[डेयरी फार्मिंग] नाबार्ड योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म | डेयरी फार्मिंग योजना ऑनलाइन आवेदन | नाबार्ड डेयरी योजना 2023 बैंक सब्सिडी | Nabard Dairy Yojana 2023 एप्लीकेशन फॉर्म और सब्सिडी की पूरी जानकारी इस लेख से प्राप्त करे। वर्तमान समय में भारत में युवा वर्ग के पास बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है जिससे भारत की आर्थिक व्यवस्था कमजोर होती जा रही है। इस कमी को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार कई योजनाओं को शुरू करती है। ऐसे ही एक योजना का नाम है नाबार्ड योजना या नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना। आज हम इस लेख में Nabard Yojana क्या है? इसके उद्देश्य, पात्रता, और इसको किस प्रकार आवेदन किया जायें? और कैसे लाभ ले। इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होंगा।
Nabard Scheme: नाबार्ड योजना 2023 क्या है?
नाबार्ड योजना 2023 केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक अच्छी योजना है। जैसा की आप सभी को पता है कोरोना काल में देश के किसानों की आर्थिक व्यवस्था डगमगा गयी थी जिसको ध्यान में रखते हुए देश की वित्त मंत्री श्रीमति निर्मल सीतारमण ने नाबार्ड योजना या नाबार्ड डेयरी योजना को शुरू किया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि इस योजना में भारत देश के किसानों को लगभग 30,000 करोड़ रूपये पुनर्वित्त सहायता देने का फैसला किया। इस योजना के अन्तर्गत यह पैसा को ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से सरकार को दिया जायेंगा। इस योजना का फायदा लगभग 3 करोड़ किसानों को होने का अनुमान लगाया गया है।
इस योजना में पशुपालन के साथ-साथ मत्स्य पालन के क्षेत्र को आगे बढ़ाया जाएगा। इस योजना में डेयरी फार्मिंग को भी शामिल किया गया है। जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत देश में दूध के उत्पादन के लिए डेयरी फार्म को स्थापित किया जायेंगा और साथ ही साथ दूध के उत्पादन में बढ़ोत्तरी भी की जायेंगी। इस योजना के अन्तर्गत गाय भैंसों की देखरेख, गायों की रक्षा के लिए, घी निर्माण आदि सब कुछ मशीन आधारित होंगा। जो भी आवेदक इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वह इस योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है।
Nabard Dairy Yojana – नाबार्ड योजना 2023 के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाना है। डेयरी फार्मिंग को चलाना काफी अव्यवस्थित होता है परन्तु नाबार्ड योजना में डेयरी के उद्योग को व्यवस्थित किया जाएगा और उसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से युवा वर्ग को स्व-रोजगार दिलाना और डेयरी क्षे़त्र को विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से लोगों को बिना ब्याज के लोन दिलवाना है ताकि लोग अपना व्यवसाय आसानी से चला सके जिससे हमारे देश की बेरोजगारी खत्म हो और इसके साथ-साथ हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
[रजिस्ट्रेशन] PM Kisan Yojana 2023 पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 New List
[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना 2023: PM Awas New List Download नाम खोजें
PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन
नाबार्ड डेयरी योजना 2023 बैंक सब्सिडी
- इस योजना में दुग्ध उत्पादक (मिल्क प्रोडक्ट) बनाने के लिए नई मशीनों की यूनिट को बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।
- इस योजना के कारण आवेदक दुग्ध उत्पादन से सम्बंधित की नई तकनीकों के उपकरण को खरीद सकते है।
- उदारहण के तोर पर समझे तो इस योजना के माध्यम से अगर आपको मशीन खरीदना है तो और उसकी कीमत लगभग 13 लाख रूपये के आस पास है तो आपको 25 प्रतिशत (3 लाख रूपये) के आस पास कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है।
- इसके इलवा यदि आप एससी/एसटी कैटेगरी में आते हो तो सरकार आपको इसके लिए लगभग 4 लाख रूपये की सब्सिडी देगी।
- इस योजना में लाभार्थी को ऋण बैंक द्वारा प्राप्त होगा और 25 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थी को सीधे बैंक से सम्पर्क करना चाहिए।
- केंद्र सरकार ने पांच गायों से डेयरी की शुरुआत करने पर 50% सब्सिडी मिलेगी। बची हुई 50% बची हुई राशि का भुगतान बैंक को अलग-अलग किस्तों में करना होगा। परन्तु किसान को डेयरी की लागत का सबूत देना होगा, तभी वह 50% सब्सिडी का हक़दार होगा।
[पंजीकरण] Skill India Portal Registration: skillindia.gov.in login application status
Dr. APJ Abdul Kalam Biography, शिक्षा, करियर, जीवन परिचय, पुरस्कार, नेटवर्थ, किताबें
नाबार्ड योजना के अंतर्गत कितनी योजनाएं शामिल हैं?
