Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

PGI Chandigarh Online Appointment नई ओपीडी PGI चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ द्वारा PGI Chandigarh Online Appointment | PGI Chandigarh OPD Contact Number प्रकिया ऑनलाइन शुरू कर दिया है ताकि लोगों OPD बुक करने में परेशानी न हो। आज के समय हमारे देश बहुत सारी सुविधाएं ऑनलाइन हो गयी है इसी प्रक्रिया में पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल द्वारा “PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट” की सुविधा को शुरू किया है। PGI Chandigarh में जो भी मरीज अपना इलाज कराना चाहते है लेकिन OPD बुक करने में उनको कई बार परेशानी होती थी। उनको डॉक्टर का भी पता करना पड़ता था लेकिन PGI चंडीगढ़ ने अब इस समस्या को दूर कर दिया है और ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा दे दी है। 

PGI Chandigarh Online Appointment  नई OPD PGI चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट: पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है। आप में से कोई भी मरीज यदि पीजीआई चंडीगढ़ जाकर डॉक्टर से मिलना चाहता है और अपॉइंटमेंट लेना चाहता है तो इस ऑनलाइन पोर्टल (pgimer.edu.in) के माध्यम से ही अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ेगी।

इस लेख में हम आपको पीजीआई चंडीगढ़ की ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं। इसके साथ ही आपको इस लेख में भी जरूरी दस्तावेज और इससे संबंधित और भी सारी जानकारी प्राप्त होगी। आपके आसपास के मरीज या फिर और कोई भी मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज करवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो उन तक इस आर्टिकल को जरूर पहुंचाएं।

pgimer.edu.in चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का उद्देश्य

जैसा कि हम देख रहे हैं दिन पर दिन खराब दिनचर्या और अन्य कई सारे कारणों के चलते लोगों में बीमारियों का प्रमाण बढ़ता जा रहा है जिसके चलते अस्पतालों के बाहर भीड़ भी इकट्ठा होती दिखाई दे रही है। ऐसे में डॉक्टर की अप्वाइंटमेंट लेने के लिए किसी भी तरह की भगदड़ न हो। वहीं अच्छे और आसानी से सभी को अपॉइंटमेंट मिल सके इसलिए यह ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का पोर्टल जारी किया गया है।

इस ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के पोर्टल पर जाकर यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आपको एक यूनिक नंबर दिया जाएगा और साथ ही दिनांक और समय के साथ अप्वाइंटमेंट दी जाएगी। इसके बाद आपको ठीक उसी दिनांक पर और उसी समय पर जाकर डॉक्टर से मिलना होता है। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही सुविधाजनक मार्ग है जिससे आप पीजीआई चंडीगढ़ में ऑनलाइन तरीके से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

PGI Chandigarh Online Appointment Benefits

पीजीआई चंडीगढ़ के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के कई सारे लाभ निम्नलिखित में सूचीबद्ध किए गए हैं –

  • सबसे पहले तो ऑनलाइन तरीके से पीजीआई चंडीगढ़ में अपॉइंटमेंट लेने से मरीजों के समय की बचत होगी।
  • अप्वाइंटमेंट लेने के लिए लोगों को अस्पताल के बाहर लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी।
  • ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के माध्यम से अप्वाइंटमेंट लेने पर भीड़ और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से नए और पुराने सभी मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
  • मरीज और उसके प्रियजन जो साथ आते है उन सभी की परेशानी कम होती है।

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट हेतु जरुरी दस्तावेज़

पीजीआई चंडीगढ़ में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए मरीज के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है –

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023

नए रोगी PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे ले?

कई मरीज ऐसे भी है जो पीजीआई चंडीगढ़ में पहली बार इलाज के लिए अप्वाइंटमेंट लेना चाहते हैं। ऐसे सभी मरीजों को निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी चाहिए –

