Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

कन्या सुमंगला योजना 2025 आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status

कन्या सुमंगला योजना 2025 आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status Available @mksy.up.gov.in. योगी सरकार ने “उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2025” के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है| जैसा की आप सभी को पता है यूपी सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” की अधिसूचना जारी कर दी है। यह योजना “UP Govt Scheme for Girl Child” के लिए शुरू की गयी है| इस योजना की घोषणा बजट 2019-20 में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़की / बालिका के जन्म से लेकर उसके विवाह तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

Table of Contents

MKSY UP उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2025 पंजीकरण शुरू

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उसके जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना के तहत एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्राप्त होगा।

यदि आप भी “कन्या सुमंगला योजना 2025” के बारे में विस्तृत जानकारी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल में आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पंजीकरण फॉर्म, कन्या सुमंगला योजना Status, कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म, कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा, msksy MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana Beneficiary List PDF,  इत्यादि की जानकारी पा सकते है।

कन्या सुमंगला योजना | UP Kanya Sumangala Yojana

Summary of UP Kanya Sumangala Yojana 2025

योजना का नामMukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY)
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
योजना का नाम हिंदी मेंमुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
उद्देश्यउत्तर प्रदेश की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाना।
बजट1200 करोड़ रुपए
Year2025
किस्ते6
Scheme Launched Date25 October, 2019
Yojana Status
Active
Official websitemksy.up. gov.in

Eligibility Criteria for MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2025

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता शर्ते की जानकारी निचे दी गयी है:

UP Kanya Sumangala Yojana Eligibility Criteria
UP Kanya Sumangala Yojana Eligibility Criteria
  • निवासी: आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। (Domicile Required)
  • इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं।
  • वार्षिक आय: आवेदक या उसके परिवार की कुल आय 03 लाख या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जुड़वाँ बेटियां: यदि किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियां हुई है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है। इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा, दो जुड़वा बेटियां और एक एकल बेटी।
  • गोद ली गयी: यदि कोई परिवार अनाथ बच्चियों को गोद लेता है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है। और इसके साथ परिवार की दो और लड़कियाँ भी कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकते है। इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।

Also Read: [रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता: UP Berojgari Bhatta Form!!

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • अभिभावक पहचान पत्र (Parents ID Card)
  • निवास पता प्रूफ (Address Proof)

MKSY UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2025 आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश के निवासी “MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2025 | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2025” का लाभ पाने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की जानकारी निचे उपलब्ध है:

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले जरुरी दस्तावेजों का इंतजाम कर ले और Kanya Sumangala yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए (Direct Link निचे दिया गया है)।
  • इसके बाद होम पेज पर “Citizen Service Portal” पर क्लिक करे और इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आपके सामने खुल जाएगा और “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
  • अब आपको ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की – उम्मीदवार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता – पिता का नाम, आधार नंबर, इत्यादि की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद के OTP आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, OTP दर्ज करने के बाद आप का ऑनलाइन पंजीकरण पूरा हो जाएगा| इसके बाद आप को User ID और password मिले जाएगा।
  • अब आपको MSKY Portal पर Login करना होगा और कन्या सुमंगला योजना 2025 के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ अपलोड कर “Submit” पर क्लिक करें। और अंत में इसकी एक फोटोकॉपी लेना ने भूले।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

जी हाँ, आप कन्या सुमंगला योजना 2025 के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन के लिए निचे दी गई जानकारी को पढ़ें:

  • ऑफलाइन आवेदन फॉर्म खण्ड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। उक्त आधिकारिक सभी आवेदक जिला परिवीक्षा अधिकारी को ऑनलाइन फीड करने हेतु अग्रसारित करेंगे।
  • विभिन्न अधिकारियों से प्राप्त सभी ऑफलाइन आवेदनों को जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा जनपद लॉगिन से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके बाद ऑफलाइन माध्यम से भरे गए आवेदन फॉर्म के संबंध में आगे की कार्यवाही ऑनलाइन ही होगी।
    डाक के द्वारा भजे गए प्रार्थना पत्र किसी भी अवस्था में स्वीकार नहीं होंगे।
  • आवेदन फॉर्म कन्या सुमंगला पोर्टल / खण्ड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते है।

कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के स्तर इस प्रकार है:

इस योजना को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया, जिनका विवरण इस प्रकार है:

