Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

PTRC क्या है? PTRC Challan Download कैसे करें? पीटीआरसी चालान रसीद और ऑनलाइन भुगतान

PTRC क्या है? PTRC Challan Download कैसे करें? पीटीआरसी चालान रसीद और ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? PTRC चालान क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें? यदि ये सब सवाल आपके मन में भी आ रहे तो आपको इस लेख में दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ना चाहिए।

PTRC क्या है?

  • RTRC Full Form – Professional Tax Registration Certificate.

हैलो दोस्तो, जैसे कि आपको पता ही होगा कि भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार के टैक्स लगाए जाते हैं। अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और आप सरकारी या कोई गैर सरकारी काम करते हैं तो जो भी आप को सैलरी मिलती है उसमें से आपके कुछ पैसे प्रोफेशनल टैक्स के लिए काट लिए जाते हैं। जब भी आप पर्सनल टैक्स की रिटर्न फाइल भरते हैं तो उसमें आपको PTRC चालान की आवश्यकता होती है और अगर आपको यह नहीं पता है कि इस चालान को कैसे डाउनलोड करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको बताएंगे कि इस चालान को आसानी से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो कृपया करके हमारे साथ अंत तक बने रहे।

PTRC Challan क्या होता है?

अगर आपको महाराष्ट्र में रहते हैं और आप कोई सरकारी काम करते हैं तो इसमें आपको हर महीने सरकार को प्रोफेशनल टैक्स देना पड़ता है जो कि आपका इस विधि के द्वारा काट लिया जाता है।

जब आप अपना पर्सनल टैक्स रिटर्न फाइल भरने के लिए जाते हैं तो उसमें आपको पीटीआरसी चालान की जरूरत पड़ती है तो उसमें आपको एक सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता है तभी जाकर आप अपना PTRC फाइल जमा कर सकते हैं और इसका पूरा नाम Professional Tax Returns challan है। अगर आपकी सैलरी ₹10000 से कम है तो इसमें आपको कोई चालान देने की आवश्यकता नहीं है और अगर आपकी सैलरी 10,000 से ऊपर होती है तो इसमें आपको हर महीने ₹175 का प्रोफेशन टैक्स देना पड़ता है। अगर आपको प्रोफेशनल टैक्स नहीं देते हैं तो इसमें चालान की फीस को और बढ़ा दिया जाता है।

How to Download PTRC Challan?

PTRC में छूट किसको मिलती है? (PTRC Tax Rebate)

  • अगर किसी व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक रूप से कोई परेशानी है तो इसमें आपको प्रोफेशनल टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • जो भी सीनियर सिटीजन वर्ग के लोग होते हैं उनको प्रोफेशनल टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाता है और जो भी लोग एयर फोर्स आर्मी जैसी जगह पर काम करते हैं उनको भी प्रोफेशनल टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • जिस भी व्यक्ति की आय ₹10000 से कम होती है उनको प्रोफेशनल टैक्स देने की कोई आवश्यकता नहीं होती और जिस व्यक्ति की आय ₹10000 से अधिक होती है उन व्यक्ति का प्रोफेशनल टैक्स देना आवश्यक है।

PTRC के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

PTRC चालान के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है:

  • आपको इसमें आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • अपना पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है।
  • इसमें आपके पास कैंसिल चेक होना चाहिए।
  • आपके पास एक अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो ग्राफ होनी चाहिए
  • इसमें आपके पास बिजली का बिल होना अति आवश्यक है।
  • जब आप रजिस्ट्रेशन करते तो वहां पर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है।
  • आपके पास बिजनेस Details होना चाहिए।

[Registration] महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2023

Maharashtra Police Bharti 2023

PTRC Challan Download कैसे करे ?

PTRC चालान डाउनलोड: अब हम आपको नीचे बताएंगे पीटीआरसी चालान को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं?:

  • इसमें सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट [https://mahagst.gov.in] पर जाना होता है।
  • फिर आपको Other Act Registration के विकल्प आपके लिए किए जाएंगे।
  • फिर वहां पर आपको पीटीआरसी चालान डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और वहां पर आपको अपना पैन नंबर डालना होता है।
  • जब आप अपना पैन नंबर डाल देंगे तो आपके सामने डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका पीटीआरसी चालान डाउनलोड हो जाएगा।

पीटीआरसी चालान ऑनलाइन भुगतान और PTRC Challan रसीद कैसे डाउनलोड करें?

