Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

[MVPY रजिस्ट्रेशन] बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024 Mukhyamantri Virdhjan Pension Status

[MVPY रजिस्ट्रेशन] बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024 Mukhyamantri Virdhjan Pension Status || मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन || एप्लीकेशन फॉर्म PDF || एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी हिंदी में यहाँ से प्राप्त करें। बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारम्भ 01 अप्रैल 2019 की गयी थी। इस योजना को शुरू करने का मुख्य कारण प्रदेश के बुजुर्गों की आर्थिक सहायता करना हैं ताकि वो अपना बुढ़ापा अच्छे से बिता सकें। इस योजना के लिए बिहार राज्य के बुजुर्ग जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Mukhyamantri Virdhjan Pension Yojana Bihar [बिहार वृद्धजन पेंशन योजना]

प्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana की शुरुआत सभी बूढ़े बुजर्गों को बुढ़ापे में अच्छे से जीवन व्यतीत करने के आर्थिक सहायता स्वरूप पेंशन दी जाएगी। बिहार वृद्धजन पेंशन योजना को दो भागों में बांटा है। जिस बुजुर्ग की आयु 60 से 79 वर्ष के बीच में उसको 400 रूपये हर माह पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी। वहीं जिस बुजुर्ग की उम्र 80 वर्ष से अधिक है उसको 500 रूपये हर माह पेंशन के तोर पर दी जाएगी। इच्छुक आवेदक Social Security Pension Management Information System Department Of Social Welfare Government of Bihar की आधिकारिक वेबसाइट आवेदक कर सकते है। बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म, एप्लीकेशन स्टेटस, आवेदन कैसे करें, पात्रता, आदि की जानकारी यहाँ इस लेख में निचे दी गयी है।

Highlights of बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024

योजना का नाममुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार
योजना कब शुरू की गई01 अप्रैल 2019
विभाग बिहार समाज कल्याण विभाग
वर्ष2024
लाभार्थी राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.sspmis. bihar.gov.in

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ और पात्रता (योग्यता शर्ते)

  • इस योजना के लिए बिहार राज्य के स्थाई निवासी जो 60 वर्ष की आयु को पूरा कर चुके है वे सभी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदक कर सकते है।
  • बिहार राज्य के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदक अन्य किसी प्रकार की पेंशन / सरकारी योजना का लाभ नहीं लें रहा हो।
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम का लाभ बुजुर्ग के जीवन के अंतिम क्षणों तक प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से प्राप्त होने वाली धन राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 60 से 79 आयु वर्ग के बुजुर्गों को 400 रुपये की पेंशन और 80 या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Also Read: बिहार विकलांग पेंशन योजना 2024: आवेदन फॉर्म, Status Check Here!

Required Documents for Bihar Old Age Pension Scheme

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदक हेतु जरुरी दस्तावेजों की जानकारी निचे पढ़ें:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • Aadhar Consent Form

Also Read: ICDS Bihar Anganwadi Bharti 2024: Supervisor, Worker, Helper District Wise list!

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदक कैसे करें?

How to Apply: बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पात्र आवेदक, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी जानकारी यहाँ निचे इस लेख में दी गई है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “Register for MVPY” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे की जिले का नाम (आधार कार्ड के आधार पर), Block (प्रखंड), योजना, EPIC No. (मतदान संख्या – Voter ID No.), मतदाता कार्ड के अनुसार नाम, आधार संख्या, आधार कार्ड के अनुसार नाम, आधार के अनुसार जन्म तिथि आदि की जानकारी दें, अब “आधार सत्यापन करें” के बटन पर क्लिक करें, यदि आपकी जानकारी सही होगी तो आधार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अब “Proceed प्रक्रिया शुरू करें” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने MVPY रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरें, इसमें पूछी गई सारी जानकारी दें और जरुरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद “Preview” के बटन पर क्लिक करें, आवेदन फॉर्म दी गई जानकारी की जाँच करें और Final सबमिशन के लिए आगे बढ़े।
  • इस प्रकार आप बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?

  • बिहार वृद्ध पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस पता करने के लिए आप सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद “Register for MVPY” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Search application Status” के विकल्प को मुख्य menu द्वारा चुने।
  • अब आपको “आधार नंबर, लाभार्थी आईडी, खाता संख्या, स्वीकृति संख्या” में से एक विकल्प को चुन उसकी जानकारी दें। सही जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड भरे और “application Status आवेदन स्थिति खोजें” के बटन पर क्लिक करें।
  • सही जानकारी देने के बाद आप मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस पता कर सकते है।

Sarkari Yojana

Direct Links – Mukhyamantri Virdhjan Pension Yojana Bihar

बिहार वृद्धजन पेंशन आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस देखेंयहाँ क्लिक करें
Official Websitewww.sspmis.bihar.gov.in
Download Sarkari Yojana Mobile AppClick Here
Join Us on Telegram for Latest UpdatesClick Here

FAQs – MVYP Bihar Vridhjan Pension Yojana 2024

प्रश्न: बिहार वृद्धजन पेंशन योजना क्या हैं?