UP Kanya Sumangala Yojana Ka Paisa Kab Kab Aata hai
UP Kanya Sumangala Yojana Ka Paisa Kab Kab Aata hai
प्रथम श्रेणीइस श्रेणी के अंतर्गत जिन कन्याओं का जन्म 01 अप्रैल 2019 या उसके पश्चात हुआ हो, इस योजना का लाभ ले सकते है। [लाभ- 2000 रूपये]
द्वितीय श्रेणीइस श्रेणी में उन बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा जिनका एक वर्ष के अंदर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चूका हो और उनका जन्म 01 अप्रैल 2018 से पूर्व न हुआ हो। [लाभ- 1000 रूपये]
तृतीय श्रेणीतृतीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]
चतुर्थ श्रेणीचतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]
पंचम श्रेणीपंचम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]
षष्टम श्रेणीषष्टम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक -डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो। [लाभ- 2000 रूपये]

कन्या सुमंगला योजना से सम्बंधित सबसे मत्वपूर्ण जानकारी

कई माता-पिता हमसे पूछ रहे हैं की उनकी लड़की बड़ी हो चुकी, उन्होंने पहले इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया। क्या अब कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन किया जा सकता हैं? तो हमारा जवाब होगा हाँ, क्योंकि आवेदक किसी भी श्रेणी में आवेदन कर सकता हैं। अच्छे से समझने के लिए निचे पढ़े:

जैसा की आपको पता है इस योजना को कुल 6 श्रेणियों में बांटा गया है। प्रत्येक श्रेणी का लाभ प्राप्त करने के लिए पृथक रूप से आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थी पात्र होने पर किसी भी श्रेणी में सीधे आवेदन कर सकते है। आवेदन की गयी श्रेणी के बाद की किसी श्रेणियों में पात्र होने पर उनका लाभ अनुमन्य होगा। उदाहरण के लिए यदि आवेदक प्रथम 2 श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश पूर्व आवेदन नहीं कर पाया तो अब वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा 1 में प्रवेश के समय प्राप्त होने वाले लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का लाभ / धनराशि

  • पहली किश्त कन्या के जन्म के समय राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • दूसरी किश्त कन्या के टीकाकरण के लिये दी जाएगी।
  • कक्षा 6 मे प्रवेश लेने पर 3,000 रुपये की राशि कन्या के खाते में डाले जाएंगे।
  • कक्षा 8 मे प्रवेश लेने पर 5,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • हाईस्कूल (10th) पास करने पर 7,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • इण्टरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास करने पर 8,000 रुपये बालिका के खाते में डाले जाएंगे।
  • कन्या के 21 वर्ष पूर्ण करने पर उसकी शादी के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2025 Apply for 53000+ Posts!

Important Links – UP Kanya Sumangala Yojana 2025

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म | Direct Apply Online LinkClick Here
Citizen NotificationClick Here
Kanya Sumangla Yoajana (MKSY) Application Form
Click Here
ICDSUP websiteClick Here

FAQs – MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY) 2025

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है क्या?

उत्तर: हाँ, इसके लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ खंड विकास अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना Status कैसे देखें?

उत्तर: आपके आवेदन फॉर्म की स्थिति जाने के लिए आपको MKSY की वेबसाइट पर Login कर प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब आएगा?

उत्तर: इस योजना का पैसा छः श्रेणियों में आएगा। सबसे पहले कन्या के जन्म पर, दूसरी श्रेणी कन्या के टीकाकरण पर, श्रेणी 3 – कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर – 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर – 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत – 3000 रूपये की धनराशि और श्रेणी 6 इसके बाद हाईस्कूल (10th) पास करने पर 7,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे और इण्टरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास करने पर 8,000 रुपये बालिका के खाते में डाले जाएंगे।

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना list कब जारी की जाएगी?

उत्तर: MKSY लाभार्थी लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच कर सकते है।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन प्रत्येक श्रेणी के लाभ पाने के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के तोर पर यदि आवेदक प्रथम श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पता तो वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा प्रथम में प्रवेश के समय इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।

सवाल: कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

जवाब: यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, जिसकी विस्तृत जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सवाल: कन्या सुमंगला स्कीम के तहत कितने रूपये मिलेंगे?

जवाब: इस योजना के अंतर्गत 15 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता उत्तर प्रदेश सरकार देती है।

Note: To get more information about MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY) 2025, Status, Application Form, List, etc details please visit official website. 