नाबार्ड योजना के अन्तर्गत कुल नौ योजनायें शामिल हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है:
पहली योजनाः– साहिवाल, राठी, लाल सिन्धी, गिर इत्यादि जैसी देसी दूध देने वाली गायें/हायब्रिड गायें/10 दुधारू पशुओं जैसें भैंसों के लिए एक छोटी डेयरी की स्थापना करना।
- निवेश- इसमें 10 जानवरों के लिए डेयरी पर 5 लाख रूपये का निवेश होंगा। इस योजना के अंतर्गत आप कम से कम 2 पशुओं से शुरुआत कर सकते है लेकर आपको अधिकतम 10 वर्षों तक की डेयरी खोलने के लिए 10 जानवरों की डेयरी के लिए पांच लाख रूपये के निवेश की जरुरत होगी
- सब्सिडीः- इसमें मिलने वाली सब्सिडी 25 प्रतिशत और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 प्रतिशत सब्सिडी मिलेंगी।
दूसरी योजना:- कम से कम 20 बछिया- बछड़ों का पालन।
- निवेश राशि: इस योजना में 20 बछड़ों या बछिया की ईकाईयों में 80 लाख रूपये तक का निवेश।
- बैंक सब्सिडीः- इस योजना में 20 बछड़ों के लिए कम से कम 25 % सब्सिडी मिलेंगी। यह सब्सिडी 1,25,000 लाख तक है और एससी/एसटी वालों को 1,60,000 तक पूंजी दी जायेंगी। इसमें 33.3 प्रतिशत सब्सिडी होंगी।
तीसरी योजनाः– वर्मीकंपोस्ट और खाद के लिए।
- निवेश- इस योजना में बीस हजार का निवेश करना होगा।
- सब्सिडीः- इस योजना में अगर कोई व्यक्ति लगभग 4.50 लाख रूपये का निवेश करता है तो उसे 25 प्रतिशत और एससी/एसटी कैटेगरी के लोगों को 33.3 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है।
चौथी योजनाः– दूध परीक्षकों/दूध निकालने वाली मशीन पर खरीद और 2000 लीटर तक की क्षमता वाले फ्रिज की खरीद जिससे दूध को ठण्डा कर सकें।
- निवेश- इस योजना में 18 लाख रूपये तक का निवेश होता है।
- सब्सिडीः- इस योजना में दी गयी सब्सिडी लगभग 4.50 लाख रूपये यानि की 25 प्रतिशत सब्सिडी और एससी/एसटी को छः लाख यानि 33.3 % सब्सिडी दी जायेंगी।
पांचवी योजनाः– स्वदेशी दूध उत्पादन करने के लिए डेयरी प्रसंस्करण के उपकरण की खरीद
- निवेश- इस योजना में 12 लाख रूपये का निवेश करना होंगा।
- सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 % सब्सिडी दी जायेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 % सब्सिडी दी जायेंगी।
छठी योजनाः- डेयरी उत्पाद परिवहन सुविधायें और शीत श्रृंखला स्थापना
- निवेश- इस योजना को शुरू करने के लिए 24 लाख रूपये का निवेश करना होगा।
- सब्सिडीः- इस योजना में सरकार द्वारा लगभग 7,50,000 लाख रूपये का लोन मिलेंगा। जिसमें 25 % की सब्सिडी मिलेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी लोगों को लगभग दस लाख रूपये तक का लोन मिलेगा जिससे 33.3 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेंगी।
सातवीं योजनाः- दूध और दूध से बनी उत्पादों को संग्रहित करने के लिए भंडारण सुविधा।
- निवेश- इस योजना में देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 30 लाख रूपये का निवेश करना होगा।
- बैंक सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेंगी।
आठवीं योजनाः- निजी पशु चिकित्सालय की स्थापना करना।
- निवेश राशि – इस योजना में आवेदक को मोबाईल क्लिनिक के लिए 2.40 लाख रूपये और स्थिर क्लिनिक के लिए 1.80 लाख रूपये का निवेश करना होंगा।
- सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 % सब्सिडी दी जायेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 % सब्सिडी दी जायेंगी।
नौवीं योजनाः- डेयरी मार्केटिंग आउटलेट/डेयरी पार्लर योजना।
- निवेश- इस योजना में 56 हजार रूपये का निवेश होना आवश्यक है।
- सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 % सब्सिडी दी जायेंगी और SC/ST कैटेगरी को 33.3% सब्सिडी दी जायेंगी।
नाबार्ड योजना के अंर्तगत कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना के लिए जो आवेदक कर सकते है वह इस प्रकार है:
- किसान
- उद्यमी
- कंपनियां
- गैर सहकारी संगठन
- संगठित समूह
- असंगठित समूह
नाबार्ड डेयरी योजना के लिए कौन-कौन से बैंको से सब्सिडी ली जा सकती है?
