Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 आवेदन फॉर्म, Online Form अभी करें आवेदन!

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 आवेदन फॉर्म, पात्रता, Online Form अभी करें आवेदन: एप्लीकेशन PDF अभी डाउनलोड करें! Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Application Form अभी करें आवेदन और पाए 51 हजार रूपये तक की आर्थिक मदद। नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा “राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना” की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ गरीब और बीपीएल (BPL) परिवार की बेटियों के बलिक होने पर और उनकी शादी करवाने पर उपहार स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यदि आप भी राजस्थान के स्थाई निवासी है और बीपीएल परिवार से है तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना पात्रता और एप्लीकेशन फॉर्म से सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 पंजीकरण

Rajasthan Beti Vivah Yojana: कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के अंतर्गत लड़की की शादी के लिए राजस्थान सरकार 31,000 रूपये, बालिका के 10वीं पास करने पर 41,000 रूपये और स्नातक / डिग्री करने पर प्रदेश सरकार 51,000 रूपये की धनराशि सहायता के तोर पर प्रदान करेगी। इस योजना का क्रियान्वय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE) राजस्थान द्वारा किया जाता है। योग्य आवेदन इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Vivah Anudan Yojana

Highlights of Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024

योजना का नामराजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024
विभाग का नामसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE)
लाभार्थीBPL परिवार या अनुसूचित जाति/ जनजाति की कन्याएं
योजना का उद्देश्यगरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800-180-6127 (Toll Free Number)
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://sje.rajasthan.gov.in

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना Apply Online!

Eligibility: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना पात्रता/ योग्यता शर्तें

यदि आप भी कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के लिए आवेदन करने की सोच रहे तो निचे दी गयी पात्रता शर्तों को अवश्य पढ़े:

  • सबसे पहले आवेदन राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल परिवार की प्रथम दो कन्याओं को ही दिया जा सकता है।
  • आवेदक के पास BPL राशन कार्ड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि का प्रमाण पत्र होना चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर पाएगा।
  • आवेदक करता के पास आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स भी जरुरी है।
  • परिवार की वार्षिक आय 50000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके अलावा भामाशाह कार्ड होनी भी आवश्यक है।

कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान 2024 लाभ/ अनुदान राशि

प्रदेश सरकार इस योजना के लिए योग्य आवेदकों निम्नलिखित राशि अनुदान के रूप में प्रदान करेगी:

  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की कन्याओं के विवाह के लिए राज्य सरकार 31 हजार रूपये (Rs.31,000/-) की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • यदि बालिका द्वारा 10वीं कक्षा पास कर ली है तोह उसके विवाह के सहयोग के रूप में 41 हजार रूपये (Rs.41,000/-) की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • ग्रेजुएट/स्नातक कर चुकी कन्याओं के विवाह के लिए 51 हजार रूपये (Rs.51,000/-) की आर्थिक मदद प्रदेश सरकार करेगी।

नोट: अनुदान राशि की जानकारी बजट सत्र में की गयी घोषणा के आधार पर दी गयी है।

Also Read: Rajasthan Anganwadi Bharti 2024: महिला सुपरवाइजर, सेविका, सहायिका भर्ती आवेदन फॉर्म!

राजस्थान कन्या सहयोग योजना के लिए आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज़

इस योजना के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट-साइज फोटो (Passport-size Photo)
  • विवाह प्रमाण पत्र (Marriage certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age certificate)
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप राजस्थान कन्या विवाह योजना / कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले “मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन फॉर्म” PDF फाइल डाउनलोड करें (एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक निचे उपलब्ध है)।
  • इसके बाद इसके प्रिंटआउट निकलवा लें।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेजों की कॉपी इसके साथ सलंग्न / अटैच कर दे।
  • अब भरें हुए आवेदन फॉर्म को सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE) के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करा दें।
  • इस प्रकार आप राजस्थान कन्या विवाह योजना / कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Online Form || Apply Online

कन्या विवाह सहयोग योजना के लिए बेटी के विवाह के एक माह से पहले या उसके 15 दिन बाद तक आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारी द्वारा इसका निस्तारण 15 में करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र (यदि विवाह हो चूका है तो) तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सलंग्न करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क करें।

Also Read: राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन

Direct Links – Rajasthan Kanya Vivah Sahyog Yojana 2024

कन्या विवाह सहयोग योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
SJE Rajasthan Official Websiteयहाँ क्लिक करें
Download Mobile Appयहाँ क्लिक करें
Join Us on Telegramयहाँ क्लिक करें

FAQs – राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024

प्रश्न: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना क्या हैं?

