Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 UPSDM Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024-2025: UPSDM Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहाँ उपलब्ध है। UP Kaushal Vikas Mission Yojana Online Registration || Skill Development Yojana Job Register Now @upsdm.gov.in. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने राज्य के लिए कई ऐसी योजनायें शुरू की है जिससे राज्य का निरन्तर विकास होता जा रहा है। वह राज्य के युवाओं के भविष्य को सुधारने के लिए निरन्तर प्रयास करते जा रहे है। उन्होनें राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नयी योजना शुरू की है जिसका नाम “उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024” है। इस मिशन के तहत राज्य के उन सभी बेरोजगार युवक और युवतियों को ऐसे प्रशिक्षण दिलानें में प्रावधान कर रही है जिससे राज्य के युवा अपने पैरों पर खड़े हो सके और स्वावलंबी बन सके।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024-25 योजना क्या है?

यह योजना उन सभी युवाओं के लिए है जो अपने कौशल के आधार पर अपने आपको को स्वावलंबी बनायेंगें। कौशल विकास का अर्थ है योग्यता का विकास करना। युवा अपने कौशल के आधार पर प्रशिक्षित होगें और उनको रोजगार के नयें अवसर प्राप्त होगें।

यूपी कौशल विकास योजना में युवा वर्ग को प्रशिक्षित केन्द्रों में ट्रेनिंग दी जायेंगी जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना में फैशन डिजाइंनिग, प्लम्बर, कम्पूयटर ट्रेनिंग, पेटिंग, ड्राइविंग, वेल्डर आदि विभिन्न ट्रेड का समावेश किया गया है। युवा अपने रूचि के अनुसार अपने ट्रेड को चुन सकते है। राज्य सरकार ने यह लक्ष्य रखा है कि 2024 तक कम से कम 50 करोड़ युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही साथ रोजगार का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगें।

Highlights of UP Kaushal Vikas Mission 2024-2025

योजना का नाम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 (UPSDM)
योजना शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के युवा-युवती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
योजना का उद्देश्ययुवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग देना
वर्ष2024
लाभयुवाओं को रोजगार की प्राप्ति
ऑफिसियल वेबसाइटwww.upsdm.gov.in

योजना का उद्देश्य: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर लगाम लगाना है। युवा वर्ग शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगारी की समस्या से निरंतर जूझ रहा है। बेरोजगारी की समस्या के कारण युवा वर्ग को नौकरियों मिलने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह योजना युवा वर्ग को न केवल स्वावलंबी व आत्म निर्भर बनायेंगी साथ ही साथ युवा वर्ग में आत्मविश्वास बढ़ेगा और रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होगें।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना की विशेषताएं

इस योजना की मुख्य विशेषता बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेंगा। युवा वर्ग अपने रूचि के अनुसार प्रशिक्षण के लिए नये ट्रेड को चुन सकेंगे।

UP Kaushal Vikas Mission Yojana के अतंर्गत 34 क्षेत्रों में कम से कम 283 पाठ्यक्रम आयेंगे जिसमें मुख्यतः फैशन डिजाइंनिग, प्लम्बरिंग, ड्राइविंग आदि ट्रेड सम्मिलित होगें। राज्य सरकार द्वारा युवाओं और युवतियों को मान्यता प्राप्त संस्थानों से सफलता प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस योजना की मुख्य विशेषता यह भी है कि इसमें अग्रेंजी और कंप्यूटर की जानकारी भी दी जायेंगी। सरकार ने आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही इस योजना को बनाया है।

You May Also Likes:

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 पात्रता एवं दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाले का बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण संख्या
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निर्माण श्रमिक पजींकरण संख्या
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साईज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

Also Read: योगी आदित्यनाथ बायोग्राफी (हिंदी में): जीवन परिचय, उम्र, पत्नी का नाम, शिक्षा, राजनीतिक जीवन, नेटवर्थ

UP Kaushal Vikas Mission Online Registration 2024

इच्छुक और योग्य आवेदक इस योजना में आवेदन करना चाहते है वे सभी निम्नलिखित ऑनलाईन प्रक्रिया को अपनाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को UPSDM (UP Skill Development Mission) की आधिकारिक/ ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और इसके बाद वेबसाईट का होमपेज खुलेगा।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन | UPSDM UP Skill Development Mission Registration

  • होमपेज पर आवेदक को Candidate Registration का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फार्म में जो भी जानकारियां मांगी गयी है, वे सभी आवेदन फॉर्म में सही तरीके से भरनी है जैसे- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पता आदि।
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भरने और चेक करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।इसके बाद आवेदक को अपना आधार कार्ड और फोटो अपलोड करना है।
  • इसके बाद सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद आवेदक को अपना यूजर आई डी और पासवर्ड मिल जायेंगा।
  • अब इस पासवर्ड से आवेदक को लॉगिन करना है। लॉगिन होने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेंगी।

