Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

[रजिस्ट्रेशन] हरियाणा सक्षम योजना 2024: Haryana Saksham Yojana Online Form

[रजिस्ट्रेशन] हरियाणा सक्षम योजना 2024: Haryana Saksham Yojana Online Form: हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन अभी करें और पाए 9000/- रूपये की सैलरी हर महीने। Saksham Haryana Online Registration | Apply Online link and more details are available here. हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा “सक्षम युवा योजना” की शुरुआत की है। यह योजना 01 नवंबर 2016 में शुरू की गयी थी, जिसका लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवा पा रहे है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक 9000 रूपये हर महीने सैलरी के तोर पा सकते है। इसके लिए आपको हरियाणा सक्षम योजना 2024 पंजीकरण करना होगा, जिसका लिंक इस लेख में निचे दिया गया है।

हरियाणा सक्षम योजना 2024: Haryana Saksham Yojana Registration 2024

Saksham Haryana Registration 2024: युवा सक्षम योजना का लाभ प्रदेश के इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट कर चुके अभ्यार्थी ही ले सकते है। प्रदेश सरकार बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता को मिलाकर कुल 9000/- रूपये हर माह वेतन के तोर पर प्रदान करेगी। ग्रेजुएट युवाओं को 1500/- रूपये भत्ते को मिलकर कुल 7500/- रूपये वेतन के तोर पर देगी। इस योजना का लाभ केवल 03 वर्षों तक उठा सकते है। हरियाणा सक्षम योजना के अंतर्गत नौकरी मिलने पर लाभार्थी को 1 महीने में 100 घंटे काम और 1 दिन में 4 घंटे काम करना होगा।

हरियाणा सक्षम योजना | Saksham Haryana Registration

यह भी पढ़ें: हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती 2024 अभी करें आवेदन – 10वीं , 12वीं और ग्रेजुएट के लिए नौकरी के अवसर!

Summary of Haryana Saksham Registration 2024

योजना का नामसक्षम युवा हरियाणा
योजना की शुरुआत की हरियाणा राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी प्रदेश के युवा नागरिक
Application StatusAvailable
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना लांच की गयी01 नवंबर 2016
आवेदन की अंतिम तिथिकोई नहीं (Not Applicable)
आधिकारिक वेबसाइट www.hreyahs.gov.in

यह भी पढ़ें: हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट यहाँ देखें!

[Direct Links] हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक 2024

युवा सक्षम आवेदन फॉर्मपंजीकरण || रजिस्ट्रेशन
सक्षम युवा लॉगिन || Loginयहाँ क्लिक करें
आवेदक जानकारी || Applicant Informationयहाँ क्लिक करें
Find Job OpportunityClick Here
Saksham Yuva Scheme DocumentClick Here
Saksham Official Website Linkhreyahs.gov.in

हरियाणा सक्षम योजना 2024 पात्रता / योग्यता शर्तें

यदि आप भी हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे है तो निचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ें:

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक 12वीं / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण किए हुए हो।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आय: आवेदक के परिवार की वार्षिक कुल आय 03 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सक्षम हरियाणा आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (Applicant Aadhar Card)
  • आय प्रमाण पत्र – Income Proof Certificate
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र- (12th / ग्रेजुएट / पोस्ट-ग्रेजुएशन मार्कशीट और डिग्री)
  • पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID

हरियाणा सक्षम योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना और राज्य की बेरोजगारी दर को कम करना है। 
  • सक्षम युवा योजना की शुरुआत 01 नवंबर 2016 को की गयी थी।
  • इस योजना का लाभ केवल 03 वर्षों तक लिया जा सकता है।
  • हरियाणा सक्षम योजना 2024 के अंतर्गत राज्य सरकार मैट्रिक पास को ₹100 प्रतिमाह, इंटरमीडिएट को ₹900 प्रतिमाह, ग्रेजुएट को ₹1500 प्रति माह तथा पोस्टग्रेजुएट को ₹3000 प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता देती है।
  • 21 से 35 वर्ष के हरियाणा के युवा ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक के परिवार की आय 03 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं हो।
  • इस योजना के लिए इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि शिक्षित युवा आवेदन कर सकते है।