उत्तर: राजस्थान कन्या विवाह सहयोग योजना – गरीब BPL परिवार की या SC/ST परिवार की 18 वर्ष के आयु के बाद विवाह करने पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

प्रश्न: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर जाँच करें।

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के अंतर्गत कितना अनुदान दिया जाता है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु के बाद बालिका के विवाह के लिए 31000 रूपये, 10वीं पास के बाद विवाह करने पर 41000 रूपये और ग्रेजुएशन / स्नातक डिग्री करने के बाद विवाह के लिए 51000 रूपये की आर्थिक मदद की जाती है।

प्रश्न: क्या राजस्थान कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

उत्तर: हाँ, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क करें।

इस योजना से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर के हमसे पूछ सकते। राजस्थान की सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

98 thoughts on “राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 आवेदन फॉर्म, Online Form अभी करें आवेदन!”

    • App. 09115 MAHAVIR Ghat ka Barana Bundi Rajasthan ek sal ho gya hai koe sunvae nhi huhi hai pales Help me Co. No. 772793**** mesej. Sahyog -Uphar scheme. Contact number keshorai patan bundi Block offisar nambar please

      Reply
  1. Mata pita ka nam bpl rashan card me kisi karan vas prathak ho jane per is yojna ka lab mil sakta hai ya nahi please muje bataye

    Reply
  2. Mere 5 sister hai. Aur abhi 5 month pahle mane meri 2,sister ki sadhi ki hai lekin mere Bpl rashan card me mere mata pita ka nam gav chod dene ki vajah se rashan card se unka nam hata diya gaya tha purane rashan card me unka nam tha lekin abhi gav me nahi rahte is vajah se nam prathak kar diya tha baki pure pariwar ka karcha mai hi vahan kar raha hu abhi mera from reject kar diya gaya hai kyu ki mere mata pita ka nam mere rashan card me nahi hone ki vajah se please sir muje bataye is ka koi samadhan ho sakta hai kya pichle 20 years se pure pariwar ki Jimedari mai hi uta raha hu.

    Reply
  3. इस योजना का पैसा कितने दिनों में आता है सर,

    Reply
  4. अगर कन्या बीपीएल नहीं है ओर SC अनुसूचित जाति की है इस योजना का लाभ मिल सकता है

    Reply
    • समय रहते हुवे डोकोमेंट बना नही पाए इसलिए विवाह पंजीयन नही बन पाया अभी आठ महीने हो गये है अभी आवेदन कर सकते है क्या

      Reply
  5. सर अगर किसी कारण वंश फोन सिस्टम रिजेक्ट हो जाए तो क्या दोबारा फॉर्म भर पाएंगे या नहीं

    Reply
  6. कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली अतिरिक्त राशि 10000 रुपए पाने के लिए क्या करना होगा , मेरी बहन 10 वी पास भी हैं पापा नहीं हैं बीपीएल से भी हैं , 50000 से ज्यादा वार्षिक आय भी नहीं हैं फिर भी , 31000 ही मिले हैं लेकिन 10000 नहीं मिले जो कि नियमानुसार मिलने चाहिए थे।
    इसके बारे में जानकारी प्रदान करने की कृपा करावें।

    Reply
  7. Name babita regar …garib pariwar ki ladki hu …mujhe Rajasthan kanya shadi yojna Ka labh dilaye ….
    Name.babita regar
    Age.19
    Gav.katsura