युवा देश का भविष्य है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 योजना के तहत युवा वर्ग को अपने देश को सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेंगी जिससे देश भी समृद्ध और शक्तिशाली बनेंगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं और युवतियों के सफल भविष्य को देखकर ही इस योजना का प्रारूप तैयार किया है। जिससे देश के युवाओं का भविष्य उज्जवल होंगा।

[ICDSUPWEB.ORG]

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 योजना का मुख्य तथ्य

इस योजना का मुख्य तथ्य यह है कि यदि किसी युवा पीढ़ी ने पढ़ाई पूरी नहीं की या बीच में पढ़ाई छोड़ दी है तो उसके लिए सरकार उसकी योग्यता के अनुसार उसको प्रशिक्षण देंगी ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

यूपी कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट 2024

व्यापार और वाणिज्य (Business and Commerce)सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (Information and communication technology)पर्यटन (Tourism)
बैंकिंग और लेखा (Banking and Accounts)बीमा (Insurance)प्रक्रिया साधन (Process Instrumentation)
सामग्री प्रबंधन (Material Management)विद्युतीय (Electrical)चमड़ा और खेल का सामान (Leather and Sports Goods)
विरचना (Fabrication)Electronicsप्लास्टिक प्रसंस्करण (Plastic Processing)
सत्कार (Hospitality)निर्माण का कार्य (Construction)मुद्रण (Printing)
कृषि (Agricultural)रंगलेप (paint )स्वास्थ्य से संबंधी देखभाल (Health Care)
Couriers and Logisticsफैशन डिजाइनिंग (Fashion designing)ग्रान्टी विपणन (Guarantee Marketing)

Direct Links for UP Kaushal Vikas Mission Online Form 2024

Join Us on Telegram
Click Here
Student RegistrationClick Here
Candidate LoginClick Here
UPSDM Portal Official WebsiteClick Here
Download Our Mobile AppClick Here

FAQs – उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 योजना रजिस्ट्रेशन

इसके साथ ही इस योजना से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब देना चाहते है जिससे आपकों मदद मिल सकें।

प्रश्‍न: उत्तर प्रदेश कौशल विकास 2024 योजना के तहत आवेदक की उम्र क्या होनी चाहिए?

उत्तर: आवेदक की उम्र 14 से 35 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

प्रश्‍न: कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 योजना के लिए आप UPSDM की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है। Detailed जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी गयी है।

प्रश्‍न: इस योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

उत्तर: इस योजना की वेबसाईट www.upsdm.gov.in है।

प्रश्‍न: कौशल विकास योजना के अतंर्गत कौन-कौन से कोर्स है?

उत्तर: टैक्सटाइल्स कोर्स, फैशन डिजाइंनिग, प्लम्बरिंग, Agriculture, रबर कोर्स, रिटेल कोर्स, आदि पूरी लिस्ट ऊपर उपलब्ध है।

प्रश्‍न: यूपी कौशल विकास योजना का लाभ क्या है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार परिक्षण केंद्र पर तकनीकी ज्ञान के लिए ट्रेनिंग और बाद में रोजगार देगी।

इस प्रकार हमने इस लेख के द्वारा आपको उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 योजना के अतंर्गत जानकारियां दी है जो आपके लिए फायदेमंद होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

42 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2024 UPSDM Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

  1. sir mere sath ki girls ka ho admission unka finger अटेंड्स bi lagta h mughe let se pata chala please eska admission date aur badhayiy ham bi padna chahte h

    Reply
  2. The article introduces the Uttar Pradesh Skill Development Mission 2023, aimed at providing skill training to unemployed youth for self-reliance and career opportunities. The program’s goals and features are outlined, including various training centers and trades offered.

    Reply
  3. विषयक लेख पढ़कर मुझे उत्साहित महसूस हो रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की योजना के बारे में दी गई जानकारी से यह स्पष्ट होता है कि यह राज्य के युवाओं के भविष्य को सुधारने के लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक संवाद की बात है। राज्य के युवाओं को नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए इस प्रकार की प्रयासी योजनाएँ होना बहुत महत्वपूर्ण है, और मैं उनके प्रयासों की प्रशंसा करता हूँ।

    Reply
    • यूजर आईडी और पासवर्ड होगा यूपीएसडीएम के पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें

      Reply
  4. Sir Mene Upsdm website pe registration kiya but sir mera username aur password miss ho gya sir meri help kro mein kaise apna username aur password recover kru

    Reply

Leave a Comment