  • PTRC Challan Payment करने के लिए आपको पीटीआरसी चालान की आधिकारिक वेबसाइट (https://mahagst.gov.in) पर ही जाना होगा।
  • वहां होमपेज पर आपको “E-Payments” के विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आपको पीटीआरसी चालान ऑनलाइन भुगतान के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पेमेंट का विकल्प मिल जाएगा, फिर आप नेट बैंकिंग, UPI , डेबिट कार्ड के माध्यम से अपने PTRC Challan का भुगतान कर सकते है और इसके बाद आप पीटीआरसी चालान रसीद भी डाउनलोड कर सकते है।

महाराष्ट्र प्रोफेशनल टैक्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

पीटीआरसी चालान सरकार के द्वारा लोगों पर लगाया जाता है। इसलिए सभी राज्य में प्रोफेशनल टैक्स की दर अलग-अलग पाई जाती है। प्रत्येक राज्य का अपना खुद का कानून होता है। संविधान के अनुच्छेद 276 के अनुसार सरकार लोगों पर सरकार प्रोफेशनल टैक्स लगा सकती है और इसकी अधिकतम सीमा 2500 है। कोई भी राज्य इससे ज्यादा प्रोफेशनल टैक्स नहीं ले सकता।

भारत में यह राज्य सरकार प्रोफेशनल टैक्स लेती है उनके नाम असम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, केंद्र शासित राज्य जिसके अंदर दिल्ली एवं चंडीगढ़ आदि देश प्रोफेशनल टैक्स लगाते हैं। जो प्रोफेशनल टैक्स के द्वारा सरकार की कमाई होती है उनका प्रयोग नई-नई योजनाओं को शुरू करने के लिए किया जाता है। जो भी प्रोफेशनल टैक्स से कमाई होती है वह राज्य सरकार की आय का मुख्य स्रोत है।

ICDS Maharashtra Anganwadi Recruitment 2023

प्रोफेशनल टैक्स Vs इनकम टैक्स

बहुत से लोग इन टैक्स में अंतर नहीं समझ पाते हैं और वे इन टैक्स को एक समान मानते हैं। इनकम टैक्स की धारा 16 के अनुसार वेतन भोगी कर्मचारी को प्रोफेशनल टैक्स के रूप में भुगतान की गई राशि का डिडक्शन इनकम टैक्स में प्राप्त होता है।

प्रोफेशनल टैक्स के नियम का पालन न करने वाले का नुकसान

इसमें सभी व्यक्ति को पेनल्टी और पैनल इंटरेस्ट के साथ राज्य सरकार के पास प्रोफेशनल टैक्स जमा कराना हता हैं। सभी राज्य सरकार व्यक्ति पर 2500 रुपए तक की पेनल्टी लगा सकती है। इसके अलावा जो व्यक्ति इस प्रोफेशन टैक्स के नियम का पालन नहीं करता और सही समय पर भुगतान नहीं करता तो उसकी फीस और भी बढ़ा दी जाती है। जो व्यक्ति निर्धारित समय पर professional tax भर देता है उस पर किसी पारकर की पेनल्टी नही लगाई जाती। जिस भी व्यक्ति की आय ₹10000 से ऊपर है तो उस व्यक्ति का प्रोफेशन टैक्स भरना आवश्यक है।

निष्कर्ष – PTRC Challan Download

हमें आशा है कि अब आपको PTRC चालान download करना आ गया होगा। आज हमने आपको प्रोफेशनल टैक्स के बारे में महत्वपूर्ण सूचना दी है अगर आपको हमारा यह लेख पढ़कर अच्छा लगा तो आप इनको कहीं और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके। अगर आप ऐसे ही और महत्त्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहे। हम अपने लेख द्वारा लोगों को नई से नई जानकारी प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

FAQs – PTRC Challan क्या है? इसे कैसे डाउनलोड करें?

प्रश्न: PTRC Challan क्या होता है? और इसको कैसे भरे?

उत्तर: PTRC एक प्रोफेशनल टैक्स है जिसे कई राज्य वसूल करते है। इसके टैक्स के अंतर्गत सरकारी या कोई गैर सरकारी काम करते हैं तो जो भी आप की सैलरी में से कुछ पैसे प्रोफेशनल टैक्स के लिए काट लिए जाते हैं। जैसे आपकी सैलरी 10,000 से ऊपर होती है तो इसमें आपको हर महीने ₹175 का प्रोफेशन टैक्स देना पड़ता है। इस टैक्स को भरने के लिए ही PTRC Challan Download करना पड़ता है। इस चालान को भरने के लिए PTRC चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Question: What is the PTRC Full Form?

Answer: PTRC Full Form – Professional Tax Registration Certificate.

प्रश्न: PTRC Challan Download कैसे करें?

उत्तर: पीटीआरसी चालान डाउनलोड करने के लिए आपको महाराष्ट्र गवर्नमेंट की GST विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [mahagst.gov.in] पर जाना होगा। वहां आप “Other Acts Registration” सेक्शन में अपना पीटीआरसी चालान डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर या TIN नंबर दर्ज करना होगा।

प्रश्न: पीटीआरसी चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

उत्तर: PTRC Challan Payment करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट [mahagst.gov.in] पर “e – Payments” के विकल्प पर जाना होगा और वहीं आपको पीटीआरसी चालान ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प मिलेगा।

For any query about PTRC Kya hai? PTRC Challan Download Kaise Kare? ask by leaving a comment below.

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

Leave a Comment