उत्तर: वृद्धजन पेंशन योजना बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों के लिए 60 वर्ष की आयु पूरा करने पर 400 रूपये और 80 वर्ष की आयु के बाद 500 रूपये प्रति माह पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी।

प्रश्न: बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शिकायत कहाँ करें?

उत्तर: इस योजना से सम्बंधित शिकायत आप sspmishelp@gmail.com से कर सकते है। इसके इलावा आप आधिकारिक वेबसाइट Contact Us पेज पर जिले वाइज ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का उद्देश्य क्या हैं?

उत्तर: इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बुजुर्ग वृद्ध अवस्था में अच्छे से जीवन यापन कर सकें। पेंशन के रूप में मिलने वाली राशि को अपने जीवन को सुखद बनाने के लिए उपयोग कर सकें।

प्रश्न: बिहार वृद्धजन पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे पता करें?

उत्तर: बिहार वृद्धजन पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस आप आधिकारिक वेबसाइट पर पता कर सकते है। एप्लीकेशन स्थिति पता करने के लिए लिंक पहले ही उपलब्ध है।

प्रश्न: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के लिए आवेदक कहाँ करें?

उत्तर: इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट: www.sspmis.bihar.gov.in.

Question: What is amount provided by Bihar govt under Old Age Pension Scheme?

Answer: Bihar Govt is providing Old Age Pension as Rs.400/- per month for above 60 Year Old Age Candidate, while above 80 year, the old age pension amount is Rs.500/- per month.

यदि आप के मन में [MVPY रजिस्ट्रेशन] बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024: Mukhyamantri Virdhjan Pension Status से सम्बंधित को सवाल हैं तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now
Mobile App Download Click Here
Google News Follow Now

30 thoughts on “[MVPY रजिस्ट्रेशन] बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2024 Mukhyamantri Virdhjan Pension Status”

  1. Mera name ramvilash sah pita jaigovind sah Ghar Lakhni madhuban p o DAMODARPUR p s Pipra east champaran bihar pensio ke liye apply karwaya tha uska namber 20410513637787900hai Mera adhar namber 450657985589hai kirpa sahhyta kare

    Reply
  2. मेरा मा का बिरधा पेंसन्न में 16/08/2021 से सनेकसन्न बाई सटेट दिखा रहा है। सर आप से अनुरोध है की पेमेंट कर दिया जाय सर ।
    आधा

    नाम -सुधा देवी
    बेंफिसरी आइडी-2051059182410****

    Reply
  3. सर मेरा स्टेटस में दिखा रहा है की जिला से सत्यापित हो चुका ही भुक्तान की प्रक्रिया आरंभ होगी बहुत दिनो से दिखा रहा पर अभी तक पैसा नही आया है अब क्या करना होगा आधार न

    Reply
  4. Sir, मेरे पापा Raj Kishore Mandal, Beneficiary id – 2301400950017**** ka pension unke account me March के बाद पैसा आना बंद हो गया है, last feb. Month में आया था, उसके बाद से आना बंद हो गया, कृपया कर बताये ऐसा क्यों हो रहा है कोई उपाय बताएं

    Reply
  5. सर विरधा पेंशन का पैसा खाते में आकर फिर वापस लौट जाता है क्या। मेरी मां का विरधा पेंशन का पैसा खाते में आ रहा था लेकिन उनकी मृत्यु के बाद बैंक मैनेजर बोला रहे हैं वो पैसा वापस लौट जाता है। कृप्या मदद करें।।

    Reply
  6. लाभार्थी का स्वीकृति राज्य स्तर से लंबित का मतलब क्या है।

    Reply
  7. जब फ़ाइनल सबमिट करतें हैं तो बताता है की फॉर्म पहले से जमा हो चूका है लेकिन जब स्टेटस चेक करतें हैं तो नो रिकॉर्ड बताता है ऐसा क्यों

    Reply
  8. (Rejected by Bank, Account No does not exist in Bank)
    प्रिय
    सर मेरा विरधा पेंशन मुझे फिरसे खता अपडेट करना है एडिट करने का तरीका बताए bdo सर के द्वाराओस्वीकृत कर दिया गया है । कृपया उसमे edit करने का ऑप्शन प्रदान करे।
    Beneficiary id:-23414741378786834
    SUSHIL KUMAR DWIVEDI
    ROHTAS Tilouthu

    Reply
  9. प्रिय
    सर मेरा विरधा पेंशन फॉर्म आधार सहमति फॉर्म उपलोड नही करने के कारण bdo सर के द्वाराओस्वीकृत कर दिया गया है । कृपया उसमे edit करने का ऑप्शन प्रदान करे।
    Beneficiary id:-22213077152709284
    Name:-indra dev singh
    Aadhar card number:-593845121905
    At+po:-bikrampur,block-cheriyabariyarpur, dist-begusarai,pin code :-851132

    Reply
  10. Meri dadi ka virdha pansan 2015 se mil raha tha julay 2018 se band ho gaya and julay 2021 me re apply kiya gaya kaya new apply ke bad purana 3years ka benifit milega ya nahi aadhar no 346865524559 sukhiya devi d/o 1/1/1945 kindly replyme
    Thanking you

    Reply
    • app apne aas pass ke android phone use karne wale person ko bolke ye aawedan kar sakte hain kahin bhi jane ki jarurat nhi h

      Reply

Leave a Comment