- व्यावसायिक बैंक
- क्षेत्रीय बैंक
- राज्य सहकारी बैंक
- ग्रामीण विकास बैंक
पात्रता: नाबार्ड योजना – बैंक सब्सिडी योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना में जो आवेदक आवेदन करना चाहते है वह इस प्रकार हैं-
- इस योजना के अंतर्गत किसान, उद्यमी, कंपनियां आदि आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत केवल एक व्यक्ति एक ही बार आवेदन कर सकता है।
- इस योजना में एक व्यक्ति को सभी घटकों (ऊपर बताई गयी योजनाओं) के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है, लेकिन प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार ही सब्सिडी मिलेगी।
नाबार्ड योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Nabard Dairy Yojana के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे है तो इस लेख में दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े:
- सबसे पहले आवेदक को National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा। इस पर जाने के बाद आपको नया होम पेज दिखाई देंगा।
- इस पेज पर आपको सूचना केन्द्र का ऑप्शन दिखाई देंगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको अपनी योजना के अनुसार डाउनलोड PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपके सामने योजना का पूरा फार्म खुल जायेगा। इस फार्म को भरकर आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होंगा।
Offline Application: नाबार्ड योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म
इस योजना के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको अपने नजदीकी नाबार्ड कार्यालय या बैंक शाखा में संपर्क करना होगा।
- सबसे पहले आप चयन करे की आप किस प्रकार का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते है और उसके लिए आपको कितने रूपये की जरुरत पड़ने वाली है।
- यदि आप नाबार्ड योजना के अंतर्गत डेयरी फॉर्म खोलना चाहते तो आपको अपने जिले के नाबार्ड कार्यालय में जाना होगा।
- यदि आप छोटा डेयरी फॉर्म खोलने की इच्छा रखते है तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना चाहिए।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर का वहां जमा कर दे और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ ले। और अपने डेयरी फॉर्म को आगे बढ़ाने का काम करें।
- यदि आप बड़ी डेयरी लगाना चाहते तो आपको अपना प्रोजेक्ट तैयार कर नाबार्ड ऑफिस में फ़ाइल लगानी होगी। अधिक जानकारी के लिए नाबार्ड की वेबसाइट पर जाँच करें।
Direct Links for NABARD Dairy Yojana 2023 Apply Online
Join Us on Telegram | यहां क्लिक करें |
नाबार्ड डेयरी योजना एप्लीकेशन फॉर्म | यहां क्लिक करें |
Our Website | यहां क्लिक करें |
Official Website | यहां क्लिक करें |
FAQs – नाबार्ड योजना 2023 (नाबार्ड डेयरी योजना)
प्रश्न: नाबार्ड डेयरी योजना के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है क्या?
उत्तर: हां, नाबार्ड योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है:
- Helpline Number- 022-26539895/96/99
- Email Id- webmaster@nabard.org
डेयरी खोलने हेतु लोन
sir mujhe 2 lakh rupay chaiye dairy milk kholna hai 2 gayaa hai plz sir krado
Sir mai 2 bhais palana chahata hu. Mujhe 2 bhais ke liye 2 Lakh rupees mil jayege.mai kisan hu.