Haryana Saksham Registration || हरियाणा सक्षम योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

इच्छुक अभ्यार्थी हरियाणा सक्षम योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन और पाए बेरोजगारी भत्ता सीधे बैंक अकाउंट में। सक्षम हरियाणा ऑनलाइन पंजीकरण करने के निचे दिए गए तरीके का पालन करें:

  • ऑनलाइन आवेदक करने के लिए सबसे पहले सक्षम हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर login/Sign-in >> Saksham Yuva के विकल्प को चुने। लॉगिन पेज आपके सामने खुलेगा, इसके निचे Signup / Register के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपनी Educational Qualification चुने और उसके बाद आगे बढ़े।
  • अब सक्षम युवा योजना – 2016 के लिए पंजीकरण के विकल्प पर टिक करें, क्या आप हरियाणा के मूल निवासी है? का जवाब दें और इसके बाद Domicile Type और अपनी जन्म तिथि भरे।
  • अब आपको आधार नंबर, परिवार पहचान पत्र, रोजगार पंजीकरण नंबर, रोजगार कार्यालय का नाम, रोजगार पंजीकरण की अगली नवीकरण तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल ID भर और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप अपना पंजीकरण कर सकते है।
  • इसके बाद आप लॉगिन ID के माध्यम से लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म पूरा करें।

Haryana Saksham Application Status || सक्षम आवेदन स्थिति

सक्षम युवा योजना के लिए अपने आवेदन स्थिति का पता करने के लिए निचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर “Applicant(s) Details” के विकल्प को चुने।
  • अब आपको अपना जिला, Qualification, Gender की जानकारी दें और “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपके जिले का सम्पूर्ण डाटा खुल जाएगा। अब अपना नाम इस लिस्ट में देख और अपने एप्लीकेशन स्टेटस का पता कर लें।

FAQs – Haryana Saksham Yojana 2024 Registration

प्रश्न: हरियाणा सक्षम योजना 2024 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता हैं?

उत्तर: इस योजना के लिए हरियाणा राज्य के मूल निवासी जिसकी उम्र 21 से 35 वर्ष हैं और इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि शिक्षित युवा ही इस योजना के लिए पात्र है।

प्रश्न: हरियाणा सक्षम योजना के लिए आवेदन हेतु रोजगार कार्यालय में पंजीकरण जरुरी है क्या?

उत्तर: हाँ, इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक हरियाणा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरुरी है।

प्रश्न: Saksham Haryana Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदक कर सकते है, आवेदन लिंक इस लेख में पहले ही दें दिया गया है।

प्रश्न: हरियाणा सक्षम योजना में ग्रेजुएट आवेदक को कितने रूपये भत्ते के रूप में मिलेंगे?

उत्तर: राज्य सरकार ग्रेजुएट युवा को भत्ते के तोर पर 1500/- रूपये हर महीने + 6000/- रूपये हर माह – 1 महीने में 100 घंटे काम और 1 दिन में 4 घंटे काम करने के लिए देगी।

प्रश्न: सक्षम हरियाणा योजना के अंतर्गत 12वीं पास को कितने पैसे मिलेंगे?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवा 900 रूपये हर माह बेरोजगारी भत्ते के रूप में पा सकते है।

यदि आप भी हरियाणा सक्षम योजना 2024 || Haryana Saksham Application Status || Saksham Haryana Login || etc. से सम्बन्धित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

150 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] हरियाणा सक्षम योजना 2024: Haryana Saksham Yojana Online Form”

  1. post graduate ko kitne pase milenge or agar pf (providental fund) kat rha tha to naukri chutne ke kitne din bad apply kr skte h . mne aaj tk pasa nhi liya pr registration 12th k bad kr diya tha

    Reply
  2. हरियाणा की मूलनिवासी हूं पर एजुकेशन qualification दूसरे स्टेट से है तो क्या सक्षम योजना में क्वालीफाई मानी जाएगी

    Reply
  3. hello sir me Post-Graduate hu mera work novmber 2021 me complete ho geya or jo 3000 rupaye bhata aata tha ab wo june 2022 se nahi aa rha me kya karu ji
    please meri help karo ji M

    Reply

Leave a Comment