  • सबसे पहले पीजीआई चंडीगढ़ के द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही सामने होम पेज खुलेगा तो आपको उस पर Patients >> Online Registration नाम का एक विकल्प दिखाई देगा।
PGI Chandigarh OPD Registration
PGI Chandigarh OPD Registration
  • यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ऐसा ऑप्शन आएगा।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको उस पर पूछा गया सारा विवरण बहुत ही बारीकी से और ध्यान से भरना है।
  • इसके बाद आपको एक अवेलेबल विजिटिंग डेट ऑप्शन (Available Visiting Date Option) दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको बहुत सारी तारीख दिखाई देगी जिसमे आप जिस तारीख को अप्वाइंटमेंट लेना चाहते है उस तारीख का चयन कीजिए।
  • यह सारी जानकारी ठीक तरीके से भर लेने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको यह कंफर्मेशन मैसेज आपके फोन पर आ जाएगा।
  • फोन पर मिले SMS में आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिलेगा जिसे आप को संभाल कर रखना है और वही नंबर अपॉइंटमेंट के दिन पीजीआई में आ कर दिखाना पड़ेगा।

Punjab Police Bharti 2023

पुराने मरीज़ PGI Chandigarh Online Appointment | ओपीडी पंजीकरण कैसे करे?

  • PGI Chandigarh Online Pre Registration

पुराने मरीज PGI चंडीगढ़ में OPD कैसे बुक कराए? यदि आप के मन में भी यही सवाल है तो आपके लिए हम सम्पूर्ण जानकारी लेकर आए है। अगर आप पीजीआई चंडीगढ़ में इससे पहले भी इलाज करवा चुके हैं और दूसरी बार अप्वाइंटमेंट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक दूसरी प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी –

  • पुराने मरीजों को नई अप्वाइंटमेंट लेने के लिए फिर से ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपके सामने Online Pre-registration ऐसा विकल्प दिखाई देगा।

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट | PGI Chandigarh New OPD Registration Form

  • इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास पुराना पंजीकरण नंबर है या नहीं उस पर आपको YES कहना है।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको सीआर नंबर एंटर करना होगा।
  • यह 12 डिजिट ओपीडी नंबर होता है जिसे डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आपको अप्वाइंटमेंट मिल जाएगी और तय समय पर कई दिन आपको पीजीआई चंडीगढ़ में कंसल्टेशन के लिए जाना होगा।

निष्कर्ष पीजीआई चंडीगढ़ अप्वाइंटमेंट

दोस्तों इस लेख में हमने आपको पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया। इसी के साथ पुराने मरीज फिर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए किस प्रक्रिया को अपना सकते हैं वह भी हमने पूरे विस्तार से बताने का प्रयास किया। हमें उम्मीद है कि इस लेख में दी गई जानकारी आपको ठीक से समझ आ गई होंगी और आप भी इस जानकारी का लाभ अन्य लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करेंगे।

PGI Chandigarh OPD Contact Number

  • PCI Chandigarh New OPD Helpline No. +91-172-2756868
  • PGI Chandigarh Old OPD Helpline No.:  +91-172-2756969
  • Details of admitted patients, Online appointment, schedule of Doctors(OT, OPD days), timing of PGI, Holiday in PGI and General query: +91-172 2756565, 2756464, 2756005, 2746018

Emergency Number Services

  • Main Emergency +91-172-2755656
  • Advanced Eye Center +91-172-2755252
  • Pediatric Emergency +91-172-2755607
  • Advanced Paediatric Center +91-172-2755858

PGI Chandigarh Helpline Number List >> Click Here (All Phone Numbers)

FAQs – PGIMER Chandigarh Online OPD Registration

Question: How can I book Online Appointment at PGI Chandigarh Hospital?

Answer: By visiting the PGI Chandigarh official website i.e. pgimer.edu.in (Direct link already updated). You will find PGI Chandigarh Online Appointment link on the home page of the official portal. 

Question: How can I register for PGI Chandigarh OPD Registration?

Answer: You can register online OPD for PGI Chandigarh Hospital by visiting its official website. Otherwise, you can also book OPD through mobile calls and its timing is 8 am to 11 am (Monday to Friday) and 8 am to 10:30 am (Saturday). For special clinics registration is scheduled in the afternoon timing is from 2 pm to 3 pm.

Question: How Can I find the PGIMER Chandigarh OPD Schedule?

Answer: PGI Chandigarh OPD Schedule is also available on PGIMER Official website. On the official website home page you will have to search for Patient Corner >> View OPD Schedule Department Wise option. 

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

1 thought on “PGI Chandigarh Online Appointment नई ओपीडी PGI चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन कैसे करे?”

  1. I am from jammu and Kashmir, I want to online booking OPD tickets, but your link or website not open , and not showing the OPD doctors schedule, which doctors are available in your OPD, please help me as soon as possible I am from jammu and Kashmir state,

    Reply

Leave a Comment