pls call
सर मेरे पास पर्याप्त जगह है मैं डेरी फार्म खोलना चाहता हु,पशु पालना चाहता हु ,मुझे डेरी फार्म खोलने के लिये 10 लाख की लोन चाहिए
Sar hme online registration krva diya lekin bank vale hmare chakkar lagva rhe h 1 month ho gya sar kya kre sar hm
sab bank wale ghala mela karte rahte hai,,, ghoos bhi bada chahiye aur kaam bhi nahi karte,, sarkar sceem to lati hai but careless public ko bewkuf banane ke liye only,, jo karroro arbo ka ghotala kare unke liye hi bank aur sarkar sab hai
भाई जो भी थोड़ा बहुत पैसा है आपके पास उसी से अपनी दो गाय या भैंस से शुरू कर लो धीरे धीरे उसी में बढ़ाते रहना सरकार के चक्कर में न पड़ें सरकार सिर्फ कागज में योजनाएं चलाती है ओके
आदरणीय महोदय से निवेदन है कि इस प्रकार की योजना का प्रत्यक्ष प्रमाणीकरण देने हेतु आवेदक को कई प्रकार के समीकरणों से गुजरना पड़ता है तथा इस प्रकार की योजना केवल कागजों में अंकित अच्छी लगती है
danywadh
Sar mere Papa ke name par jamin hai us jamin par mere name par lone ho jayega deri farm kolne keliye aur kitna din time lagega
Sir mene loan karai thi buffalo ke liye lekin uski subsidy ni bheji gai h kya krna chahiye plzz batayen.
Kya hamare dwara taiyar kiya doodh sarkar bikawane me madad karegi kyoki dairy ke rate me to bhuse ka paisa nahi nikalega
सर मुझे डेयरी फार्म के लिय आवेदन करना हे मेरे पास जगह और जमीन भी हे में आल रेडी डेयरी फार्मिंग का कार्य कर रहा हु 5 दुग्ध पशु हे मेरे पास लेकिन में 15 पशु बढ़ाने के लिए लोन की जरूरत हे क्या मेरा 15 लाख तक का lon हो जायेगा ll
Sir. Muje milk cold rakhane k liye cold storage banana he to mahiti pradan kare
Dudh de sar mujhe dudh deri center kholna hai
Sir mujhe dairy farm house kholna h
Mujhe minimum 5lakh tk loan chahiye
Sar mujhe dairy farming kholna hai mujhe 5 lakh tak ka loan chahie name rajnish pata UP district Shahjahanpur block Jalalabad village
dumkapur contact number 7
helllo bhai mujhe dairy kholni hai loan kaise milega
Kis bank se Nabard Yojana ka Labh sabse Jyada Milta
You have to contact own self. But in my option Govt Banks and Samiti type banks.
Sir mujhe loan chahiye lekin koi bank aisa loan nhi karne ko taiyar hai kya Kari please contact me sir
You have to go with a good proposal.
sar mujhe milk deri kholna hai iske liye kaun si Bank jyada paise degi
sar mujhe 15 lakh tak ki deri kholna hai buffalo ki aur gayon ki
Mujhe dairy farming karni hai kuchh iske bare mein jankari ho to bataiyega
Please contact for dairy farming pearl production farming cashew farming cold storage mashroom farming
Sir, new dairy farming ke liye unsecured loan kaha se milega
Hello
Would like to open a dairy.
हां मैं डेयरी फार्म खोलना चाहता हूं और पशुओं का पालन करना चाहता हूं
हां मैं डेयरी फार्म खोलना चाहता हूं और पशुओं का पालन करना चाहता हूं
देरी खोलना चाहता हूं पशुपालन का
Agar pehle hi dairy lgane ke paishe ho to hum yuva loan lene kyu jayenge….?
2018 ka loan tha abhi take subsidy NAHI aai
Koi loan nahi karta hai maina dairy bhi lga rakhi laghbag 6,7 saalo se 20 cow hai 10 buffalo cibil ekdum ok hai fir bhi nahi ho rha edar udar ghumate rahte hai bas
please tell me
Sir paise nahi honge to pasu cow vagera kharidenge kaha se bank bolta h pahle dairy lagao uske bad m dekhte h.so clear nahi ho raha ki pahle paise lekar kiya jaye ya kisi se karja lekar kar bhi diya to bank paise dene m kitna time leta h.pl…..clear.
Apko phale dairy lagani hogi. Uske baad hi file lag ke loan pass hone ki umeed hain!
Kya abhi subcidy uplabdh h or issue kaise bharna Hoga humne pata kiya to bank dwara batata gya ki subcidy uplabdh nhi h please bataye
Ye aap ne sahi kaha maine bhi bank me baat ki waha se kaha gaya subsidy nahi aa rahi pahle pashu lao phir uspe kcc se loan ho jayega