशिप 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज
सोनू सूद छात्रवृति 2023 प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- विश्वविद्यालय का विवरण
- डिग्री और पाठ्यक्रम विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण
- वैध मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
प्रोफेसर सरोज सूद स्कॉलरशिप | सोनू सूद स्कॉलरशिप में आवेदन कैसे करे?
आप ईमेल के जरिए भी आवेदन कर सकते है। कोई भी योग्य और पात्र उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन अपनी ईमेल आईडी के जरिए scholarships@sonusood.me पर मेल भेजकर आवेदन सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में जीमेल अकाउंट ओपन करें।
- उसमें मेल को कम्पोज करते हुए, उसे scholarships@sonusood.me पर भेजने के लिए सारी डिटेल्स भरें।
- इस Mail में अपने हायर एजुकेशन और कोर्स के बारे में लिखें, साथ ही अपने फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में भी बताए। इसमें आप अपना पता और एकेडमिक रिकॉर्ड भी जरूर भरें।
- इसके बाद सोनू सूद की आधिकारिक ईमेल आईडी scholarships@sonusood.me पर भेज दें।
ऐसा करने से आपका आवेदन हो जाएगा। वहीं अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। जिसके लिए पूरी प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है।
Reliance Foundation Scholarship Register Here!
सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज से नीचे आएं, वहां स्कॉलरशिप दिखाई देगा, अपने स्कॉलरशिप सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- उस पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आगे की जानकारी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर प्रदान की जाएगा।
आपको बता दें कि साल 2020 में जब सोनू सूद ने इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की थी, उस वक्त उन्होंने एक ट्वीट पर स्कॉलरशिप का ऐलान करते हुए एक पोस्टर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने इस स्कॉलरशिप की जानकारी साँझा की थी। साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘हिंदुस्तान बढ़ेगा तभी, जब पढ़ेंगे सही! उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप को लॉन्च कर रहे हैं। मुझे विश्वास है, वित्तीय चुनौतियां किसी को लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती।
यहां आपको ये भी जानना चाहिए कि सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन ने आईसीएआई की वेस्टर्न इंडियन रीजनल काउंसिल के साथ मिलकर Media Chutney के साथ CA उम्मीदवारों के लिए मुफ्त शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। कोचिंग से लेकर इंटर्नशिप तक, सभी को इस योजना के तहत लिया जाएगा ताकि उम्मीदवारों के लिए अच्छा प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जा सके। इससे जुड़ी सारी डिटेल आपको https://soodcharityfoundation.org/ पर मिल जाएगी।
Sambhavam Scholarship for IAS Aspirants
वहीं सूद चैरिटी फाउंडेशन ने डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन के साथ मिलकर सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए एक प्रोग्राम “Sambhav Scholarship” शुरू किया। यह सिविल सेवा संस्थानों यानि IAS में जरूरतमंद उम्मीदवारों को एक अच्छी कोचिंग की सुविधा वो भी कम पैसों में मिल सके। जो यूपीएससी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और आईएएस बनने का सपना देखते हैं। यह Sambhav Scholarship उन IAS उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है।
निष्कर्ष (Sood Foundation Scholarship)
तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको सोनू सूद स्कॉलरशिप से जुड़ी हुई सारी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास किया। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया समेत आवेदन की प्रार्थना और जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट भी हमने आपको इस लेख में बताई है। हमें उम्मीद है कि सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सोनू सूद स्कॉलरशिप काफी फायदेमंद साबित होगी। लेकिन उससे पहले यह जानकारी उन विद्यार्थियों तक पहुंची नहीं चाहिए इसलिए जितना ज्यादा हो सके इस लेख को शेयर करिए।
Sonu Sood Scholarship 2023 FAQs
प्रश्न: सोनू सूद स्कॉलरशिप 2023 आवेदन कैसे करें?
उत्तर: इसके लिए आप अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से scholarships@sonusod.me पर मेल कर आवेदन कर सकते है। साथ की साथ अन्य सहायता भी ले सकते है।
प्रश्न: सोनू सूद स्कॉलरशिप 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?
उत्तर: soodcharityfoundation.org
प्रश्न: सूद चैरिटी फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2023 मिलने वाली धनराशि कितनी है?
उत्तर: अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सूद चैरिटी फाउंडेशन अलग-अलग छात्रवृति प्रोग्रामों के अंतर्गत 01 करोड़ रूपये तक की स्कॉलरशिप देती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।
Mera Bsc fainal year h. Fiss jma krne ke liye is year ka paisa nhi ho pa rha hai.
Mera scholarship bhi nhi aaya tha 2st year me. Is wajh se bhut jada problem face krna pd rha h. Ghr se itne paisa nhi mil pa rhe hai ki m apna college fiss jma kr pao.sir please help me ?
Sir meri sister bol nhi pati h to plz ap help kr dijiye kisi ache school me addmission ho jaye kyu ki mera papa ki itni inkam nhi hia to plz sir help me plz???????
Sir Mera name Sonu goswami hai or mujhe mere chote Bhai ki padhai ke liye madat chahiye pls meri madat kijiye????
I am 12th pass 69% Poor me further bear 500000 lakh rupees so please hlp me
sir ji namaste mai bahut dukhi hu kyoki mere paas ak bhi paisa nhi hai jisase mai koi rojgar chala sakun please sir ap kuchh paise bhej denge to meri jindagi ban sakti hai
Sir I am very poor I can help you please give money for 10000 rupees
sirg m mbbs karna chahta hu aapki kuchh help mil jaye to achha hoga please sir g meri help karne ki koshish jarur kare sir g
Mera BA 2nd year h. Fiss jma krne ke liye is year ka paisa nhi ho pa rha hai.
Mera scholarship bhi nhi aaya tha 1st year me. Is wajh se bhut jada problem face krna pd rha h. Ghr se itne paisa nhi mil pa rhe hai ki m apna college fiss jma kr pao.sir please help me ?
Sir me DCA karna chata hu likin me peso ke karan kr nhi pa rha hu to is scroller ke liye muje kiya documents chahiye
Please help me sir Mera presani bahut loun 300000 Ka bahut presani se jindagi KT rahi h Mey ik mecenick Hu 14pariwar Ka kharch uthata Hu Kuch Pura Nahi KT PA rahahu Kuch hp kinye sir
Sir mujhe 5000 rupe ki jarurat hai sir plzz kuch karo