    Reply
  8. सर विधवा महिला की बेटी की शादी है और उनका एक पुत्र 23 साल का है तो उनको इस योजना का लाभ मिलेगा क्याशादी 21 अप्रैल 2022 को है

    Reply
  9. जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र लड़की के नाम से होने चाहिए या पापा के नाम के बताने का कष्ट करे

    Reply
  10. किसी बच्चे के पिता जी ना हो तो उसे सरकार द्वारा कितनी धनराशि का योगदान मिलता है और वह कैसे आवेदन करें और कैसे उस योजना का लाभ ले

    Reply
  11. मेरी दो बेटियों की शादी की है अंतोदय परिवार से हूं क्या दोनों को पैसे मिलेंगे या एक बेटी को ही मिलेगा दोनों बेटियां स्नातक है अंतोदय परिवार से हूं

    Reply
    • दोनो को मिलेगे मां या पिता के जातिप्रमाण पत्र मुलनिवास आयप्रमाणपत्र जनआधार आधार बैकपासबुक 2फोटो और आपकी बेटियो के सभी डोकोमेन्ट चाहिये ये फार्म शादी सें एक माह पहले याव15 दिन बाद तक फार्म भर सकते है

      Reply
  12. में BPL हूं ओर 2019 में आवेदन किया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ

    Reply
  13. Sir saadi ko 2(2020) year ho gayi hai but ye rupye nhi aaye hai form 2.5 year phle hi apply kr diya tha ab kya kre sir koi helpline no.

    Reply
  14. अगर आपकी साल की आमदन 50000 रूपए या इससे कम है और आपके कोई 25 वर्ष के ऊपर उम्र का कोई कमाने वाला नही फिर आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है

    Reply
  15. kanya ki shaadi se pahle aavedan ho sakta hai kya
    yadi aavedan ho sakta hai to usmein Shaadi ke registration wale option mein kya bhara jayega
    kripya iske bare mein bataen

    Reply
  16. मैं अनुसूचित जनजाति से हूँ। लेकिन BPL नहीं आता। क्या मैं इस योजना का लाभ ले सकता हुँ।

    Reply
  17. Kanya to kanya h. Fir bpl. Kyo lgaya jaruri nhi h ki. B.p .l wale hi garib hote h a.p.l wale bhi bechare garib hi hote h. Frk itna hi rhta h ki unke. Taim pr kisne. B.p.l nhi bnaya or o sari yojnao se wanchit ho gye or jada garib hote gye or jo log ache samarth hote huye bhi B.p.L bnwakr sari. Chatriwatiyo ka or yojnao ka labh lete rhe le rhe h ky. A.p.l walo ke liye koi yojna nhi nikalti ky sarkar ye kesi sarkare h. Ky koi awajh nhi uta pata ky sarkar ke khilaf. Hmare ynha to sare samarth logo ke pass B.p.l kard h. Or o. Pese wale hote huye bhi sare labh lekar majhe kr rhe h. Or hm jese. Bikul garibh hote huye bhi beena B.P.L ke kabhi koi chatrwarti. Or na hi kisi yojana ka labh le paa rhe h batayi. Hm ky kre pliz replay kre

    Reply
  18. क्या एक पिता के चार बेटियां हैं वह चोथी बेटी के विवाह के लिए इस योजना में आवेदन कर सकता है

    Reply
  19. KYA KANYA KI SHAADI KARNE PER HI UPROKT SUVIDHA MELEGI. ABHI BETIA PAD RAHI HEI UPROKT AGE VE PURI KAR CHUKI HEI AUR SAMAST YOGGYATA RAKHTE HEI
    PLZ BATAY
    THANKS

    Reply
  20. मैने 3 साल पहले मेरी बहन की शादी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था
    लेकिन अब तक मुझे कोई सुभीदा नही मिली है
    आगे m kya krun बताऊं मुझे

    Reply
  21. अगर कन्या बीपीएल और एसी एसटी से संबंधित नहीं है सामान्य जाति से संबंध रखती हैं तो उसको भी इस योजना का लाभ मिलेगा क्या??????

    Reply

Leave a Comment