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

166 thoughts on “कन्या सुमंगला योजना 2025 आवेदन फॉर्म, UP Kanya Sumangala Yojana Status”

  1. I am not able to upload the bank pass book pdf error is coming Some error ocurred massage is coming please help us

    • ARE YAAR PAHLE SCAN 75 DPI ME KARO AUR USKO LOW MB ME KARKE PDF BANAO PHIR UPLOAD KARO GAURANTY KE SATH HOJAYEGA

  2. गुड मोर्निगं सर – मेरी बेटी की मदद करों पिलिज सर गरीब घर की हूँ ।

  3. कन्या सुमंगला योजना मुझे भी ऑनलाइन करना है सर मेरी मदद करें

  4. Child add karne ka option nahi a raha hain or na hi documents upload karne ka koi nivaran ho to batana

    • Firstly you fill the form ….then apply to offline or online this is your choice …then your form is almost correct …you get profits of Kanya sumangla..

  5. क्या खाता संख्या बदल सकते हैं..आवेदन के पश्चात… यदि हाँ तो कैसे..??

    • I think yes you can change. You need to write a application to official authority (Means from your This Scheme Started) and need to provide documents of policy for proof purpose.

    • Final hone ke baad profile per jaker account chane option per click karna ha aur fir apna account number dal dena hai fir submit ker dena hai

  6. Meri age 22 hai mene graduation complete hogaya hai kya may agye ki parhai ke liye is yojna ke liye apply kar shakti hoon

  7. बैंक खाता कैसे अपडेट किया जाता है सुमंगला योजना में केवल आईएफसी कोड चेंज करना है

  8. My name is=chandani kumari my father name is=jagam lal ram At+post=shekhpura p.s=bhargama distte=araria pin cod=854334

  9. Me class 11th me pad rhi hu ky me is yojana ka labh le skti kyuki mere father leaver ke pecent h Meri padai ka kharcha thik se nhi nikal pata

  10. सर मैं हाई स्कूल पास है सर मदद करो प्लीज सर फोन नंबर 99184***** क्या करना चाहिए सर बता देना

  11. 2‌वर्ष पहले आनलाइन किया अभी तक पैैसा नहीं आया है

    • महोदय आपको विदित हो की कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पहले तो आपको केवल दो ही बच्चे रहना चाहिए अगर उससे ज्यादा बच्चे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे और दूसरी चीज अगर आप ने आवेदन करवाया हो तो उस पर साफ साफ स्पष्ट अक्षरों में लिखा है की जन्म पर ₹2000 रुपए उसके बाद टीकाकरण पूर्ण होने पर 1 वर्ष के पश्चात ₹2000 रुपए फिर कक्षा एक में एडमिशन के बाद ₹2000 रुपए फिर कक्षा 6 में ₹3000 रुपए फिर कक्षा 9 में ₹3000 रुपए निर्धारित किए गए हैं यदि आप इस योजना के अंतर्गत आती है तो आपको इसका लाभ अवश्य मिलेगा

  12. नसरूद्दीन मेरी पहेली किसत अ चुकी है और दूसरी कब आएगी अगसत मे आई थी

  13. Sir main sumangla Yojana Mein wife ka account na hone ke Karan Apna account number de diya tha jismein yah log Bata rahe hain ki Mere A/C Mein 2000 ₹ bhej diya Gaya Hai per Mere account mein nahin aaya hai
    Kya kru
    Please halp

  14. सर मेरे नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है 2 बार ओटीपी आती भी मगर जन सेवा केंद्र वाला कह रहा है कि आपके नंबर पर यूजर आईडी नहीं आ रहा है

  15. Sir meri beti 1.6 yr ki hai uske tikakarn complete hai uski 1 kist 2000 rs August me aaye hain to abhi 2nd kist tikakarn wali kitne time ke bad aayenge

    • APKO HAR EK STEP KE LIYE ONLINE APPLY KARANA HOGA EK BAAR ACCOUNT ME PAISA AA JANE K BAAD APKO NEXT STEP ME ONLINE APPLY KARANA HAI TABHI AGLA STEP KA PAISA APKO MILEGA

  16. सर मेरी बेटी एक वर्ष की है मेरे एक लड़का और एक लड़की है तो मैं सुमंगला योजना में आवेदन अपनी बेटी का कर सकते हैं कि नहीं।

  17. सर मेरी बेटी कक्षा सात मैं है तो मैं सुमंगला योजना में आवेदन अपनी बेटी का कर सकते हैं कि नहीं।

  18. Or sir har month paise aayege ya phir ek baar hi ek saal mei , jese 12 pass krne parr ek baar hi paise milege ya phir har month aayege

  19. Sir isme likha hai ki 12 pass out ko 8000 rs. Milege , par meri beti ko sirf 5000 hi mile hai , tou 8000 galat likha hai kya?

