Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली लाड़ली योजना 2024 आवेदन फॉर्म, Delhi Ladli Yojana Status, लाभ

[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली लाड़ली योजना 2024: आवेदन फॉर्म, लाभ : Delhi Ladli Yojana 2024 | दिल्ली लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म, लाभ, एप्लीकेशन स्टेटस | Delhi Ladli Yojana Online Form | Ladli Yojana Delhi Registration | Status Details available here. दिल्ली सरकार द्वारा “लाड़ली स्कीम” के अंतर्गत बच्ची के पैदा होने से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देगी। दिल्ली में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और अच्छी शिक्षा के उद्देश्य से इस लाड़ली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से पुरुष और महिला लिंगानुपात को भी सुधारा जाएगा।

दिल्ली लाड़ली योजना क्या हैं? [यहाँ देखें पूरी जानकारी]

प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत 01 जनवरी 2008 की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत लड़की के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक दिल्ली सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी। इस योजना के द्वारा मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी, जो बच्ची के 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर जरुरत के हिसाब से निकले जा सकते हैं। लाड़ली योजना दिल्ली 2024 के तहत राज्य सरकार कुल 35,000 – 36,000 रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लड़कियों की सामाजिक – आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना हैं।

Highlights of Delhi Ladli Yojana 2024

योजना का नाम दिल्ली लाड़ली योजना 2024
किस ने लांच की दिल्ली सरकार
योजना की शुरुआत की गई 01 जनवरी 2008
लाभार्थी दिल्ली में जन्म लेने वाली बालिकाएं
आर्थिक सहायता ₹5000 से लेकर ₹11000 तक
लाड़ली योजना का उद्देश्य बालिकाओं की सामाजिक – आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना।
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
वर्ष 2024
आधिकारिक वेबसाइट wcd.delhi.gov.in

दिल्ली लाड़ली योजना के लाभ / आर्थिक सहायता राशि 

Benefits of Delhi Ladli Yojana check from the following table:

क्रमिक संख्या आर्थिक सहायता के चरण आर्थिक सहायता
1. संस्थागत डिलीवरी के समय ₹11000
2. घर में डिलीवरी के समय ₹10000
3. पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000
4. छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000
5. 09वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000
6. 10वीं कक्षा पास करने पर ₹5000
7. 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000

दिल्ली लाड़ली योजना 2024 पात्रता / योग्यता शर्तें

यदि आप भी लाड़ली योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो निचे दी गई पात्रता / योग्यता शर्तो की जानकारी अवश्य पढ़ें:

  • आवेदक माता-पिता दिल्ली के स्थाई निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • परिवार की वार्षिक आय 01 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बालिका का जन्म दिल्ली में होना अनिवार्य है।
  • एक परिवार में जन्मी केवल 2 बेटियों तक ही इस योजना के लाभ ले सकते है।
  • बालिका मान्यता प्राप्त स्कूल में पंजीकृत होनी चाहिए।

Also Read: Delhi Anganwadi Bharti 2024 Apply Online for 8th, 10th, 12th Passed Jobs!

लाड़ली योजना दिल्ली के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • माता-पिता और बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • माता-पिता का कन्या के साथ एक फोटोग्राफ
  • पिछले तीन वर्ष का निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली/पानी के बिल आदि)
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति के मामले में)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Delhi Ladli Yojana 2024 कार्यान्वयन

यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग, दिल्ली द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।लाड़ली योजना का कार्यन्वयन के लिए वित्तीय व्यवस्था एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड तथा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पास जब तक रहेगी जब तक बालिका की आयु 18 वर्ष की ना हो जाए, बालिका दसवीं कक्षा पास न कर ले या बारहवीं कक्षा में प्रवेश ना ले लेती। इन शर्तों के पूरा होने पर ही आवेदक maturity / परिपक्वता राशि का दावा कर सकते है। इस योजना की राशि फिक्स डिपाजिट के तोर पर जमा होगी, जोकि ब्याज समेत परिपक्ता के समय बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Ladli Yojana Delhi परिपक्कता दावा प्रक्रिया (Maturity) कब और कैसे करें?

