Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

[पंजीकरण] Skill India Portal Registration: skillindia.gov.in login application status

[पंजीकरण] Skill India Portal Registration: skillindia.gov.in login Application Status | स्किल इंडिया पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Skill India Portal Online Apply | Skill India Portal Login लॉगिन, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इस लेख में पढ़े। केंद्र सरकार द्वारा हमारे देश के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है की हमारे देश में skilled labour की बहुत कमी महसूस की जाती है। बेरोजगारी और Skilled Labour की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा Skill India Portal लॉन्च की है। 

Skill India Portal Registration 2023-24 स्किल इंडिया पोर्टल

जैसा कि हम सभी जानते है कि कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सरकार के माध्यम से आए दिन प्रयत्न किए जा रहे है और यही वजह है कि सरकार के माध्यम से आए दिन कई अलग अलग स्कीम की शुरुआत भी की जा रही है। सरकार के जरिए शुरू की जाने वाली स्कीमों के जरिए ही कौशल विकास प्रोग्राम किए जा रहें है।

तो क्या आप भी सरकार के माध्यम से शुरू किए गए कौशल परीक्षण प्रदान करने से संबंधित एक ऐसे पोर्टल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जिसके जरिए आपको काफी विभिन्न लाभ प्राप्त हो सके। यदि हां तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट के अंत तक बने रहना है। क्योंकि आज हम आप सभी के साथ स्किल इंडिया पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Skill India Portal: स्किल इंडिया पोर्टल क्या है ?

केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया Skill India Portal एक ऐसा पोर्टल है जिसके जरिए भारत के निवासियों को कौशन प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि, वे लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में कामयाब हो सकें। इसके अलावा वे सभी लोग जो ट्रेनिंग लेना चाहते हैं वे Skill India Portal के माध्यम से ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा चलाया गया यह अभियान बहुत ही अच्छा है। भारतीय युवा इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग ले कर अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

स्किल इंडिया पोर्टल 2023 के उद्देश्य क्या है ?

क्या आपको पता है कि इस पोर्टल को शुरू करने का आखिर सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है, यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण मुहैया कराना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के तहत नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।

सरल शब्दों में समझा जाए तो नागरिकों के आर्थिक और जीवन स्तर में सुधार लाना ही सरकार का लक्ष्य माना जा रहा है और इसलिए ही सरकार के माध्यम से इस पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और खुद के बलबूते पर जीवन यापन कर सकेंगे।

Sarkari Yojana

स्किल इंडिया पोर्टल के फायदे क्या-क्या है ?

क्या आपको भी स्किल इंडिया पोर्टल का लाभ उठाना है, यदि हां तो क्या आप जानते है कि स्किल इंडिया पोर्टल के क्या-क्या लाभ है, यदि नहीं तो कोई बात नही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोर्टल के विभिन्न लाभ है। जो कि इस प्रकार है

  • सबसे पहले तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोर्टल को भारत सरकार के माध्यम से शुरू किया गया है।
  • सभी नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण मुहैया कराना ही भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
  • कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • यह एक ऐसा पोर्टल है जिसपर कैंडिडेट और ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर दोनों की ही डिटेल्स हासिल की जा सकती है।
  • इसके साथ ही आप इस पोर्टल से ट्रेनिंग सेंटर की भी डिटेल्स हासिल कर पाएंगे।
  • नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से इस स्किल इंडिया पोर्टल को चलाया यानी संचालन किया जाएगा।
  • अच्छी बात तो यह है कि आपको इस पोर्टल पर 10373 ट्रेनिंग सेंटर एवं 538 ट्रेनिंग पार्टनर प्राप्त हो सकते है।
  • अभी तक की अगर हम बात करें, तो लगभग 86 लाख नागरिकों को जॉब हासिल हुआ है।

[रजिस्ट्रेशन] e Shram Card Registration: E Shram Portal Login || e Shramik Card Status

[रजिस्ट्रेशन] रेल कौशल विकास योजना: RKVY Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online

[रजिस्ट्रेशन] PM Kisan Yojana 2023 पीएम किसान सम्मान निधि योजना

स्किल इंडिया पोर्टल पात्रता मानदंड क्या है ?

