Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

[रजिस्ट्रेशन] रेल कौशल विकास योजना 2024: RKVY Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online

[रजिस्ट्रेशन] रेल कौशल विकास योजना 2024: RKVY Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online Available now. रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || पात्रता || एप्लीकेशन स्टेटस आदि की जानकारी यहाँ उपलब्ध है। दोस्तों कैसे हो आप सब? आशा करते है आप सब ठीक होगें। आज के इस लेख में हम आपकों रेल कौशल विकास योजना के बारें में बतायेंगें। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने युवा वर्ग की बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य युवा वर्ग को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाना है। आज के दौर में इस समस्या को ध्यान में रखकर सरकार ने Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY) को प्रारम्भ किया है।

रेल कौशल विकास योजना 2024: RKVY Rail Kaushal Vikas Yojana Registration Started

रेल कौशल विकास योजना क्या हैं? यदि आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। इस योजना के माध्यम से युवा वर्ग अपनी शिक्षा पूरी करके निःशुल्क कौशल शिक्षा प्रशिक्षण को प्राप्त करके नये उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे जिससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनेंगे। इस योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जायेंगा। इस योजना में कम से कम 50000 युवा वर्ग को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण लेने के बाद युवा वर्ग को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा जिससे युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।

August 2024 Batch रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरू, ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त 2024 से किये जा सकते हैं।

इस लेख में रेल कौशल विकास योजना 2024 के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, और ऑनलाईन आवेदन को किस प्रकार शुरू करें इसके बारें में बतायेंगें। इसके लिए आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ना होंगा। इस योजना को केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसमें युवा वर्ग को अपने कौशल को और भी अधिक निखारने का मौका मिलेंगा और युवा वर्ग को उद्योग पर आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिससे युवा वर्ग को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें।

Highlights of Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार द्वारा (रेलवे मंत्रालय)
लाभार्थी भारत के युवा
साल2024
योजना का उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
RKVY Registration Status
Started
ऑनलाइन आवेदन8 अगस्त से 21 अगस्त 2024
कुल युवाओं का चयन किया जाएगा 50,000
प्रशिक्षण का समय100 घंटे
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://railkvy. indianrailways.gov.in/

रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य

रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को रोजगार प्रदान करना है जिससे युवा वर्ग आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें। यह कौशल योजना उद्योग पर आधारित होंगी। इस योजना के कारण बेरोजगारी में गिरावट आयेंगी।

इस योजना में जो प्रशिक्षण होगा वह निःशुल्क होगा जिससे बेरोजगारों को अपने रूचि के अनुसार कौशल को निखारने का मौका मिलेंगा जिससे युवा वर्ग को अपने जीवन स्तर को सुधारने में आसानी होंगी। इसके अलावा देश में युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में मजबुत सहायता प्रदान करेंगे।

Also Read: Skill India Portal Registration  ||  [रजिस्ट्रेशन] e Shram Card Registration: E Shram Portal

रेल कौशल विकास योजना में कौन-कौन सी ट्रेड शामिल की गयी हैं?

Railway Kaushal Vikas Yojana में जो ट्रेड शामिल किये गये है वह इस प्रकार है।

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर

रेल कौशल विकास योजना की विशेषताएं

विशेषताएं- इस योजना की विशेषताएं इस प्रकार है।

  • यह योजना केंद्रीय रेल विभाग (मंत्रालय) द्वारा संचालित की गयी है।
  • इस योजना के द्वारा युवा वर्ग को रोजगार मिलेंगा।
  • इस योजना के देश के युवा वर्ग आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनेंगे।
  • देश के युवा वर्ग इस प्रशिक्षण के बाद रोजगार के नये अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस प्रशिक्षण में कम से कम 100 घंटे होगें।
  • कम से कम 50000 युवा और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेंगा।
  • इस योजना के माध्यम से युवाओं और युवतियों को औद्योगिक प्रशिक्षण मिलेंगा।
  • प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवा वर्ग को सर्टिफिकेट भी दिया जायेंगा।
  • रेल कौशल योजना के तहत युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेंगा।

You May also likes:

[रजिस्ट्रेशन] बिहार कुशल युवा प्रोग्राम

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन

[PMMVY] प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

Free फ्री स्मार्टफोन योजना Registration

रेल कौशल विकास योजना के मुख्य तथ्य और पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक दसवीं पास होना चाहिए।
  • युवा वर्ग को 10वीं के मेरिट के अनुसार और ट्रेड के विकल्प अनुसार चयन किया जायेंगा।
  • अभ्यर्थी रेलवे विभाग में नौकरी पाने का कोई भी दावा नहीं कर सकता।
  • अभ्यर्थी के प्रशिक्षण हेतु 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 100 घंटे या तीन सप्ताह की निर्धारित की गयी है।
  • प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी को एक परीक्षा देनी होंगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होंगा।
  • यह योजना बिल्कुल निःशुल्क है लेकिन अभ्यर्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं ही करनी होंगी।
  • अभ्यर्थी को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जायेंगा।

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Email ID
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • मोबाइल नंबर

[ICDSUPWEB.ORG]

रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

रेल कौशल विकास योजना RKVY rail kaushal vikas yojana panjikaran
रेल कौशल विकास योजना
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले RKVL योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
  • होमपेज पर “Apply Here” के विकल्प को खोज कर उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदक को Signup करना होगा। Signup करने के बाद आपका आवेदन फार्म खुल जायेंगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी जानकारी को एक-एक करके भरना होंगा।
  • इसके बाद आपको Complete Your Profile के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन जानकारी देकर आपको Login करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा और अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म पूरी तरह से ऑनलाइन सबमिट कर दे।
  • इस तरह आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

