Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana (ABHB): महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना” के अंतर्गत बेटी के पैदा होने पर 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यदि आप भी हरियाणा निवासी है और आपके घर भी बेटी पैदा हुई है तो हरियाणा सरकार आपके साथ है और इसके लिए आपको आर्थिक सहायता भी देती है। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना का लाभ लेने व पात्रता सम्बंधित जानकारी के लिए इस लेख अंत तक अवश्य पढ़े।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है?
गरीब परिवारों को बेटी के जन्म होने पर हरियाणा सरकार ने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना को शुरू किया जिसके अंतर्गत पूरे 21000 रूपये की आर्थिक मदद मिलती है। हरियाणा और केंद्र सरकार की तरफ से बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है। उसी काम को आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को बेटी पैदा होने पर आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस योजन का लाभ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखने वाले गरीब परिवारों को मिलेगा। परिवार की पहली बेटी को 18 वर्ष पूरे होने पर 21000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वहीं दूसरी बेटी के होने पर 5 साल तक हर वर्ष 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिला को उसके नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जा कर पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद ही WCD Haryana विभाग आपको इस योजना का लाभ देगा। जैसे कि Aapki Beti Humari Beti Yojana क्या है? इसके बारे में आपको जानकारी दे चुके है अब इस योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करें? आदि की जानकारी नीचे देंगे।
Highlights of Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana
आर्टिकल | Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana |
योजना का नाम | आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना |
योजना की घोषणा | 22 जनवरी 2015 |
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास (WCD Haryana) |
लाभार्थी | एससी, एसटी गरीब वर्ग के परिवार |
उद्देश्य | लिंगनुपात में सुधार लाना। |
सहायता राशि | 21 हजार रूपये |
वर्ष | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | wcdhry.gov.in |
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | यहां क्लिक करें |
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023 आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए आप दो तरके से आवेदन कर सकते है। सबसे पहले हम ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की बात करते है।
आपकी बेटी-हमारी बेटी स्कीम ऑफलाइन आवेदन
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहां से आप सीधे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र और जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की जरुरत हो सकती है। अन्यथा आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकरण होने पर आपका डाटा उनके पास पहले से ही उपलब्ध हो जाता है। ऑफलाइन माध्यम से आप आंगनवाड़ी केंद्र से ही इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकती है।
- आंगनवाड़ी केंद्र से ही आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। या फिर WCD Haryana की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड (Aapki Beti Hamari Beti Yojana Form यहां क्लिक करें) कर सकते है।
- आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी और इसके साथ माँगे गए सभी दस्तावजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र या स्वस्थ्य केंद्र में जमा करवाना होगा।
- जिसके बाद सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा आपके आवेदन पत्र की जाँच होगी और सभी जानकारी सही होने पर आवेदक को इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन
अब हम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की बात करेंगे। इसके लिए आपको सरल पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। इसमें आपकी फॅमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र PPP) की आवश्यकता होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आप सरल पोर्टल के द्वारा बाल विकास कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। इस योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी बेटियां उठा सकती है। आवेदन प्रक्रिया बेटी के जन्म के एक माह के अंदर पूरी करनी होगी। आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरुरी है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा का उद्देश्य
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना सबसे बड़ा उद्देश्य प्रदेश में गिरते लिंग अनुपात को सुधारना और बालिकाओं के भविष्य को सुधारना है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यहीं की कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगे, लिंगनुपात में सुधार और बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य व भविष्य सुधारने के अन्य अवसर मिल सके। ताकि लड़किया भी लड़को से कंधे से कन्धा मिला कर चल सके और आने वाले समय में समाज का कल्याण हो सके।
WCD Haryana Anganwadi Bharti 2023
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा के द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत परिवार की पहली बेटी के पैदा होने पर उसके 18 वर्ष पूरे होने पर ₹21000 रूपये की राशि प्रदान करेगी।
- वहीं उसी परिवार में दूसरी बेटी के पैदा होने पर 5 साल तक हर वर्ष ₹5000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
- इस योजना का लाभ हरियाणा के आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों को दिया जायेगा।
- इस स्कीम का लाभ पाने के लिए पात्र परिवारों को आवेदन करवाना होगा।
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को या फिर उसके बाद जन्मी बेटियों को ही दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि बेटी के 18 वर्ष होने तक भारतीय जीवन बीमा (LIC) में जमा की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से सरकार भ्रूण हत्या में भी कमी लाना चाहती है और लिंग अनुपात को सुधारना चाहती है।
WCD हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की पात्रता
- पात्रता शर्तों की बात करें तो आवेदक परिवार हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- यह योजना SC, ST, पिछड़े वर्ग के परिवारों के लिए है।
- इस योजना का लाभ उन्ही परिवारों को मिलेगा जिसकी पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या इसके बाद हुआ हो।
- बालिका के जन्म की सम्पूर्ण जानकारी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत होनी चाहिए।
- आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज आवेदक के पास होने चाहिए।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जिनकी जानकारी निम्न प्रकार है –
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र (PPP)
- बीपीएल राशन कार्ड (फोटो कॉपी)
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
Note: परिवार पहचान पत्र देने पर अन्य प्रमाण दस्तवेजों की आवश्यकता नहीं रहेगी, यह बात आप अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र से पता करें।
FAQs आपकी बेटी हमारी बेटी योजना संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
प्रश्न: आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का क्या लाभ?
उत्तर: आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम में महिला बाल विकास विभाग पात्र परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर उसके 18 वर्ष की होने पर पूरे 21000 रूपये प्रदान करेगा और दूसरी बेटी के जन्म पर पांच साल तक
हर वर्ष 5000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
प्रश्न: आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लाभ हेतु कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर: इस स्कीम का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार जिनके घर बेटी न जन्म लिया हो वहीं इसके लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न: हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण कराना होगा या फिर आप सरल पोर्टल के माध्यम (CSC केंद्र से) से परिवार पहचान पत्र (PPP) की सहायता से आवेदन करा सकते है।