अगर आप भी Skill India Portal का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले स्किल इंडिया पोर्टल पात्रता मानदंड क्या है के बारे में पता होना आवश्यक होता है। जो कि इस प्रकार है-

  • अगर आप भी स्किल इंडिया पोर्टल का लाभ उठाना चाहते है, तो उसके लिए आपको भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य होता है।
  • सरल शब्दों में समझा जाए तो जो नागरिक भारत के निवासी है वो इस पोर्टल का पूरा पूरा लाभ उठा सकेंगे।

स्किल इंडिया पोर्टल के महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन कौन से हैं ?

अगर आप भी स्किल इंडिया पोर्टल का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों का प्रबंध करने की जरूरत होगी। जो कि इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Education Related Documents

[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: PM Awas New List Download नाम खोजें

PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन, नई लिस्ट, Jan Arogya List PDF

स्किल इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें ?

अगर आप भी स्किल इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बारे में सोच रहे हैं और आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है, तो उसके लिए आप चाहे तो हमारे नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो कर सकते हैं। स्किल इंडिया पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दी गयी जानकारी को पढ़े:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Skill India Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी।
  • जिसके पश्चात आपके मोबाइल स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज open हो जाएगा।
  • फिर आपको यहां पर “I Want to skill MySelf” का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर आपको ओके (OK) करने की जरूरत होती है।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक बार फिर से पेज open हो जाएगा।
  • जानकारी के मुताबिक आपको इस होम पेज पर विभिन्न डिटेल्स दर्ज करने की आवश्यकता हो सकती हैं। जैसे कि :- एसोसिएट प्रोग्राम, बेसिक जानकारी, प्रिफरेंस, इंटरेस्ट इन, लोकेशन जानकारी।
  • जब आप इन सभी जानकारी को इस पेज पर ध्यान पूर्वक दर्ज कर लेंगे। तब आपको अंत में एक बार चेक करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • इस तरह से आप चाहे तो काफी सरलता से Skill India Portal पर ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण कर पाएंगे।

Direct Links for Skill India Portal Registration 2023

Join Us on TelegramJoin WhatsApp Channel
Skill India Portal Registrationयहां क्लिक करें
Skill India Portal Login || Application Statusयहां क्लिक करें
Official Websiteयहां क्लिक करें
Our Websiteयहां क्लिक करें

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा Skill India Portal Registration का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको Skill India Portal से संबंधित हर एक महत्वपूर्ण जानकारी को आप सभी के साथ शेयर किया है।

साथ ही अगर आपको हमारे इस Skill India Portal से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बेझिझक सवाल पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जल्द से जल्द जवाब देने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs – Skill India Portal Registration || Login

प्रश्न: स्किल इंडिया पोर्टल योजना क्या है?

उत्तर: इस पोर्टल और योजना के माध्यम से केंद्र सरकार कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे रोजगार के अवसर पैदा करना है।

प्रश्न: Skill India की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर: ऑफिसियल वेबसाइट: skillindia.gov.in

प्रश्न: स्किल इंडिया योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?

उत्तर: ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

13 thoughts on “[पंजीकरण] Skill India Portal Registration: skillindia.gov.in login application status”

  1. Kiraedar Jo 100 Saal se Apne Ghar Mai Delhi Mai rah Raha thaa Kisi vajhe sai 20 saal sai kirae par reh rahe hai vo Kiya kare

    Reply
  2. Hello sir.. My name Mariyam jahan and I am a graduate.. I am also doing nursary teachers training course in nari shiksha niketan Kaiserbagh lucknow.. I teach a little children in my home si I want to connect skillindia and teach students in school

    Reply
  3. Namste sir , Mera dance institute he aur me. Anchor bhi hu . M skill program me jud kr aur bhi logo kknia field se jodna chahtabhu taki wi log khud k dm pr kama kr apne priwar palan poshan kr ske . Mujhe is field me 19 saal ka anubhav he. Aur is anubhv k sath m dusro ki b jodna chahta hh. Kripyaa jankari uplbdh laraye.
    Vikrant amarwal

    Bhilwara

    Reply
  4. मैं भी इस योजना से जुडना चाहती हूँ मै पालृर का कोर्स की ट्रेनिग देना चाहती हूँ

    Reply

Leave a Comment