रेल कौशल विकास योजना एप्लीकेशन फॉर्म

इस आवेदन को हम ऑफलाइन भी भर सकत है। इसके लिए आपको रेल कौशल विकास योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर जाँच करें।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसको अच्छे से भरे और जरूरी दस्तावेज़ इसके साथ सलग्न कर दे।  इसके बाद आवेदन फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा करा दे। इस प्रकार आप इस योजना के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

Direct Links for Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online

RKVY ऑफिसियल नोटिफकेशन
यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन || अप्लाई ऑनलाइन लिंकयहाँ क्लिक करें
RKVY एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
Official Websiteयहाँ क्लिक करें
Download Our Mobile Appयहाँ क्लिक करें
Join Us on Telegramयहाँ क्लिक करें

FAQs – Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Registration

अब हम आपको कुछ सवालों के जरिये इस योजना के बारें में संक्षेप में बतायेंगे।

प्रश्‍न: रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के लिए आप रेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर पढ़े।

प्रश्‍न: इस योजना के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की उम्र क्या होनी चाहिए?

उत्तर: अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए।

प्रश्‍न: क्या अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए?

उत्तर: हां अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।

प्रश्‍न: रेल कौशल विकास योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे जाँच करें?

उत्तर: आवेदन स्थिति का पता करने के लिए आपको RKVY की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने आवेदन की स्थिति / एप्लीकेशन स्टेटस का पता कर सकते है।

प्रश्‍न: इस योजना के लिए चयन होने के बाद, प्रशिक्षण के दौरान कोई भत्ता दिया जाएगा?

उत्तर: नहीं, इसके लिए कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।

प्रश्‍न: रेल कौशल विकास योजना के लिए कोई आवेदन शुल्क देना होगा क्या?

उत्तर: नहीं, यह योजना एक दम निशुल्क है।

इस प्रकार हम इस लेख में आपको आज रेल कौशल विकास योजना 2024 के बारें में बताया। आशा करते है कि आपको यह लेख पंसद आया होंगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Google News Follow Now

57 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] रेल कौशल विकास योजना 2024: RKVY Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online”

  1. kha hoga is ka registration sr e-mitra pr to website ho opn nhi ho rhi h plz muje b btaiye ki kha se appy kru

  2. sir mera form yani profile complete kar di bhi bhi nhi ho rha h wapish profile complete karne ka kah rhi h mene10 15 baar kar di bhir bhi nhi ho rhi h

  3. sir Meny bhi apple Kar deya par Koi javab Nhi aaya hh ap Kuch kra sakty hh to please help Kar dejiy

  4. SIR MERA FORM APPLY NHI HO RHA HAI
    NOTIFICATION NAMBER BHI NHI DIKH RHA HAI
    PLEASE SIR HELP ME SIR

  5. hello sir mere husband ki age
    38 ho gye h woh leber h per unhone 10 Kiya hua h nios se kya woh bhi kr sakte hai

  6. सर मेरा फॉर्म नहीं भरा जा रहा है क्या करूं

  7. सर, मैं बीटेक मैकेनिकल से हूं। बेरोजगार हूं। मैं कौन से पद के लिए आवेदन कर सकता हूं..

  8. Sir, rail kaushal vikas yojna me online form apply Kiya tha. Galti se DOB 18/12/1999 ki jagh 12/12/1999 likhi gayi h. Please right ki Jaye.

  9. Rail kaushal yojana ki age criteria 18 to 35 he. To sc/St category ko age relaxation ke liye kya precess kare to muje bhi traning karne ka chance mile

  10. Sir ji mera online form sumet ho chuka h magar koi jankari nhi mil rahi h ki mujhe kaha Jana h.
    Pilz help me

  11. Sir, मेरा आवेदन 15वे बैच के लिए हुआ हैं और आवेदन की स्थिति देखने पर provisonaly accepted दिखा रहा हैं अब इसके आगे क्या करे, कब करे कोई एक निश्चित तिथि का भी जिक्र नही है???
    Salected भी है या नही कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है

  12. ‌ सर मेरा ITI फिटर से Completeहो गया है फार्म अप्लाई कर सकते हैं प्रशिक्षण कहां दिया जायेगा सर

  13. Sar mene pahle foram feel kya tha.carpenter trad mera nomber a gya tha me nhi kar paya.tha.ab dwara foram bhar raha hu.nhi ho rha.h mera feel foram mobale no

  14. Sar mujhe rail Vikas Yojana mein online Karna hai sar mujhe job ki jarurat hai meri ITI final ho chuki hai BA final p please sir

  15. Sir mera registration nahi ho pa Raha hai kya kare likh raha hai (at least provide one performance) edit karne ka option Dena chahiye

  16. ‌‌रंजीतसिंह पोस्ट बघाईन गाराम ‌ हबीपुर

    यू पी

  17. रंजीत सिंह सनाप सर्वजीत यादव गाराम सफीपुर मिश्रिखा तहसील महमूदाबाद सीतापुर यू् पी

  18. Exam pass out krne k bad kya rojgar milega( kis field m ) ya Sirf certificate on hand ayega kuki ek line m mention kiya h ki railway m nokri k liye dava ni kr skte rojgar private k option bataiye

Comments are closed.