इस योजना के अंतर्गत जमा धन राशि को बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर, 10वीं कक्षा पास करने पर ले सकते है या 12वीं कक्षा में प्रवेश लेते समय आप maturity / परिपक्वता राशि को निकलवा सकते है। लाड़ली योजना की धन राशि निकवालने से पहले बालिका का भारतीय स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस / अकाउंट अवश्य खुलवाएं। इसके बाद ही आप लाड़ली योजना की maturity पा सकते है।

Also See: [रजिस्ट्रेशन] दिल्ली बेरोजगारी भत्ता: ऑनलाइन आवेदन, Delhi Berojgari Bhatta Registration!

लाड़ली योजना दिल्ली के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप दिल्ली लाड़ली योजना के लिए पात्र है और आवेदन करने की सोच रहे है तो निचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ें:

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।(लिंक: यहाँ क्लिक करें)
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जानके के बाद होम पेज पर: “दिल्ली लाड़ली स्कीम” के विकल्प को खोजे और उस पर क्लिक करें।
  • लाड़ली योजना के विकल्प चुने के बाद आप आपको “एप्लीकेशन फॉर्म” PDF डाउनलोड करनी होगी।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें और इसमें पूछी गयी जानकारी अच्छे से भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज सलंग्न (अटैच) कर दें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को अपने जिला कार्यालय के ऑफिस में जमा कराना होगा।
  • आपके आवेदन पत्र की जाँच करने के बाद इसे जमा कर लिए जाएगा, यदि इसमें कोई गलती है तो आपको ठीक कर के इसे जमा करना होगा। इस प्रकार आप दिल्ली लाड़ली स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है।

Also Check:

Direct Links – Delhi Ladli Yojana Online Form 2024

Join WhatsApp Channel Join Telegram Group
दिल्ली लाड़ली योजना एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ क्लिक करें
आवेदन की पूरी जानकारी हिंदी में (Official) यहाँ क्लिक करें
Delhi Ladli Yojana Application Status
Check Here
Ladli Yojna Official Website यहाँ क्लिक करें
Download Our Mobile App Click Here

FAQs – Delhi Ladli Yojana 2024 Registration

प्रश्न: लाड़ली योजना के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है?

उत्तर: इस योजना के लिए बालिका के जन्म के बाद एक साल के अंदर लाड़ली योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यदि बच्ची ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है तो स्कूल में प्रवेश लेने के 90 दिन के अंदर आवेदन करना जरुरी है, अन्यथा आप इस योजना के लिए आप आवेदन नहीं कर सकते।

प्रश्न: Delhi Ladli Yojana Application Status/ स्टेटस कैसे पता करें?

उत्तर: लाड़ली योजना एप्लीकेशन स्टेटस पता करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते है। एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक ऊपर दिया गया है।

प्रश्न: लाड़ली योजना दिल्ली का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

उत्तर: दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन जारी कर रखा है जो इस प्रकार है: 1800229090 (SBI Life) and for Other Details Contact No.: 011-23381892

प्रश्न: दिल्ली लाड़ली योजना का पैसा कब निकल सकते हैं?

उत्तर: दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशि / maturity बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर – 10वीं कक्षा पास करने पर या 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर इस योजना से मिलने वाली धन राशि निकलवाई जा सकती है।

प्रश्न: दिल्ली लाड़ली योजना 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या हमारी वेबसाइट पर दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

Question: What are the benefits of Delhi Ladli Yojana 2024?

Answer: Eligible aspirants can get Rs.5000 to Rs.11000 as the benefit of Ladli Scheme Delhi. Detailed information is already given above.

यदि आप भी दिल्ली लाड़ली योजना के सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर हमसे प्राप्त कर सकते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

60 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली लाड़ली योजना 2024 आवेदन फॉर्म, Delhi Ladli Yojana Status, लाभ”

  1. meri beti ka naam Anjali hai humne uska ladli ka bhara tha uska 12वीं pass bhi ho gaya lekin koi bhi Paisa aaya nahin ladli ki slip hamare pass hai office Delhi mein kahan per hai

    Reply

Leave a Comment