  20. Kya ye yojna shadi ky liy bhi from bhar sakty h graduation hony baad may is yojna ky benifit ly sakti hu. Kya

  21. सर मेरी वेटी कक्षा 6 मे सरकारी स्कूल में
    पढ़ती है
    मेरे दो लड़के एक लड़की हैं तो मैं सुमंगला
    योजना में आवेदन अपनी वेटी का कर
    सकते हैं कि नहीं

    • jay chandra ji aap yah farm aply nhi kar sakte hai han ek chhej hai yadi apka koi bachha judwa hai to to teeno ka farm bhara ja sakta hai

  22. SIR
    KUCH BETIYO KA ONLINE KARTA HU TO JAB BIRTH CERTIFICATE YA TIKAKARAN UPLOAD KARNE KO AATA HAI TAB NOT ELIGIABLE LIKH KAR AATA HAI USKA KYA SAMADHAN HAI PLEASE HELP

    • सर मेरे खाता मे पहली किस्त 1400 और दूसरी किस्त 2000 की आई है , लगभग 3 महीने के अंतराल में मेरी लड़की 2 वर्ष की हो गई है । अब वहां से कह रहे है । की पैसा वापस करना होगा । क्या करे सर मै पैसा वापस करने को तैयार हूं । अगर ऐसा होता है।तो

  23. Sar Meri beti 3 sal ki ho gai hai iska han naam M2K primary School mein likhva Diya hai To is yojana ke paat rahegi i

  24. Meri daughter dob is 10.05.2019 but is samay registration karne par wo not eligible dikha raha. Ab mujhe kya karna chahiye. Pls suggest your instruction.

  25. Ye kaisi yojna h labh ager ladkiyo ko dena h
    Parivar me bacche kitne bhi
    2 ladkiya to form bhar hi sakti h
    Matlab jha jaya bacche h unki koi help hi nhi kr rha
    Kya vo ladkiya padhna nhi chahti hogi kya

    • क्या जो बेटियाँ का जन्म १८से५०अविवाहित हैं क्या सरकार मुख्य मंत्री सुमंगला योजना का लाभ नहीं देती यदि नही देती तो क्या नही देती क्या वो माँ बेटी नहीं है क्या वो भारत में नहीं जन्म है या वो बेटी वोटर नहीं देश की यह बेईमानी सरासर हैं बेटी तो बेटी होती खास तौर पे जो अविवाहित और उम्र दराज है सरकार पक्षपात करती है

  26. Sir hum do sister h or ek chota bhai h kya hum dono sister nhi bhr skte kanya sumangla yojna 2021 ka form

    • कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के अंदर करना होगा

  27. SIR,
    MERI BETI IS TIME 3 SAAL KI H OR USKA DOMICILE BANA HUA NAHI HAI TO LIYA MEIN USKE FATHER KA DOMICILE UPLOAD KAR SAKTA HU OR BANK ACCOUNT USKI MOTHER KA.
    PLEASE GIVE ME REPLY.

    • dominicle mother ya father ka hi upload karna hota hai bank passbook mother ka aur age limit 18 years hai ha lekin umer jyada hone ke wajah se 3 saal ke baad wala fayda milega aur khaas baat last me final print apne nazdiki aashabahu ya wahan ki aanganwadi karkatri se block pr jama karwana na bhule

  28. Sir मेरी बेटी ने cbse से 12 परीक्षा 2021मे पास की है क्या वह इस योजना में शामिल हों सकती है

  29. Mujhe is yojna me samil hona hai pr meri beti 8 year ki hai kya mai ab samil ho skta hu plz give me reply

  30. Mujhe is yojna me samil hona hai pr meri beti is time 8 year ki hai kya mai ab samil ho skta hu plz give me reply

  31. Sir/madam meri first delivery se do twin girls hui nd second delivery me b girl hui me is yojna me enter kr skti hu kya

  32. Sir main bhi इस योजना का लाभ लेना chahita hu Sir इस के लिए qya karna hoga

Comments are closed.